मित्रो यदि आपका ब्लॉग ब्लागस्पोट पर बना हुआ है और आप अपने ब्लॉग पर कोडिंग से रिलेटेड कोई ब्लाग पोस्ट पब्लिश करते है तो ऐसे में आपको ब्लाग पोस्ट में एचटीएमएल कोड का ही प्रयोग करना चाहिए। क्योकि यदि आप किसी कोड को सीधा ही ब्लॉग पोस्ट में एड कर देते है। तो ऐसे में विजिटर को आपके ब्लाग या वेबसाइट बहुत समस्या होता है। जिससे उसे यह समझ में नहीं आता है की कौन सा कोड है और किसे कापी करना है। यही नही इससे आपके ब्लाग पोस्ट की बनावट भी खराब हो सकती है। यही वजह होता है कि हमे हमेशा किसी भी कोडंग को कोड बाक्स में ही एड करके शेयर करना चाहिए। क्योकि इससे आपका कोड आपकी ब्लॉग पोस्ट से बिल्कुल अलग प्रदर्शित होता है। जिससे आपके ब्लॉग के विजिटर को कोड कापी करने में आसानी होता है। इसी के साथ आपका ब्लाग या वेबसाइट एकदम से प्रोफेशन लुक मिलता है। और ब्लॉग का डिजाईन भी अच्छा हो जाता है।
तो मित्रो आज हम आप लोगो को ब्लॉग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स एड करने की विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे है। हम आप लोगो को दो प्रकार की स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स एड करने की जानकारी उपलब्ध करायेगे।
स्टाईल डिजाइन संख्या-01
ब्लॉगर ब्लॉग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स कैसे ऐड करें ?
मित्रो ब्लाग या वेबसाइट में यदि आप ब्लाग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स एड करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लाग या वेबसाइट में ब्लाग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स लगाने में आसानी हो सके।
स्टेप संख्या -01
यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स के कोड को वायरस मुक्त कापी करना चाहते है। तो इसके लिए आप डाउनलोड बाटम पर क्लिक कर ब्लॉगर ब्लॉग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स के कोड को डाउनलोड कर ले।
स्टेप-02
- सबसे पहले आप ब्लागर डेशबोर्ड में लागिंन करे।
- अब आप Theme पर क्लिक करे।
- अब आप Customize पर क्लिक करे।
- अब आप EDIT HTML पर क्लिक करे इसके बाद एक नया पप अप विंडो ओपन होगा ।
नोट -इसके बाद अब आपके सामने टेम्पलेट का सभी कोड ओपेन हो जायेगा,जिसे आप आसानी के साथ एडिट कर सकते है।
स्टेप-संख्या-03
सबसे पहले आप नीचे दिये गये ब्लॉगर ब्लॉग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स के कोड को ]]> </b: skin> में लगाने के लिए कापी पेस्ट कर ले ।
- अब Search Box में (CTRL + F) दबाकर आप ]]> </b: skin> tag को सर्च करें ।
- अंत में मार्कअप की लाइन का अनुसरण करें और इसे ]]> </b: skin> के ठीक ऊपर पेस्ट करें ।
- इसके बाद अब आपको save template पर क्लिक करके सुरक्षित सेव कर लेना है।
ब्लागर पोस्ट में कोड बाक्स को कैसे SHOW करते है ?
01- आपको जिस भी पोस्ट में कोड बाक्स लगाना है उसमें पोस्ट को लिखते समय एचटीएमएल ( HTML ) पर क्लिक करे।
02- इसके बाद आप इसे <textarea readonly=>Your code here</textarea> अपनी पोस्ट में पेस्ट कर दीजिए जहां आपको अपना कोड ( code) प्रदर्शित करना है।
इसके बाद अब आप Compose पर क्लिक करके देख सकते है की एक Stylish Code Box Blog Post में सुरक्षित Add हो चुका है,अब आप ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश कर सकते है।
स्टाईल डिजाइन संख्या-02
ब्लॉगर में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स कैसे ऐड करें ?
मित्रो ब्लाग या वेबसाइट में यदि आप ब्लाग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स एड करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लाग या वेबसाइट में ब्लाग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स लगाने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01
यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स के कोड को वायरस मुक्त कापी करना चाहते है। तो इसके लिए आप डाउनलोड बाटम पर क्लिक कर ब्लॉगर ब्लॉग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स के कोड को डाउनलोड कर ले।
स्टेप-संख्या-02
इसके लिए आप सबसे पहले ब्लागर ब्लाग के डेशर्बोड में ईमेल पासवर्ड सबमिट कर लागिंन करे।
ब्लागर ब्लाग में लागिंन करने के बाद अब आप जिस पोस्ट में कोड बाक्स एड करना चाहते है उसे आप एडिट करे। परन्तु यदि आप किसी नये पोस्ट में कोड बाक्स एड करना चाहते है। तो आप उसके लिए न्यू पोस्ट लिखे और जहां आपको कोड बाक्स की जरूरत महसूस हो उस जगह आप HTML एचटीएमएल पर क्लिक करे जिससे आपके ब्लाग पोस्ट की सभी कोडिंग ओपेन हो जाये।
इसके बाद अब आप Compose पर क्लिक करके देख सकते है की एक Stylish Code Box Blog Post में सुरक्षित Add हो चुका है,अब आप ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश कर सकते है।
मित्रों अब आप कोड बॉक्स के द्वारा आप आसानी से अपने ब्लॉग के विजिटर के साथ ब्लॉग पोस्ट के रूप में Css Coding,Java script आदि प्रकार की Coding आसानी से Share कर सकते है। इससे आपके ब्लॉग के विजिटर आसानी से कोड को कापी भी कर सकेगे.और इससे उनको ब्लॉग पोस्ट पढने में कोई परेशानी भी नहीं होगी। क्योकि यदि हम बिना किसी कोड बॉक्स के Coding Share करते है तो विजिटर को ब्लॉग पोस्ट पढने में समस्या हो सकती है।
मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लॉग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स ऐड करें ? यानि की कैसे वेबसाइट में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स को अच्छे से एड कर लिया होगा। परन्तु इसे आप एक बार अपने पेज को क्लिक कर ओपेन करने के उपरान्त अवश्य चेक कर ले की आपके ब्लाग में पोस्ट विजेट ठीक प्रकार से कार्य कर रहा है या नही। यदि आप ब्लागर ब्लॉग में स्क्रॉलिंग कोड बॉक्स एड करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।