मित्रो अक्सर हम जब कम्प्यूटर या लैपटाम पर कार्य कर रहे होते है,या वेब डिजाइन का कार्य कर रहे होते है। हमें अचानक से कोई ऐसा दृष्य दिखाई दे जाता है,जिसका हमें स्क्रीन शार्ट चाहिए होता है। परन्तु जानकारी के अभाव में हम अक्सर मायूस हो जाते है। हालाकिं जब मैने इस सम्बन्ध में इन्टरनेट पर बहुत सर्च किया,कई तरह के फार्मूले समझाए गये परन्तु मुझ कोई फार्मूला कारगर नही दिखा। परन्तु अब आपको इस समस्या से टेन्नश लेने की जरूरत नही यह बहुत ही आसान तरीका है। यदि आप कम्प्यूट या लैपटाप में किसी दृष्य का स्क्रीन शार्ट लेने की सोच रहे है तो आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अन्त तक पढते रहे। आप इन स्टेप की मदद से लैपटाप और कम्प्यूटर में स्क्रीन शार्ट ले सकते है। यही नही आप इन स्टेप के माध्यम से Windows 8, Windows 10,Windows 7 में भी स्क्रीन शार्ट आप आसानी के साथ ले सकते है।
यही नही जब कोई ब्लागर या वेब डिजाइनर कम्प्यूटर और लैपटाप पर कार्य करता है जब तो ,उसे कदम’कदम पर स्क्रीन षार्ट की आवश्यकता महसूस होता है। और जब उसे किसी चीज को समझाने के लिए स्क्रीन शार्ट नही मिल पाता है तो ऐसे में वह मोबाइल के कैमरा की मदद से स्क्रीन शार्ट लेने का प्रयास करता है। परन्तु मोबाइल से किसी भी इमेज की स्क्रीन शार्ट लेने पर वह साफ नही दिखता।
स्निपिंग टूल क्या है ?
स्निपिंग टूल पेड स्क्रीन कैप्चरिंग सॉफ्टवेयर का एक बेहतरीन विकल्प है। यह उपयोगकर्ताओं को कैप्चर (पूर्ण स्क्रीन बनाम आयत) के विभिन्न तरीकों का चयन करने की अनुमति देता है, यह कुछ आदिम संपादन उपकरण (कई रंगों के साथ एक कलम, एक इरेजर और एक हाइलाइटर) प्रदान करता है। मैं इसे टैबलेट उपयोगकर्ताओं के लिए एक महान उपकरण के रूप में देख सकता हूं। इसमें पेड स्क्रीन कैप्चर टूल की सभी घंटियाँ और सीटी नहीं हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से काम पूरा करता है। नीचे दी गई गाइड आपको दिखाएगी कि स्क्रीन कैप्चर करने और इसे सहेजने के लिए प्रोग्राम का उपयोग कैसे किया जाए। यदि आपके कोई प्रश्न या टिप्पणी हैं, तो उन्हें नीचे पोस्ट करने के लिए स्वतंत्र महसूस करें।
फोटो की स्क्रीन शार्ट स्निपिंग टूल की मदद से कम्प्यूटर से कैसे ले ?
मित्रो इसके लिए आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा,जिससे आपको स्निपिंग टूल की मदद से स्क्रीन शार्ट लेने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01-
- 01-इसके लिए आप सबसे पहल अपने कम्प्यूटर/लैपटाप में वाये तरफ बने विन्डो पर माउस से क्लिक करे।
- 02-इसके बाद अब आप इमेज के अनुसार all programs के नीचे search all programs and files में Snipping Tool को सर्च करके आपेन करे।
- 03-इसके बाद अब आपको वाये तरफ कोने में एक विन्डो ओपेन होगा,जिसमें आपको सबसे ऊपर Snipping Tool दिखाई देगा,आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02-
इसके बाद अब आपको जहां का स्क्रीन शार्ट लेना है व हपेज अपने कम्यूटर/लैपटाप में सबसे ओपेन कर ले।
- 01-इसके बाद अब आप दाहिने तरफ एक नया छोटा सा विन्डो ओपेन होगा, न्यू आफ्शन के वांये तरफ Snipping Tool Menu Down Icon होगा,उस पर आप क्लिक करे।
- 02-इसके बाद उसी प्रोग्राम में आपको दाहिने तरफ एक Menu Down Icon का एरो दिखाई दे रहा होगा,उस पर क्लिक करे।
- 03-आप जैसे ही Menu Down Icon का एरो पर क्लिक करेगें आपको उसके नीचे चार प्रकार के प्रोग्राम दिखाई देगा।
- a-free-from snip
- b-rectangular snip
- c-window snip
- d-full-screen snip
आप इनमें से अपने सुविधा के अनुसार किसी एक का चयन कर सकते है। फिरहाल मैने इसमें निसस full-screen snip का चयन किया है।
स्टेप-संख्या-03-
- 01-इसके बाद अब आपके सामने एक नया विन्डो ओपेन होगा,जिसमें बहुत से फार्मेट दिखाई दे रहे होगें,आप उनमें से save the screenshot परक्लिक कर दे।
स्टेप-संख्या-04-
- 01-इसके बाद अब आप जिस भी फार्मेट में screenshot को सेव करना चाहते है जैसे- a-desktop, b-downloads का चयन करे।
- 02-इसके बाद दाहिने तरफ नीचे की तरफ बने open बाटन पर क्लिक करके इसे सुरक्षित सेव कर ले।
मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने फोटो की स्क्रीन शार्ट स्निपिंग टूल की मदद से कम्प्यूटर से लेने का तरीका समझ लिया होगा । हां यदि आपको रिलेटेड आर्टिकल समझने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा हो। आप इसके लिए हमें रिप्लाई करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता है कि हम किसी भी समस्या का त्वरित निदान करे। हां मित्रो यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो आप इसे सोशल साइट पर अवस्ग्य शेयर करे जिससे यदि किसी यूजर को इस आर्टिकल की आवश्यकता हो तो उसे भटकना न पडे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।