मित्रो आज हम आप लोगो को वर्डप्रेस ब्लाग में होस्टिंग कैसे खरीदे और होस्टिंग के साथ क्या-क्या सर्विस अटैच करे कि जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। वैसे मित्रो इन्टरनेट की दुनियां में बहुत सी कम्पनी है जो होस्टिंग प्रोवाइड करवाती है। जिनमें प्रमुख नाम जैसे- hostgator india, bluehost , Bigrock आदि है। परन्तु मै आपको एक-एक करके इन सभी कम्पनियों से होस्टिंग खरीदने के बारे में जानकारी प्रोवाइड करवायेगें। वैसे फिरहाल यह पोस्ट उन ब्लागरो के लिए विशेष उपयोगी है जो ब्लागिंग के दुनियां में अभी नये है। खासकर वे वर्डप्रेस ब्लागिंग के दुनियां में तो बिल्कुल ही नये है। मित्रो जब मैने भी ब्लागिंग की शुरूआत किया था तो बहुत से ऐसे चीज थे जिनका हमे जानकारी नही था। परन्तु निरन्तर लगन एवं मेहनत की वजह से आज हमारे लिए बहुत आसान हो गया। यदि आप अभी नये है तो,परेशान बिल्कुल न हो धैर्य से इमानदारी के साथ कार्य करे। एक समय ऐसा आयेगा जब आपके लिए ब्लागिंग के दुनियां में कुछ भी असंम्भव नही होगा। और दूसरी सबसे बडी बात यदि आप ब्लागिंग के दुनियां में नये है तो आप ब्लागिंग किस उद्देश्य से कर रहे है यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है ? यदि आप ब्लागिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध है। परन्तु यदि ब्लागिंग के भविष्य के बारे में बात करे तो और से अलग हटकर वर्डप्रेस ब्लाग होता है। इसका मुख्य वजह यह है कि इसका नियन्त्रण सब कुछ आपके हाथ में होता है। परन्तु इसके लिए आपको जेब से पैसा खर्च करना होगा। परन्तु यदि आप जब से उतना पैसा खर्च करने में सक्षम नही है फिर भी पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए मै आपको सलाह दूगां कि आप गूगल के ब्लाग ब्लाग पर अपना ब्लाग या वेबसाइट बना ले। यदि आप उस पर कस्टम डोमेन एड कर देते है तो आप उससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। परन्तु यदि ब्लाग या वेबसाइट के नियन्त्रण की बात की जाए तो वह आपके पास नही होगा।
Hostgator india पर होस्टिंग क्यो और कैसे खरीदे ?
Hostgator india पर होस्टिंग क्यो और कैसे खरीदे ?
मित्रो Hostgator इण्डियां एक बहुत पुरानी होने के साथ-साथ विश्वसनीय होस्टिंग कम्पनी है। यह अपने सर्वर पर 99.9 प्रतिशत अपटाइम रखने की गारंटी देता है। दूसरी सबसे बडी बात यह आपको 45 दिन के लिए मनी बैक गारंटी भी प्रदान करता है। यदि आपको ब्लागिंग के बारे में बहुत अधिक जानकारी नही है तो Hostgator लाइव सर्पोट एवं 24/7/365 टेक्निकल स्टाफ सभी को सर्पोट प्रदान करते है। और इसकी सबसे बडी खासयित यह है कि यदि आपका अग्रेजी कमजोर है तो Hostgator india आपको हिन्दी में भी पूरा सर्पोट प्रदान करता है। यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होता है तो Hostgator live chat के साथ-साथ टोल फ्री नम्बर -1800.209.8833 पर कनेक्ट होकर मदद पा सकते है। यदि आपको वर्डप्रेस ब्लाग स्टार्ट करने ले लिए एक अच्छी कम्पनी का होस्टिंग पैकेज खरीदना होगा। और इसमें आपको कई तरह का प्लान मिलता है जैसे- Hatchling plan,baby plan,business plan इत्यादि।
Bluehost पर क्यो और कैसे खरीदे ?
Bluehost पर क्यो और कैसे खरीदे ?
मित्रो Bluehost कम्पनी एक जानी मानी होस्टिंग कम्पनी है जो वेबहोस्टिंग प्रोवाइड करवाता है। लूहोस्ट एंड्रयूंस इंटरनेशनल ग्रुप के स्वामित्व वाली एक वेब होस्टिंग कंपनी है यह 20 सबसे बड़े वेब होस्टों में से एक है, सामूहिक रूप से अपनी बहन कंपनियों, होस्टमॉन्स्टर, फास्टडोमैन और आईपेज के साथ 2 मिलियन से अधिक डोमेन की मेजबानी करता है। कंपनी प्रोवो, उटा में 50,000 वर्ग फुट (4,600 एम 2) की सुविधा में अपने सर्वर को संचालित करती है, जिसे अब बहन कंपनी होस्टमॉन्स्टर के साथ साझा किया जाता है। ब्लूहोस्ट अपनी न्जंी सुविधा में 700 से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है। ब्लूहोस्ट सहयोगी ऑनलाइन सीखने के कार्यक्रमों में वेब आधारित होस्टिंग सेवाओं के विश्लेषण में अध्ययन करने वालों में से एक था। ब्लूहोस्ट ने साझा होस्टिंग, वर्डप्रेस होस्टिंग, वीपीएस होस्टिंग और कई प्रकार की होस्टिंग और डोमेन सेवाओं की पेशकश की। आपको शायद यह पता होगा कि ब्लू होस्ट की प्रर्दशन और फ्यूचर गोडैडी या बिगराक से अच्छे है। ब्लूहोस्ट आपको होस्टिंग के साथ-साथ एक डोमेन भी फ्री में उपलब्ध करवाता है। साथ ही यह आपको बिजनेस ईमेल और एसएसएल सर्टिफिकेट भी देता है। यह आपको प्रतिदिन 20 के से लेकर 1 लाख या उससे ज्यादा ट्रैफिक के लिए उपयुक्त है। दूसरी सबसे बडी बात कि यह फास्ट लोडिंग और कनेक्टविटी पावरफुल है। यह कई प्रकार के होते है जैसे- Linux hosting ,windows hosting ,wordpress hosting ,linux reseller hosting and windows reseller hosting प्रदान करता है। यहां पर आप छोटे से लेकर बडे तक सभी प्रकार के होस्टिंग को खरीद सकते है। जिनमें windows होस्टिंग सबसे महगां होस्टिंग है। और भारत में नार्मल वेबसाइट बनाने के लिए लोग अधिकतर Linux hosting अधिक खरीदते है क्यो की यह भी किसी से कम नही होता है। यदि आप ब्लूहोस्ट से होस्टिंग खरीदने के लिए आप भुगतान प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड या पेपाल या डेबिड कार्ड के साथ-साथ अन्य विकल्प भी मौजूद होता है जिसका आप चयन कर सकते है।
Bigrock से वेबहोस्टिंग क्यो और कैसे खरीदे ?
Bigrock से वेबहोस्टिंग क्यो और कैसे खरीदे ?
मित्रो बिगराक भी काफी पुरानी लीडिंग डोमेन रजिस्ट्रेशन एवं वेबहोस्टिंग कम्पनी है। यह एक ऐसा सर्विस है जो वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने के लिए स्पेस प्रदान करता है। वेबसाइट क्रिएट करने के बाद हम जो भी डाटा वेबसाइट पर अपलोड करते है वह सभी डाटा सेव हो जाता है। और इसका कस्टमर सर्पोट काफी अच्छा है आप कभी भी तुरन्त बातचीत कर सकते है। यही नही बिगराक पर आप कस्टमर सर्पोट के चैट पर हिन्दी में भी आसानी के साथ अपनी बात रख सकते है जिससे आपके समस्या का त्वरित निदान हो सके। तथ बिगराक सभी कस्टमर को फुल सर्पोट करता है होस्टिंग से सम्बन्धित सभी समस्या का निदान भी करता है। यदि आपने बिगराक होस्टिंग प्लान को खरीदा है और आप उसका प्रयोग नही करना चाहते है तो आप ऐसे में बिगराक होस्टिंग कम्पनी से 30 दिन के अन्दर अपना पूरा पैसा वापस ले सकते है। बिगराग आपको 99.9 प्रतिशत अपटाईम और 24x7 सर्पोट देने का वादा भी करता है। बिगराक आपको अनलिमिटेड डिस्क स्पेस,बैंडविथ और बिजनेस ईमेल एड्रेस आदि की भी सुविधा प्रदान करता है। आप बिगराक पर वर्डप्रेस,जुमला,ड्रापाल,साफ्टाकूलस आदि एक क्लिक में इन्स्टाल कर सकते है। बिगराक linux hosting ,cloudlinux , windows ,cPanel (with demo),apache,mysql,php,ruby के साथ-साथ बहुत कुछ प्रदान करता है।
इसके बाद मित्रो डोमेन को सर्वर पर प्वाइंट करना होगा। जब आपका डोमेन होस्टिंग पर प्वाइंट हो जाने के बाद ही आप अपने होस्टिंग पर वर्डप्रेस ब्लाग को इन्स्टाल कर सकते है। इसके बाद आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनकर पूरी तरह से कम्पलीट हो जाने के बाद आपको वर्डप्रेस ब्लाग की आवश्यक सेटिंग्स करना होगा। जिसके बाद आपका वर्डप्रेस ब्लाग इन्टरनेट पर रन करने लगेगा। मित्रो इसके बारे में हम आपको विस्तार से अगले पोस्ट में जानकारी उपलब्ध करायेगें।
मित्रो आशा है कि अब आप लोगो ने वर्डप्रेस ब्लाग के लिए अपना डोमेन भी रजिस्टर कर लिया होगा। और साथ ही वर्डप्रेस ब्लाग के लिए होस्टिंग भी रजिस्टर करना समझ गये होगें। हां यदि आप लोगो को इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क करके या ब्लाग पर कमेन्ट के माध्यम से अपने समस्या को साझा करके समस्या का निदान प्राप्त कर सकते है।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।