गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

Blogger Blog Ki Basic Setting Kaise Kare,Step by Step

 
Image SEO Friendly

मित्रो ब्लॉगर एक गूगल का सर्विस है, जिसकी मदद से हम फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं। जब कोई ब्लॉगर अपना ब्लॉग ब्लागर डाट काम पर बनाता है तो उसे उसके बाद सबसे पहले ब्लॉग की बेसिक सेटिंग करना होता है। इसके बाद ही हम अपने ब्लॉग की सारी फ्यूचर इस्तेमाल कर पाएंगे और ब्लॉग एक प्रोफेशनल प्रदर्शित होगा।  यदि आप भी ब्लॉग ब्लॉगर पर बना चुके है तो आप इसके लिए सबसे पहले ब्लॉग की  बेसिक सेटिंग करे, ब्लॉग की बेसिक सेटिंग करने से ब्लॉग की अच्छी लुक प्रदर्शित होगा और आपके विजिटर को पसंद भी आयेगा। यही नहीं ब्लॉग की बेसिक सेटिंग सही रहा तो गूगल में आपकी ब्लॉग जल्द-से-जल्द इंडेक्स करेगा और ब्लॉग पर अधिक से अधिक ट्रैफिक आएगा। हां यदि आप ब्लागर की बेसिक सेटिंग कीना नही जानते है तो आप इसके लिए इस आर्टिेल को शुरू से अन्त तक पढते रहे। जिससे आपको ब्लागर की बेसिक सेटिंग करने में आसानी हो सके। 

ब्लागर की बेसिक सेटिंग कैसे करे ?

यदि आप ब्लागर की बेसिक सेटिंग करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लाग की बेसिक सेटिंग करने में आसानी हो सके। 

स्टेप संख्या -01-
  • सबसे पहले आप अपने ब्लागर डेशर्बोड को लागिंन blogger dashboard login  कीजिए।
  • इसके बाद सेटिंग्स Settings पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अब सबसे ऊपर ही  दिए गए Basic में जाकर बेसिक सेटिंग करे ।

01-बेसिक सेटिंग-Basic setting
Title: 
  • यह सेटिंग ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी क्योकि  आपकी ब्लॉग की टाइटल लोगों को पता चलेगा की आपका ब्लॉग किससे रिलेटेड हैं ।  ब्लॉग की टाइटल देते समय ध्यान रहे टाइटल हमेशा यूनिक होना चाहिए। इस लिस्ट में सबसे ऊपर Title के ऊपर क्लिक करे और फिर अपने ब्लॉग का टाइटल सबमिट करना है  उदाहरण के लिए जैसे - मेरा ब्लॉग है gondalivenews तो मैं इसका टाइटल डालूंगा Gondalivenews Online Hindi News और फिर Save के ऊपर क्लिक कर देना। 
Description: Description word : 
  • इसे सुन कर ही आपको पता चल गया होगा, कि इसमें आप अपने ब्लॉग के बारे मे कम से कम 160 words तक लिख सकते है और विजिटर को जानकारी करा सकते हैं, कि आपका ब्लॉग किस-किस टॉपिक से रिलेटेड हैं। परन्तु ध्यान रहे Discretion में टाइटल भी आना चाहिए एवं आपके साइट  से जुड़ी keywords भी होने चाहिए । क्योकि यह सर्च इंजन में रैंकिंग के समय काफी मदद करते हैं और गूगल आपके डिस्क्रिप्शन से यह  समझ पाता है कि आपका साइट किस टॉपिक पर है। इसके  आप सबसे पहले डिस्क्रप्शन पर क्लिक करे और इसके बाद आप डिस्क्रप्शन  करे और फिर Save के ऊपर क्लिक कर देना। 
Blog Language: 
  • आप जिस भाषा में अपना ब्लॉग लिखते हैं उसी भाषा को यहां पर चुने जब आप blog language के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको ब्लॉगर के जितने भी भाषाओं को सपोर्ट करता है उन सभी भाषाओं की  लिस्ट यहां पर आपको दिखाई देगा। अगर आपका ब्लॉग किसी और भाषा में हैं और वो भाषा इस लिस्ट में नहीं है और आप उस भाषा में ब्लॉग लिखते हैं तो फिर आगे चलकर आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलना मुश्किल हो जाएगा। आपकी ब्लॉग किस भाषा में है वह सेलेक्ट करे । 
Adult Content: 
  • Show warning to blog readers:- यदि आपके ब्लॉग में एडल्ट कंटेंट हैं तो फिर इसके सामने एक छोटा सा बटन है उसके ऊपर क्लिक करके इसे इनेबल कर दें। 
  • Require age confirmation:-नोट - कुछ समय पश्चात्  आयु की पुष्टि की आवश्यकता है ।भी प्रदर्शित होगा आप   इसके सामने एक छोटा सा बटन है उसके ऊपर क्लिक करके इसे इनेबल कर दें। 

Google Analytics Property ID: 
  • ब्लॉग के किस पोस्ट पर  कितना ट्रैफिक, किस देश, किस ब्राउज़र से आता है वह सभी जानकारी के लिए Google Analytics की मदद से मिल सकता है ।  जिससे आपको यह पता चल जाता है की आपकी मेहनत रंग ला रही है या नहीं।  हाँ यदि आपने अभी तक अपना Google analytics account नहीं बनाया है और  आपके पास ID नहीं है तो फिर इसके लिए आप यहां दिए गया  गाइड - blog ko google analytics se connect kaise kare आप इस पोस्ट को पढ़कर अपना गूगल एनालिटिक्स अकाउंट बना ले वहीं पर आपको  Google analytics  ID मिल जाएगा। 
Favicon: SEO -  
  • जब कोई हमारे ब्लॉग या blog pages को सर्च इंजन में देखता है तो यूआरएल के पहले एक छोटा सा आइकन दिखता है वही favicon होता है। पॉइंट व्यू से देखा जाये तो अपने ब्लॉग पर Favicon लगाना जरुरी है ? जाने Favicon क्या है ? blogger में Favicon कैसे लगाये ?
Image SEO Friendly

02-  प्राइवेसी सेटिंग - Privacy setting 
जब आप नीचे  स्क्रॉल करते है तो आपको Privacy  सेटिंग दिखाई देगा जिसकी मद्दत से आप गूगल को यह जानकारी उपलब्ध करा सकते है की आपकी ब्लॉग गूगल सर्च में लाये या नहीं। हाँ  यदि आपका कोई पर्सनल डाटा है जो लोगो को नहीं दिखाना  चाहते है तो ऐसे में आप ब्लॉग को प्राइवेट रखे लेकिन ज्यादातर लोग ब्लॉग बनाते है इस लिए की हमारे पास जो भी जानकारी है उसका सभी लोग लाभ उठाये ।  यदि आप अपना कन्टेन्ट सभी को दिखाना चाहते है  तो फिर आप इसके सामने एक छोटा सा बटन है उसके ऊपर क्लिक करके इसे इनेबल कर दें। जैसा की निचे इमेज में प्रदर्शित हो रहा है  ।  

Image SEO Friendly
03-प्रकाशन सेटिंग-Publishing setting -
प्राइवेसी के बाद नीचे publishing का ऑप्शन रहेगा और यहां पर आपके ब्लॉग का एड्रेस प्रदर्शित होगा यदि  आप अपने ब्लॉगर में custom domain ऐड नहीं किए हैं तो यहीं से आप कस्टम डोमेन को ऐड कर पाएंगे। custom domain एड करने के बाद नीचे redirect domain के सामने छोटा बटन को enable जरूर करें नहीं तो फिर आपका blogspot domain कस्टम डोमेन पर रीडायरेक्ट नहीं हो पाएगा। एक अच्छा डोमेन कनेक्ट करके आप अपने ब्लॉग के SEO को बहुत फायदे होंगे। गूगल में blogspot डोमेन भी रैंक करते हैं लेकिन एक TLD domain इस्तेमाल करने के ज्यादा फायदे होते हैं।
  • Blog address: इसमें आपको अपनी ब्लॉग की address रहेगा।
  • Custom domain: अगर आपने कही से कस्टम डोमेन खरीदी है तो यहाँ पर लगा सकते है जो कस्टम डोमेन लगाने से ब्लॉग की रैंकिंग अच्छी होती है और विजिटर पसंद करती है।
  • Fallback subdomain: एक फ़ॉलबैक उपडोमेन आपके सामान्य उपडोमेन को लोड करते समय Server Issues से बचने के लिए एक पूर्व उपाय के रूप में जोड़ा गया एक उपडोमेन है| चाहे तो आप इसे छोड़ सकते है।
  • Redirect domain: कस्टम डोमेन लगाने के बाद आप उसपर Redirect कर सकते है|आपके पास एक Top Level Domain है तो ऐड करे: ब्लॉग में टॉप लेवल डोमेन कैसे ऐड करते है ।
Image SEO Friendly
04-HTTPS Setting
अब अगला ऑप्शन HTTPS का है और नीचे HTTPS availability और redirect के सामने वाला दोनों बटन Enable होना चाहिए वैसे यह डिफ़ॉल्ट रूप से इनेबल होता है। इससे आपको blogger में SSL certificate फ्री में मिलता है जो आपके ब्लॉग को सिक्योर बनाता है इसलिए अगर इनके सामने का बटन बंद है तो इसे  क्लिक करके  ऑन  जरूर कर दे  । HTTPS Ka Full Form: Hyper Text Transfer Protocol होता है ।  HTTP and HTTPS लगाने सिक्यूरिटी बढती है । आप हमेसा HTTP redirect to HTTPS करके रखे । 
Image SEO Friendly
05-Permissions Settings
मानों आप एक ब्लॉग पर दो लोग मिल कर काम कर रहे हो या कोई कंटेंट राइटर को Hire किये हॉट तो उसे Author बना सकते।  Blog Ki Basic Setting अच्छे से करे:
  • Blog admins and authors: ब्लॉग की Admins वह होते है जिसके पास ब्लॉग की पूरी एक्सेस होते है और ब्लॉग पर कुछ भी बदलाब कर सकते है।  authors की बाते करे तो वह सिर्फ ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते है। 
  • Pending author invites: किसीको authors के लिए invite किये हो और वह अभी तक accept नहीं किये है तो उसकी लिस्ट पेंडिंग में दिखेगा। 
  • Invite more authors: किसीको को authors बनाना चाहते है तो आप उसकी ईमेल अकाउंट डाल से invite कर सकते है। 
  • Reader access: ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वह कौन-कौन पढ़ सकता है वह सेलेक्ट करे। 

06-Posts Setting
  • Max posts shown on main page: कोई विजिटर ब्लॉग विजिट करेगा तो उसे main page पर कितनी पोस्ट देखेगा वह रखे, मिनिमम 7 रख सकते है। इसके लिए आप क्लिक करके अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते है ।
  • Post template (optional): इसे आप खाली छोड़ सकते है यह ऑप्शनल है।
  • Image lightbox: जब ब्लॉग पर कोई इमेज लगाते है तो उसकी साइज़ कम है तो बेहतर होगा, इस आप्शन को हमेसा on रखे ताकि इमेज सही से लोड हो सके।
  • Ideas panel: यह काम किस प्रकार करता है - आपके ब्लॉग के साथ विचारों का मिलान किया जा रहा है. एक बार मैच मिल जाने के बाद, विषय पोस्ट पेज पर दिखाई देंगे। यदि कोई विषय नहीं मिलता है तो विचार पैनल दिखाई नहीं देता है। गूगल ने नए अपडेट में काफी कुछ चेंज किये है, इस ऑप्शनल को On करके अपने निच से रिलेटेड टॉपिक और Question को suggest करता है।
Image SEO Friendly

07-टिप्पणियाँ सेटिंग्स-Comments Settings -
Image SEO Friendly

01-comment location  टिप्पणी स्थान -यहा पर आपको चार तरह के आफ्शन मिलते है। जिसमें से आपको एक का ही चयन करना होता है। जैसे-embedded,full page,pop-up window and hide  । इसमें आप embedded का ही चयन करे। यह सबसे बेहतर होता है। 
  • Embedded –    यह आफ्शन कमेंट्स लोकेशन के लिए सबसे उपयुक्त है । इस आफ्शन को आप चयन करने पर विजिटर जो भी आपके ब्लाग पर कमेंट्स करेगा वह पोस्ट के नीचले हिस्से में प्रदर्शित होगा। 
  • Full Page –  इस आफ्शन का तात्पर्य यह होता है कि यदि कोई विजिटर कमेंट्स करता है तो यह सभी कमेंट्स एक नये पेज पे प्रदर्शित होगा। 
  • Popup Window –  इस आफ्शन का तात्पर्य यह है कि यदि कोई विजिटर कमेंट्स करता है तो वह इसी पेज पर एक छोटी सी विन्डो में प्रदर्शित होगा। 
  • Hide –इस आफ्शन का तात्पर्य यह है आपके पोस्ट में कोई भी टिप्पणी प्रर्दिर्शत नही होगा। 
नोट- इसमें सबसे उपयुक्त विकल्प आप  Embedded   को ही सलेक्ट करे।  

02-who can comment  कौन टिप्पणी कर सकता है इसमें आपको तीन तरह के आफ्शन मिलता है। जिनमें आपको कोई एक आफ्शन सलेक्ट करना होता है। जैसे -anyone, use with google accounts and only member of this blog  इसमें से आप anyone या user with google accounts  सलेक्ट कर सकते है। 
  • anyone कोई भी -अनाम उपयोगकर्ता सहित इस आफ्शन का तात्पर्य है कि कोई भी विजिटर आपके ब्लाग पर कमेंट्स कर सकता है। 
  • use with google accounts  गूगल खाते वाले उपयोग कर्ता इस आफ्शन का तात्पर्य है कि आपके ब्लाग पर सिर्फ वही  विजिटर कमेंटस कर सकता है। जिनके पास गूगल खाता Google Accounts  हो । इसका तात्पर्य यह है कि आपके ब्लाग पर जिन विजिटर का जीमेल पर खाता बना होगा सिर्फ वही विजिटर आपके ब्लाग पर कमेंट्स कर सकता है। 
  • Only Members Of This Blog – केवल इस ब्लाग के सदस्य , इस आफ्शन का तात्पर्य है कि आपके ब्लाग पर सिर्फ वही लोग कमेंट्स कर सकते है जो आपके ब्लाग के सदस्य होगे। 
नोट- इसमें से आप  anyone  या anyone ;k user with google accounts सलेक्ट कर सकते है यह सबसे उपयुक्त विकल्प है। 

03-comment moderation  टिप्पणीयां नियन्त्रण यहां पर भी आपको तीन तरह के आफ्शन मिलते है। जैसे- always,sometimes and never इसमें आपको always  आफ्शन का प्रयोग करना चाहिए। 
  • Always - इस आफ्शन का तात्पर्य यह है कि यदि आपने । Always  आफ्शन को सलेक्ट किया है तो आप अपने ब्लाग पर आने वाले सभी कमेंट्स को नियन्त्रित कर सकेगें। 
  • Sometimes-  कभी-कभी आफ्शन का तात्पर्य यह है कि यदि आपने इसे सलेक्ट किया है तो यदि आपके कमेंट्स में कुछ ज्यादा है तो आपको नियन्त्रित करने के लिए प्रदर्शित होगा । अन्यथा वह अपने आप प्रकाशित हो जायेगा और प्रदर्शित भी होने लगेगा। 
  • Never-कभी नही,यदि आपने कभी नही के आफ्शन को सलेक्ट कर रखा है। तो आपके ब्लाग पर कोई भी विजिटर कुछ भी कमेंट्स कर प्रदर्शित करा सकता है। जो आपके लिए नुकसान दायक है। 
नोट- इसमें सबसे उपयुक्त । Always का आफ्शन होता है। आपको इससे नियन्त्रित करने में आसानी होगा। साथ ही अनर्गल टिप्पणीयों को आप नियन्त्रित कर सकते है। जिससे आपका ब्लाग साफ-सुधरा रहे। 

04-Email moderation requests to: इस स्थान में आप अपना email address डाल दे जिससे कोई भी कमेण्ट करेगा तो उसका आपको email notification प्राप्त होगा।

05-Reader comment captcha: कमेंट करते ,समय  captcha को फिल कराए ताकि कोई बोट्स स्पैम कमेंट ना सकते।

06-Comment form message:-कमेंट बॉक्स में यदि कुछ मेसेज देखना चाहते है तो वह लिखे। या क्लिक जाने -ब्लॉगर में कमेंट पालिसी मैसेज कैसे ऐड करे

08-Email Setting
  • Posting Using Email:यह सभी ब्लॉगर के लिए बहोत जरुरी है क्योंकि हमारे कंप्यूटर या मोबाइल में खराबी आ सकती है, इसके लिए। इसके लिए Posting Using Email इस्तेमाल करते है। 
  • Comment Notification Email: इसे Enable करने से ब्लॉग पर कोई कमेंट करेगा उसकी Notification आपको मिल जाएगा।
  • Email Post To: इसकी मद्दत से आप अपने सब्सक्राइबर को ईमेल लिख सकते है जिसे आपका latest post सब्सक्राइबर के पास चला जाये
09-Formatting Setting
आपको इसमें blog को timezone चुनना होगा और अपनी पोस्ट की publish होने कि date किस तरह की होगी यह चुनना होगा।  आप कहा के रहने वाले है, उसकी Time Zone क्या है? और ब्लॉग पर Date किस फॉर्मेट में देखेगा वह सेलेक्ट करे।  में इंडिया का हूँ इसलिए (GMT+05:30) India Standard Time – Kolkata किया हु। अगर आप भी इंडिया से है तो अपनी Time Zone यही सेलेक्ट करे।  बाकि आप इमेज के अनुसार चयन कर सकते है । 
Image SEO Friendly

10-Mega Tags Setting: 
इसके बाद अब अगला ऑप्शन meta tags का आता है और ये हमारे ब्लॉग को search engine में rank कराने के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है इसलिए इसे जरूर इनेबल करें।

इसके लिए Enable search description के सामने बटन पर क्लिक करके इसे इनेबल करें और search description मे अपने ब्लॉग से जूड़ी वो सभी कीवर्ड सबमिट करे जो आपके साइट को रैंक कराने में मदद करेगा।

नोट - यदि आप  ब्लागर ब्लॉग में Enable search description सबमिट करने  का प्रोसेस नहीं पता है तो इसके लिए यहां एक गाइड है -ब्लागस्पाट के सभी पोस्ट में सर्च डिस्क्रिप्शन इनेबल कैसे करे? इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने ब्लॉग में  Enable search description  सबमिट कर सकते है ।   
Image SEO Friendly
11-Errors and redirects: 

  • Custom 404 : जब हम जाने अनजाने में यदि किसी पोस्ट पर Custom 404 error आ रहा है तो आप इसके लिए आपको  Custom 404 error  का कोड सबमिट  करके आप इसे फिक्स कर सकते है । जिसकी जानकारी हम आपको अगले पोस्ट में उपलब्ध कराएँगे  ।
  • Custom redirects:  जब आप पुराने पड़ चुके किसी आर्टिकल को दूसरे लिखे गये नए पोस्ट पर Custom redirects करना चाहते है तो आप Custom redirects के माध्यम से उस आर्टिकल को Custom redirects  कर सकते है जिसकी जानकारी हम आपको अगले पोस्ट में उपलब्ध कराएँगे  ।
Image SEO Friendly

12-Crawlers Custom Indexing:
Image SEO Friendly

Crawlers Custom Indexing को भी इनेबल करना बहुत जरूरी होता है इसके लिए नीचे  Enable custom robots.txt के सामने बटन पर क्लिक करकेइसे आप इनेबल करें इसके बाद अब आप नीचे custom robots पर क्लिक करके अपने साइट का xml site map सबमिट करकर सुरक्षित  सेव करें।

नोट -इसके लिए सबसे पहले आपको एक्सएमएल साइटमैप जनरेट करना होगा अगर आप साइटमैप बनाना नहीं जानते हैं तो इसके लिए यहां एक गाइड है blogger sitemap kaise banaye आप इस पोस्ट को पढ़ें एवं अपने ब्लॉग के लिए साइटमैप क्रिएट करें फिर यहां पर सबमिट करके इसे सुरक्षित सेव करें।

Enable custom robots header tag: xml sitemap सबमिट करने  के बाद इसके बाकी के ऑप्शन को इनेबल या डिसेबल करेंगे उसके लिए नीचे दिए गए Enable custom robots header tag के सामने बटन के ऊपर क्लिक करके Enable कर दे ।
  • Home page tags-इसके बाद अब आप  नीचे Home page tags के ऊपर क्लिक करेंगे और आपके सामने एक पॉपअप आएगा इसमें बहुत सारे ऑप्शन होंगे यदि आप इसे करना नहीं  है तो इसे ऐसे छोड़ दे ।
  • archive and search page tags-इसके बाद अब आप  home page tags के निचे archive and search page tags के ऊपर क्लिक करेंगे और आपके सामने एक पॉपअप आएगा इसमें बहुत सारे ऑप्शन होंगे यदि आप इसे करना नहीं  है तो इसे ऐसे छोड़ दे ।
  • post and page tags-इसके बाद अब आप Archive and search page tags के बाद इसके नीचे post and page tags के ऊपर क्लिक करेंगे और आपके सामने एक पॉपअप आएगा इसमें बहुत सारे ऑप्शन होंगे यदि आप इसे करना नहीं  है तो इसे ऐसे छोड़ दे ।
नोट - यदि आप  ब्लागर ब्लॉग में कस्टम रोबोट हेडर टैग इनेबल करने का प्रोसेस नहीं पता है तो इसके लिए यहां एक गाइड है -ब्लागर ब्लॉग में कस्टम रोबोट हेडर टैग सेटिंग्स कैसे करें ? इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने ब्लॉग में कस्टम रोबोट हेडर टैग इनेबल  कर सकते है ।

Google Search Console :
इसके बाद अब आप post and page tags के नीचे  Google Search Console का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर जैसे क्लिक करेंगे वैसे यह गूगल सर्च कंसोल वाले पेज पर लेकर चला जाएगा फिर वहां पर आप अपने साइट को वेरीफाइड करेंगे। यदि आपको अपने साइट को गूगल सर्च कंसोल में वेरीफाइड करने का प्रोसेस नहीं पता है तो इसके लिए यहां एक गाइड है blog ko google par kaise laye इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च काउंसिल में वेरीफाइड करिए।

13- Monetization
Image SEO Friendly

यदि आप  ब्लॉग पर Google Adsense इस्तेमाल कर रहे है तो custom ads.txt लगाना जरुरी है नहीं तो Adsense से कमाई करने में थोडा कठिनाई हो सकती है। नोट -ब्लॉग पर custom ads.txt  कैसे लगाते है इसे आप क्लिक कर पढ़ कर जान सकते है।

14-Manage Blog
Image SEO Friendly
  • Import content: यदि आप अपने ब्लॉग को किसी दूसरे  प्लेटफार्म पर शिफ्ट करना है तो ऐसे में आप ब्लॉग की सारी कंटेंट को Import करके शिफ्ट कर सकते है।
  • Back up content: हम जब भी ब्लॉगर पर कोई ब्लॉग बनाते है तो हम बीच-बीच  में अपने ब्लॉग की Back up लेते है ताकि  जिससे कुछ चेंज करते समय Error आया तो फिरसे वापस ला सके।
  • Videos from your blog: ब्लॉग पर कितने वीडियोस है उन सभी को मैनेज करे।
  • Remove your blog: यदि आप किसी विशेष वजह से  आप अपनी ब्लॉग को डिलीट करना चाहते है तो आप इस ऑप्शन  प्रयोग करके कर सकते है।
15-Site feed
  • Site Feed :-सबसे पहले Site Feed क्या होता है इसको समझिये , Google Feedburner में अपना account बनाने पर वो आपके सभी post को आपके subscriber तक पहुंचाती है। इसी को site feed कहते हैं।  इससे लोग आपके द्वारा नए post update करने पर तुरंत जान पाते हैं और देख पाते हैं। इसकी जानकारी हम आप लोगो अगले पोस्ट में उपलब्ध कराएंगे ।
  • Post feed redirect URL:-इसमें जब हम गूगल फीडबर्नर अकाउंट बनाते है तो हमें वहां से एक लिंक प्राप्त होता है जिसे हम इस सेक्शन में सब्मिट करते है । इसकी भी जानकारी हम आप लोगो अगले पोस्ट में उपलब्ध कराएंगे ।
16-General
  •  इसकी भी जानकारी हम आप लोगो अगले पोस्ट में उपलब्ध कराएंगे ।
मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने इस आर्टिकल को पढ कर सफलता पूर्वक अपने ब्लॉगर ब्लॉग की बेसिक सेटिंग कैसे करे,स्टेप बाई स्टेप कैसे करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। अब नई शैली को देखने के लिए एक  बार जाँच अवश्य करें। हां यदि आप लोगो को किसी प्रकार कोई समस्या महसूस होने पर आप हमें कमेन्ट कर पूछ सकते है। यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग की बेसिक सेटिंग कैसे करे,स्टेप बाई स्टेप  करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें। 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"