मित्रो आज के इस पोस्ट में हम आप लोगो को जानकारी देने जा रहे है कि फेविकॉन क्या है,और इसे ब्लाग या वेबसाइट में कैसे एड करे ? फेविकॉन एक प्रकार से किसी ब्लाग व वेबसाइट की पहचान होता है। इसे आप ऐसे भी समझ सकते है कि जैसे भारत की पहचान आप उसके झंडे को देखते ही कर सकते है कि यह भारत का झंडा है। ठीक इसी प्रकार ब्लाग या वेबसाइट की पहचान फेविकॉन होता है। और इसे ब्लाग या वेबसाइट में लगाना आवश्यक होता है। वैसे फिरहाल ब्लागर में पहले से ही फेविकॉन लगा होता है,और उसका सिंम्बल B टाइप का बना होता है,जो कि ब्लागर की पहचान को इंगित करता है। ना कि आपके ब्लाग या वेबसाइट की पहचान को इंगित करता है।
फेविकॉन क्या है ?
जब हम किसी ब्लाग या वेबसाइट को ओपेन करते है तो ब्राउसर के बायें तरफ उस ब्लाग या वेबसाइट का आइकान प्रदर्शित होता है। जैसे कि फेसबुक,टिविट्र,यूट्यूब,आदि का,ठीक इसी प्रकार अलग-अलग वेबसाइट का अलग-अलग प्रकार के आइकान प्रदर्शित होते है। फेविकॉन (Favicon) दो शब्दो से मिलकर बना हुआ है, Favorite+Icon पसंदीदा + आइकन फेविकॉन ब्लाग प्रतीक चिन्ह की तरह एक आइकान होता है। परन्तु इसका आकार बहुत ज्यादा छोटा होता है। अधिकतर फेविकॉन का आकार Width16 Pxऔर Heght16 Px सबसे अच्छा माना जाता है । ज्यादा बड़ा साइज़ का फेविकॉन एड करने से फेविकॉन प्रदर्शित नहीं होता है और इससे ब्लॉग की लोडिंग स्पीड भी प्रभावित होगा ।
फेविकान आइकान ब्लाग में लगाने से फायदे ?
- फेविकॉन ब्लॉग में एड करने से ब्लॉग की एक अलग पहचान बनेगी।
- फेविकॉन ब्लॉग में एड करने से विजिटर आप के ब्लॉग को आसानी से पहचान पायेंगे,फ़ेविकॉन एड करने के बाद कोई भी विजिटर आप के ब्लॉग को यदि बुकमार्क करता है, तो बुकमार्क लिस्ट में बहुत ही आसानी से आप के ब्लॉग को पाचन जायेगा क्योंकि बुकमार्क में फ़ेविकॉन आइकॉन दिखाई देता है।
- ब्लॉग में फेविकॉन आइकॉन लगाने से ब्लॉग प्रोफेशनल वेब साइट की प्रदर्शित होता है ।
फेविकॉन कैसे बनाये ?
ब्लाग या वेबसाइट के लिए आप फेविकान,फोटोशाप से अना सकते है। परन्तु यह ध्यान रहे कि फेविकान की साइज फेविकॉन का साइज़ width: 64 px height: 64 px width: 32 px height: 32 px width: 64 px height: 64 px width: 116 px height:116 px होना चाहिए । परन्तु यदि आप फोटो शॉप से नहीं बनाना जानते है तो कोई बात नहीं । इसकव लिए आप Favicon & APP Icon Generator की वेबसाइट पर जाकर भी बहुत आसानी के सकते है । इसके लिए आपको दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा ।
स्टेप संख्या -01
01-इसके लिए सबसे पहले आप Favicon & APP Icon Generator टूल पर जाये ।
02- इसके बाद यदि आप किसी फोटो या अपने ब्लॉग या वेब साइट के लोगो को favicon बनाना चाहते है तो Choose File पर क्लिक करके फाइल को सेलेक्ट करे
03- इसके बाद फिर Generate only 16×16 Favicon ico को चेक मार्क करे।
04-इसके बाद अब आप लास्ट में Create Favicon पर क्लिक करे।
ब्लागर ब्लाग में फेविकान कैसे लगाये ?
01-इसके लिए सबसे पहले ब्लागर डेशबोर्ड में लागिंन करे।
02-इसके बाद सेटिंग ( Settings ) पर क्लिक करे।
03-इसके बाद Basic के नीचे फेविकान ( Favicon ) पर क्लिक करे।
स्टेप संख्या -02
01-इसके बाद अब Configure Favicon नाम का एक नया वेबपेज ओपन होगा। इसमें आप Choose File पर क्लिक करके Favicon Image को सेलेक्ट करे ।
02-इसके बाद Save बटन पर क्लिक करके Save कर ले ।
मित्रो अब आपके ब्लॉगर ब्लॉग में सफलता पूर्वक फेविकॉन एड हो चुका है,जिसे अब आप किसी भी वेब ब्राउज़र में अपने ब्लॉग को ओपन करके टैब आइकन के रूप में देख सकते है।
मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लागर ब्लाग में फेविकान क्या है और कैसे लगाये ? के बारे में इस आर्टिकल की सहायता से अच्छी तरह से समझ गये होगें। हां यदि आप लोगो को फिर भी रिलेटेड आर्टिकल से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या हो,आप कमेन्ट के माध्यम से हमसे पूछ सकते है। या हमारे ईमेल gondalivenews@gmail.com या दूरभाष 8303799009 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।