मित्रो आज हम आप लोगो को ट्यूब रैंक जीत क्या है ! इससे अपने यूट्यूब वीडियो को कैसे रैंक कराये ? और आज के समय इसका महत्व क्यो बढा,हमे इससे क्या फायदे हो सकते है। इसका सीधा सा अर्थ है मित्रो पहले के यूट्यूब चैनल को Monetization Enable करना बहुत आसान काम था। परन्तु समय के बदलाव के साथ-साथ यूट्यूब ने धीरे-धीरे अपने पालिसी में काफी बदलाव किया जिससे अब बडा मुश्किल हो गया है। परन्तु यदि आप साहस और धैर्य के साथ कार्य करे तो बडा से बडा मुश्किल भी आसान हो जाता है। क्योकि अब 12 महिने का समय एक हिसाब से देखा जाए तो बहुत है आप 12 महिने के अंदर यदि चाह ले तो बहुत कुछ कर सकते है। 12 महिने में हजार सब्सक्राइबर क्या आप 10000 सब्सक्राइबर प्राप्त कर सकते है। परन्तु इसके लिए आपको यूट्यूब वीडियो को रैंक कराने के लिए बहुत मेहनत करना होगा। आपको अपने यूट्यूब वीडियो के अन्दर अच्छी-अच्छी जानकारी देना,ट्रेडिंग टापिक के ऊपर वीडियो बनाना वीडियो को थंबनेल ऐसा लगाये जिसको देखते ही लोग स्वतः प्रभावित हो और वे आसानी के साथ क्लिक करे। इसके लिए आप वीडियो का टाइटिल अच्छी प्रकार से चयन करे साथ ही Description ऐड करना वीडियो में ट्रेडिग हाई वाल्यूम टैग ऐड करना,इसके बाद जाकर यूट्यूब वीडियो टाप रैंक करना षुरू करेगा। फिर भी इन सबके बावजूद नये यूट्यूबर अच्छी जानकारी के अभाव में वह अपने वीडियो को रैंक नही करा पाते। परन्तु अब आपका बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नही आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में बताऊगां की कैसे ट्यूब रैंक जीत साफ्टवेयर की मदद से आप अपने वीडियो को आप्टमाइजेषन कैसे करे जिससे आप जब भी कोई यूट्यूब पर वीडियो सर्च करे तो आपकी वीडियो फर्स्ट देगा ।
ट्यूब रैंक जीत क्या है ?
ट्यूब रैंक जीत एक कम्प्यूटर साफ्टवेयर है जिसको आप अपने कम्प्यूटर में इन्स्टाल करके यूट्यूब वीडियो को आसानी के साथ आप्टमाइजेषन कर सकते है। यानि की आप यूट्यूब वीडियो के एससीओ कर सकते हो या इसे ऐसे भी कह सकते है कि आप अपने यूट्यूब वीडियो को सर्च इंजन में आने के लिए अनूकूल बना सकते है। ट्यूब रैंक जीत साफ्टवेयर की मदद से आप यह पता लगा सकते हो कि आपने जो अपने यूट्यूब वीडियो का टाइटल का चयन किया है उसे रैंक करना आसान है या मुश्किल । साफ्टवेयर की मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए एक अच्छा टाइटल का चयन कर सकते है। इसके साथ आप अच्छे-अच्छे टैग अपने वीडियो में एड कर सकते है। यही नही आप इसकी मदद से एक अच्छा सा Description भी चयन कर सकते है। यह सब कुछ ऐड करने के बाद आप उसका स्कोर भी चेक कर सकते है। और इसके साथ आप इसमें हाट टापिक को सलेक्ट कर सकते है। और आप यह भी पता लगा सकते है कि आपने जिस टाइटिल कीवर्ड को प्रयोग करने जा रहे है उसको विजिटर सर्च कर रहे है या नही। ऐसे तमाम टापिक है जो आप ट्यूब रैंक जीत की मदद से अपने वीडियो को आसानी के साथ रैंक करा सकते है।
ट्यूब रैंक जीत क्या है ! इससे अपने यूट्यूब वीडियो को कैसे रैंक कराये ?
ट्यूब रैंक जीत एक बहुत अच्छा साफ्टवेयर है और इस साफ्टवेयर की मदद से अपने यूट्यूब वीडियो को आप्टिमाइजेशन कर सकते है। इसको करने के लिए आपको दिये गये स्अेप को फालो करना होगा जिससे आपको ट्यूब रैंक जीत साफ्टवेयर की मदद से वीडियो रैंक कराना आसान हो जाए।
स्टेप-संख्या-01
- 01-सबसे पहले आप tube rank jeet साफ्टवेयर कसे डाउनलोड करे, डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने कम्प्यूटर में इन्स्टाल कर ले।
- 02-इसके बाद अब आप साफ्टवेयर को ओपेन करे।
स्टेप-संख्या-02
01-साफ्टवेयर ओपेन करने के बाद अब आप यहां पर वीडियो टाइटल कीवर्ड लिखे जो आप अपने वीडियो का रखना चाहते है।
02-इसके बाद अब आप No.of videos to analyze में वीडियो सलेक्ट करे 5 या 10।
03-इसके बाद अब आप Go! पर क्लिक करे।
02-इसके बाद अब आप No.of videos to analyze में वीडियो सलेक्ट करे 5 या 10।
03-इसके बाद अब आप Go! पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03-
- 01-इसके बाद अब आपके सामने Competition और analysis आफ्शन प्रदर्शित होगें। Competition में आप Ranking Difficulty का पता लगा सकते है। यदि आपने जो कीवर्ड टाइप किया है उसके अंदर रैंक करना मुश्किल है तो आप keyword टाइप करके चेक कर सकते है।
स्टेप-संख्या-04-
इसके बाद अब आप analysis पर क्लिक करे,निम्न स्टेप को फालो करे।
01-Video Title में अपने वीडियो का नाम सबमिट करे ।
02- Video Description इसमें अपने वीडियो के बारे में आप लिखे और अपने ब्लाग या वेबसाइट या फेसबुक पेज का लिंक जरूर ऐड करे,यदि आप अपने ब्लाग या फेसबुक का पेज नही सबमिट करेगें तो यह आपको अपने वेबसाइट या ब्लाग का लिंक ऐड करने के लिए बोलेगा। और इसे आपको जरूर डालना चाहिए।
03- Selected Tags इसमें आप अपने वीडियो से रिलेटेड टैग ऐड करे,इसमें आप अपने वीडियो से रिलेटेड 500 टैग ऐड कर सकते है।
04-Category में अपने वीडियो की कटेगरी को सलेक्ट करे।
05-इसके बाद अब आप अंत में Get my Score पर क्लिक करे, Get my Score पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Score आ जायेगा। यदि आपका Score अच्छा है तो आप अपने वीडियो टाइटल और Description में टैग को प्रयोग कर सकते है। और आप इससे अपने वीडियो को अच्छे से रैंक करा सकते है।
मित्रो अब हमें उम्मी है की आप लोगो ने ट्यूब रैंक जीत क्या है ! इससे अपने यूट्यूब वीडियो को कैसे रैंक कराये ? के बारे में दिये गये आर्टिकल को अच्छे से समझ गये होगें। हां यदि आप लोगो को इस रिलेटेड आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई समस्या उत्पन्न महसूस हो रहा हो। आप लोग हमें रिप्लाई करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता है कि हम किसी भी समस्या का त्वरित निदान करे। हां मित्रो यदि आपको यह आर्टिकल पसन्द आने के साथ-साथ अच्छे से समझ में आ गया हो तो आप लोग इसे सोशल साइट पर अवश्य शेयर करे। जिससे नये यूट्यूबर को यूट्यूब में वीडियो रैंक कराने में सुविधा मिल सके।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।