मित्रो आज हम चर्चा करेबें की यदि गूगल एडसेन्स पर अनावश्यक क्लिक आता है तो हम उसे कैसे पहचाने। क्योकि आज के दौर में लगभग सभी ब्लागरो के मन में यह डर समाया हुआ है । यह डर आखिर समाये भी क्यो न यह डर समाना लाजिम है। क्योकि यदि आप प्रतिदिन समयानुसार गूगल एडसेन्स इनवैलिड क्लिक को यदि चेक कर उसका त्वरित निदान नही करेगें तो ऐसे में सम्भव है आपका गूगल एडसेन्स खाता ही बुद कर दिया जायेगा। जिससे आपके कमाई का जरिया भी बंद हो सकता है। परन्तु अब आपको इस समस्या के प्रति थोडा सर्तक रहना है और इसके लिए आपको कुछ जरूर कदम प्रतिदिन समय-समय पर उठाते रहना है। जिससे आप गूगल एडसेन्स पर आ रहे अनावश्यक क्लिक को पहचान कर समाप्त कर सकते है।
दरअसल होता क्या है कि कुछ लोगो को एक दूसरे की कमाई हजम नही होता। और वे एक दूसरे के ब्लाग पर चल रहे गूगल एडसेन्स के विज्ञापन पर अनावश्यक क्लिक जानबूझ कर कर देते है जिससे की सामने वाले का गूगल एडसेन्स अकाउंट बंद हो जाये जिससे उसका कमाई का जरिया भी बंद हो जाये। हालाकिं यह मानसिकता बहुत गंदी सोच की उपज है अमूमन ऐसा किसी को नही करना चाहिए ईश्वर न करे ऐसी घटना किसी के साथ भी घटे। हां एक बात और भी कभी भी भूल से भी स्वंय गूगल एडसेन्स के विज्ञापन पर क्लिक नही करना चाहिए यह सबसे महतवपूर्ण होता है। अक्सर कुछ लोग अनजाने में सवंय ही गूगल एडसेन्स के विज्ञापन पर क्लिक कर इनवैनिड क्लिक जनरेट कर देते है। जिससे भी साइट ब्लाक या बंद हो सकता है।
क्या आप जानते है की गूगल एडसेन्स इनवैलिड क्लिक को पता करना क्यो जरूरी होता है।
जैसा की यदि आप ब्लागिंग कर रहे है तो लगभग इतने समय के अन्तराल में बहुत कुछ समझ गये होगे। की गूगल एडसेन्स एक पीपीसी विज्ञापन नेटवर्क है जिसे हम प्रति क्लिक पे विज्ञापन भी कह सकते है। जब हम गूगल एडसेन्स का विज्ञापन अपने साइट पर लगाते है तो जो भी विजिटर गूगल विज्ञापन पर क्लिक करता है उसका पैसा सीपीसी मूल्य ब्लाग या वेबसाइट के मालिक को मिलता है।
परन्तु दुर्भाग्य से कुछ गंन्दी सोच के विजिटर इन विज्ञापन पर जानबूझ कर बार-बार क्लिक कर देते है जिससे की आपका गूगल एडसेन्स अकाउंट बर्खास्त हो जाये यानि की ससपेन्ड हो जाये। यदि संयोग से ऐसा किसी भी ब्लागर पर होता है तो यदि आप समय रहते इनवैलिड क्लिक पर एकशन लेकर गूगल एडसेन्स को जानकारी उपलब्ध नही करवाते है तो ऐसे में गूगल एडसेन्स आपका अकाउंट ससपेन्ड कर सकता है । यही नही कभी-कभी बंद भी कर देता है हमेशा के लिए।
यदि आप गूगल एडसेन्स अकाउंट के पब्लिशर है तो आपको प्रतिदिन अपने गूगल एडसेन्स अकाउंट के परफारमेन्स को चेक करते रहना चाहिए। परन्तु इन सबसे पहले सवाल यह उठता है की आखिर में हम उन्हे पहचाने कैसे कि गूगल एडसेन्स पर इनवैलिड क्लिक हुआ है। खैर अब तक जो हुआ जैसे भी हुआ ठीक है परन्तु अब आपको घबडाने की जरूरत नही। किसी भी फ्राड को पहचानना बहुत ही आसन होता है। बस थोडा सा आपको धैर्य के साथ कुछ सावधानी पूर्वक एक्टिविटी करते रहना हैं ।
जैसा की हम सभी जानते है कि गूगल एडसेन्स इनवैलिड क्लिक को पहचान कर उस पर एक्शन लेने की जिम्मेदारी पब्लिशर पर छोड रखा है। अभी तक इसका कोई उचित हल नही निकल पाया है। जैसे कोई कमाऊ पूत यदि आपके पास छोड दे तो उसकी सभी जिम्मेदारी आप पर होता है। ठीक कुछ इसी प्रकार का गूगल एडसेन्स ने विज्ञापन जैसे कमाऊ माध्यम की जिम्मेदारी आप पर छोड रखी है। यदि आपको इससे हमेशा लाभ कमाना है तो आपको सर्तक रहने की आवश्यकता है।
इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी पहचानने के लिए क्या-क्या करना आवश्यक है ?
01-पेज व्यू-
यदि आपने अपने गूगल एडसेन्स विज्ञापन यूनिट क्रियेट करके लगा रखा है तो आपको प्रतिदिन अपना अकाउंट चेक करना चाहिए। जिससे की प्रतिदिन आपके गूगल एडसेन्स अकाउंट की परर्फामेन्स पता चल सके। आपक गूगल एडसेन्स अकाउंट में जितने भी विज्ञान प्रदर्शित होता है। उसका कुल टोटल पेज व्यू दिखाई देता है उस पर आपको हमेशा नजर बनाये रखना है। तथा आपको प्रतिदिन का यह ज्ञात होना चाहिए की आपके प्रतिदिन सहित कुल पेज व्यू क्या है।
02-प्रतिदिन विज्ञापन पर कितना क्लिक होता है-
आपको एडसेन्स डैशर्बोड में आपके ब्लाग पर जितने विज्ञापन क्लिक होते है उसका टोटल आपको आसानी के साथ दिखाई दे जाता है। आपको इन क्लिको पर प्रतिदिन मानिटरिंग करते रहना चाहिए।
03- एडसेन्स सीटीआर-
हमे हमेशा प्रतिदिन एक बार सुबह और एक बार शाम को गूगल एडसेन्स के सीटीआर को चेक करते रहना चाहिए। क्योकि यदि आपके साइट पर फ्राड क्लिक हुआ तो ऐसे में दर यानि की रेट के माध्यम से क्लिक अचानक बढ जाता है।
04-एडसेन्स सीपीसी-
यह एक तरीके से वह कास्ट होता है जिससे गूगल प्रत्तेक विज्ञापन पर क्लिक होने के बाद में भुगतान करता है। यदि कभी आपको सीपीसी रेट $.00 मिले तो वह फ्राड क्लिक हो सकता है।
ब्लाग व वेबसाइट पर गूगल एडसेन्स इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी को कैसे पहचाने ?
मित्रो आज के समय गूगल एडसेन्स ही एक मात्र ऐसा विज्ञापन नेटवर्क है जो सभी विज्ञापन कम्पनीयो से अधिक पैसे का भुगतान करता है। चाहे आपका मोबाइल ट्रैफिक हो या डेक्सटाप यह सभी डिवाइस के लिए उपयुक्त होता है। यदि हम हिन्दी ब्लाग या वेबसाइट की बात करे तो गूगल एडसेन्स इन्टरनेट से पैसे कमाने का सबसे आसान माध्यम है। इस लिए हम ब्लाग या वेबसाइट पर आनलाइन विज्ञापन प्रदर्शित करके सबसे बढिया अपना इनकम बढा सकते है। परन्तु दुःख इस बात का होता है की गूगल ने अभी तक इनवैलिड क्लिक के लिए कोई स्थाई समाधान नही निकाला है। बल्कि यह जिम्मेदारी पूरी तरह से पब्लिशर के ऊपर छोड रखा है यानि ब्लाग व वेबसाइट के मालिक के ऊपर छोड दिया है। हां परन्तु यदि आप समय रहते कुछ महत्वपूर्ण विन्दूओ को ध्यान में रख कर कार्य करते है तो आप ऐसे में गूगल एडसेन्स अकाउंट पर इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते है यानि की आप इनवैलिड क्लिक को पहचान सकते है।
01-इसके लिए आप सबसे पहले यह ध्यान दे कि यदि आपकी एडसेन्स सीटीआर 1 प्रतिशत से 12 प्रतिशत तक हो जाता है। इसका मतलब आपको इतने सीटीआर पर कोई टेंशन लेने की जरूरत नही है। परन्तु हां यदि आपके गूगल एडसेन्स पर जैसे ही सीटीआर 19 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत या इससे अधिक हुआ है। और आपका प्रतिदिन क्लिक मूल्य रेट नार्मल रहता है तो ऐसे स्थित में आपको चिंता अवश्य करना चाहिए।
02-यदि आपके गूगल एडसेन्स अकाउंट में मान लीजिए 30 क्लिक प्रदर्शित हो रहा है और सीपीसी 0.00 प्रदर्शित हो रहा है तो समझ लेना चाहिए की किसी सिरफिरे विजिटर ने आपके गूगल एडसेन्स विज्ञापन पर इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी किया है जो कि खतरे से खाली नही है।
03-और आप जैसे यह मान लीजिए की आपका कुल कमाई $3.00 प्रदर्शित हो रहा है और यह कुछ समय के उपरान्त $0.00 प्रदर्शित होने लगे तो ऐसे में यह तुरन्त समझ लेना चाहिए कि आपके साइट पर इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी हुआ है।
04-यदि आपके साइट पर अनुमानित कुल कमाई $7.00 प्रदर्शित हो रहा है और आप जब कुछ समय बाद जब चेक करते है तो आपका औसत कुल कमाई $3.00 रह जाये । तो ऐसे में भी आपको यह समझ लेना चाहिए की आपके साइट पर फ्राड क्लिक यानि की इनवैलिड क्लिक एक्टििविटी हुआ है।
05-और यदि आपने अपनी औसत कमाई जितना पहले देखा था और फिर शाम होने तक वह काफी अन्तर प्रदर्शित हो रहा हो तो ऐसे में भी आपके साइट पर लगे विज्ञापन पर इनवैलिड क्लिक होने का इशारा होता है।
नोट-यदि आपके साइट पर इसी तहर के गूगल एडसेन्स में समस्या होता है तो आपको निम्न एक्टििविटी करना आवश्यक है।
01- ऐसे में आप सबसे पहले अपने ब्लाग के डैशर्बोड में लागिंन हो इसके बाद डैशर्बोड के एडसेन्स विज्ञापन सेटिंग पर क्लिक करे और कम से कम 48 घंटे के लिए सबसे पहले विज्ञापन प्रदर्शन को बंद कर देना चाहिए।
02-आपको इसके बाद तुरन्त एडसेन्स इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी अपील करना चाहिए अन्यथा आपके ब्लाग व वेबसाइट के ससपेन्ड होने के 99 प्रतिशत चांस बन जाता है।
सावधानी
इसी तरह यदि आप अपने गूगल एडसेन्स अकाउंट में प्रतिदिन चेक नही करते है तो आपके गूगल एडसेन्स विज्ञापन पर कोई भी सिरफिरा विजिटर इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी कर सकता है। हो सकता है ऐसी स्थित में आपका गूगल एडसेन्स हमेशा के लिए ब्लाक हो जाये इस लिए हमे हमेशा प्रतिदिन एक बार सुबह व एक बार शाम को अपना गूगल एडसेन्स अकाउंट चेक करते रहना चाहिए। यदि आपको आपके गूगल एडसेन्स अकाउंट में कुछ भी संदिग्ध लगता है। तो इसके लिए सबसे पहले अपने ब्लाग में लागिंन होकर गूगल एडसेन्स सेटिंग्स में जाकर विज्ञापन प्रदर्शन को कम से कम 48 घंटे के लिए बंद करने के साथ-साथ इनवैलिड क्लिक एक्टििविटी अपील करना चाहिए। आप यदि इसके बारे में और भी जानना चाहते है तो आप इसके निए एडसेन्स सर्पोट फोरम पर इस सम्बन्ध में और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
लिंक- क्लिक और इंप्रेशन अमान्य ट्रैफ़िक की परिभाषा
मित्रो आशा है की अब आप लोग अपने ब्लाग या वेबसाइट में गूगल एडसेन्स इनवैलिड क्लिक एक्टििविटी को कैसे पता करे यह जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। फिर भी यदि कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप लोग तुरन्त ही इस सम्बन्ध में अपने विचार से हमें अवगत करा सकते है। यदि आप चाहे तो इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क कर या कमेन्ट के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।