मित्रो आज मै ब्लाग या वेबसाइट से आउट डेटेड पोस्ट यानि की पुराने हो चुके पोस्ट,जिनका अब न तो कोई महत्व रह गया है। न ही अब उन पुराने पोस्ट का कोई अब औचित्य। ऐसे पोस्ट को हम कैसे डिलेट करे,आज हम इसके बारे मे चर्चा कर अहम जानकारी देने जा रहा है। अक्सर कुछ नये ब्लाग ऐसे है कि उन्हे इसके बारे में कुछ भी मालूम नही होता है। और वे अनजाने में अपने ब्लाग या वेबसाइट पर जब अधिक पोस्ट हो जाता है या कोई पोस्ट औचित्य हीन हो जाता है तो वे ऐसे में आंख बंद कर पूराने पड चुके पोस्ट को डिलेट मार देते है। जो की एसईओ के लिए बहुत ही नुकसान दायक है। इससे उनके ब्लाग या वेबसाइट की ट्रैफिक लास एका-एक बढ जाता है जिससे उनका ब्लाग या वेबसाइट सर्च इंजन में रैकिंग डाउन होने लगता है। परन्तु आज हम आपको बगैर एसईओ लास व रैकिंग डाउन किये बगैर ही आउड डेटेड पोस्ट कैसे डिलेट करे के बारे जानते है।
आउट डेटेड पोस्ट को डिलेट करना एसईओ के लिए क्यो जरूरी है ?
मित्रो हम सभी के ब्लाग में कुछ न कुछ ऐसी पोस्ट जरूर होती है जिनके कनटेन्ट को समय के साथ-साथ अपडेट करते रहना चाहिए। जो कि SERP ranking के लिए बहुत ही बेहतर व जरूरी होता है। कई बार हम किसी वजह से अपने ब्लाग या वेबसाइट की पुराने पड चुके पोस्ट को डिलेट करना पडता है। और यह भी ध्यान रखना पडता है कि इससे हमारे ब्लाग का कोई एसईओ समस्या भी न उत्पन्न हो। इस लिए हम डिलेट पोस्ट को उसी टापिक से सम्बन्धित पोस्ट पर रिडायरेक्ट कर देते है। लेकिन किसी भी ब्लाग पर कुछ ऐसी पोस्ट भी होता है जिनमे कुछ विशेष जानकारी होता है। जब वह विशेष जानकारी किसी काम का लायक नही रह जाता मतलब उसका अब कोई महत्व नही है। जैसे- आप मान लीजिए गूगल या किसी कम्पनी तथा कोई समाचार आपने ऐसा पोस्ट किया है जिसका आज के समय में कोई महत्व नही।
जैसे-
- हमने गूगल प्लसे से सम्बन्धित लोगो को जानकारी उपलब्ध करवाई,और आज गूगल प्लस ने अपनी इस सेवा को बंद कर दिया,इसका मतलब अब इस पोस्ट की कोई आवश्यकता नही ।
- जैसे मान लीजिए हमने कोई समाचार पोस्ट किया,तो उस समाचार का महत्व उस समय ही था। परन्तु बदलते परिवेश में अब उसकी कोई आवश्कता नही रह गया।
तो इस स्थित में आपने जो भी इससे सम्बन्धित पोस्ट वेबसाइट या ब्लाग पर पोस्ट किया है वह अब सभी महत्वहीन व आउड डेटेड पोस्ट होगा। यदि आपने ब्लाग मे ऐसी फालतू ही पोस्ट है तो वह आपके ब्लाग या वेबसाइट के सीईओ को बहुत ही नुकसान पहुचाता है। इस तरह की इक्सपायर हो चुके पोस्ट से आपकी ब्लाग या वेबसाइट की SERP ( search engine result page ) पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। क्योकि इस तरह की आउट डेटेड पोस्ट से न ही किसी विजिटर को कोई फायदा है और न ही आपको। और न ही सर्च इंजन इसे पसन्द करता है। बल्कि गूगल सहित अन्य सर्च इंजन उल्टा ही आपकी रैकिंग डाउन कर देते है।
हमे इस प्रकार की आउड डेटेड पोस्ट को अपने ब्लाग या वेबसाइट से जितना जल्दी हो सके डिलेट कर देना चाहिए। परन्तु जब हम कोई पुराने पड चुके पोस्ट को डिलेट करते है तो हमे सर्च कन्सोल गूगल वेबमास्टर टूल में 404 नाट फाउन्ड इरर की समस्या से जुझना पडता है। अब आप सोच रहे होगे कि 404 इरर की क्या समस्या है उन्हे तो हम परमानेन्ट रिडायरेक्ट कर सकते है। लेकिन ऐसा करना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है।
क्योकि जब हम किसी पोस्ट को डिलेट करने के बाद उससे सम्बन्धित पोस्ट पर रिडायरेक्ट कर सकते है,तो इस तरह आप उस टापिक पर आप नया पोस्ट नही लिख सकते जिस पर पुराने पड चुके पोस्ट को रिडायरेक्ट किया जा सके।
- इसका मतलब यह हुआ कि यदि हम आउट डेटेड पोस्ट डिलेट ना करे तब भी हमे एसईओ की समस्या होता है।
- और यदि हम आउट डेडेट पोस्ट को डिलेट कर दे तब भी हमे एसईओ की समस्या होता है।
हमें इसी समस्या से निपटने के लिए एक प्लानिंग करना होगा। इस लिए हमें इसमें कम से कम एक सप्ताह का समय लग सकता है। परन्तु हम जब इस प्रोसेस के अनुसार कोई आउड डेटेड पोस्ट को डिलेट नही करते है। तो ऐसे में हमे ब्लाग या वेबसाइट के एसईओ को कोई नुकसान भी नही होता बल्कि हमारा रैकिंग इम्प्रूव होता है।
एसईओ रैकिंग बगैर नुकसान किये पुराने पड चुके पोस्ट कैसे डिलेट करते है ?
मित्रो यदि आप भी अपने ब्लाग या वेबसाइट से महत्वहीन यानि पुराने पड चुके पोस्ट को बगैर ट्रैफिक नुकसान के डिलेट करना चाहते है। तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। इसके लिए आप सबसे पहले जिस पोस्ट को डिलेट करना चाहते है। उन सभी पोस्ट की लिंक को एक नोट पैड पर लिस्ट बना ले। इसके बाद अब आप गूगल वेबमास्टर टूल में जाइये और एक-एक कर नोट पैड पर नोट किये गये सभी पोस्ट को Remove URLs Feature के माध्यम से सर्च रिजल्ट से रिमूव कीजिये।
स्टेप-संख्या-01
- इसके लिए आप सबसे पहले गूगल सर्च कंसोल में लागिंन करे ?
- इसके बाद अब आप गूगल सर्च कंसोल के Removals पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
- इसके बाद अब आप खाली बॉक्स में जिस भी URL को डिलीट करना है उसे सबमिट करे ।
- इसके बाद अब आप Remove this URL only को सलेक्ट करे ।
- इसके बाद अब आप Next बटन पर क्लिक करे इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा ।
स्टेप-संख्या-03
- इसके बाद अब आप Remove URL? में Submitted requests पर क्लिक करे ।
अब आप इसके बाद जो भी पुराने पड चुके पोस्ट है उन पोस्टो को एक-एक करके इडिट करे और उन्हे Noindex कर दीजिए। इसके बाद आप कम से कम एक सप्ताह बाद तक इन्तजार करे। जिससे आपके वह पोस्ट गूगल वेबमास्टर टूल से आपकी पोस्ट google indexing से रिमूव हो जाये।
नोट- यदि आप पुराने पड चुके पोस्ट को Noindex करना नही जानते है तो आप ऐसे में सर्च इंजन से स्पेशल पोस्ट या पेज को नानइन्डेक्स कैसे करे ? पर क्लिक पढ़े और अपने पोस्ट को नान इंडेक्स कर सकते है ।
अब आप एक सप्ताह के बाद गूगल सर्च में उन सभी पुराने पड चुके पोस्ट के टाइटिल को एक-एक कर सर्च करे। यदि वह सर्च रिजल्ट में प्रदर्शित हो रहा हो तो आप कुछ दिनो के लिए और इन्तजार करे। और यदि गूगल सर्च में वह पोस्ट प्रदशि्र्त न हो रहा हो तो आप उस पोस्ट को अपने ब्लाग से एक-एक करके डिलेट कर सकते है।
Important Note:
इस process में वैसे 3 या 4 दिन का समय लगता है लेकिन यदि search result से content remove ना हो तो आपको कुछ दिन और इंतजार करना ही आपके लिए सही रहेगा। इसलिए जल्दबाजी करने की बिल्कुल जरुरत नहीं है।
मित्रो अब हमे उम्मीद है कि अब आप लोगो ने अपने ब्लाग या वेबसाइट से पुराने पड चुके पोस्ट को डिलेट करना समझ गये होगें। यदि आपको इससे सम्बन्धित कोई समस्या आ रहा हो तो आप कमेन्ट या सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है। यदि आप बगैर ट्रैफिक व रैकिंग नुकसान किये पुराने पड चुके पोस्ट को कैसे डिलेट करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।