गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

गूगल एडसेन्स अकाउंट में बैंक अकाउंट की डिटेल कैसे सबमिट करे ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम चर्चा करेगें की गूगल एडसेन्स अकाउंट में अपने बैंक डिटेल को कैसे सबमिट करे। गूगल एडसेन्स अकाउंट में बैंक अकाउंट सबमिट करने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होता है जिसे गूगल एडसेन्स अकाउंट में सबमिट करते से आवश्यक होता है। मित्रो इन सब समस्याओ के निराकरण के लिए आज हम इस पर चर्चा कर इसके समस्या का निवारण करेगें। मित्रो गूगल एडसेन्स पहले इलेक्ट्रानिक फन्ड को ट्रान्सफर करने के लिए चेक का इस्तेमाल करता था। परन्तु समय के बदलाव के साथ-साथ गूगल एडसेन्स ने अब पैसे को डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करने लगा। 
                                       
दरअसल जब आपका बैलेंन्स गूगल एडसेन्स अकाउंट में $10 +  इनकम होता है । तब गूगल एडसेन्स इसके लिए सबसे पहले पिन वेरिफिकेशन का नोटिफिकेशन भेजता है। और जब आपका गूगल एडसेन्स अकाउंट वेरिफाई हो जाता है। उसके बाद आपको गूगल एडसेन्स अकाउंट में बैंक की डिटेल सबमिट करना होता है। जिससे कि आप ब्लागिंग या यूटूयूब के द्वारा प्राप्त इनकम को अपने बैंक में ट्रान्सफर करवा सके। और यदि आपने अभी तक एडसेन्स पेमेन्ट रिसिव नही किया है तो आप एडसेन्स पर अपना बैंक अकाउंट सबमिट कर अपने पैसे को डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में रिसिव कर सकते है। गूगल एडसेन्स अकाउंट से आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे तभी ट्रान्सफर कर सकते है जब आपके गूगल एडसेन्स अकाउंट में  $100+  हो जाये। यदि इससे कम इनकम है तो आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे को ट्रान्सफर नही कर सकते है। और दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह होता है कि यदि आप इन्टरनेट से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इसके लिए ब्लाग या वेबसाइट तथ यूटूयूब चैनल बनाने होते है। उसके बाद जब आपको एडसेन्स पर अकाउंट बनाने के लिए अप्लाई करना होता है। और जब अप्लाई एक्सेप्ट हो जाने के बाद आपको विज्ञापन क्रिएट करने होते है। इसके बाद आप गूगल एडसेन्स से आसानी के साथ पैसे कमा सकते है। 
                                          
आज हम आपको इस पोस्ट में चर्चा के दौरान यही बताने जा रहे है कि गूगल एडसेन्स में आप अपने बैंक अकाउंट के डिटेल को कैसे सबमिट करेगें। इसके लिए बहत सिम्पल सा स्टेप होता है। और इसे करने से पहले आपके पास दो चीजो का होना आवश्यक होता है। 
जैसा कि आप जानते ही होगें की आईएफएससी कोड को तो लगभग सभी जानते होगें । परन्तु स्वीफ्ट बिक कोड को शयद ही कुछ लोग जानते हो। मित्रो दरअसल स्वीफ्ट बिक कोड इन्टरनेशनल पैसे को ट्रान्सफर करने के लिए आवश्यक होता है। चलिए हम आपको इन दोनो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाते है। 

IFSC कोड क्या होता है और इसे कैसे प्राप्त करे ?

मित्रो IFSC कोड आपके बैंक ब्रान्च का कोड होता है। प्रत्तेक बैंक का अपना एक अलग IFSC कोड होता है। इसके माध्यम से आप बैंक टू बैक पैसे को कही भी भेज सकते है। हम IFSC कोड के माध्यम से आनलाइन मुद्रा को आसानी के साथ कही से कही ट्रान्सफर कर सकते है। और यह IFSC कोड प्रत्तेक बैंक कस्टमर के पासबुक में उल्लेख होता है। परन्तु यदि आपके पास पासबुक नही है तो आप अपना पासबुक बैंक से दोबारा बनवा सकते है। या आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर फोन करके भी अपने बैंक का IFSC कोड प्राप्त कर सकते है। या आप अपने बैंक में जाकर भी IFSC कोड को प्राप्त कर सकते है। 

नोट-यदि आप चाहे तो अपने बैंक का IFSC कोड आनलाइन भी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको IFSC SWIFT CODES WEBSITE    पर विजिट करना होगा। जहां आप अपना डिटेल सबमिट कर आनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए हम आपको दो वेबसाइटो का लिंक दे रहे है आप इनमें से किसी भी एक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डिटेल भरने के बाद जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

दिशा-निर्देश-संख्या-01
01- IFSC कोड को सर्च करने के लिए नीचे दो प्रकार के वबसाइटो के लिंक दिये गये है आप उनमें से किसी भी एक लिंक वर विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
02-इसके बाद आप अपने बैंक का नाम सलेक्ट करे।
03- इसके बाद आपका बैंक अकाउंट किस प्रदेश में है वह सलेक्ट करे।
04-इसके बाद आपका बैंक अकाउंट किस जनपद में है वह सलेक्ट करे।
05-इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट का ब्रान्च सलेक्ट करे।
06-इसके बाद अब आपके सामने बैंक की पूरी डिटेल जानकारी IFSC and SWIFT CODE आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
Image SEO Friendly

SWIFT-BIC-CODE  क्या है और SWIFT-BIC-CODE  कहा से प्राप्त करे ?

SWIFT-BIC-CODE  इन्टरनेशनल मुद्रा को ट्रान्सफर करने के कार्य में आता है। इसके लिए आप अपने बैंक के कस्टमर केयर में काल कर यह बताना होता है कि मेरा इन्टरनेशनल इनकम है जो वह डालर में मिलने वाला है। मुझे इसके लिए अपने बैंक ब्रान्च का SWIFT-BIC-CODE  चाहिए। या फिर आप अपने बैंक ब्रान्च में जाकर पता कर सकते है।  या फिर आप SWIFT-BIC-CODE  जानने के लिए इसके वेबसाइट पर जाकर भी अपने ब्रान्च का SWIFT-BIC-CODE  प्राप्त करने के लिए डिटेल सबमिट कर प्राप्त कर सकते है। SWIFT-BIC-CODE  से बैंक कोड,कन्ट्री कोड,लोकेशन,बैंक ब्रान्च कोड की जानकारी मिलता है। SWIFT-BIC-CODE  11 डिजिट नम्बर का होता है। 

SWIFT-BIC-CODE  अपने बैंक ब्रान्च का कैसे पता करे ?

हमें आन लाइन SWIFT-BIC-CODE की जानकारी प्राप्त करने के लिए  इसके वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद हम डिटेल सबमिट कर आनलाइन SWIFT-BIC-CODE  की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

01-इसके लिए नीचे दो वेबसाइटो का लिंक दिया हुआ है । इनमें से आप किसी भी एक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। 

दिशा-निर्देश-संख्या-02
01-SWIFT-BIC-CODE  के लिए इस पर क्लिक कर कन्ट्री में इन्डिया सेट करे। दूसरे वाले वेबसाइट के लिए आपको कन्ट्री नही सेट करना है।
02-इसके बाद आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक को सलेक्ट करे।
03-इसके बाद आपका बैंक अकाउंट किस प्रदेश में है वह सलेक्ट करे।
04-अब इसके बाद अपने सिटी का नाम सलेक्ट करे। 
05-अब इसके बाद अपने बैंक का ब्रान्च नाम को सलेक्ट करे।
06-इसके बाद अब आपके सामने बैंक की पूरी डिटेल जानकारी IFSC AND SWIFT CODE आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Image SEO Friendly

ब्रान्च का SWIFT-BIC  कोड न मिलने पर क्या करे ? 
यदि आपके ब्रान्च का SWIFT-BIC कोड उपलब्ध नही होता है तो आप इसके लिए अपने ब्रान्च बैंक के नजदीकी होम ब्रान्च जिसमें SWIFT-BIC  कोड उपलब्ध हो उसे प्रयोग कर सकते है। यदि यह भी सम्भव न हो तो फिर ऐसे में आपको कस्टमर केयर से सम्पर्क कर ही जानकारी प्राप्त करना होगा।  

गूगल एडसेन्स पर अपना बैंक अकाउंट नम्बर कैसे सबमिट करे ?
मित्रो अब तक आपने अपने बैंक का IFSE CODE and SWIFT-BIC  दोनो ही आपके पास उपलब्ध हो गया होगा। अब आपके गूगल एडसेन्स अकाउंट में जैसे ही $ 100 + डालर से अधिक इनकम होने पर आप अपने बैंक अकाउंट का डिटेल गूगल एडसेन्स में सबमिट कर सकते है। और इसके बाद आप आसानी के साथ गूगल एडसेन्स से होने वाले इनकम को आनलाइन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा जिससे की आपको गूगल एडसेन्स में बैंक डिटेल सबमिट करने में आसानी हो सके। 

दिशा-निर्देश-संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले गूगल एडसेन्स अकाउंट में लागिंन करे।
02-इसके बाद आप होम पेज पर दाहिने  तरफ आपके अकाउंट का पूरा बैलेन्स प्रदर्शित हो रहा होगा। आप बैलेन्स के आईकान पर क्लिक करके  View Payments    भुगतान देखे पर क्लिक करे। इसके बाद अब आपके सामने एक नया पप विन्डो ओपेन होगा। 
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-02
01- View payments  पेमेन्ट देखे पर क्लिक करने के बाद आप अपने भुगतान प्रक्रिया पर पहुच जायेगें। इसके बाद अब आप ADD PAYMENT METHOD    भुगतान का तरीका जोड़ें  पर क्लिक करे। 

नोट-यदि आप चाहे तो इस प्रक्रिया को करने के लिए settings >> payments   आफ्शन पर क्लिक करके विजिट कर सकते है। इसके बाद आप ADD PAYMENT METHOD  भुगतान का तरीका जोड़ें पर क्लिक कर सकते है। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश-संख्या-03
इसके बाद आपके सामने एक नया पप विन्डो ओपेन होगा जिसमें आपको अपने बैंक की सभी जानकारी सबमिट करना होगा। हां एक बात जरूर ध्यान दे कि आप गूगल एडसेन्स में अपना जब भी बैंक डिटेल सबमिट करे बहुत ही सावधानी पूर्वक सबमिट करे। क्योकि आपको इससे पेमेन्ट रिसिव करना है। जरा सा आपकी असावधानी आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है।  इसके लिए सबसे पहले आपके पास आवश्यक जानकारी सभी होना चाहिए। अन्यथा आपको गूगल एडसेन्स से पेमेन्ट नही मिलेगा। 

01- Beneficiary Id (optional)  इसमें यदि आप चाहे तो अपना पासर्पोट,आधार कार्ड या वोटर आईडी सबमिट कर सकते है। फिरहाल वैसे यह आवश्यक नही होता है। 
02- Name on bank account  इसमें आप अपना पूरा नाम सबमिट करे आपका बैंक अकाउंट नाम और एडसेन्स पेमेन्ट नाम की जानकारी एक जैसा होना चाहिए अन्यथा आपको पेमेन्ट नही मिलेगा। 
03- Bank name  इसमें आपका जिस बैंक में अकाउंट है आप उस बैंक का नाम सबमिट कर दीजिए।  जैसे-यूनियन बैंक,स्टेट बैंक आदि
04- IFSC code इसमें आपको अपने बैंक ब्रान्च का IFSC code  सबमिट करना होगा।
05-SWIFT BIC  CODE    इसमें आपको अपने बैंक ब्रान्च का SWIFT BIC  CODE सबमिट करना होगा। 
06- Account number  इसमें आप अपने बैंक का अकाउंट नम्बर सबमिट करे। 
07- Re-type Account number  इसमें आप अपने बैंक अकाउंट नम्बर को दोबारा सबमिट करे।
08- Intermediary bank (ask your bank)  इसमें आपको कुछ भी लिखने की जरूरत नही यह आफ्शन यूनाइटेड स्टेट के लिए है। 
09-FFC or FBO (ask your bank)    इसमें भी आपको कुछ करने की जरूरत नही है आप इसे भी ऐसे ही छोड दे। 
10-इसके बाद आप सबमिट किये गये सभी जानकारी को एक बार ध्यान पूर्वक अवश्य चेक कर ले कि कही कोई कमी तो नही रह गया है। यदि कही कोई कमी रह गया हो तो उसे आप तुरन्त सही कर ले। और अंत में इसके बाद आप save  पर क्लिक करके इस फाइल को सुरक्षित save  कर ले। 

Image SEO Friendly
मित्रो इस तरह से अब आपका बैंक अकाउंट गूगल एडसेन्स अकाउंट में सफलता पूर्वक सबमिट हो गया। जब भी आपके अकाउंट में $100 +  डालर इनकम हो जायेगा तो गूगल एडसेन्स आपके अकाउंट में प्रत्तेक माह के 21 तारीख से लेकर 30 तारीख तक के बीच में एडसेन्स पेमेन्ट करता रहेगा। जो कि आपके बैंक अकाउंट में आने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है। जब भी आपके गूगल एडसेन्स अकाउंट से आपके बैंक अकाउंट में पैसा आयेगा आपके मोबाईल पर एक मैसेज आयेगा और बैंक की तरफ से आपके मोबाइल पर काल भी आयेगा। और बैंक आपसे इस पैसे के बारे में जानकारी मागेंगा तो आप अपने बैंक को बता सकते है कि यह पैसे हमने गूगल एडसेन्स के द्वारा प्राप्त किये है। परन्तु यह कोई जरूरी भी नही होता है कि आपके पास बैंक का काल आये। 

मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोग गूगल एडसेन्स अकाउंट में अपने बैंक के अकाउंट का सफलता पूर्वक सबमिट करने की जानकारी प्राप्त हो गया होगा। फिर भी यदि आप लोगो को इस पोसट से सम्बन्धित कोई जानकारी चाहिए तो आप लोग इसके लिए हमे ईमेल के माघ्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क कर या कमेन्ट के माध्यम से जानकारी को प्राप्त कर सकते है। 

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"