मित्रो आज हम आप लोगो को गूगल एडसेन्स अकाउण्ट को डिलेट करने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने वाले है। मित्रो गूगल एडसेन्स एक बहुत बडी आनलाइन विज्ञापन प्रदाता कम्पनी है। और इसके डेर सारे नियम और कानून,यदि आप इनके नियम और कानून को फालो नही करते है तो ऐसे में आपका गूगल एडसेन्स अकाउण्ट खतरे में आ सकता है। वैसे गूगल एडसेन्स अपने यूजर को मल्टीपल अकाउंण्ट रखने के लिए परमीशन नही देता है। हां यदि आपके पास एक से ज्यादा अकाउंण्ट है तो इसका मतलब आप गूगल एडसेन्स पालिसी का उल्लंघन कर रहे है। और रही बात गूगल एडसेन्स की, तो जब गूगल एडसेन्स की टीम को इसके बारे में जानकारी होगी। वे आपके दोनो अकाउंण्ट को अस्वीकार कर सकता है। हां यदि आपके पास कई गूगल एडसेन्स अकाउंण्ट है तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकता है। क्योकि आज के इस पोसट में हम आपको गूगल एडसेन्स अकाउंण्ट को डिलेट करने के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगें। इसकी सहायता से आप आसानी के साथ अपने गूगल एडसेन्स अकाउंण्ट को डिलेट कर सकते है।
गूगल एडसेन्स खाते को कैसे रद्द करे ?
मित्रो यदि आप अपने गूगल एडसेन्स अकाउण्ट को हमेशा के लिए रद्द करना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल एडसेन्स अकाउंण्ट का एडमिन होना आवश्यक है। गूगल एडसेन्स अकाउण्ट खता रद्द करने पर आपको अपने आखिरी पैसे उस महीने के आखिरी से करीब 90 दिनो के अन्दर मिल जायेगे। इससे यह पता चलता है कि आपके गूगल एडसेन्स खाते की बाकी रकम रद्द करने की सीमा से ज्यादा है। परन्तु यह भी ध्यान दे कि यदि आपके बाकी बचे पैसे रद्द करने की सीमा से कम है तो गूगल एडसेन्स आपके पैसो का भुगतान नही करेगा।
गूगल एडसेन्स खाते को रद्द करने से पहले इन चीजो का अवश्य ध्यान दे -
- 01-आपके गूगल एडसेन्स का विज्ञापन कोड काम करना बंद कर देगा, इसलिए पक्का करें कि आपने अपने हर पेज से विज्ञापन कोड को हटा दिया है।
- 02-यदि आपने इस गूगल एडसेन्स खाते के साथ कस्टम खोज इंजन को भी जोड़ दिया है, कस्टम इंजन सर्च करता रहेगा । लेकिन विज्ञापन इस खाते के साथ जुड़े नहीं रहेंगे। यदि आप गूगल एडसेन्स से दोबारा पैसा कमाना चाहते है तो ऐसे में आपको गूगल एडसेन्स का नया अकाउंण्ट जोड़ने की जरूरत है।
- 03-यदि आपने अपने खाते का ऐक्सेस दूसरे लोगों को दिया हुआ है, तो वे उस ईमेल पते से अपने खुद के गूगल एडसेन्स खाते में साइन अप नहीं कर सकेंगे जो अब तक आपके खाते से जुड़ा हुआ है। इसलिए, खाता रद्द करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि आपने उपयोगकर्ताओं को अपने खाते से हटा दिया है।
- 04-यदि आपके खाते की बाकी रकम रद्द करने की सीमा से ज्यादा है, तो पक्का करें कि रोके गए सभी भुगतान हटा लिए गए हैं और आपके खाते को पैसे पाने की मंजूरी मिल गई है। पता करें कि किस वजह से आपके खाते का भुगतान रोका गया है।
- 05-यदि आप अपने रिकॉर्ड के लिए किसी रिपोर्ट डेटा को सेव करना चाहते हैं, तो आपको अपना खाता रद्द करने से पहले अपनी रिपोर्ट कॉमा सेपरेटेड वैल्यू ( सीएसवी ) फॉर्मैट में डाउनलोड करनी होगी।
गूगल एडसेन्स अकाउण्ट को कैसे डिलेट करे ?
मित्रो यदि आप अपने गूगल एडसेन्स अकाउण्ट को डिलेट करना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको गूगल एडसेन्स अकाउंण्ट डिलेट करने में आसानी होगा। इसके लिए आप गूगल एडसेन्स द्वारा जारी गाइड लाइन को भी आप पढ सकते है।
स्टेप-संख्या-01
00-इसके लिए आप सबसे पहले अपने गूगल एडसेन्स अकाउण्ट Adsense Account में लागिंन करे ।
01-इसके बाद अब आप अपने गूगल एडसेन्स के मेनू में अकाउण्ट Account पर क्लिक करे।
02-इसके बाद अब आप सेटिंग्स Sittings पर क्लिक करे।
03-इसके बाद अब आप अकाउण्ट जानकारी Account Information में जाए।
04-इसके बाद अब आप खाते की स्थित account status में कैन्सिल अकाउण्ट cancel account पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
01-इसके बाद अब आपको वेबसाइट डिलीट या कैन्सिल करने की वजह सलेक्ट करे । इसमें आप website has closed down सलेक्ट कर ले।
02-इसके बाद अब आप चेक बाक्स में आप चेकमार्क पर टिक tick कर दे ।
03-इसके बाद अब आप Continue पर क्लिक कर दे।
स्टेप-संख्या-03
इसके बाद अब आपको 24 घंटे के अन्दर गूगल एडसेन्स टीम adsense team की तरफ से एक ईमेल भेजा जायेगा। जो कि नीचे दिये गये इमेज के अनुसार होगा,इसमें एक लिंक होगा जिस पर आपको इमेज के अनुसार क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपका account successfully delete हो जायेगा. आपको कुछ उस तरह का massage show होने लगेगा।
मित्रो अब आपने गूगल एडसेन्स अकाउण्ट ( adsense account ) को कैसे डिलेट या कैन्सिल करे ? कर लिया है। फिर भी यदि आप लोगो को इस कार्य को करने में कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप मुझे ईमेल,दूरभाष या कमेन्ट कर जानकारी या सलाह ले सकते है।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।