मित्रो आज हम विज्ञापन की दुनिया में एडसेन्स के बाद सबसे बेहतर Adnow के बारे में चर्चा कर जानकारी देगे। Adnow क्या है और इससे हम कैसे पैसा कमा सकते है। इसका अप्रूवल हमें कैसे मिलता है आदि हम तमाम तरह की विषयो की चर्चा कर समाधान करेगें। मित्रो एडसेन्स के विकल्प के रूप में Adnow एक सबसे उपयुक्त एवं बेहतर विकल्प है।
Adnow क्या है ?
Adnow एक देशी विज्ञापन कम्पनी है,जिससे हम अपने ब्लाग या वेबसाइट में लगाकर एक अच्छा इनकम कर सकते है। Adnow की पब्लिशर के शुरूआत दिसम्बर 2015 में हुआ था। यह कम्पनी बहुत ही कम समय में एक अच्छा खासा मुकाम हासिल कर लिया। इसके पूरे विश्व में करीब 2 लाख पब्लिशर है। और लगभग 1700 विज्ञापन कम्पनी जुडी हुई है। यह सीपीसी/सीपीएम नेटवर्क है। इसका प्रतिदिन करोडो से भी ज्यादा इम्प्रेसन आता है। वैसे हम इसे साधारण भाष में एडसेन्स का विकल्प भी कह सकते है। और सबसे बडी बात यह है कि यह हिन्दी में अपने सामाग्री को पब्लिश करता है। हिन्दी भाषी के लिए । Adnow एक अच्छा विकल्प है। परन्तु कुछ परिस्थितयो में प्रयोग करना फायदेमंद माना जा सकता है।
Adnow के विज्ञापन हमें किस तरह के ब्लाग या वेबसाइट पर लगाना चाहिए ?
जैसा कि आप जानते होगें । adnow का विज्ञापन कुछ सलेक्टेड ब्लाग या वेबसाइट पर लगाने से यह ज्यादा फायदा मंद होता है। इसके लिए हम नीचे कुछ उदाहरण दे रहे है। जैसे-प्रेरक आल ब्लाग,जोक्स और शायरी के सभी ब्लाग,कहानी के ब्लाग,हेल्थ ब्लाग,समाचार ब्लाग ,गैरतकनीकी ब्लाग,अस्वकृत एडसेन्स ब्लाग आदि ब्लागो व वेबसाइट पर अधिक कारगर है। सबसे बडी बात यह है की यह क्षेत्रय भाषाओ में अपना विज्ञापन प्रदर्शित करता है। तथ यह हिन्दी और अग्रेजी को भी प्राथमिकता देता है। यह विज्ञापन कम्पनी प्रमुख रूप से तीन प्रकार से कार्य करता है। जैसे-सामाग्री खोज एंव प्रभावी विज्ञपन औ उत्पाद सिफारशें आदि। और सबसे बडी बात यह है की इसे हम एडसेन्स के साथ भी प्रयोग कर सकते है। इसे एडसेन्स के साथ प्रयोग करने में कोई समस्या नही।
ब्लाग या वेबसाइट पर Adnow कैसे लगाये ?
देशी विज्ञापन आज के समय बहुत अधिक पापुलर है अपने ब्लाग या वेबसाइट को क्षेत्रिय भाषाओ में सहयोग करने के लिए। इसका प्रयोग करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। Native ads के पर पब्लिशर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है परन्तु इसके लिए आपको कुछ दिशा-निदेश को फालो करना होगा जिससे आपको कार्य करने मे सुविधा जनक हो।
दिशा-निर्देश संख्या-01
01-इसके लिए आपको सबसे पहले Adnow network की वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करना होगा।
02-इसके बाद आपको साइन अप बाटम पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पपअप विन्डो ओपेन होगा जिसमें रजिस्ट्रेशन फार्म खेलेगा जिसे आपको भरना होगा।
दिशा-निर्देश -संख्या-.02
01-इस फार्म में आपको नाम वाले खाली स्थान में आपको वास्तविक नाम सबमिट करे।
02-ईमेल वाले स्थान में आपना वास्तविक ईमेल पता सबमिट करे।
03-इसके बाद आप अपना भाषा का चयन करे।
04-इसके बाद अपना पासवर्ड सबमिट करे।
05-अब आप इसमें कन्फर्म पासवर्ड सबमिट करे,यानि की आप दोबारा अपना पासवर्ड सबमिट करे।
06-I accept and agree to aal of the terms and conditions के सामने वाले बाक्स में चेकमार्क कर दे।
07-इसके बाद आप I im not a robot के सामने आफ्शन को क्लिक कर कैप्चा को वेरिफाई करे।
08-इसके बाद अब सबमिट बाटम पर क्लिक कर सबमिट कर दे।
दिशा-निर्देश संख्या-03
01-इसके बाद Adnow account login करे।
02-इसके बाद आप add site पर क्लिक करे। जिसके बाद अब आपके सामने एक नया पपअप विन्डो प्रदर्शित होगा। जिसमें आपको अपने ब्लाग या वेबसाइट की जानकारी सबमिट करना होगा।
दिशा-निर्देश संख्या-04
01-name -इस स्थान पर अपने ब्लाग या वेबसाइट का नाम सबमिट करे।
02-web address http:// -इस स्थान में आप अपने ब्लाग या वेबसाइट का यूआरएल सबमिट करे। परन्तु यह ध्यान रहे की यूआरएल बगैर http:// के सबमिट होना चाहिए।
03-website language-इस स्थान पर आप अपना भाषा का चयन करे।
04-website traffic -इस स्थान पर आपको अपने ब्लाग या वेबसाइट का ट्रैफिक प्रतिमाह के हिसाब से आफ्शन को सलेक्ट करे।
05-इसके बाद अब आप add पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश संख्या-05
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पपअप विन्डो ओपेन होगा जिसमें adnow की विज्ञापन पालिसी दिया गया है। जिसे आपको अच्छे से पढकर स्वीकर करना होगा।
01-Agree with the penalties in case of violation of the rules के सामने वाले बाक्स में आपको चेकमार्क कर दे।
02-अब इसके बाद आप ओके बाटम दबाकर क्लिक कर दे।
मित्रा अब आपका adnow पर अकाउंट सफलता पूर्वक एड हो गया। अब आप साइट मेनु पर क्लिक करके चेक कर सकते है। इसके बाद अब आपको adnow अप्रूवल मिलने का इन्तजार करना होगा। अक्सर अप्रूवल 24 घंटे के अन्दर ही प्राप्त हो जाता है। जब आपको अप्रूवल मिल जाये इसके बाद आपको अपने ब्लाग या वेबसाइट में विज्ञापन जोडना होगा।
अप्रूवल मिलते ही आपकी adnow नीचे दिये गये इमेज की तरह प्रदर्शित होगा।
adnow के विज्ञापन ब्लाग या वेबसाइट में कैसे लगाये ?
मित्रो इसके लिए भी आप लोगो को कुछ दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करना होगा जिससे आपको इसका विज्ञापन अपने ब्लाग या वेबसाइट में लगाना आसान हो जाये।
दिशा-निर्देश-संख्या-01
-मित्रो अब आपको सबसे पहले adnow अकाउंट में लागिंन करना होगा।
01-इसके बाद आपको widgets पर क्लिक करे।
02-अब इसके बाद add a widget बाटम पर क्लिक करे। इसके बाद एक नया पपअप विन्डो ओपेन होगा जिसका इमेज नीचे दिया हुआ है।
दिशा-निर्देश-संख्या-02
01-साइट नाम में अपने ब्लाग या वेबसाइट का सलेक्ट करे जिस पर आपको विज्ञापन लगाना हो।
02-अब इसके बाद आप add a widget पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश-संख्या-03
इसके बाद अब एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें आपको widget settings करना होगा।
01-इसके बाद अब आपको widget settings पर क्लिक करे।
02- widget नाम में कुछ भी सबमिट कर दे जिसे आपको यह ज्ञात रहे की कौन सा विज्ञापन हमने ब्लाग या वेबसाइट में कहा लगा रखा है।
दिशा-निर्देश-संख्या-04
01-इसके बाद अब आप Number of creative elements in the widget पर क्लिक करे।
02-in वाले आफ्शन में आप Row select कर ले।
03-ंand वाले आफ्शन में आप column select कर ले।
04-अब इसके बाद save बाटम पर क्लिक कर दे।
दिशा-निर्देश-संख्या-05
01-इसके बाद अब आप html code पर क्लिक करे।
02-प्रथम कोड को कापी कर ले और जहां आपको साइट पर विज्ञापन लगाना है वहा इसे पेस्ट कर दे।
03-इसके बाद अब आप दूसरे कोड को भी कापी कर ले और इसे आपको पहले वाले कोड के ठीक नीचे पेस्ट कर देना है।
Addnow विज्ञापन कम्पनी से विज्ञापन का पैसा कैसे प्राप्त करे ?
मित्रो इसके लिए आप लोगो को परेशान होने की आवश्यकता नही। जब आपके विज्ञापन खाते में 20 डालर हो जायेगा तब आप इस पैसे को पेपाल,वायर या वेबमनी के द्वारा अपना पैसा प्राप्त कर सकते है।
मित्रो अब आपका विज्ञापन का कोड बनकर तैयार हो चुका है और आपको इसका कोड भी प्राप्त हो गया है। अब इसे आपको अपने साइट में लगाना है । आप इस कोड को अपने ब्लाग या वेबसाइट के साइटबार के एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट कोड बाक्स में कही पर भी लगा सकते है। यदि आपको साइटबार के एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट कोड बाक्स में कोड लगाने के बारे में जानकारी नही है तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके जानकार प्राप्त कर सकते है। जिससे आपको यह विज्ञापन कोड साइडबार के एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट कोड बाक्स में लगाने में सुविधा जनक हो।
मित्रो अब हमें उम्मीद है की आप लोगो को addnow का विज्ञापन लगाने का तरकीब मालूम हो गया होगा। फिर भी यदि आप लोगो इससे सम्बन्धित कोई समस्या उत्पन्न होता है तो आप इसके लिए मुझे ईमेल,दूरभाष या कमेन्ट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।