गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

Google Hindi Input Tools Kaise Install Kare ?

 
Image SEO Friendly

मित्रो हमने आप लोगो को पिछले आर्टिकल में Google Chrome  की सेटिंग डिफॉल्ट पर कैसे Reset करे ? करने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया था। और आज हम आप लोगो को गूगल हिंदी इनपुट टूल्स कैसे इनस्टॉल करने के बारे में जानकारी देने जा रहे है। मित्रो आज के समयइन्टरनेट पर हिन्दी कन्टेन्ट को हिन्दी भाषी लोग अधिक पढते है। जिसके वजह से आज हिन्दी ब्लाग की जैसे बाढ सी आ गयी है। परन्तु यह हम सभी जानते है कि कम्प्यूटर में हिन्दी लिखना या टाइप करना बहुत ही कठिन कार्य है। परन्तु इस कार्य को गूगल इनपुट टूल्स एक ऐसा टूल्स है जिसके मदद से कोई भी आसानी के साथ हिन्दी टाइपिंग कर सकता है। क्योकि यह कीवर्ड पर आपके द्वारा टाइप किये गये English characters को हिन्दी में कन्वर्ट कर देता है। इस लिए इसे हिन्दी ब्लागिंग का बहुत ही महत्वपूर्ण टूल्स कहा जाता है। लेकिन इसे आपको अपने कम्प्यूटर या लैपटाप में इन्स्टाल करना होगा। 

गूगल हिंदी इनपुट टूल्स कैसे इनस्टॉल करे ?

यदि आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में इसे इंस्टॉल करना चाहते हैं तो शायद आप उतने लकी नहीं , क्योंकि गूगल ने अभी हाल में ही अपना इनपुट टूल हटा दिया है जिसका ऑफलाइन इस्तेमाल करने के लिए कंप्यूटर विंडो  पर इनस्टॉल किया जाता था। अब आपके मन में जरुर निराशा आ गयी होगी और सोच रहे होंगे कि आखिर अब हम हिंदी भाषा में कैसे लिखेंगे तो इतना भी निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि कहीं न कहीं गूगल आपको हिंदी में लिखने के लिए एक नयी सर्विस भी प्रोवाइड करने लगा है। गूगल ने कुछ ही दिनों पहले अपने इनपुट टूल्स का ऑफ़ लाइन सेटअप रिमूव  करने के ठीक बाद chrome browser के लिए एक extension प्रोवाइड किया है जिसे आप अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र पर इनस्टॉल करके अपनी भाषा में ठीक उसी प्रकार लिख सकते हैं जिस तरह से आप Google Input Tools को windows में इनस्टॉल करके लिखते थे।

अब आपके मन में एक सवाल ये भी बुलबुले की तरह उचक रहा होगा कि हो सकता है किसी फ्रेंड्स के पास इसका ऑफलाइन सेटअप मिल जाये ! लेकिन में बता दूँ आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं Google Input Tools का ऑफलाइन सेटअप अब आपको कहीं भी नहीं मिलेगा क्योंकि वो सिर्फ ऑफलाइन इंस्टालर  था जिसे इनस्टॉल करने के बाद उसका सेटअप  सीधे गूगल के डेटाबेस से डाउनलोड होता था जिसे अब database से remove कर दिया गया है। इसलिए में आपको अस्पष्ट शब्दों में बता रहा हूँ कि अब से न ही मुझे और न ही आपको किसीको भी PC में इनस्टॉल करने के लिए Input Tools का ऑफलाइन सेटअप  अब नहीं मिलेगा। परन्तु आप Google Input Tools का chrome browser extension फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल करके अपनी मनपसंद भाषा में कहीं भी कुछ भी लिख सकते हैं।

गूगल इनपुट टूल्स एक्सटेंशन  गूगल क्रोम ब्राउसर पर कैसे इनस्टॉल करते हैं ?


स्टेप-01
  • सबसे पहले आपको इनपुट टूल्स इनस्टॉल करने के लिए chrome स्टोर पर विजिट करे ।
  • Add to Chrome बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Image SEO Friendly

स्टेप-02
  • अब आपके browser पर एक पॉपअप मेसेज open हो जायेगा जिसमें Add Extension पर क्लिक कर दीजिये।
Image SEO Friendly
स्टेप-03
अब आपके google chrome browser पर यह ( extension ) इनस्टॉल हो जायेगा और ब्राउज़र के राईट कोने में ऊपर की साइड इनपुट टूल्स का आइकॉन बना हुआ दिखने लगेगा जिसमे आपको उन languages settings करना है जिनमें आप टाइपिंग करना चाहते हैं जैसे हिंदी, गुजराती, English इत्यादि।
  • गूगल इनपुट टूल्स के आइकॉन पर क्लिक कीजिये।
  • Extension options पर क्लिक कर दीजिये।
Image SEO Friendly


स्टेप-04
अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन  हो जायेगा जिसमें आपको उन भाषायों को सलेक्ट करके सेट करना है जिनका टाइपिंग के लिए प्रयोग करते हैं जैसे में example के रूप में हिंदी और English में लिखता हूँ तो में सिर्फ यही दो भाषाएँ सेट करके रखूँगा।
  • English को select करें।
  • इसके बाद दो डब्बों के बीच में दिख रहे तीर के निसान पर क्लिक कर दें।
Image SEO Friendly


ठीक इसी तरह आपको हिंदी भी सलेक्ट करना है जिससे आपके इनपुट टूल्स में दो languages सेट हो जाएँगी जैसे हिंदी और English.

बस अब आपको जब भी हिंदी में लिखना हो तो extension पर क्लिक करके हिंदी select कर लें और जब आपको अंग्रेजी में कुछ लिखना हो तो English choose कर लें।

अब आप हिंदी में लिखना शुरू कर सकते हैं। Keyboard पर English words type कीजिये और screen पर आपको हिंदी में लिखता हुआ दिखाई देगा। इस तरह से आप Google Hindi Input Tools की मदद से अपनी language में content लिख सकते हैं।

मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने इस आर्टिकल को पढ कर सफलता पूर्वक गूगल हिंदी इनपुट टूल्स कैसे इनस्टॉल करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। अब नई शैली को देखने के लिए एक  बार जाँच अवश्य करें। हां यदि आप लोगो को किसी प्रकार कोई समस्या महसूस होने पर आप हमें कमेन्ट कर पूछ सकते है। यदि आप गूगल हिंदी इनपुट टूल्स कैसे इनस्टॉल करने  लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें। 


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"