गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

वेब होस्टिंग पर Addon Domain कैसे सेटअप करे ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम आप लोगो को जानकारी उपलब्ध करायेगें कि कैसे नेम सर्वर क्या होता है। और इसे किसी भी डोमेन पर होस्टिंग नेम सर्वर को कैसे प्वाइंट करते है यानि की हम सेट करते है। मित्रो वर्डप्रेस ब्लाग बनाने के लिए हमें कई चरणो से गुजरना होता है,इसके बाद ही हमारा वर्डप्रेस ब्लाग बन पाता है। जिनमें क्या क्या करना प्रमुख है हम आपको विस्तार से इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगें। मित्रो ब्लागर ब्लाग की अपेक्षा वर्डप्रेस पर ब्लाग बनाने की प्रक्रिया थोडा जटिल होता है। दरअसल ब्लागर ब्लाग में क्या होता है कि यदि आपके पास एक ईमेल एड्रेस है तो आप आसानी के साथ ब्लागर ब्लाग पर अपना अकाउंट बनाने के बाद उसके आवश्यक सेटिंग्स को करके अपना ब्लाग शुरू कर सकते है। परन्तु वर्डप्रेस ब्लाग या वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया को हम सम्पन्न करने के लिए आवश्यक 07 चरणो से होकर गुजरने के बाद ही हम वर्डप्रेस ब्लाग बना सकते है। मित्रो यदि आप वर्डप्रेस ब्लाग की दुनिया में अभी नये है तो यह पोस्ट आपके सभी प्रश्नो के जबाब पढने के बाद स्वतः प्राप्त हो जायेगा और आपका वर्डप्रेस ब्लाग बनाने की कन्फ्यूजन भी समाप्त हो जायेगा। इस लिए हमें सबसे पहले वर्डप्रेस ब्लाग बनाने के लिए क्या-क्या करना प्रमुख रूप से आवश्यक है इसे समझना जरूरी है। यदि आप इसे नही समझे तो आपको वर्डप्रेस ब्लाग बनाने के लिए अंत तक कन्फ्यूजन के शिकार रहेगें। 

वर्डप्रेस ब्लाग कैसे बनाये ?

मित्रो वर्डप्रेस ब्लाग बनाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है इसके लिए आपको नीचे दिये गये निम्न स्टेप को फालो करना आवश्यक होता है। मित्रो बहुत से लोग इन्टरनेट पर अलग-अलग पार्ट में वर्डप्रेस ब्लाग बनाने की प्रक्रिया को समझाते है। जिससे यह कन्फ्यूजन उत्पन्न हो जाता है कि आखिर कितने स्टेप और चरणो के बाद हमारा वर्डप्रेस पर ब्लाग बन पायेगा। परन्तु अब आपको परेशान होने की जरूरत नही हम आपको सबसे पहले इसके कितने स्टेप व प्रक्रिया होता है आपको इसे ही समझाते है। 
  • 01-जी मेल अकाउंट होना आवश्यक है।
  • 02-डोमेन नेम खरीदना आवश्यक होता है। 
  • 03-वेबहोस्टिंग खरीदना आवश्यक होता है। 
  • 04-डोमेन पर होस्टिंग नेम सर्वर को कनेक्ट यानि की प्वाइंट करना होता है। 
  • 05-होस्टिंग पर डोमेन को कनेक्ट और प्वाइंट करना होता है। 
  • 06-इसके बाद आपको सी पैनल ओपेन करके होस्टिंग सर्वर पर वर्डप्रेस को इन्स्टाल करना पडता है। 

नोट-जब आपके ऊपर दिये गये सभी कार्य सम्पन्न हो जाए तो आपको सबसे लास्ट में वर्डप्रेस ब्लाग में अन्य आवश्यक सेटिंग्स को कम्पलीट करने के बाद ही आपका वर्डप्रेस ब्लाग पूरी तरह से आपरेट होने की स्थित में हो पाता है।

नेम सर्वर क्या है और यह कैसे कार्य करता है ?

मित्रो नेम सर्वर एक प्रकार से आईपी एड्रेस होता है। और प्रत्तेक साइट को आईपी एड्रेस के द्वारा भी याद रखना थोडा मुश्किल कार्य होता है। इस लिए इसे हम आसान बनाने के लिए आईपी एड्रेस की जगह डोमेन नेम का उपयोग करते है। और नेम सर्वर डीएनएस  डोमेन नेम सिस्टम का ही एक पार्ट होता है। डीएनएस एक डाटाबेस है जो कम्प्यूटर के लिए कन्टेक्ट लिस्ट का कार्य करता है। यह आपके डोमेन नेम जैसे- (www-example-com)  को यह प्रक्रिया आईपी एड्रेस जैसे-  (22.235.115.65) के रूप में बदल देता है। इस लिए हम जब भी ब्राउसर में कोई डोमेन नेम टाइप करते है तो नेम सर्वर आपके ब्राउसर को डोमेन का आईपी एड्रेस प्रदान करता है। 

डोमेन में वेब होस्टिंग के नेम सर्वर को कैसे प्वाइंट करे ?

मित्रो इसके बाद  हम वर्डप्रेस ब्लाग बनाने की प्रक्रिया के तहत सबसे पहले अपना डोमेन नेम रजिस्टर करते है। इसके उपरान्त हम होस्टिंग को रजिस्टर कर लेते है। जब हम वेब होस्टिंग को रजिस्टर करते है तो ऐसे स्थित में हमारे ईमेल पर वेब होस्टिंग कम्पनिया दो नेम सर्वर ईमेल पर भेजती है। जिसे हमे अपने खरीदे गये डोमेन में लागिंन करने के बाद उसकेे डीएनएस सेटिंग्स में जाना होता है। इसके बाद हम कस्टम नेमसर्वर आफ्शन में वेब होस्टिंग कम्पनी द्वारा प्राप्त हुआ दोनो नेम सर्वर को एड कर देते है। 

होस्टिंग में डोमेन नेम को कैसे कनेक्ट करे ?
मित्रो यह स्थित तब उत्पन्न होता है जब आप डोमेन किसी और कम्पनी से खरीदते है और होस्टिंग किसी और कम्पनी से खरीदते है। ऐसे स्थित में हम डोमेन को वेबहोस्टिंग से कनेक्ट करते है। इसके लिए हमें वेब होस्टिंग के सी पैनल में लागिंन होना होता है। इसके बाद हम सी पैनल के addon domain  पर क्लिक करके अपने डोमेन को होस्टिंग में एड करते है। यदि हम वेब होस्टिंग के सी पैनेल में डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट नही करेगें तो यह कार्य नही करेगा। इस लिए हमें अपने डोमेन को होस्टिंग  अकाउंट से कनेक्ट करना आवश्यक होता है। जब आपकी यह सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाए, आप आसानी के साथ अपने खरीदे गये होस्टिंग पर वर्डप्रेस ब्लाग को इन्स्टाल कर सकते है। 

HostGator  होस्टिंग पर Addon Domain  कैसे सेटअप करे ? 
मित्रो यदि आपके पास HostGator का वेबी या बिजनेस प्लान है तो आप HostGator पर अनलिमिटेड डोमेन प्रयोग कर सकते है। इसका तात्पर्य यह है कि आप अपने खरीदे गये डोमेन पर कई डोमेन को सेटअप कर सकते है। सबसे पहले आप HostGator होस्टिंग के सी पैनल पर जाए और अपना ईमेल पासवर्ड भरकर सबमिट करके लागिंन करे। “Yourdomain.com/cpanel” जाकर भी कर सकते है। यहा पर आपको होस्टिंग का डिटेल जो आपको होस्टिंग खरीदने के बाद आपके ईमेल पर डिटेल सेन्ट हुआ होगा,वहा पर आपको सी पैनल लागिंन करने का डिटेल मिल जायेगा। 

स्टेप संख्या-01- 
01-सबसे पहले पर अपने खरीदे गये होस्टिंग के सी पैनल में लागिंन करे। 
01-जब आप अपने होस्टिंग के सी पैनल पर लागिंन हो जाए,तो आप स्क्राल डाउन करके Domains  आफ्शन के addon domains  पर क्लिक करे। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा। 
Image SEO Friendly

स्टेप संख्या-02
01- इसमें आप अपने New domain को एड करे। यहा पर आपको www ya http  के बगैर डोमेन को एड करना है। और यदि आप चाहे तो “subdomain or FTP Username” के सामने अपने डोमेन के लिए यूजर नेम को बदल सकते है। या फिर डोमेन का यूजर नेम सेट कर सकते है। 

02-यहां पर आप अपने Domain  के लिए पासवर्ड का चयन करे। नोट-हां यह ध्यान रहे आप अपना पासवर्ड और यूजर नेम को कापी पेस्ट करके कही सुरक्षित सेव कर ले। 

03-इसके बाद अब आप Add domain  पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

अब आपका डोमेन तो hostagator   होस्टिंग पर सेट हो चुका है। परन्तु यह अभी कार्य नही करेगा,इसके लिए अब आपको अपने डोमेेेन साइट पर जाकर डीएनएस रिर्काड को एड करना होगा। जैसा कि मैने इसके बारे में विस्तार से आपको ऊपर बता चुका हुआ। मित्रो इस तरह से आप अपने hostagator  होस्टिंग पर अनलिमिटेड डोमेन को एड कर सकते है। और साथ ही आप एक से अधिक वर्डप्रेस ब्लाग इन्सटाल कर सकते है। हां यदि आपसे कही कुछ जाने या अनजाने में गलत हो जाए तो आप hostgator cpanel > domains > addon domains  पर जाकर डोमेन के सामने रिमूव पर क्लिक कर सकते है। 

Bluehost होस्टिंग पर Addon Domain  कैसे सेटअप करे ? 
मित्रो आप Bluehost  होस्टिंग पर एडन डोमेन को सेट करने के लिए सबसे पहले Bluehost-com  पर जाकर सी पैनल लागिंन करे। 

स्टेप-संख्या-01
01-इसके बाद अब आप domains पर क्लिक कर दे। 
02-इसके बाद आप Assing a domain to your cPanel account  पर क्लिक कर दे। 

Image SEO Friendly

स्टेप-संख्या-02
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें कुछ आवश्यक सेटिंग्स करना होगा।
01-इसमें आप अपना domain सबमिट करे। 
02-ंaddon domain  पर क्लिक करके आप चेकमार्क कर दे। 
03-public_html/ में अपना domain name सबमिट करे। 
04-इसके बाद अब आप assing this domain  बाटम पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

मित्रो जब आप assing बाटम पर क्लिक करेगें तो इस प्रोसेस को कम्प्लीट होने में कुछ सेकेण्ड का समय लग सकता है। परन्तु ध्यान रहे इस बीच आप कोई छेड-छाड न करे। जैसे ही प्रोसे कम्पलीट होगा आपके होस्टिंग अकाउंट में आपका डोमेन एड हो जायेगा। 

अब आपका डोमेन तो  Bluehost  होस्टिंग पर सेट हो चुका है। परन्तु यह अभी कार्य नही करेगा,इसके लिए अब आपको अपने डोमेेेन साइट पर जाकर डीएनएस रिर्काड को एड करना होगा। जैसा कि मैने इसके बारे में विस्तार से आपको ऊपर बता चुका हुआ। मित्रो इस तरह से आप अपने Bluehost  होस्टिंग पर अनलिमिटेड डोमेन को एड कर सकते है। और साथ ही आप एक से अधिक वर्डप्रेस ब्लाग इन्सटाल कर सकते है। हां यदि आपसे कही कुछ जाने या अनजाने में गलत हो जाए तो आप Bluehost  cpanel > domains > addon domains  पर जाकर डोमेन के सामने रिमूव पर क्लिक कर सकते है। 

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"