मित्रो आज के आर्टिकल में हम आप लोगो को ब्लाग पोस्ट में H1 to H6 Heading and Subheadings कैसे प्रयोग करे के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। क्योकि यह ब्लाग या वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। एक अच्छी और बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए हेडिंग्स का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। यदि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के नजरिए से भी देखा जाए तो एक ब्लॉग पोस्ट में उचित तरीके से हेडिंग्स का इस्तेमाल होना चाहिए। अक्सर नए ब्लॉगर इस पर ध्यान नहीं देते हैं,जिसके वजह से उनका ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अच्छे ढंग से नहीं हो पाता है,जिसके कारण उनको गूगल सर्च इंजन से ऑर्गेनिक ट्रैफिक नहीं प्राप्त होता है। यदि आप भी इस सम्बन्ध में जानकारी चाहिए तो आप इसके लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढते रहे।
H1 से H6 हेडिंग और सबहेडिंग आपके ब्लॉग को 10 बार बेहतर बनाने के लिए प्रमुख सुझाव-
ब्लाग के किसी भी पोस्ट में हेडिंग्स का होना नितान्त आवश्यक होता है। परन्तु यदि आप बगैर किसी हेडिंग्स के कोई आर्टिकल लिखते है तो वह ऐसे में एक विदेशी भाषा जैसे चाइनीज भाषा की तरह प्रतीत होता है। इस तरह के आर्टिकल को न ही विजिटर पसन्द करते है और ना ही सर्चइंजन। यही वजह है कि बगैर हेडिंग्स वाले आर्टिकल का बाउंस रेट अधिक होता है। क्योकि विजिटर आपके आर्टिकल को पढते-पढते बोर होने लगते है जिसके वजह से वे उस पेज को जल्दी बंद कर देते है। और उसी टापिक पर किसी दूसरे ब्लाग पोस्ट की आर्टिकल को तलाशने लगते है। हां यदि आप पावर फुल आर्टिकल लिखना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ रूल्स यानि नियम को फालो करना होगा।
- नियम संख्या-01- प्रत्तेक हेडिंग्स या सबहेडिंग्स में कम से कम 300 शब्द ही प्रयोग करना चाहिए।
- नियम संख्या-02-प्रत्तेक हेडिंग्स या सबहेडिंग्स में सिर्फ दो पैराग्राफ होना चाहिए।
- नियम संख्या-03-प्रत्तेक हेडिंग्स में कम से कम 150 शब्द लिखने चाहिए। ( " इस प्रकार एक हेडिंग्स = 300 शब्द = दो पैराग्राफ 150 + 150 शब्द = 300 शब्द " )
मित्रो अब हम बढते है और आपको हेडिंग्स व सबहेडिंग्स के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते है कि इनका वेबपेज या पोस्ट के लिए क्या प्रयोग है ? और किसी हेडिंग्स को कन्टेन्ट में किस प्रकार प्रयोग करना चाहिए।
एच1 टैग क्या है ?
HTML Tag एचटीएमएल टैग है,जिसे किसी भी वेबपेज टाइटिल के लिए प्रयोग किया जाता है। इसका मतलब है कि जब हम अपने वेबसाइट पर कोई आर्टिकल या पोस्ट साझा करते है तो उसका जो टाइटिल होता है,वह पोस्ट या पेज का H1 tag कहलता है। परन्तु यदि हम सर्च इंजन आप्टीमाइजेशन के हिसाब से देखे तो यह पोस्ट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण HTML Tag एचटीएमएल टैग होता है। क्योकि जब सर्च इंजन किसी भी पेज को क्रॉल करता है तो सर्च इंजन बूट्स सबसे पहले कीवर्ड से रिलेटेड H1 tag को ही स्कैन करता है। इस लिए हमे हमेशा H1 tag या पोस्ट टाइटिल को अच्छे से कीवर्ड को सबमिट करना चाहिए। क्योकि यह आर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है।
H1 H2 H3 H4 H5 H6 टैग क्या है?
मित्रो यदि मै ( H1 tag ) एच2 टैग की बात करे तो यह वेबपेज की सब हेडिंग्स होता है। इसका मतलब यह किसी पोस्ट टाइटिल का सब हेडिंग्स होता है। परन्तु यदि हम इसे सर्च इंजन के हिसाब से देखे तो( H1 tag ) एच 2 टैग भी किसी पोस्ट या वेबपेज के लिए आवश्यक होता है। सब हेडिंग्स ( H1 tag ) एच2 में पोस्ट की मेन कीवर्ड से रिलेटेड कीवर्ड को सबमिट करना हमारे पोस्ट के सर्च रैकिंग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसे अनदेखी करना किसी भी ब्लागर के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
इसके बाद हम बात करते है एच3 H3 एचटीएमएल टैग की तो इसे हम माइनर हेडिंग्स या थर्ड लेवल हेडिंग्स कह सकते है। यदि हम ( H3 tag ) एच3 टैग का एसईओ में योगदान देखे तो इसका भी ( H2 tag ) एच2 टैग की तरह ही महत्व होता है। इसका मतलब यह है कि हम किसी पोस्ट में ( H3 tag ) एच3 माइनर हेडिंग्स का प्रयोग करते है तो इसमें भी रिलेटेड कीवर्ड को प्राकृतिक तरीके से एड करना बहुत ही आवश्यक होता है।
और यदि हम ( H4 tag ) एच4 टैग की बात करे तो चतुर्थ लेवल का एचटीएमएल टैग कहा जाता है। इसका एसईओ में ना के बराबर महत्व होता है। क्योकि इस टैग का प्रयोग वेब डेवलेवमेन्ट में साइडबार हेडिंग्स के लिए किया जाता है।
इसी तरह से यदि हम एच5 ( H5) और ( H1 ) एच6 एचटीएमएल टैग को वेब डेवलपर्स क्रमशः पाचवे और छठे लेवल एचटीएमएल के रूप में काल करते है।
वैसे यदि देखा जाये तो शायद ही कोई ब्लॉगर ऐसा हो जो अपने आर्टिकल में H5 and H6 tag का प्रयोग करता हो। यदि कोई इन्हें प्रयोग करता भी है तो उसका आर्टिकल लगभग 5000+ शब्द का होता है। और में यहाँ संक्षिप्त में बताना चाहूँगा कि प्रत्येक html tag (H1 to H6) का विशिष्ट नियम होता है, जिसे फॉलो करते हुए इन tags को पोस्ट में या वेब पेज पर प्रयोग किया जाता है।
लेखन में शीर्षक का महत्व-
किसी भी आर्टिकल या पोस्ट में हेडिंग्स का होना बहुत ही आवश्यक होता है। हेडिंग्स व सब हेडिंग्स ( H1) एच1 To ( H6) एच6 के द्वारा हम अपने टापिक को अच्छे से विभाजित करके उसे अच्छे ढंग से वर्णन करते है। जिससे हमारी पोस्ट यूजर फ्रेन्डिली बन जाती है। इसका मतलब इससे किसी भी विजिटर को टापिक को अच्छे से समझने में आसानी होगा। परन्तु कुछ ब्लागर्स हेडिंग्स व सब हेडिंग्स का प्रयोग अपने पोस्ट में करते तो है परन्तु बगैर किसी उद्देश्य,या हम सीधे शब्दो में कहे तो कुछ ब्लागर अपने पोस्ट में अप्राकृतिक तरीके से हेडिंग्स या सब हेडिंग्स का प्रयोग करते है। जो एसईओ के साथ-साथ विजिटर पर भी नकारात्मक प्रभाव डालते है। इस लिए हमेशा यह ध्यान रखे कि यदि किसी पोस्ट में हेडिंग्स की जरूरत हो तभी उसका प्रयोग करना एसईओ और विजिटर्स दोनो के लिए फायदेमंद रहता है। और यह बात 100 प्रतिशत सही है कि बगैर हेडिंग्स टैग प्रयोग किये आप अपने कन्टेन्ट को सही से व्यवस्थित करते हुए नही लिख सकते है।
आर्टिकल में H1 heading tag एसईओ के लिए कैसे प्रयोग करे ?
मित्रो जैसा कि मै पोस्ट की शुरूआत में ही बता चुका हू कि ( H1 tag ) एच1 टैग को ही टाइटिल टैग कहते है। इस लिए इस पर आपको सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए। क्योकि टाइटिल टैग ही सर्च इंज सबसे पहले स्कैन करता है। इस लिए आप पोस्ट टाइटिल को आर्कषक बनाने के साथ-साथ एसईओ फ्रेन्डिली भी बनाना होता है। जो आपके पोस्ट का मेन कीवर्ड होता है उसे टाइटिल के शुरूआत में प्रयोग करना फायदे मंद रहता है। यदि ऐसा संम्भव ना हो तो मेन कीवर्ड को टाइटिल के बीच में प्रयोग करना चाहिए।
जबकि मैने कुछ ब्लागर्स को देखा है कि एच1 टैग को अपनी पोस्ट में भी हेडिंग्स के रूप में प्रयोग करते है। इसका मतलब यह हुआ कि वे दो बार ( H1 tag ) एच1 टैग को अपने आर्टिकल में प्रयोग करते है। पहला टाइटिल में और दूसरा हेडिंग्स में,जो कि बहुत ही गलत है। हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हमें ( H1 tag ) एच1 टैग को सिर्फ टाइटिल के रूप में ही प्रयोग करना चाहिए।
H2 सब हेडिंग टैग SEO के लिए कैसे उपयोग करें?
मित्रो मै आप लोगो को यह जानकारी देना चाहूगां कि एच 2 सब हेडिंग को अपने पोस्ट में प्रयोग करना एसईओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसका मतलब किसी भी पोस्ट में यदि ( H2 ) एच 2 सब हेडिंग को प्रयोग करते हुए आर्टिकल नही लिखा गया है तो वह पोस्ट एसईओ फ्रेन्डिली नही होता है। इस लिए हमें हमेशा आर्टिकल को खोज इंजन के अनुकूल बनाने के लिए ( H2 ) सब हेडिंग को जरूर एड करे। और इसमें मेन कीवर्ड को परिवर्तन में प्रयोग करे या रिलेटेड कीवर्ड भी प्रयोग कर सकते है।
पोस्ट में H3 minor heading का एसईओ के लिए कैसे प्रयोग करे ?
मित्रो यदि आपको कोई ऐसी पोस्ट है जिसमें ( H3 tag ) एच3 टैग की जरूरत है,तो आप इसे भी अपने पोस्ट में माइनर हेडिंग के रूप में एड कर सकते है। ( H3 tag ) एच 3 टैग भी सर्च इंजन के लिए फायदेमंद होता है। ( H3 ) हेडिंग में भी आपको रिलेटेड कीवर्ड प्रयोग करना एसईओ के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। बगैर कीवर्ड या कीवर्ड वाक्यांश कोई भी एचटीएमएल टैग लिखे H1 H2 H3 सभी एसईओ के लिए बेकार होते है।
ऐसे में आपके दिमाग में एक प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि ( H3 tag ) एच 3 टैग को पोसट में कितनी बार प्रयोग कर सकते है ? तो आप इसके बारे में यह अवश्य जान ले कि आप इसे अपनी पोस्ट में 1-3 बार प्रयोग कर सकते है,वह भी जरूरत के अनुसार।
पोस्ट में H4 heading tag SEO के लिए कैसे प्रयोग करे ?
जैसा कि मैंने आपको इस पोस्ट में पहले भी बताया है कि H4 html tag sidebar headings के लिए भी प्रयोग किया जाता है, इसलिए इसका आर्टिकल में SEO के हिसाब से प्रयोग करना किसी प्रकार से फायदेमंद नहीं है।
परन्तु यदि आपके आर्टिकल की जरुरत है तो आप इसे प्रयोग कर सकते हैं। परन्तु इसका search engine में कोई फ़ायदा नहीं होता है। मुझे नहीं लगता इस heading tag को कोई blogger SEO purpose के लिए प्रयोग करता हो। हाँ ये जरूर है, कि इस tag से अपने आर्टिकल को अच्छे से विभाजित करने के लिए जरूर प्रयोग करना चाहिए, यदि बहुत जरुरी हो तो।
पोस्ट में H5 and H6 tag SEO के लिए कैसे प्रयोग करे ?
यदि आप किसी भी blogger की ब्लॉग पोस्ट को स्कैन करेंगे तो आप खुद ही समझ जाएंगे कि इन दोनों headings को किसी भी पोस्ट में प्रयोग नहीं किया गया होगा। क्योंकि इसका मुख्य वजह होता है कि इनका search engine से कोई रिलेशन नहीं होता है। हाँ हो सकता है कि किसी blogger ने किसी पोस्ट में प्रयोग किया हो तो उसकी वजह सिर्फ आर्टिकल को अच्छे से विभाजित करना ही उसका मकसद रहा होगा।
जिस पोस्ट में इन tags को प्रयोग किया जाता है उसकी length बहुत ज्यादा होती है। इन headings की SEO के हिसाब से कोई need नहीं होती है। इन्हें search engine सिर्फ bold text के रूप में read करता है। यदि मैं अपने आर्टिकल की बात करूँ तो मैंने सिर्फ कुछ ही पोस्ट में H4 tag को प्रयोग किया है, और वो भी किसी निष्कर्ष के लिए।
ब्लाग पोस्ट के आर्टिकल में हेडिंग व सब हेडिंग्स कैसे सबमिट करे ?
मित्रो कुछ नये ब्लागर ऐसे है जिन्हे अभी हेडिंग व सब हेडिंग के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही है। इस लिए आज मै आप लोगो को एक के बाद एक वर्डप्रेेस और ब्लागर दोनो प्लेटफार्म के लिए पोस्ट में H1 to H6 tag एड करने के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं। यदि आपको इसके बारे में जानकारी नही है तो आप इसके लिए दिये गये निम्न स्टेप को फालो करे।
वर्डप्रेस ब्लाग पोस्ट में H1 to H6 tag कैसे प्रयोग करे ?
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले अपना WordPress post Editor ओपन करें।
- 02-इसके लिए अब जिस शब्द को हेडिंग ( heading ) बनाना है उन्हें सलेक्ट कर लें।
- 03-इसके लिए अब left side me paragraph वाले आप्शन ( option) पर क्लिक कीजिये।
- 04-अब heading 2 (H2), heading 3 (H3), heading 4(H4), heading 5 (H5) and heading 6 (H6) में से जो भी heading बनानी है उस पर क्लिक ( click ) कर दें।
ब्लागस्पोट ब्लाग पोस्ट में H1 to H6 tag कैसे प्रयोग करे ?
01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लागर ब्लाग को लागिंन करे ।
स्टेप-संख्या-01
- 01-इसके बाद अब आप अपने ब्लाग पोस्ट Blogger post Editor ओपेन करे ।
- 02-इसके बाद अब आपको जिस शब्द को heading बनाना है उन्हें सलेक्ट कर लें।
- 03- इसके बाद अब left side me Normal वाले आप्शन पर क्लिक कीजिये।
- 04-इसके बाद अब आप Heading (H2) Subheading (H3) या Minor heading (H4) में से जो भी heading बनानी है उस पर क्लिक कर दे।
कोई भी नया आर्टिकल लिखते समय text format में मुख्यतः 04 आप्शन का प्रयोग होता है । परन्तु ब्लॉगर में कुल 06आप्शन मौजूद होता है ।
- Mejor Heading
- Heading
- Subheading
- Minor heading
- Paragraph
- Normal
01- Mejor Heading- यह H1 tag ही है , इसका इस्तेमाल नया आर्टिकल लिखते समय नहीं करना चाहिए ।क्योकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए H1 tag का प्रयोग हम दो बार नहीं कर सकते है । क्योकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए बहुत ही नुकसान दायक है ।
02- Heading – यह H2 tag है, इसे इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट के कोई भी text को H2 tag में सबमिट कर सकते है । परन्तु यह पर ध्यान रहे कि आप जो भी text को H2 tag में सबमिट करो उसमे आपके ब्लॉग पोस्ट का कीवर्ड होना चाहिए। आपको जिस text को H2 tag में सबमिट करना है, उसे आप सलेक्ट करने के बाद फिर Heading पर क्लिक करे।
03-Subheading – यह H3 tag है, इसे इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट के कोई भी text को H3 tag में सबमिट कर सकते है । आपको जिस text को H3 tag में सबमिट करना है, उसे आप सलेक्ट करने के बाद फिर Subheading पर क्लिक करे।
04-Minor heading – यह H4 tag है।
05- Paragraph- ब्लाग पोस्ट लिखते समय इसका भी प्रयोग नही करना चाहिए।
06- Normal – यह by-default आपके ब्लॉग में सलेक्ट रहता है , इसमें आप सिर्फ normal text लिख सकते है ।
ब्लॉग पोस्ट में H1 tag का प्रयोग कैसे करें ?
मित्रो आप जब भी ब्लाग पर कोई नया पोस्ट प्रकाशित करते है तो आपको पोस्ट टाईटल का एक आप्शन मिलता है। और पोस्ट टाईटल में आप जिस भी टापिक पर ब्लाग पोस्ट लिखते है उस पोस्ट से सम्बन्धित पोस्ट शीर्षक लिखा होता है। और यही पोस्ट टाईटल आटोमेटिक ( h1 heading tag ) में बदल जाता है। परन्तु कुछ ब्लॉगर ब्लाग थीम में पोस्ट टाईटल ( h1 ) की जगह ( h2 ) या ( h3 ) होता है। जबकि ( h2 ) या ( h3 ) हेडिंग टैग का इस्तेमाल ब्लाग पोस्ट लिखते समय किया जाता है।
परन्तु ब्लागर ब्लाग का पोस्ट टाइटिल हमेशा h1 heading tag वाला ही होना चाहिए। क्योकि यह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए बहुत ही आवश्यक होता है। परन्तु यदि आपके ब्लाग थीम में पोस्ट टाइटिल ( H1 ) हेडिंग वाला ना हो तो आप अपने ब्लाग के थीम को तत्काल बदल दे,जिससे कि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे। यदि आप चाहे तो क्लिक कर यह जान सकते है कि आपका ब्लागर ब्लाग पोस्ट टाइटिल h1 heading tag वाला है या नहीं, कैसे चेक करे ।
ब्लॉग पोस्ट में H1 tag का प्रयोग मैनुअली कैसे करें ?
यदि आपके ब्लागर का थीम ( h1 heading tag ) वाला नही है,और आप अपने ब्लाग के थीम को तत्काल बदल भी नही सकते है तो इसके लिए आप यदि चाहे तो मैनुअली ( h1 heading tag ) अपने ब्लाग पोस्ट लिखते समय सबमिट कर सकते है।
स्टेप-संख्या-01
- 01-इसके बाद अब आप अपने ब्लाग पोस्ट Blogger post Editor ओपेन करे ।
- 02-इसके बाद अब आपको जिस शब्द को heading बनाना है उन्हें सलेक्ट कर लें।
- 03- इसके बाद अब left side me Mejor Heading वाले आप्शन पर क्लिक कीजिये।
स्टेप-संख्या-02
- 01-आप नीचे दिए गए image में यह देख सकते की आपका H1 header tag सफलता पूर्वक एड हो चुका है ।
- 02-परन्तु यदि आप H1 header tag देखना चाहते है की एड हुआ की नहीं तो इसके लिए आपको बाएं तरफ ऊपर कोने में बने पेंसिल निशान पर क्लिक कीजिये।
- 03-इसके बाद अब आप HTML VIEW पर क्लिक कीजिये। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसका इमेज आप नीचे देख सकते है ।
स्टेप-संख्या-03
01-आप नीचे दिए गए image की सहायता देख सकते है की आपका H1 header tag सफलता पूर्वक एड हो चुका है ।
02--इसके बाद अब आप COMPOSE VIEW पर क्लिक करके पहले की स्थित में वापस लौट सकते है,जिससे आपको आर्टिकल लिखने में आसानी हो सके।
निष्कर्ष-
H1 tag मतलब पोस्ट टाईटल को SEO friendly बनाने के लिए अच्छे कीवर्ड का प्रयोग करना चाहिए। और अपने आर्टिकल में H2 H3 tag को भी रिलेटेड कीवर्ड या कीवर्ड वाक्यांश के साथ शामिल करें। H2 H3 subheadings को 1-3 बार अपने आर्टिकल में प्रयोग कर सकते हैं। मैं आपको बताना चाहूँगा कि सिर्फ H1 H2 H3 SEO के लिए फायदेमंद होती है। लेकिन ध्यान रहे कोई भी हेडिंग व subheadings आर्टिकल की जरुरत पर ही प्रयोग करें। Otherwise readers और SEO दोनों पर negative असर पड़ सकता है, कोई भी heading जबरदस्ती एड नहीं करना चाहिए। यदि आप अपने आर्टिकल में H4 H5 H6 headings को प्रयोग ना करना चाहें तो ना करें इससे कोई समस्या नहीं होगा ।
इस प्रकार आप समझ गए होंगे कि H1 to H6 tag को अपने आर्टिकल में कैसे प्रयोग यदि फिर भी आपको heading and subheadings को लेकर किसी प्रकार कोई समस्या हो तो आप कमेन्टकरके हमसे जानकारी प्राप्त कर सकते है । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-gondalivenews.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।