गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

blogger posts, comments,sharing setting kaise kare

 
Image SEO Friendly

मित्रो आज हम ब्लागर ब्लागस्पोट में पोस्ट,कमेण्टस एवं शेयरिंग की सेटिंग्स के बारे में चर्चा करगें। अक्सर कुछ नये ब्लागरो के लिए यह समस्या उत्पन्न करता है। चूकिं वे अभी नये होते है इसलिए यह बेसिक सेटिंग्स के साथ-साथ बहुत ही महत्वपूर्ण  सेटिंग भी है। क्योकि उनकी एक छोटी सी गलती तमाम तरह की समस्या पैदा कर देता है। जबकि यह भी हमने देखा है कि कुछ लोग सेटिंग्स के बारे में इग्नोर कर देते है क्योकि उन्हे विशेष जानकारी नही होता। आज हमने इसी लिए ब्लागर ब्लाग में पोस्ट,कमेण्टस एंव शेयरिंग की सेटिंग्स कैसे होता है। और इसके क्या-क्या फायदे है हमने इसी विषय पर चर्चा करना सोचा। 

क्या आप जानते है कि ब्लागर ब्लाग पर पोस्ट,कमेण्टस एंव शेयरिंग करना क्यो जरूरी है ?
ब्लागर ब्लागस्पोट एक फ्री का प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता है। जिसके उसमें बहुत सी सेटिंग्स  साधारण होता है। परन्तु हम टेक्नालोजी एंव जानकारी के माध्यम से उसको बेहतर बना सकते हैं ब्लागर ब्लाग में हम अपने ब्लाग के मुख्य पेज यानि होम पेज पर कितना पोस्ट दिखाना चाहते है,कमेण्टस व शेयरिंग की सुविधा करने का सेटिंग्स मौजूद है।  

जो  अक्सर ब्लागर ब्लाग की सेटिंग्स को अपने अनुसार नही करते उनके ब्लाग के मेन पेज पर आवश्यकता से ज्यादा पोस्ट प्रदर्शन करता है। जिसके वजह से ब्लाग के साइट पर लोडिंग स्पीड प्रभावित होता है इस लिए हमें सबसे पहले ब्लागर की सेटिंग्स करके होम पेज पर 03 से लेकर 07 पोस्ट का ही प्रदर्शन करवाना चाहिए। और हम कमेण्टस सेटिंग्स करके हम होम पेज पर कमेण्टस का लोकेशन और किस तरह का विजिटर कमेण्टस कर सकते है। जैसे रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता या फिर बगैर रजिस्ट्रेशन के उपयोगकर्ता। इसके साथ हम यह भी सेट करते है कि जब भी कोई कमेण्टस करेगा तो वह उयरेक्ट प्रकाशित होगा या आप खुद कमेण्टस का निरीक्षण करने के बाद मैनुअली अनुमति देगें उसके बाद आपके साइट पर प्रकाशित होगा। इस सेटिंग्स में एक और बढिया सुविधा मिलता है। 

ब्लागर ब्लाग पोस्ट,कमेण्टस एंव शेयरिंग की सेटिंग्स कैसे करे ? 
मित्रो यदि हम अपने ब्लाग में उन्नत सेटिंग्स करना चाहते है तो बस थोडा सा आपको दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिसे यदि आप फालो करते है तो आप आसानी के साथ अपने ब्लागर ब्लाग में पोस्ट,कमेण्टस एंव शेयरिंग कर सकते है। 

स्टेप संख्या -01
  • सबसे पहले आप अपने ब्लागर डेशर्बोड को लागिंन blogger dashboard login  कीजिए।
  • इसके बाद सेटिंग्स Settings पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अब सबसे ऊपर ही  दिए गए Posts  सेटिंग  में जाकर Max posts shown on main page पर आप  क्लिक करे।
Image SEO Friendly
स्टेप संख्या -02
  • Max posts shown on main page  सर्वाधिक दिखाये  इस आफ्शन में आप पोस्ट की संख्या भर सकते है जो ब्लाग के होम पेज पर प्रदर्शित होगा। इसका अर्थ यह है कि आप अपने ब्लाग के होम पेज पर जितना पोस्ट प्रदर्शित करवाना चाहते है। वह आप यहां पर अपने  हिसाब से भर सकते है जैसे-02,03,04,05,06,07.....आप जो भी संख्या होम पेज पर दिखाना चाहते है आप भर सकते है। वैसे सबसे बेहतर यह है कि आप होम पेज की संख्या 07 ही भरे। 
  • अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे। 

Image SEO Friendly

स्टेप संख्या -03-
Post Template – इस आफ्शन  में आप यदि कुछ लिखना  चाहते है तो जैसे ही आप कोई नयी पोस्ट लिखेंगे तो उसमें । Automtic  स्वतः लिखा हुआ आ जायेगा। इसमें आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं ,इसे ऐसे ही रहने दे ।

स्टेप संख्या -04- 
Image lightbox: जब ब्लॉग पर कोई इमेज लगाते है तो उसकी साइज़ कम है तो बेहतर होगा, इस आप्शन को हमेसा on रखे ताकि इमेज सही से लोड हो सके।

स्टेप संख्या -04-  
Ideas panel: यह काम किस प्रकार करता है - आपके ब्लॉग के साथ विचारों का मिलान किया जा रहा है. एक बार मैच मिल जाने के बाद, विषय पोस्ट पेज पर दिखाई देंगे। यदि कोई विषय नहीं मिलता है तो विचार पैनल दिखाई नहीं देता है। गूगल ने नए अपडेट में काफी कुछ चेंज किये है, इस ऑप्शनल को On करके अपने निच से रिलेटेड टॉपिक और Question को suggest करता है।

Image SEO Friendly  
02-टिप्पणियाँ सेटिंग्स-Comments Settings -
Image SEO Friendly
स्टेप संख्या -01-  
comment location  टिप्पणी स्थान -यहा पर आपको चार तरह के आफ्शन मिलते है। जिसमें से आपको एक का ही चयन करना होता है। जैसे-embedded,full page,pop-up window and hide  । इसमें आप embedded का ही चयन करे। यह सबसे बेहतर होता है। 
  • Embedded –    यह आफ्शन कमेंट्स लोकेशन के लिए सबसे उपयुक्त है । इस आफ्शन को आप चयन करने पर विजिटर जो भी आपके ब्लाग पर कमेंट्स करेगा वह पोस्ट के नीचले हिस्से में प्रदर्शित होगा। 
  • Full Page –  इस आफ्शन का तात्पर्य यह होता है कि यदि कोई विजिटर कमेंट्स करता है तो यह सभी कमेंट्स एक नये पेज पे प्रदर्शित होगा। 
  • Popup Window –  इस आफ्शन का तात्पर्य यह है कि यदि कोई विजिटर कमेंट्स करता है तो वह इसी पेज पर एक छोटी सी विन्डो में प्रदर्शित होगा। 
  • Hide –इस आफ्शन का तात्पर्य यह है आपके पोस्ट में कोई भी टिप्पणी प्रर्दिर्शत नही होगा।
 01-इसमें सबसे उपयुक्त विकल्प आप  Embedded   को ही सलेक्ट करे।  
02-अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे। 

Image SEO Friendly
स्टेप संख्या -02-  
  • who can comment  कौन टिप्पणी कर सकता है इसमें आपको तीन तरह के आफ्शन मिलता है। जिनमें आपको कोई एक आफ्शन सलेक्ट करना होता है। जैसे -anyone, use with google accounts and only member of this blog  इसमें से आप anyone या user with google accounts  सलेक्ट कर सकते है। 
  • anyone कोई भी -अनाम उपयोगकर्ता सहित इस आफ्शन का तात्पर्य है कि कोई भी विजिटर आपके ब्लाग पर कमेंट्स कर सकता है। 
  • use with google accounts  गूगल खाते वाले उपयोग कर्ता इस आफ्शन का तात्पर्य है कि आपके ब्लाग पर सिर्फ वही  विजिटर कमेंटस कर सकता है। जिनके पास गूगल खाता Google Accounts  हो । इसका तात्पर्य यह है कि आपके ब्लाग पर जिन विजिटर का जीमेल पर खाता बना होगा सिर्फ वही विजिटर आपके ब्लाग पर कमेंट्स कर सकता है। 
  • Only Members Of This Blog – केवल इस ब्लाग के सदस्य , इस आफ्शन का तात्पर्य है कि आपके ब्लाग पर सिर्फ वही लोग कमेंट्स कर सकते है जो आपके ब्लाग के सदस्य होगे। 
01-इसमें से आप  anyone  या anyone,या  user with google accounts सलेक्ट कर सकते है यह सबसे उपयुक्त विकल्प है। 
02-अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे। 
Image SEO Friendly

स्टेप संख्या -03-  
  • comment moderation  टिप्पणीयां नियन्त्रण यहां पर भी आपको तीन तरह के आफ्शन मिलते है। जैसे- always,sometimes and never इसमें आपको always  आफ्शन का प्रयोग करना चाहिए। 
  • Always - इस आफ्शन का तात्पर्य यह है कि यदि आपने । Always  आफ्शन को सलेक्ट किया है तो आप अपने ब्लाग पर आने वाले सभी कमेंट्स को नियन्त्रित कर सकेगें। 
  • Sometimes-  कभी-कभी आफ्शन का तात्पर्य यह है कि यदि आपने इसे सलेक्ट किया है तो यदि आपके कमेंट्स में कुछ ज्यादा है तो आपको नियन्त्रित करने के लिए प्रदर्शित होगा । अन्यथा वह अपने आप प्रकाशित हो जायेगा और प्रदर्शित भी होने लगेगा। 
  • Never-कभी नही,यदि आपने कभी नही के आफ्शन को सलेक्ट कर रखा है। तो आपके ब्लाग पर कोई भी विजिटर कुछ भी कमेंट्स कर प्रदर्शित करा सकता है। जो आपके लिए नुकसान दायक है। 
01-इसमें सबसे उपयुक्त Always का आफ्शन होता है। आपको इससे नियन्त्रित करने में आसानी होगा। साथ ही अनर्गल टिप्पणीयों को आप नियन्त्रित कर सकते है। जिससे आपका ब्लाग साफ-सुधरा रहे। 
02-अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे। 
Image SEO Friendly

स्टेप संख्या -03-  
  • इस स्थान में आप अपना Email address डाल दे जिससे कोई भी कमेण्ट करेगा तो उसका आपको Email notification प्राप्त होगा। 
  • अब आप अंत में सेव (SAVE ) बटन पर क्लिक कर सेव (SAVE ) करे ।
Image SEO Friendly
स्टेप संख्या -04- 
Reader comment captcha: कमेंट करते वकत captcha को फिल कराए ताकि कोई बोट्स स्पैम कमेंट ना सकते इसे आप क्लिक करके ऑन  कर दे । 
Image SEO Friendly

स्टेप संख्या -05- 
  • इसके बाद अब आप Comment form message के सामने दिये बॉक्स में मनचाहा संदेश या कोई विज्ञापन कोड सबमिट कर सकते है। 

जैसे - ------------------
कमेन्ट पालिसी 
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
  • इसके बाद जब आपका सब कुछ कम्पलीट हो जाये तो आप अंत में सेव सेटिंग्स “Save settings”  बटन को क्लिक करके सुरक्षित सेव कर ले। 
Image SEO Friendly


मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने इस आर्टिकल को पढ कर सफलता पूर्वक अपने ब्लॉगर पोस्ट्स, कमैंट्स,शेयरिंग सेटिंग करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। अब नई शैली को देखने के लिए एक  बार जाँच अवश्य करें। हां यदि आप लोगो को किसी प्रकार कोई समस्या महसूस होने पर आप हमें कमेन्ट कर पूछ सकते है। यदि आप ब्लॉगर पोस्ट्स, कमैंट्स,शेयरिंग सेटिंग करने  के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें। 


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"