बढ़ती उम्र में आंखों की रोशनी कम होना आम है लेकिन आजकल छोटी उम्र के बच्चों में भी यह समस्या खूब देखने को मिल रही है। इसका सबसे बड़ा कारण हमारा दिनों-दिन बदल रहा लाइफ स्टाइल है। आज बढ़ती टेक्नॉलाजी के कारण बच्चे अपना ज्यादातर समय खेल-कूद से हटाकर मोबाइल फोन, गेम्स और घंटों कंप्यूटर या टेलीविजन देखने में बिता रहे है। जिसकी वजह से सरदर्द, धुंधलापन, कम दिखने जैसी समस्यांएं हो सकती हैं। यहीं वजह की आजकल बच्चों की छोटी उम्र में ही मोटे-मोटे चश्मे लग रहें है। एक्सरसाइज न केवल शरीर को फिट रखती है बल्कि आंखों की रोशनी को भी तेज बनाए रखती है। कुछ लाभदायक एक्सरसाइज द्वारा आप अपने आँखों को स्वस्थ रख सकते हैं।
जानते हैं कुछ लाभदायक एक्सरसाइज जिनसे आँखों को स्वस्थ रखा जा सकता है :
पेंसिल पुश-अप्स : इस विधि में एक पेंसिल लेकर मध्य में कोई अक्षर लिखें या कोई निशान लगायें अब इसे अपनी आँखों के सामने रख कर हाथो की सहायता से थोड़ी दूरी बना कर पकड़ें और उस निशान पर फोकस करें अब धीरे धीरे इसे अपनी नाक की ओर लायें और इस पर फोकस करें। इसे अपनी नाक के करीब तब तक लायें जब तक यह निशान दो -दो न दिखने लगे, और जब यह दो दिखने लगे तब इसे हटा लें और थोड़ी देर आँखों को खुला रहने दे और इधर उधर देखें। कुछ देर बाद इसे 4 से 5 बार फिर से करें। यह तरीका आँखों की रोशनी बढाने का सबसे अच्छा व्यायाम है।
आई रोलिंग: यह आंखों को स्वस्थ बनाने का सबसे सरल और लाभकारी तरीका है इसके लिए आप अपनी आँखों को घड़ी की सुई की दिशा में 10 बार तक घुमाएँ फिर 2 मिनट का आराम दे उसके बाद आखों को उल्टी दिशा में 10 बार घुमायें। ऐसा कम से कम चार से पांच बार रोज करें। यह आँखों को स्वस्थ रखता है।
झपकी : काम के अधिक तनाव से आखों पर काफी अधिक प्रभाव पड़ता है। जिसकी वजह से सर में दर्द और आँखो में कमजोरी हो सकती है। अतः काम के बीच बीच में कुर्सी पर बैठकर सर पीछे टिका कर 2 से 3 मिनट तक आँखे बंद करके झपकी लेने से आखें तरोताज़ा रहती है।
दूर की वस्तु पर ध्यान केंद्रित करें : थोड़ी देर के लिए एक दूर की वस्तु को ध्यान से देखें। अपनी आंखों पर दबाव के बिना यह करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप चाँद को रोज तीन से पांच मिनट तक ध्यान से देखें।
कनपटी की मालिश: कान की कनपटी के दोनों ओर एक साथ अपने अंगूठों से घड़ी की दिशा मे और घड़ी की विपरीत दिशा मे 10 से 20 बार मालिश करें फिर यही प्रक्रिया नाक के जोड़ और माथे के बीच में दोहराये।
इन सामान्य और सरल नुस्खों को अपना कर आप अपने आँखों की रोशनी को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। लेकिन हर 3 महीने में डॉक्टर के पास जाकर आखों को चेक कराते रहना भी अनिवार्य होता है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।