गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

Freenom Se Free Custom Domain Name Register Kaise Kare

Image SEO Friendly

मित्रो जब हम किसी ब्लागर प्लेटफार्म पर ब्लागिंग करना सीख रहे होते है तो हमें यह ज्ञात होता है की ब्लागिंग करना आसान नही। परन्तु जब हम अनवरत ब्लागिंग करते रहते है तो हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। तब हमें ऐसा लगता है की ब्लागिंग करना तो बहुत ही आसान है। परन्तु हम जब शुरूआत में काई कार्य करते है तो अनुभव की कमी से बहुत कुछ गलती कर बैठते है। और दूसरी सबसे बडी बाद हमारे पास इतना पैसा भी नही होता है की हम सब कुछ खरीद सके। वैसे तो फिरहाल हमारे हिसाब से जब हम ब्लागिंग करना सीख रहे हो तो हमें फ्री डोमेन ही खरीदना चाहिए। हां यह अलग बात है जब हम अच्छी तरह से ब्लागिंग करना एवं ब्लाग बनाना सीख ले । इसके पश्चात ही हमें एक अच्छे से डोमेन एवं टेम्प्लेट को खरीद लेना चाहिए।  हां यह अलग बात है की यदि आप ब्लागिंग को अपने कैरियर के रूप में नही बल्कि शौकिया करते है तो यह बलग बात है। वैसे क्या करना है क्या नही यह निर्णय जब आप ब्लागिंग में पारंगत हो जायेगे तो आप इस मामले को स्वतः विचार करने में सझम हो सकते है की क्या उचित है और क्या अनुचित। 

हां यदि आपका blog blogspot platform  पर बना है तो उसका यूआरएल लास्ट में blogspot-com लगा हुआ होता है। जो देखने में प्रोफेशन नही लगता। साथ ही एसईओ पर भी प्रभाव पडता है। इस लिए हम इसे हटाने के लिए एक फ्री डोमेन नेम रजिस्टर कर लेते है। जिसमें हमरा पैसा भी नही खर्च होता है। जैसे-tl,cf,ml,ga  इत्यादि होता है। इस प्रकार से हम फ्री डोमेन लेकर ब्लागस्पाट ब्लाग में कस्टम डोमेन पर सेट कर देते है। जिससे विजिटर के बीच काफी अच्छा प्रभाव पडता है और आपका ब्लाग भी प्रोफेशन बन जाता है। 

यह आपक ऊपर निर्भर करता है की आप फ्री डोमेन नेम प्रयोग करना चाहते है या कोई अच्छा सा खरीदा हुआ डोमेन। हां यह अलग बात है की यदि आप ब्लागिंग के माध्यम से पैसा कमाने की चाह रखते है तो कोई अच्छा सा डोमेन जैसे-.com,.in  डोमेन godaddy,namecheap या bigrock से ही खरीद कर अपने साइट में प्रयोग करे। जिससे आप अच्छा खासा अपनी आमदनी बढा सकते है परन्तु ऐसा तभी करे जब आप ब्लागिंग में पारंगत हो जाये। 

ब्लागस्पोट में फ्री डोमेन कैसे रजिसटर करे ?

मित्रो यदि आप अपने ब्लाग में फ्री डोमेन प्रयोग करने के बारे में विचार कर रहे है तो आपका कस्टम डोमेन .tk,.ml,.cf,.ga  इस प्रकार का होगा। इसे यदि आप अपने ब्लाग में प्रयोग करना चाहते है तो आपको कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। 

दिशा-निर्देश संख्या 01-
01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने वेबब्राउसर में फ्री डोमेन Dot TK वेबसाइट पर क्लिक कर जाये। 

दिशा-निर्देश संख्या 02-
01-इसके बाद आप सर्च बाक्स में जिस नाम से अपनी साइट रजिस्टर करना चाहते है वह नाम लिखे
02-इसके बाद आप check availability  पर क्लिक कर चेक करे उपलब्ध है या नही। 
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश संख्या 03-
01-इसके बाद इनमें से कोई एक डोमेन नेम का चयन करे।
02-इसके बाद डोमेन नेम के सामने Get it now ! पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश संख्या 04-
01-Get it now !  पर क्लिक करते ही Selected प्रदर्शित होगा।
02-इसके बाद अब आपको Checkout  बाटम पर क्लिक करना है। 

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश संख्या 05-
01-इसके बाद आप डोमेन नेम की अवधि का चयन करे । नोट-यह ध्यान रखे की डोमेन नेम की अवधि 12 माह तक ही फ्री उपलब्ध होता है।
02-इसके बाद आप Continue बाटम पर क्लिक कर दे।

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश संख्या 6-
01-इसमें आप अपना ईमेल पता डाले। 
02-इसके बाद आप Verify My Email Address   पर क्लिक करे।

Image SEO Friendly
दिशा-निर्देश संख्या 7-
इसके बाद अब आपके ईमेल पते पर एक मैसेज आयेगा जिसमें वेरिफिकेशन लिंक दिया होगा। जब आप वेरिफिकेश लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज ओपेन होगा। उसमें एक फार्म दिया होगा आपको उस फार्म को भरना होगा। 
01-प्रथम नाम में आप अपने नाम का पहला शब्द लिखे ।
02-लास्ट नाम-इसमें आप अपने नाम का आखिरी शब्द लिखे। 
03-कम्पनी नाम -इसमें आप NA डाल दीजिए
04-पता 01-इसमें आप अपने घर का पता भरे।
05-जिप कोड-इसमें आप अपने जनपद का पिन कोड डाले।
06-इसमें अपने सिटी का नाम डाले।
07-इसमें अपने देश का नाम भरे।
08-इसमें अपना प्रदेश सलेक्ट करे।
09-इसमें आप अपना मोबाइल नम्बर सबमिट करे।
10-इसमें आप अपना पासवर्ड सबमिट करे।
11-इसमें आप अपना दोबारा पासवर्ड सबमिट करे।
12-इसके बाद चेक मार्क पर टिक करे।
13-इसके बाद आप Complete Order  पर क्लिक करे। 
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश संख्या 8-
अब आपने अपने सभी प्रोसेस कम्पलीट कर ली है। इसके बाद अब एक नया पेज ओपेन होगा जिसका इमेज नीचे दिया गया है। 
अब आपको click here to go your area बाटम पर क्लिक कर दे। इसके बाद अब आपको अपना अकाउंट लागिंन करना होगा उसके बाद आप अपने ब्लाग में फ्री डेमेन को एड कर सकते है। 
Image SEO Friendly

मित्रो अब मुझे उम्मीद है की आप लोगो ने फ्री डोमेन कैसे रजिस्टर किया जाता है यह जानकारी प्राप्त कर ली होगी। फिर भी यदि कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप लोग ईमेल,दूरभाष या कमेन्ट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। यदि आप फरीनोम से फ्री कस्टम डोमेन नाम रजिस्टर करने  के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।



No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"