गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

यूट्यूब वीडियो को अच्छे क्वालिटी व फुल स्क्रीन में कैसे देखे ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम आप लोगो को यूट्यूब में वीडियो को अचछे क्वालिटी में देखने के साथ कैसे  यूट्यूब वीडियो को फुल स्क्रीन में देखे। इसके बारे में आज हम जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। मित्रो यूट्यूब ने अपने वीडियो सेटिंग्स में अच्छे क्वालिटी व अपने मनपसन्द के वीडियो क्वालिटी को देखने की सुविधा प्रदान कर दी है। परन्तु अक्सर लोग इस जानकारी के अभाव में यूट्यूब के वीडियो को अच्छे क्वालिटी में नही देख पाते है। यही नही कभी-कभी कुछ लोग यूट्यूब के वीडियो को फुल स्क्रीन में देखना पसन्द करते है। ओर सोचते है कास यूट्यूब के वीडियो को फुल स्क्रीन में देख सकते । परन्तु आज मे आप लोगो को इन दोनो समस्याओ का बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हू। जिससे एक तो आप अपने यूट्यूब चैनल में अच्छे क्वालिटी का वीडियो को देख सकते है। तथा यदि आप अपने यूट्यूब के वीडियो को फुल स्क्रीन में यदि देखना चाहते है तो आप अपने मनपसन्द यूट्यूब वीडियो को फुल स्क्रीन में भी देख सकते है। 

अपने वीडियो की क्वालिटी कैसे बदले ? 

मित्रो यदि आपको वीडियो देखने का बेहतरीन अनुभव देने के लिए, YouTube आपकी वीडियो देखने की स्थितियों के आधार पर आपके वीडियो स्ट्रीम की क्वालिटी में बदलाव करता है। यही वजह है कि वीडियो देखते हुए वीडियो की क्वालिटी बदल जाती है।  वीडियो की क्वालिटी तय करने वाली कुछ चीजें यहां दी गई हैं जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब के वीडियो के कवालिटी को बदल सकते है। 
  • 01-आपके इंटरनेट कनेक्शन की गति
  • 02-वीडियो प्लेयर/स्क्रीन का आकार- ज्यादा अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो आमतौर पर बड़ी स्क्रीन पर बेहतर दिखाई देते हैं। 
  • 03- अपलोड किए गए असली वीडियो की क्वालिटी- अगर वीडियो को स्टैंडर्ड डेफिनिशन में रिकॉर्ड किया गया था, तो वह हाई डेफिनिशन में उपलब्ध नहीं होगा।

वीडियो क्वालिटी बदलें

  • कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर कोई वीडियो देखते समय, आप उसकी क्वालिटी खुद बदल सकते हैं। 

मोबाइल डिवाइस

  • 01-अपने मोबाइल डिवाइस पर वीडियो देखते हुए उसकी क्वालिटी बदलने के लिए- वीडियो प्लेयर में, ज्यादा  चुनें। 
  • 02-क्वालिटी सेटिंग्स पर टैप करें। 
  • 03-अपनी पसंद की वीडियो क्वालिटी चुनें।
  • 04- ध्यान दें- वीडियो की हल्की क्वालिटी (जैसे कि 240 p और 360 p )  चुनने पर, वीडियो ज्यादा तेजी से शुरू होगा। बाद में आप जो वीडियो देखेंगे, वीडियो प्लेयर उनके लिए यह सेटिंग याद रखेगा। 

कंप्यूटर
कंप्यूटर पर वीडियो देखते हुए उसकी क्वालिटी बदलने के लिए। 
  • 01-वीडियो प्लेयर में, सेटिंग  चुनें। 
  • 02-क्वालिटी सेटिंग्स पर क्लिक करें। 
  • 03-अपनी पसंद की वीडियो क्वालिटी चुनें  (जैसे कि 240 p और 360 p)    ।

टीवी
टीवी पर वीडियो देखते हुए उसकी क्वालिटी बदलने के लिए।
Image SEO Friendly
Image SEO Friendly

01-वीडियो प्लेयर में, ज्यादा विकल्प  चुनें।
02-क्वालिटी सेटिंग्स पर क्लिक करें।
03-अपनी पसंद की वीडियो क्वालिटी चुनें (जैसे कि 240 p और 360 p )   
ध्यान दें- कुछ डिवाइस पर वीडियो कंप्रेस करने की नई तकनीक ( वीपी 9 ) काम नहीं करती। इस वजह से कुछ अच्छी क्वालिटी के फॉर्मेट ( जैसे 1080 P 4 K ) सभी डिवाइस पर नहीं मिलते हैं। 
इस ब्राउजर पर YouTube वीडियो की क्वालिटी के विकल्प नहीं हैं
YouTube वीडियो कई फॉर्मैट और रिजॉल्यूशन में मौजूद हैं।  हालांकि, कुछ ब्राउजर में नए फॉर्मैट वाले वीडियो नहीं चलते हैं या उन्हें अलग-अलग क्वालिटी में देखने का विकल्प नहीं होता है। इसका मतलब है कि इन ब्राउजर में वीडियो सिर्फ एक या दो फॉर्मैट में ही चलते हैं। देखने के बेहतरीन अनुभव के लिए, हम आपके ब्राउजर या ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहतर बनाने (अपग्रेड करने) की सलाह देते हैं। नीचे ब्राउजर और ऑपरेटिंग सिस्टम की जोड़ियां दी गई हैं, जिन पर YouTube के अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो के फॉर्मैट चलते हैं। 
  • Google Chrome (सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर)
  • MS Edge 
  • Safari ( Mac OS X 10-10  या इससे नए वर्शन पर)
  • Firefox Windows  7 या इससे नए वर्शन पर और Mac OS X 10-10  या इससे नए वर्शन पर ) ध्यान दें- हो सकता है कि हाल ही में अपलोड किए गए वीडियो अलग-अलग रिजॉल्यूशन में न उपलब्ध हों। 

यूट्यूब वीडियो फुलस्क्रीन मोड कैसे देखे 
फुलस्क्रीन मोड पर आप पूरी स्क्रीन पर चलने वाले वीडियो देख सकते हैं।
कम्प्यूटर
पूरी स्क्रीन पर देखें
उस वीडियो पर जाएं जिसे आप देखना चाहते हैं।
वीडियो प्लेयर के नीचे, फुल स्क्रीनImage SEO Friendlyपर क्लिक करें।
फुलस्क्रीन मोड में होने पर, आप टिप्पणियां एक्सेस करने और अगले वीडियो देखने के लिए नीचे स्क्रोल कर सकते हैं। वापस ऊपर की ओर स्क्रोल करने से सिर्फ वीडियो दिखाई देगा और बाकी सभी चीजें छिप जाएंगी। 
फुलस्क्रीन मोड से बाहर निकलना
Image SEO Friendly

वीडियो प्लेयर के नीचे,   फुलस्क्रीन से बाहर निकलें Image SEO Friendlyपर क्लिक करें। आप कीबोर्ड पर  "Esc"  दबाकर भी पूरी स्क्रीन से बाहर आ सकते हैं।  अगर आपको वीडियो देखने में समस्याएं आ रही हों, तो एक बार जांच लें कि आप अपने ब्राउजर का सबसे नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं। 

एन्ड्रायड
फुल स्क्रीन मोड में देखना
01-उस वीडियो पर जाएं जिसे आप देखना चाहते हैं। 
02-वीडियो प्लेयर के नीचे, फुल स्क्रीनImage SEO Friendlyपर टैप करें। 
जिन डिवाइस की चैड़ाई-ऊंचाई का अनुपात 16ः9 से ज्यादा होता है, उन पर वीडियो को फुल स्क्रीन में देखने के लिए, आप वीडियो जूम भी कर सकते हैं। 
01-उस वीडियो पर जाएं जिसे आप जूम करना चाहते हैं।
02-वीडियो स्क्रीन पर दो उंगलियों से बाहर की ओर पिंच करें। 

परन्तु ध्यान दें- जिन डिवाइस की चैड़ाई-ऊंचाई का अनुपात 16ः9 से ज्यादा होता है।  उनकी चैड़ाई सामान्य फोन के मुकाबले ज्यादा बड़ी होती है। 16ः9 के अनुपात को आम तौर पर वाइडस्क्रीन के नाम से जाना जाता है। इस अनुपात का सबसे ज्यादा इस्तेमाल मोबाइल डिवाइस, टीवी, और कंप्यूटर मॉनीटर के लिए किया जाता है। साथ ही, यह एचडीटीवी के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक फॉर्मैट भी है। 

फुल स्क्रीन मोड से बाहर निकलना
वीडियो प्लेयर के नीचे, फुल स्क्रीन से बाहर निकलें Image SEO Friendlyपर टैप करें।
मोबाइल साइट-
फुल स्क्रीन मोड में देखना
उस वीडियो पर जाएं जिसे आप देखना चाहते हैं।
वीडियो प्लेयर पर टैप करें
वीडियो प्लेयर के नीचे, फुल स्क्रीन Image SEO Friendly पर टैप करें। 
फुल स्क्रीन मोड से बाहर निकलना
वीडियो प्लेयर के नीचे, फुल स्क्रीन से बाहर निकलें Image SEO Friendlyपर टैप करें।

नोट -यदि आप चाहे तो इसके लिए  यूट्यूब पर वीडियो के विकल्प का गाइड लेने देख सकते है  मित्रो अब हमे उम्मीद है कि आप लोगो ने यूट्यूब में अच्छे क्वालिटी में वीडियो को देखने का तरीका आसानी के साथ समझ गये होगे। साथ ही आप लोगो ने यूट्यूब वीडियो को फुल स्क्रीन में देखने का तरीका समझ गये होगें। मित्रो यह वीडियो कैसे लगा आप लोग इस पर अपना विचार अवश्य कमेन्ट बाक्स में देकर अवगत कराये। 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"