मित्रो जब हम किसी ब्लागर प्लेटफार्म पर ब्लागिंग करना सीख रहे होते है तो हमें यह ज्ञात होता है की ब्लागिंग करना आसान नही। परन्तु जब हम अनवरत ब्लागिंग करते रहते है तो हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। तब हमें ऐसा लगता है की ब्लागिंग करना तो बहुत ही आसान है। परन्तु हम जब शुरूआत में कोई कार्य करते है तो अनुभव की कमी से बहुत कुछ गलती कर बैठते है। और दूसरी सबसे बडी बाद हमारे पास इतना पैसा भी नही होता है की हम सब कुछ खरीद सके। वैसे तो फिरहाल हमारे हिसाब से जब हम ब्लागिंग करना सीख रहे हो तो हमें फ्री डोमेन ही खरीदना चाहिए। हां यह अलग बात है जब हम अच्छी तरह से ब्लागिंग करना एवं ब्लाग बनाना सीख ले । इसके पश्चात ही हमें एक अच्छे से डोमेन एवं टेम्प्लेट को खरीद लेना चाहिए। हां यह अलग बात है की यदि आप ब्लागिंग को अपने कैरियर के रूप में नही बल्कि शौकिया करते है तो यह बलग बात है। वैसे क्या करना है क्या नही यह निर्णय जब आप ब्लागिंग में पारंगत हो जायेगे तो आप इस मामले को स्वतः विचार करने में सझम हो सकते है की क्या उचित है और क्या अनुचित।
हां यदि आपका blog blogspot platform पर बना है तो उसका यूआरएल लास्ट में blogspot-com लगा हुआ होता है। जो देखने में प्रोफेशन नही लगता। साथ ही एसईओ पर भी प्रभाव पडता है। इस लिए हम इसे हटाने के लिए एक फ्री डोमेन नेम रजिस्टर कर लेते है। जिसमें हमरा पैसा भी नही खर्च होता है। जैसे-tl,cf,ml,ga इत्यादि होता है। इस प्रकार से हम फ्री डोमेन लेकर ब्लागस्पाट ब्लाग में कस्टम डोमेन पर सेट कर देते है। जिससे विजिटर के बीच काफी अच्छा प्रभाव पडता है और आपका ब्लाग भी प्रोफेशन बन जाता है।
यह आपक ऊपर निर्भर करता है की आप फ्री डोमेन नेम प्रयोग करना चाहते है या कोई अच्छा सा खरीदा हुआ डोमेन। हां यह अलग बात है की यदि आप ब्लागिंग के माध्यम से पैसा कमाने की चाह रखते है तो कोई अच्छा सा डोमेन जैसे-.com,.in डोमेन godaddy,namecheap या bigrock से ही खरीद कर अपने साइट में प्रयोग करे। जिससे आप अच्छा खासा अपनी आमदनी बढा सकते है परन्तु ऐसा तभी करे जब आप ब्लागिंग में पारंगत हो जाये।
ब्लागस्पोट में फ्री डोमेन कैसे एड करे ?
मित्रो यदि आप अपने ब्लाग में फ्री डोमेन प्रयोग करने के बारे में विचार कर रहे है तो आपका कस्टम डोमेन .tk,.ml,.cf,.ga इस प्रकार का होगा। इसे यदि आप अपने ब्लाग में प्रयोग करना चाहते है तो आपको कुछ दिशा-निर्देश का पालन करना होगा।
दिशा-निर्देश संख्या-01
01-इसके लिए सबसे पहले आपको एक फ्री डोमेन रजिस्टर करना होगा जिसके लिए आप दिये गये लिंक - ब्लागर ब्लाग में कस्टम डोमेन फ्री में कैसे रजिस्टर करे ? - की सहायता से आप अपने ब्लाग के लिए फ्री डोने रजिस्टर कर सकते है।
02-इसके बाद आप फ्री डोमेन वेबसाइट पर लागिंन करे।
दिशा-निर्देश संख्या-02
जब आप अपने अकाउंट में लागिंन हो जाये।
01-इसके बाद आप Services मेनू पर क्लिक करे।
02-My Domains पर क्लिक करे।
दिशा-निर्देश संख्या-03
इसके बाद आपने जितने भी फ्री डोमेन खरीदे है वह आपको दिखाई देने लगेगें।
01-आपको जिस डोमेन को ब्लाग में एड करना है उसके सामने Manage Domain बाटम पर क्लिक कर दे।
02-इसके बाद Manage frrenom DNS पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश संख्या-04
अब आप इसके बाद अपने ब्लागर डेशर्बोड पर लागिंन करने के लिए क्लिक कर जाये।
01-Settings पर क्लिक करे।
02-इसके बाद Basic पर क्लिक करे।
03-़ +Set up a third-party URL for your blog पर क्लिक करे ।
दिशा-निर्देश संख्या-05
01-इसके बाद आप अपना डोमेन डालिए www सहित।
02-इसके बाद अब आप सेव बाटम पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश संख्या-06
इसके बाद अब आपके सामने ब्लागर ब्लाग के CNAMEs show होने लगेगा जिन्हे आपको अपने डोमेन में सेट करना होगा।
दिशा-निर्देश संख्या-07
अब इसके बाद आपको DNS name डोमेन अकाउंट में जाकर इमेज के क्रमानुसार एड करना होगा।
01-डोमेन account नाम वाले बाक्स में www डाले।
02-Type में CNAME select करे।
03-Target में आप ghs-google-com डाले।
04-डोमेन वाली साइट पर जाकर More records पर क्लिक करे और name वाले बाक्स में ब्लाग स्पोट में जो www के नीचे दूसरा CNAME दिया है उसे आप कापी करके पेस्ट कर दे।
05-Type में आप CNAME select करे।
06-Target में जो दूसरा वाला आपके ब्लागर में दिया गया हो वह target paste कर दे।
07-अब इसके बाद More records पर क्लिक कर Type में A select करे।
08-Target में नीचे से कापी करके Blogger ip में पेस्ट कर दे।
10-Target में नीचे से कापी करके second Blogger ip में पेस्ट कर दे।
12-Target में नीचे से कापी करके third Blogger ip में पेस्ट कर दे।
14-Target में नीचे से कापी करके fourth Blogger ip में पेस्ट कर दे।
दिशा-निर्देश संख्या-08
अब इसके बाद अपने ब्लागर ब्लाग में domain settings पर जाये और save बाटम पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश संख्या-09
इसके बाद आप एक बार दोबारा Edit पर क्लिक करे।
01-Redirect yourdomain-tk to www-yourdomain-tk के आफ्शन पर क्लिक कर चेक मार्क कर दीजिए।
02-अब इसके बाद save बाटम पर क्लिक करके सेव कर लीजिए।
मित्रो अब आपके ब्लाग में फ्री डोमेन सफलता पूर्वक एड हो गया। हां फिर भी आप एक बार अपने ब्लाग को डेक्सटाप और मोबाइल पर ओपेन करके चेक कर ले जिससे आपको यह ज्ञात हो सके की आपका ब्लाग सही से ओपेन हो रहा है या नही। हां कभी-कभी यह ओपेन होने में कुछ समय ले लेता है इस लिए घबडाये नही लगभग तीन से चार घंटा बाद पुनः चेक करे। इसके बाद आपका ब्लाग ओपेन होने लगेगा। हा कभी-कभी मागने लगता है जिसे आपको अपने कम्प्यूटर के सेटिंग्स में जाकर नीचे दिये गये कोड को एड करना पडेगा। फिर हाल ऐसा कभी-कभी ही होता है।
CHANGE YOUR DNS TO
- 80. 80.80.80
- 80.80.81.81
मित्रो मुझे अब उम्मीद है की अब आपके ब्लाग में फ्री डोमेन सफलता पूवर्क एड हो गया होगा। फिर भी यदि आप लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या आता है तो मुझसे ईमेल,दूरभाष या ब्लाग पर कमेन्ट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।