गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

गुलाबसिंह -सुभद्रा कुमारी चौहान

Image SEO Friendly

दिन और तारीख की जरूरत नहीं । जब हम अमर-अनंत की कहानी कहने चले हैं, तब एक दिन और एक ही तारीख पकड़कर क्यों चलें ?
उसके घर में पिता था, माँ थी, बहन थी । वह पूरे घर का दुलारा था ।
एक दिन की बात है, वह बीमार पड़ा । माँ ने उसका खाना बिलकुल रोक दिया था । पर उसका बार-बार कुछ खाने को माँगना छोटी-सी बहन से न सहा गया । बहन का जी न माना । वह चुपके से गुड़ और चने चुरा लाई, और भैया को खिलाने चली । यह बात और है कि उसके बाद भैया का बुखार चढ़ा । इसके लिए यह मां-बाप का गुस्सा सहने को तैयार थी । पर भाई ने भी वह गुड़-चने की बात किसी, को न बताई, और बहन बताती ही क्यों ? खैर...किसी तरह रोग बढ़ते-बढ़ते खतम हो गया । रोग गया और बहन की प्रेम की वह बात सदा के लिए भाई के मन पर छप गई ।
ऐसी एक नहीं अनेक बातें, बहन की, माँ की, पिता की उसके मन पर छपी थीं । वह कभी उनसे लड़ता-झगड़ता भी, पर आँखों के आंसू और मन के रंग उसके अंतस् पर छपी तस्वीरों को न धो सके, न धुंधला सके ।
एक दिन ऐसी हवा बही, कि मुरझाए हुए मनों में भी नई जान आ गई । एक हवा ऐसी होती है जो मुरझाए हुए पौधों में ताजगी ला देती है, और एक हवा ऐसी होती है जो मुर्दा मन मनुष्यों में नई उमंग भर देती है । यह उमंगों वाली हवा थी । बड़ा, मारी जुलूस निकला, कौमी झंडे का जुलूस था वह । पर बादशाह का हुकुम था कि जुलूस न निकले, झंडा न निकले ? शहर में आतंक छा गया । बड़ा जालिम था वह बादशाह !
'बड़ा आया बादशाह ! क्यों न निकले जुलूस? क्यों न निकले झंडा ?' भाई से बहन ने कहा ।
बहन क्या कहती है, उसने सुन लिया । बहन फिर बोली, 'कौन है यह बादशाह ?'
भैया ने कहा, 'उँह होगा कोई !'
बहन ने फिर पूछा, 'क्यों न निकले जुलूस ? क्यों न निकले झंडा?'
भाई कटु स्वर में बोला, 'हमारा देश बादशाह का गुलाम जो है ।'
बहन का उत्तर था, 'तब तो जरूर निकले जुलूस ! हम जरूर फहराएंगे अपना झंडा ! देखते हैं कौन रोकता है हमें!'
झंडे की तैयारी होने लगी । बहन ने अपनी पुरानी ओढ़नी फाड़कर झंडा बना लिया । लाल- हरा रंग भी चढ़ गया । भाई ने उसे अपने खेलने के डंडे से बाँध लिया । झंडा तैयार था । अब भाई झंडा लेकर चला । बहन आग्रह से बोली, 'अरे भाई ! जाते कहां हो ? हम भी साथ चलेंगे ।'
'पर बहन, बड़ी दूर जाना है । तुम थक जाओगी ।'
'नहीं भैया !'
'नहीं बहन !'
'जुलूस कौन बनाएगा ? तुम झंडा उठाना, हम जुलूस बनाकर पीछे चलेंगे ।'
'नहीं रानी, तुम जुलूस नहीं... तुम एक काम करो । हमें रोली का तिलक लगाकर विदा करो जैसे राजकुमारी अपने भाई राजकुमार को विदा करती है ।'
बहन ने खुशी की किलकारी के साथ ताली बजाई और दौड़कर, थोड़ी-सी रोली, थोड़े-से चावल सजा लाई । थाली में एक दीया भी जल रहा था। भाई की आरती उतारनी थी । मुंह के चारों तरफ़ घूमती थाली एक आभामंडल बनाने लगी । उसने देवी…देवताओं के चित्रों में भी वैसा ही आभामंडल देखा था। भाई के चारों तरफ़ वैसा ही आभामंडल देखकर वह बहुत खुश हूई ।
बहन ने भाई के माथे पर तिलक लगाया, चावल बिखराए। तब भाई ने बहन के पैर छुए और विदा ली । बहन ने भाई के सिर पर हाथ फेरा और बलैयाँ लीं ।
अब वह झंडा लेकर चला ।
बहन दरवाजे पर खड़ी देखती रह गई । कहानियों की राजकुमारियां इसी तरह विदा करती थीं और देखती खड़ी रह जाती थीं ।
दूर तक भाई के लहराते हुए झंडे को जाते हुए देखती रही वह ।
बहुत दूर जाने पर बादशाह के सिपाहियों ने झंडे वाले को रोका । वह न रुका, नहीं रुका और बादशाह के सिपाहियों ने गोली चला दी । वह गिरा । झंडा उसके हाथ में था ।
गोलियां चल जाने पर किसकी हिम्मत कि सड़क, पर जाता और घायल को संभालता ? पर बहन ने उसको गिरते देख लिया था । न जाने क्यों उसका दिल पहले से ही कुछ धक-धक कर रहा था । वह दौड़ पड़ी, अकेली दौड़ती जा पहुंची, भाई खून से लथपथ पड़ा था । पुकारा-'भैया!'
भाई के प्राण मानो यह अमृतवाणी सुनकर लौट पड़े । बोला, तू आई, यह झंडा ले ।
बहन ने झंडा ले लिया । पर भाई चला गया । बहन रोई पर झंडा हाथ में लिए रही । बादशाह के सिपाही मानो गढ़ जीतकर चले गए थे । अब बहुत से लोग आए । अरथी उठी । सामने भाई की बहन वही झंडा लिए चल रही थी ।
बादशाह का हुकुम था कि जुलूस नहीं निकलेगा, कौमी झंडा नहीं निकलेगा, पर जुलूस निकला, झंडा भी निकला ।
यह कहानी कहाँ की है ? किसकी है ? हम क्या बतावें ! यह फ्रांस की राज्य-क्रांति की हो सकती है । यह रूस की राज्य-क्रांति की हो सकती है । यह हिन्दुस्तान की सन् ४२ की क्रांति की भी हो सकती है, क्योंकि यह घटना चिरंतन है, अनंत है । यह जैसे पेरिस में मास्को में, वैसे जबलपुर में हो सकती है ।
जबलपुर में ? तो क्या उस वीर बालक का नाम गुलाबसिंह हो सकता है ?

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"