गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

क्या है प्रसव के बाद गोंद के लड्डुओं का सेवन

Image SEO Friendly

बच्चे के जन्म के बाद आपका शरीर कमजोर हो जाता है और आपको अपने बच्चे का भी ख्याल रखना होता है, इसलिए 9 महीनों की उतार-चढ़ाव वाली गर्भावस्था के बाद का यह सफर आपके लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। चूंकि माँ के द्वारा ही बच्चे को पोषण मिलता है, इसलिए यह बहुत जरूरी है की माँ अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल करे जो उसके और बच्चे दोनों के लिए फायदेमंद हो। प्रसव के बाद घर की बुजुर्ग महिलाएं नई माँ को गोंद के लड्डुओं का सेवन करने के लिए कहती हैं। भारत के लगभग सभी हिस्सों में ऐसा होता है और लगभग सभी प्रसूत महिलाएं इन लड्डुओं का सेवन करती हैं। यह पीढ़ियों से चले आ रहे एक नियम के जैसा है कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं को गोंद के लड्डू खिलाएं जाते हैं, लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है, गोंद के लड्डू के सेवन से ऐसे कौन से पोषक तत्व प्राप्त होते हैं जो प्रसव के बाद महिलाओं को जल्दी ठीक होने तथा उनको ताकत देने में मदद करते हैं, ये आप इस लेख को पढ़कर जानेंगी। 

गोंद के लड्डू के पौष्टिक गुण
गोंद के लड्डूओं का सेवन करने की सलाह देने का सबसे पहला कारण यह है कि इससे आपको अच्छी मात्रा में पोषण मिलता है। यह लड्डू न केवल माओं के लिए बेहद फायदेमंद होता है, बल्कि इसका सेवन कोई भी कर सकता है क्योंकि गोंद के लड्डू बहुत पौष्टिक होते हैं। इन लड्डुओं की तासीर गर्म होती है और ये शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं, इसलिए ठंड के दिनों में इसका सेवन करने की ज्यादा सलाह दी जाती है। बच्चों को भी टिफिन में स्नैक के तौर पर ये लड्डू दिए जा सकते हैं । ये न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि बच्चे को अच्छी मात्रा में ऊर्जा प्रदान करते हैं, जो उन्हें दिन भर ऊर्जावान रखने में मदद करते हैं । गोंद के लड्डू से मिलने वाले पोषक तत्व नीचे बताए गए हैं।
पोषक तत्‍वमात्रा
आयरन 17%
विटामिन सी0.9%
कैल्शियम15%
कोलेस्ट्रॉल35 मिग्रा
प्रोटीन5 ग्रा
शर्करा75 ग्रा
फाइबर5 ग्रा
संतृप्त वसा20 ग्राम
कार्बोहाइड्रेट100 ग्राम
संयुक्त वसा34 ग्राम
सोडियम65 मिग्रा
कैलोरी755
गोंद के लड्डू बनाने का तरीका
प्रसव के बाद महिलाओं को गोंद के लड्डू का निश्चित रूप से सेवन करना चाहिए, क्योंकि यह शरीर को बहुत अधिक पोषण और ऊर्जा प्रदान करता है। इन लड्डुओं को बनाना बहुत मुश्किल नहीं है, जैसा कि आप नीचे दी गई लड्डू बनाने की विधि देख सकती हैं।

सामग्री
  • गोंद- 125 ग्राम
  • बादाम-125 ग्राम
  • घी- 500 ग्राम
  • कद्दूकस किया हुआ गुड़- 500 ग्राम
  • कद्दूकस किया हुआ नारियल, सूखा- 500 ग्राम
  • पिसा हुआ खजूर, सूखा- 500 ग्राम
  • कुटा हुआ जायफल – 1 
  • इलायची- 50 ग्राम
  • सौंफ- 50 ग्राम
  • हलीम (आलिव) के बीज- 50 ग्राम
  • खसखस- 50 ग्राम

विधि
  • कद्दूकस किए हुए नारियल को अच्छे से भूनने से शुरुआत करें। ऐसा तब तक करें जब तक कि नारियल हल्का भूरा न हो जाए। फिर इलायची, बादाम, खसखस, खजूर, सौंफ, आलिव बीज, जायफल डालकर इस प्रक्रिया को दोहराएं।
  • इन सभी सामग्री को अच्छी तरह से भूनने के बाद इसे ब्लेंडर में डालकर पीस लें। इसे तब तक अच्छे से पीसें जब यह बारीक चूर्ण नहीं बन जाता है। आप अपने मुताबिक यह तय करें कि आप इसे कितना बारीक पीसना चाहती हैं।
  • एक बड़ा बर्तन लें। इसमें थोड़ा सा घी डालें और इसे गर्म करें।
  • घी गर्म होने पर, इसमें थोड़ा सा गोंद डालें और इसे कुछ सेकेंड के लिए पकने दें। एक बार जब गोंद फूल जाए, तो इसे एक अलग कटोरे में निकालें। आप बचे हुए गोंद के साथ भी ऐसा ही करें, इस बात का ख्याल रखें कि एक साथ सारा गोंद न मिलाएं, क्योंकि इससे यह ठीक से नहीं पकता है।
  • जब सारा गोंद ठीक से पक जाए, तो खाना पकाने वाली के कढाई में थोड़ा और घी डालें, इसे गर्म होने दें और इसमें गुड़ डाल कर पकाएं। गुड़ को पूरी तरह से पिघलने दें और इसे हिलाती रहें। एक बार जब बुलबुले निकलने शुरू हो जाएं, तो आंच बंद कर दें।
  • इस तरल गुड़ को गोंद वाले कटोरे में डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब पीसी हुई सामग्री को इसमें मिलाएं ।
  • इस पूरे मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं, ताकि इसकी अच्छे से लोई बन सके।
  • अपने हाथ में थोड़ा सा घी लें और इसे अपनी पूरी हथेली पर लगाएं । एक छोटी लोई बनाएं और उसे लड्डू बनाने के लिए गोल-गोल घुमाएं। आप इन लड्डुओं को एक एयरटाइट डिब्बे में रखकर कमरे के तापमान पर स्टोर कर सकती हैं।

गर्भावस्था के बाद गोंद के लड्डू का सेवन करने के फायदे
आपका शरीर प्रसव के दौरान पीड़ा से गुजरता है। बच्चे के जन्म के बाद महिला को ऊर्जा की सख्त जरूरत होती है साथ ही अब उसे अपने बच्चे की देखभाल भी करनी है और इसके लिए आप में पर्याप्त शक्ति होना बहुत जरूरी है । इस तरह के परिदृश्य में गोंद के लड्डू का उपभोग करने से उसे आपको बहुत सहायता मिल सकती है।

  • यदि बच्चे का जन्म सर्दियों के दिनों में हुआ है, तो शरीर को गर्म रखने के लिए और बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए आपको ज्यादा ऊर्जा लगती है। इसलिए गोंद के लड्डू खाने से उस अतिरिक्त कैलोरी को प्राप्त करने में मदद मिल सकती है जो एक माँ को चाहिए होती है ।
  • दिल की धड़कनों का ठीक से चलना जरूरी होता है, क्योंकि ये शरीर के विभिन्न अंगों में बेहतर तरीके से रक्त परिसंचरण करने में मदद करती हैं । गोंद के लड्डू इस संबंध में भी मदद करते हैं।
  • बच्चे के जन्म के बाद एक महिला के लिए प्रोटीन की आवश्यकता बढ़ जाती है, क्योंकि उसे स्तनपान कराना होता है। गोंद के लड्डू में अच्छी मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है जो आपकी प्रोटीन संबंध जरूरत को पूरा करने में मदद करता है।
  • गर्भावस्था के लंबे सफर और पीड़ादायक व् श्रमपूर्ण प्रसव से गुजरने के बाद, माँ का शरीर अपनी शारीरिक शक्ति को प्राप्त करने की पूरी कोशिश कर रहा होता है। गोंद के लड्डू में उपयोग किए जाने वाले घटक में एडाप्टोजेन गुण होते हैं जो शरीर को जल्दी ठीक होने में मदद करते हैं।
  • प्रसव के बाद माँ की इम्युनिटी बहुत कम हो जाती है, जिससे वह बीमार पड़ सकती है, खांसी, सर्दी, दस्त या यहाँ तक कि अल्सर जैसी बीमारी के प्रति अतिसंवेदनशील हो जाती है। गोंद के लड्डू आपकी इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद करते हैं और ऐसी समस्याओं का प्रभावी ढंग से इलाज करते हैं।
  • जब मासिक धर्म चक्र बच्चे के जन्म के बाद फिर से शुरू होता है, तो प्रारंभिक चरणों में रक्त का प्रवाह ज्यादा हो सकता है, साथ में मासिक धर्म चक्र के समय तेज ऐंठन होती है। ऐसी परेशानियों को झेलना और इसके साथ बच्चे की देखभाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। गोंद के लड्डू रक्त प्रवाह को ठीक रखने में मदद करते हैं।
  • यदि प्रसव के बाद आपकी त्वचा अपनी चमक और कोमलता खो चुकी है, तो लड्डू में मौजूद घटक त्वचा को उसकी नमी बरकरार रखने में मदद करते हैं और आपकी चेहरे की चमक को वापस लाते हैं।
  • बच्चे को जन्म देने के बाद माएं मूत्र पथ के संक्रमण या मूत्र मार्ग से संबंधित अन्य समस्याओं से भी पीड़ित हो सकती हैं। पेशाब की असंयमता के इलाज के लिए गोंद को आयुर्वेद में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है।
  • कब्ज एक ऐसी परेशानी है जो न केवल गर्भावस्था के दौरान रहती है बल्कि प्रसव के बाद बनी रहती है। कई माओं को बच्चे के जन्म के बाद भी कब्ज का अनुभव होता है और शुरुआती चरणों में आपको बहुत परेशानी हो सकती है। गोंद में रेचक गुण होते हैं जिससे पेट अच्छी तरह साफ हो जाता है। कब्ज की समस्या दूर करने के लिए गोंद के लड्डू खाने की सलाह दी जाती है।

प्रसव के बाद गोंद के लड्डू खाना बहुत फायदेमंद होता है, यदि आप जल्दी अपने शरीर की ताकत दोबारा प्राप्त करना चाहती हैं तो इसका सेवन जरूर करें । लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि लड्डू का सेवन सीमित मात्रा में ही करें, क्योंकि इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से आपकी सेहत पर नकारत्मक प्रभाव पड़ सकता है । किसी भी दुष्प्रभाव से बचने के लिए आप लड्डू का सेवन करने के बाद पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"