मित्रो क्या आप जानते है कि ज्यादातर ब्लागर ब्लाग या वेबसाइट बनाकर कई फिल्म,इमेज,वीडियो,थीम या ब्लाग व वेबसाइट के लिंक को लगाने के लिए ब्लाग या वेबसाइट बनाते है। यही नही ज्यादातर लाइव डेमो या डाउनलोड बाटम का उपयोग करते है। यही नही ऐसे समय पर इसका जरूरत भी महसूस होता है। आज मै आप लोगो से इसी के बारे में चर्चा करगें। तथा इसे कैसे लगाया जायेगा यह भी आज हम आप लोगो को बताने जा रहे है। तो क्या मित्रो आप लोग इसके लिए तैयार है ? यदि तैयार है या यह विजेट आप लोगो को पसन्द आये तो आप इसे अपने ब्लाग या वेबसाइट पर लगा भी सकते है।
ब्लॉग के पोस्ट में लाइव डेमो और डाउनलोड बटन कैसे लगाएं ?
मित्रो मैने यहा पर आप लोगो के लिए जो भी बाटम दिया है। उन प्रत्तेक का हमने डेमो भी दिया है। इसमें से आप लोगो को जो भी डेमो पसन्द आये आप लोग उसको अपने ब्लाग या वेबसाइट पर लगा सकते है। लाइव डेमो व डाउनलोड डेमो बाटम ब्लाग या वेबसाइट की पोस्ट में लगाना बहुत ही आसान है। हां यह अलग बात है कि आपको उसे लगाने का तरीका मालूम है या नही यह महत्वपूर्ण है। तो अब चले शुरू करते है ब्लाग या वेबसाइट में लाइव डेमो व डाउनलोड डेमो लगाने का तरीका जानते है।
मित्रो ब्लाग या वेबसाइट में लाइव डेमो live demo व डाउनलोड डेमो , Download demo यह एक सीएसएस कोड CSS CODE है। मित्रो ब्लाग या वेबसाइट में वैसे यदि देखा जाये तो हमेशा दो तरह के कोड का प्रयोग होता है।
01-सीएसएस कोड
02-एचटीएमएल कोड
मित्रों यदि आप सीएसएस कोड के बारे में जानते है तो बहुत अच्छी बात है। तब तो आपको सीएसएस कोड लगाने का तरीका भी पता होगा। परन्तु यदि आप सीएसएस कोड के बारे में नही जानते है ? तो आपको परेशान होने की जरूरत नही । हम यहा पर आप लोगो को यहा पर सीएसएस कोड कैसे लगाये का दो तरह का लिंक दे रहे है। आप लोगो को जिस भी विधि से सीएसएस कोड लगाने में आसानी हो आप उस विधि से अपने ब्लाग या वेबसाइट में इस दिये गये सीएसएस कोड को लगा सकते है।
सीएसएस कोड लगाने की विधि -
प्रयोग विधि-02 - सीएसएस कोड क्या है ? और यह ब्लागर मै कैसे काम करता है ! इसे कैसे एड करे और लगाये
प्रयोग विधि-03 - सीएसएस कोड क्या है ? और यह ब्लागर मै कैसे काम करता है ! इसे कैसे एड करे और लगाये
लाइव डेमो और डाउनलोड बाटम क्या हैं ?
लाइव/डेमो :- इसका उपयोग हम किसी चीज,वस्तु या सेवा का लाइव डेमो देखने के लिए किया जाता है। ,जैसे आप किसी टेम्पलेट site कोई theme डाउनलोड करते है तो उसके लेफ्ट में डेमो/लाइव का बटन होता है इससे हम ये देख सकते है कि वो theme हमारी ब्लॉग या वेवसाइट पर कैसी लगेगी तो इससे ही लाइव डेमो कहते है।
डाउनलोड :- इसका उपयोग हम किसी App या कोई video साइट पर डाउनलोड बटन लगाने के लिए करते है।करते हैं .जैसे कभी आपने कोई MP3 songs अपने फोन या computer में save करना चाहा तो उसके लिए आपको डाउनलोड बटन से ही डाउनलोड करना होता हैं। तब वो आपके डिवाइस में save होता है ।
नोट - यही नहीं हमें कभी -कभी अपने ब्लॉग या वेवसाइट पर भी लाइव डेमो और डाउनलोड बाटम का उपयोग करना होता है । जैसे - कोई वीडियो ,थीम या ब्लॉग और वेबसाइट में सीएसएस कोड और एचटीएमएल कोड भी लगाने में उपयोग करना पड़ता है । क्योकि कभी-कभी ब्लॉग और वेबसाइट में दिए गए सीएसएस कोड और एचटीएमएल कोड में में वाइरस आ जाता है जिससे वह कोड ठीक से कार्य नहीं करता है । इसके लिए हमें सीएसएस कोड और एचटीएमएल कोड को गूगल ड्राइवर में एड करना पडता है जिससे यदि किसी को एचटीएमएल या सीएसएस कोड की जरूरत हो वह डाउनलोड बाटन की सहायता से गूगल ड्राइवर में जाकर डाउनलोड कर ले।
एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट कोड
मित्रो सबसे पहले नीचे दिये गये सीएसएस कोड को कापी पेस्ट करे। या वायरस मुक्त कोड को डाउनलोड बाटम पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। क्योकि ब्लाग से कापी किये गये विजेट कोड में अक्सर वायरस आ जाते है। इस लिए अक्सर ब्लाग में दिये गये कोड कार्य नही करते। विजिटर के इसी समस्या को ध्यान में रखकर हमने डाउनलोड के माध्यम से कोड कापी करने व ब्लाग के माध्यम से कोड को कापी करने का आफ्शन दे रखा यदि आप चाहे तो कापी कर सकते है ।
मित्रो सबसे पहले नीचे दिये गये सीएसएस कोड को कापी पेस्ट करे। या वायरस मुक्त कोड को डाउनलोड बाटम पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। क्योकि ब्लाग से कापी किये गये विजेट कोड में अक्सर वायरस आ जाते है। इस लिए अक्सर ब्लाग में दिये गये कोड कार्य नही करते। विजिटर के इसी समस्या को ध्यान में रखकर हमने डाउनलोड के माध्यम से कोड कापी करने व ब्लाग के माध्यम से कोड को कापी करने का आफ्शन दे रखा यदि आप चाहे तो कापी कर सकते है ।
ब्लागर या वेबसाइट में एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट कोड कैसे पेस्ट करे ?
मित्रो ब्लाग या वेबसाइट में सीएसएस कोड लगाने की कई प्रक्रिया है। परन्तु हम यहा बहुत आसान एंव सरल प्रक्रिया के माध्यम से आपको ब्लाग या वेबसाइट में सीएसएस कोड लगाने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। इसके लिए आपको दिये गये स्टेप को फालो करके बहुत ही आसानी के साथ अपने ब्लाग या वबसाइट में सीएसएस कोड को लगा सकते है।
स्टेप-संख्या-01
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लागर ब्लाग के डेशर्बोड में लागिंन करे ?
- इसके बाद अब आप ब्लाग के layout पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप add a gadget पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
- इसके बाद अब आप HTML/JavaScript पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप टाइटिल के नीचे खाली बाक्स content box में कापी किये गये के कोड को कापी पेस्ट कर दे।
- जब आपका सब कुछ कम्पलीट हो जाए तो आपको अंत में Save Arrangement सेव SAVE बाटन पर क्लिक करके सुरक्षित सेव SAVE कर ले ।
ब्लागर या वेबसाइट के पोस्ट में एचटीएमएल कोड कैसे पेस्ट करे ?
मित्रो सबसे पहले नीचे दिये गये एचटीएमएल कोड को कापी पेस्ट करे। या वायरस मुक्त कोड को डाउनलोड बाटम पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। क्योकि ब्लाग से कापी किये गये विजेट कोड में अक्सर वायरस आ जाते है। इस लिए अक्सर ब्लाग में दिये गये कोड कार्य नही करते। विजिटर के इसी समस्या को ध्यान में रखकर हमने डाउनलोड के माध्यम से कोड कापी करने व ब्लाग के माध्यम से कोड को कापी करने का आफ्शन दे रखा है यदि आप चाहे तो कापी कर सकते है ।
लाइव डेमो और डाउनलोड बाटम पोस्ट में कैसे लगाये ?
मित्रो ब्लाग पोस्ट में लाइव डेमो और डाउनलोड बाटन लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपना पोस्ट लिखे। इसके बाद आपको ब्लाग पोस्ट में जहां भी कही लाइव डेमो और डाउनलोड बाटन लगाना है वहा पर एड करे। इसके लिए भी मित्रो आपको दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लाग पोस्ट में लाइव डेमो और डाउनलोड बाटन लगाने में आसानी हो सके।
स्टेप-01
- इसके लिए सबसे पहले आप new post पर क्लिक करके अपना ब्लाग पोस्ट लिखे।
- इसके बाद आपको कोड जहा लगाना हो आप पोस्ट के एचटीएमएल HTML पर क्लिक करे। और आपको जहां लाइव डेमो और डाउनलोड बाटन लगाना है उस स्थान पर कोड को पेस्ट कर दे।
- इसके बाद आपको यदि लाइव डेमो बाटन लगाना है तो आप लाइव डेमो लिंक LIVE DEMO LINK की जगह डेमो का लिंक DEMO KA URL LINK पेस्ट करे। और डेमो की जगह डेमो रहने दे।
- इसके बाद अब आप डाउनलोड बाटन लगाने के लिए YOUR DOWNLOAD LINK में डाउनलोड लिंक DOWNLOAD LINK सबमिट करे। और DOWNLOAD HERE की जगह ऐसे ही रहने दे।
- इसके बाद अब आप compose पर क्लिक करके अपने ब्लाग पोस्ट पर आ जाए।
मित्रो यदि आप लोगो को ब्लॉग या वेबसाइट के पोस्ट में लाइव डेमो और डाउनलोड बाटम कैसे लगाये ? में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप लोग इसके लिए ब्लाग पर कमेन्ट के माध्यम से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता है की किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करने का प्रयास करे। यदि आप ब्लॉग के पोस्ट में लाइव डेमो और डाउनलोड बटन लगाने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।