गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

गूगल एडसेन्स अकाउंट में एड्रेस और पिन कैसे वेरिफाई करे ?

Image SEO Friendly

मित्रो गूगल एडसेन्स अकाउंट में नाम और पता सहित पिन वेरिफाई कैसे करे । आज इसी विषय पर चर्चा कर इसके समाधान करने का ्रयास किया जायेगा। मित्रो जब गूगल एडसेन्स अकाउंट में हमारा पेमेन्ट लगभग 10 डालर हो जाता है। तो ऐसे हमे गूगल एडसेन्स के होम पेज पर एक नोटिफिकेशन प्रदर्शित होने लगता है। जिसमें payments are currently on hold because you have not verified your address लिखा होता है। इस मैसेज के प्रदर्शित होने का मतलब यह होता है कि हमारे एडसेन्स अकाउंट में एड्रेस अभी वेरिफाई नही हुआ है। और जब तक हमारा एड्रेस वेरिफाई नही होता है तब तक हमें गूगल एडसेन्स के द्वारा पेमेन्ट रिसिव नही होता है। इस लिए हमें गूगल एडसेन्स के पिन को वेरिफाई करना आवश्यक होता है। जैसे ही हमारे गूगल एडसेन्स के होम पेज पर payments are currently on hold because you have not verified your address प्रदर्शित होने लगता है। उस दिन के बाद गूगल एडसेन्स की तरफ से एक एड्रेस की पुष्टि के लिए एक पर्सनल नोटिफिकेशन सेन्ड  किया जाता है। और यह पर्सनल नोटिफिकेशन पोस्ट आफिस के माध्यम या कोरियर के माध्यम से प्राप्त होता है। जो हमें नोटिफिकेशन प्रदर्शित होने के लगभग दो से तीन सप्ताह के अन्दर कभी भी पोस्ट आफिस के द्वारा रिसिव होगा। जिसमें गूगल एडसेन्स के द्वारा भेजे गये वेरिफाई पिन नम्बर मौजूद होगा। और हमें पर्सनल वेरिफिकेशन पिन नम्बर को एडसेन्स अकाउंट में सबमिट करके अपना गूगल एडसेन्स अकाउंट को वेरिफाई करना होता है। जब गूगल एडसेन्स में हमरा एड्रेस बिल्कुल सही-सही भरा होना चाहिए। यदि आपने अभी तक गूगल एडसेन्स में अपने एड्रेस की सारी जानकारी सही-सही नही भरा है तो आपको चाहिए की गूगल एडसेन्स में अपनी सभी जानकारी सबमिट कर दे। 

गूगल एडसेन्स अकाउंट में अपना नाम और पता कैसे सबमिट करे ?

मित्रो यदि आपने अभी तक गूगल एडसेन्स अकाउंट में नाम और पता सही तरीके से सबमिट नही किया है।  तो आपको गूगल एडसेन्स अकाउंट में $10+ डालर होने से पहले ही अपना एडसेन्स अकाउंट मे नाम और पता सम्बघित सभी जानकारी सही-सही सबमिट कर दे। अन्यथा आपका गूगल एडसेन्स पिन वेरिफाई होने में समस्या उत्पन्न हो सकता है। क्योकि जब गूगल एडसेन्स आपके दिये गये पते पर डाक के माध्यम से पिन भेजेगा तो ऐसे में आपका पता सही नही होने की वजह से एडसेन्स द्वारा भेजे गये डाक के माध्यम से पिन प्राप्त नही होगा। 
                                                      
मित्रो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि बगैर पिन वेरिफाई हुए हम गूगल एडसेन्स से पैसे रिसिव नही कर सकते। इस लिए हमें एडसेन्स पब्लिशर को अपना-अपना एड्रेस वेरिफाई करना आवश्यक हो जाता है। गूगल एडसेन्स में नाम और पता सम्बन्धित डिटेल जानकारी सबमिट करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको बस दिये गये दिशा-निर्देश को फालो करना होगा। जिससे कि आपको गूगल एडसेन्स में नाम और पता सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी सबमिट करना सुविधा जनक हो जायेगा। 

दिशा-निर्देश-संख्या-01-
01-इसके लिए आप सबसे पहले गूगल एडसेन्स अकाउंट में लागिंन करे ।
02-इसके बाद डेशर्बोड में प्रदर्शित हो रहे सेटिंग्स के बाटम पर क्लिक करे।
03-इसके बाद आपको Payments के आफ्शन पर क्लिक करे।
04-MANAGE SETTINGS के आफ्शन पर क्लिक करे । इसके बाद अब आपके सामने एक नया पप विन्डो ओपेन होगा। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-02
इसके बाद अब आपके सामने पेमेनट प्रफाइल पेज पर पहुच जायेगे। इसके बाद आप अपना नाम पता सम्बन्धित सभी जानकारी सबमिट कर दे। 
01- Name and address   में पेन्सिल के आइकान पर क्लिक कर दे। 
02-इसके बाद आप अपना नाम चेक कर ले की सही से सबमिट है या नही। यदि सही से सबमिट न किया गया हो कही मिस्टेक को तो उसे सही करते हुए सबमिट कर दे। 
03-अपने एड्रेस को प्रथम लाइन में सबमिट करे ।
04-अब एड्रेस के द्वितीय लाइन को सबमिट करे। 
05-अब आप अपने सिटी का नाम सबमिट कर दे। 
06-अब अपने नजदीकी डाकघर का पिन कोड सबमिट कर दे।
07-अब इसके बाद अपना प्रदेश सबमिट करे।
08-इसके बाद सभी जानकारी सही-सही सबमिट करने के बाद सेव बाटम पर क्लिक करके सुरक्षित सेव कर ले।
सेव बाटम पर क्लिक करने के बाद अब हमारे एडसेन्स अकाउंट में वास्तविक नाम और पता सम्बन्धित जानकारी सबमिट हो गया अब इसके बाद जब हमारे गूगल एडसेन्स अकाउंट में 10 डालर इनकम होगा तब हमें गूगल एडसेन्स टीम हमारे डाक पते पर वेरिफिकेशन पिन भेजगा जिसे हम गूगल एडसेन्स में सबमिट करके बूबल एडसेन्स के पिन को वेरिफाई कर लेगे। 
Image SEO Friendly

गूगल एडसेन्स अकाउंट में एड्रेस पिन कैसे वेरिफाई करे ?

मित्रो यदि हमने गूगल एडसेन्स अकाउंट में नाम और पता सम्बन्धित जानकारी सही-सही भरा है। तो जब हमारे गूगल एडसेन्स अकाउंट में 10 डालर प्रदर्शित होने लगेगा तब गूगल एडसेन्स हमारे द्वारा सबमिट किये गये पते पर पोस्ट आफिस डाकघर के माध्यम से वेरिफाई पिन भेजेगा। जब भी हमारे गूगल एडसेन्स के डेशर्बोड पर नोटिफिकेशन मैसेज -payments are currently on hold because you have not verified your address   प्रदर्शित होने लगे तब आपको सर्तक हो जाना चाहिए। क्योकि इस नोटिफिकेशन के प्रदर्शित होते ही आपको समझ जाना चाहिए कि गूगल एडसेन्स ने हमारे डाक पते पर नोटिफिकेशन पिन भेज दिया है। जो मैसेज प्रदर्शित होने के लगभग दो से तीन सप्ताह के अन्दर हमारे डाक पते पर प्राप्त होता है। जिसे हमें अपने नजदीकी डाकघर में समय-समय पर पता करते रहना चाहिए। नीचे दिये गये इमेज जैसा ही मैसेज प्रदर्शित होगा। 
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-01
इसके बाद आपको गूगल एडसेन्स आपके डाक पते पर इसी तरह का डाक लिफाफा व वेरिफिकेशन पिन भेजेगा जो 6 डिजिट का वेरिफिकेशन पिन होता है। नीचे आपको डाक लिफफा एवं वेरिफिकेशन पिन की इमेज को देखकर समझ सकते है। 
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-02
इसके बाद हमें गूगल एडसेन्स अकाउंट को लागिंन कर डेशर्बोड के होम पेज पर दिखाई देने वाले नोटिफिकेशन पर एक्शन लेकर गूगल एडसेन्स द्वारा वेरिफाई पिन भेजा गया है उसे आप सबमिट कर अपना पिन वेरिफाई कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिससे की आपको गूगल एडसेन्स द्वारा भेजे गये वरिफाई पिन वेरिफाई हो सके।
01-इसके लिए आप सबसे पहले Action  पर क्लिक करे।
02-Enter your pin के बाक्स में डाकघर द्वारा आये लिफाफा के अन्दर दिये गये पिन को सबमिट करे।
03-इसके बाद अब Submit pin  पर क्लिक करके सबमिट कर दे।

Image SEO Friendly
नोट-परन्तु यह विशेष ध्यान रहे कि यदि गूगल एडसेन्स पिन तीन बार गलत सबमिट किया गया तो आपका गूगल एडसेन्स अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है। यही नही आपके साइट पर प्रदर्शित हो रहे विज्ञापन भी बंद हो सकता है।  इस लिए गूगल एडसेन्स पिन सबमिट करते समय सावधानी रखे। इसके बाद अब 24 घंटे के अन्दर गूगल एडसेन्स टीम आपके साइट का वेरिफिकेशन करेगा। उसके बाद आपका गूगल एडसेन्स के होम पेज पर प्रदर्शित हो रहे नोटिफिकेशन अपने आप स्वतःबंद हो जायेगा। और आपका गूगल एडसेन्स पिन वेरिफाई हो जायेगा। बधाई हो अब आपका गूगल एडसेन्स पिन सफलता पूर्वक सबमिट होकर वेरिफाई हो गया।
गूगल एडसेन्स कम से कम पिन कितने बार भेजेगा । और हम नये पिन रिक्वेस्ट कर सकते है ?
गूगल एडसेन्स टीम आपके पते पर ज्यादा से ज्याद तीन बार वेरिफिकेशन पिन आपके डाक पते पर भेजेगा। यदि आपको तीन से चार सप्ताह र्के अन्दर वेरिफिकेशन पिन नही मिलता है। तो आप इसके लिए एडसेन्स डेशर्बोड पर जाये और payments are currently on hold because you have not verified your address   के सामने ACTION पर क्लिक करके नीचे दिये गये Request new pin पर क्लिक करे । 

Image SEO Friendly

01-यदि आपने गूगल एडसेन्स अकाउंट पर एक से अधिक बार पिन रिक्वेस्ट कर दिये है तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा। इस लिए हम आपके इस सवाल का समधन भी कर दे रहे है। जब भी गूगल एडसेन्स टीम आपके पास वेरिफाई पिन भेजेगा उन सभी का कोड एक ही होगा। आपको उन तीनो में से कोई भी पहले मिल जाये आप उसे प्रयोग करके अपना गूगल एडसेन्स पिन वेरिफाई कर ले। 

02-यदि आपको गूगल एडसेन्स पिन तीन बार रिक्वेस्ट कर चुके है इसके बाद भी यदि आपको वेरिफिकेशन पिन नही मिला है तो आप परेशान न हो ।  इसके लिए आप भारत सरकार द्वारा जारी प्रूफ जैसे-आधार कार्ड,वोटर आईड,ड्राइविंग लाइसेन्स,बैंक इस्टेटमेन्,बिजली बिल पासर्पोट आदि के माध्यम से अपना गूगल एडसेन्स पिन वेरिफाई कर सकते है। इसके लिए आपका उम्र लगभग 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है। 

मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने गूगल एडसेन्स पिन वेरिफाई करना समझ गये होगे। फिर भी यदि आपको इस पोसट से सम्बन्धित कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क कर या कमेन्ट के माध्यम से पोस्ट से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"