मित्रो ब्लागर ब्लाग के लिए स्पेशल पेज व पोस्ट को नानइन्डेक्स कैसे करे यह सिस्टम एडवांस एसईओ का पार्ट होता है। जिन्हे ज्यादातर लोग फालो नही करते जो की बहुत गलत है। हमारे ब्लाग में कुछ ऐसे पोस्ट या पेज होते है जिन्हे हमे नान इन्डेक्स करवाना आवश्यक होता है। यदि हम इन्हे नानइन्डेक्स नही करवाते है तो इसका सर्च इंजन पर बुरा प्रभाव पडता है। इस लिए हमे समय रहते ही अपने सभी स्पेशल पेज व पोस्ट को नानइन्डेक्स करवा देना चाहिए। हम इपन पेज या पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में आने से रोक करके अपने ब्लाग के एसईओ को इम्प्रूव करवा सकते है। अब आप जानन चाहेगें कि वे कौन से पेज व पोस्ट होते है जिन्हे हमे गूगल सर्च इंजन से नान इन्डेक्स करवा देना चाहिए आज हम इसके बारे में विस्तार से आप लोगो को बतायेगें।
मित्रो स्पेशल पेज या पोस्ट को नानइन्डेक्स करवाने के लिए यह जरूरी नही कि आपका ब्लाग किस प्लेटफार्म पर बना है। आपका ब्लाग किसी भी प्लेटफार्म पर बना हो जैसे -ब्लास्पोट या वर्डप्रेस या फिर कही और। हमें अपने सभी ब्लाग व वेबसाइट के पेज को नानइन्डेक्स करना एक सशक्त एसईओ के लिए बहुत ही आवश्यक है।
कौन-कौन से पेज को हमे नानइन्डेक्स करना चाहिए ?
मित्रो आपका ब्लाग या वेबसाइट चाहे जिस प्लेटफार्म पर बना हो,परन्तु सभी ब्लाग में कुछ स्पेशल पेज जरूरी होते है। जैसे-privascy policy,Disclaimer,Contact us या अन्य पेज जैसे-Terms and conditions आदि नामो से जो भी विभन्न पेज होते है। जो कि हमारे ब्लाग या वेबसाइट पर बने होते है। यदि आप ध्यान पूर्वक देखेगे तो यह पेज अमूमन सभी ब्लाग या वेबसाइट पर आपको मिलेगें। क्योकि इनमें सर्विस के बारे में लिखा होता है। आप अपने ब्लाग या वेबसाइट पर स्वतंन्त्र है आपको क्या-क्या करना है क्या नही यह आपको पूरी तरह से आजादी होता है।
Contact us page हम इस लिए बनाते है कि यदि हमारे ब्लाग पर कोई विजिटर आये तो वह यदि हमसे सम्पर्क करना चाहे तो वह Contact के माध्यम से हमसे सम्पर्क कर सकता है। उसी तरह से अन्य पेज policy बगैरह बनाया जाता है। यह पेज ब्लाग या वेबसाइट के लिए तो बहुत ही महत्वपूर्ण होते है परन्तु एसईओ के लिए बहुत ही खराब होते है जो कि नकारात्मक प्रभाव डालते है। जिनमें कुछ ऐसे पेज भी होते है जो ब्लाग के महत्वपूर्ण नही होते है। परन्तु हम उसे ब्लागिंग व्यापार के लिए बनाते है जैसे-सेल्स पेज,प्रोडेक्ट पेज बगैरह। हमे इस तरह के पेज को नानइन्डेक्स करवाना बहुत जरूरी होता है।
क्योकि सर्च इंजन इन्हे पसन्द नही करते। ठीक इसी तरह हम अपने ब्लाग पर किसी पोस्ट को बनाते है और उसमें कुछ ऐसी सामाग्री होता है जो वेबमासटर गाइड लाइन के विपरीत है,उसे भी हमे नान-इन्डेक्स करवाना बहुत ही जरूरी होता है।
Privacy Policy,Disclaimer,Contact us page आदि हमे नान-इन्डेक्स करवाना क्यो जरूरी होता है ?
यह स्पेशल पेज होते है जैसे- Privacy Policy,Disclaimer,Contact us page इत्यादि यह एसईओ के हिसाब से लो क्वालिटी पेज होते है। और हम सभी जानते है कि लो क्वालिटी की सामाग्री सर्च इंजन बिल्कुल पसन्द नही करते है। बल्कि आपके ब्लाग के प्रापर्टी पर इनके वजह से नकारात्मक प्रभाव पडता है। यदि हम समय रहते इन पेजो को गूगल या अन्य सर्च इंजन में सर्च रिजल्ट में प्रदर्शित करते है। या सर्च इंजन को इन्हे इन्डेक्स करने से नही रोकते है। तो ऐसे में यकीन माने आपके ब्लाग या वेबसाइट खराब एसईओ का एक बहुत बडा कारण हो सकता है।
हां परन्तु ध्यान रहे कि हमे About us page को लो परफार्मेंस पेज नही कहा जा सकता है और ना ही हमें उसे इन्डेक्स होने से रोकना है। अब मै आप लोगो को यह जानकारी देने जा रहा हू कि स्पेशल पेज या पोस्ट को हम नान-इन्डेक्स कैसे करते है।
आवश्यक नोट-स्पेशल पेज नान-इन्डेक्स करने के लिए आपके ब्लागस्पोट ब्लाग में कस्टम रोबोट हेडर टैग सेटिंग्स होना आवश्यक है। यदि आपने इसको नही सेट किया है तो आप सबसे पहले इसे अपने ब्लागस्पोट ब्लाग पर सबसे पहले सेट कर ले।
ब्लागर ब्लाग में स्पेशल पेज नान-इन्डेक्स कैसे करते है ?
मित्रो यदि आप ब्लागस्पोट ब्लाग के किसी पेज या पोस्ट को नान-इन्डेक्स करना चाहते है तो इसके लिए दो प्रकार की विधि है। जिनमें से हम आप लोगो को दोनो प्रकार की विधि को बताने जा रहा हू,जिसके माध्यम से आप अपने स्पेशल पेज या पोस्ट को नान-इन्डेक्स कर सकते है।
बताने से पहले आप गूगल सर्च इंजन द्वारा दिया गया दिशा-निर्देश को एक बार अवश्य अध्ययन कर ले। जिससे कि आपके मन में होने वाले संशय समाप्त हो जाये।
प्रथम विधि-मित्रो इसके लिए आपको दिये गये कुछ दिशा-निर्देशो का पालन करना होगा जिससे आपको इसे करने में आसानी हो सके।
दिशा-निर्देश संख्या-01
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लागर डेशर्बोड को लागिंन करे।
- इसके बाद आप पेज पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप जिस पेज या पोस्ट को नान-इन्डेक्स करना चाहते है,उसके इडिट के नीचे क्लिक करे।
दिशा-निर्देश संख्या 02
इसके बाद अब आपके सामने आपके पेज का इडिट मोड खुल जायेगा,जिसमें आप अपने पेज को अपडेट कर सकते है।
- इसके बाद आप दाहिने तरफ Custom Robots Tags पर क्लिक करे।
- default को आप क्लिक करके unchecked कर दे।
- noindex पर क्लिक कर check mark कर दे।
- इसके बाद आप Done पर क्लिक कर दे।
- Update पर क्लिक कर अपडेट कर दे।
इसके बाद अब आपका पेज कुछ दिनो में सर्च रिजल्ट में प्रदर्शित होना बंद हो जायेगा। इसका मतलब यह है कि सर्च इंजन में आपके पेज को क्राल करेगा तब वह उसे अपने इन्डेक्स से रिमूव कर देगा।
दूसरा विधि-
मित्रो यदि आप प्रथम विधि के दिशा-निर्देश का पालन करके अपने ब्लागस्पोट के स्पेशल पेज को नान-इन्डेक्स नही करवाना चाहते है। यदि आप चाहे तो इस दूसरे विधि का उपयोग करके दिशा-निर्देश का पालन कर सकते है।
दिशा-निर्देश-01
- सबसे पहले आप ब्लागर डेशर्बोड लागिंन कर ओपेन करे।
- अब आप Thme पर क्लिक करे।
- अब आप Customize पर क्लिक करे।
- अब आप Edite HTML पर क्लिक करे इसके बाद एक नया पप अप विन्डो ओपेन होगा।
दिशा-निर्देश-सख्या 02
अब Search Box में (CTRL + F) दबाकर आप </head> tag को सर्च करें ।
अंत में मार्कअप की लाइन का अनुसरण करें और इसे </head> के ठीक ऊपर पेस्ट करें ।
इसके बाद अब आपको save template पर क्लिक करके सुरक्षित सेव कर लेना है।
नोट-मित्रो यदि आप वायरस मुक्त कोड को कापी पेस्ट करना चाहते है। तो आपको इसके लिए नीचे दिये गये डाउनलोड बाटम पर क्लिक कर इस विजेट के कोड को डाउनलोड कर कापी पेस्ट कर सकते है जो कि एक सुरक्षित उपाय है। या नीचे दिए गये कोड को कॉपी करके पेस्ट कर सकते है।
03-आवश्यक नोट- इसके बाद आप इस कोड में लाइन नम्बर 02 में दिये गये http://yourblog-blogspot-com/p/privacy-policy-html की जगह आप अपने page या post का URL paste कर दीजिए,जिसे आप सर्च इंजन से रिमूव करवाना चाहते हो।
04- इसके बाद आप save them पर क्लिक करके इस कोड को सेव कर ले।
बस इसके बाद आपकी पोस्ट या पेज नान-इन्डेक्स हो जायेगा। परन्तु यह ध्यान रहे कोई भी पेज या पोस्ट पहले इन्डेक्स हो तो उसे सर्च इंजन से रिमूव होने में कुछ दिनो का समय लगता है। यदि आप चाहे तो Fetch as google का प्रयोग करके कन्टेन्ट को जल्दी नान-इन्डेक्स करवा सकते है।
वर्डप्रेस ब्लाग में स्पेशल पेज नानइन्डेक्स कैसे करे ?
यदि आपका ब्लाग वर्डप्रेस पर बना हुआ है और आप उसके किसी पोस्ट या पेज को सर्च इंजन से रिमूव करना चाहते है। तो आप इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करे,जिससे आपको वर्डप्रेस ब्लाग में किसी पेज या पोस्ट को नानइन्डेक्स कराने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01
-इसके लिए आप सबसे पहले वर्डप्रेस डेशर्बोड WordPress Dashboard ओपेन करे ।
01-इसके बाद अब आप पृष्ठो Pages पर जांए।
02-इसके बाद अब आप सभी पृष्ठो All pages पर क्लिक करे।
03-इसके बाद अब आप जिस पेज page को नानइन्डेक्स Noindex करना चाहते है उसके नीचे एडिट Edit पर क्लिक करे।
01-इसके बाद अब आप page के नीचे की तरफ आइये जहाँ SEO Yoast plugin के option होते हैं और Gear icon (Advanced) पर क्लिक करें ।
02-Meta robots index के option में Noindex select करें ।
03-इसके बाद अब आप Update बटन पर क्लिक करके page या post को update कर करें ।
मित्रो मुझे उम्मीद है कि आप आसानी के साथ समझ गये होगे। कि कैसे किसी स्पेशल पोस्ट या पेज को नान-इन्डेक्स करके ब्लाग सीईओ को इम्प्रूव कर सकते है। हां यदि आपको पोस्ट या पेज नान-इन्डेक्स Noindex करने में कोई असुविधा हो रहा हो तो आप सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।