आपके दांत आपके व्यक्तित्व को एक नई पहचान देते हैं। क्योकि आपके चेहरे को सुंदरता प्रदान करने में आपके दांतो का बड़ा योगदान होता है। दांतों में पीलेपन के कारण हम खुलकर किसी के सामने हस तक नहीं सकते हैं। दांत अधिकतर बुढ़ापे, वशांनुगत कारण, चाय, कॉफ़ी, तम्बाकू, सिगरेट के अधिक सेवन की वजह से पीले हो सकते हैं। चमकदार सफ़ेद दांत आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देते हैं। अतः साफ मोती से दाँतों को पाने के लिए बहुत से घरेलु नुस्खे इस लेख में सुझाये जा रहे हैं जिसको अपनाकर आप भी सुन्दर और चमकदार दांत पा सकते हैं।
आइये जानते है कि साफ और सफ़ेद दांत कैसे पाएं:
- बेकिंग सोडा का प्रयोग एक ब्लीच की तरह होता है जो दांतो को आसानी से साफ कर सकता है। अपने दांतो को ब्रश पर थोड़ा सा बेकिंग सोड़ा डाल कर पानी के साथ 4-5 मिनट कुछ दिन तक साफ करें। कुछ ही दिनों में आप अपने दांतो को सफ़ेद और चमकीला पाएंगे। लेकिन बेकिंग सोडा का उपयोग लम्बे समय तक ठीक नहीं होता है अतः इसका उपयोग कुछ दिन ही करना चाहिए।
- सफ़ेद दांतो के लिए दिन में दो बार अपने दांतो को नींबू के रस से मालिश करें या फिर आप थोड़े से सरसों के तेल में एक नींबू की स्लाईस को डुबो कर उसमें थोड़ा सा नमक डाल ले और कुछ देर तक अपने दांतो को साफ करें और बाद में दांतो को ब्रश कर लें।
- पुराने समय से ही हल्दी को दांतों के लिए वरदान माना जाता है आधा चम्मच पीसी हुई हल्दी लेकर उसमे कुछ बुँदे पानी की मिलाकर पेस्ट बना ले और अपने टूथब्रश से दांतों को अच्छे से साफ करें। हो सकता है आपके दांत कुछ देर तक पीले दिखे लेकिन ठीक प्रकार से कुल्ला करने के बाद आपके दांतो में चमक आ जाएगी।
- पीले दाग को कम करने के लिए आपको अपने दांतों को नियमित रूप से संतरे के छिलकों से साफ करना चाहिए। विटामिन सी और कैल्शियम से भरपूर संतरे के छिलके दांतो का मैल कम करने में मदददगार है। अच्छे परिणाम के लिए कुछ हफ्तों तक इसका प्रयोग काफी फायदेमंद होता है।
- एक पके हुए केले को छील ले, फिर इसके छिलके को दो मिनट तक दांतों पर रगड़ें। दो से तीन सप्ताह तक इस प्रयोग को करने से आपके दांत चमक उठेंगे। छिलके को इस तरह दांतों पर घिसने से दांतो के ऊपर की परत पर जमी गंदगी साफ़ हो जाती है।
- नीम में अनेक प्रकार के एस्ट्रिंजेंट और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो दांतो को सफ़ेद और मजबूत करने में मदद करते है इसके प्रयोग से साँसों में बदबू की समस्या भी दूर हो जाती है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।