मित्रो आज हम आप लोगो को यूट्यूब में सर्च हिस्ट्री और वाच हिस्ट्री को कैसे डिलीट करे ! इसके बार में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगे। क्योकि हमने इसके पहले आर्टिकल में यूट्यूब ब्राउजर में एडल्ट वीडियो कंटेंट को ब्लॉक कैसे करे ? के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करया था। मित्रो जब आपने अपने यूट्यूब ब्राउसर में एडल्ट वीडियो कन्टेन्ट को को तो ब्लाग कर दिया। परन्तु अभी यह पूरी तरह से कार्य नही करेगा। क्योकि आपके यूट्यूब के सर्च हिस्ट्री और वाच हिस्ट्री में पहले से मौजूद एडल्ट कन्टेट मौजूद हो सकते है। हो सकता है कि आपने इसके पहले कभी एडल्ट कन्टेन्ट को सर्च किया हो,या यह भी हो सकता है कि आपने कोई वीडियो सर्च किया हो ओर उस वीडियो के कीवर्ड में एडल्ट वीडियो कन्टेन्ट पहले से मौजूद रहा हो। ऐसी परिस्थित में भी आपके यूट्यूब पर एडल्ट वीडियो सर्च के दौरान आ सकते है। परन्तु अब आप लोगो को इस सम्बन्ध में परेशान होने की जरूरत नही। अब हम आज आप लोगो को यूट्यूब चैनल में सर्च हिस्ट्री और वाच हिस्ट्री कैसे डिलीट करे ? के सम्बनध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। मित्रो मैने अक्सर लोगो को देखा है कि वे अपने यूट्यूब के सर्च हिस्ट्री को मिटाने के लिए अपने इन्टरनेट ब्राउसर की हिस्ट्री को मिटा देते है। और वे समझते है कि उनकी यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री और वाच हिस्ट्री कैसे डिलीट हो गयी। परन्तु ऐसा वास्तव में होता नही। मित्रो यूट्यूब की हिस्ट्री अलग होता है। और हमारे इन्टरनेट ब्राउसर की सर्च हिस्ट्री अलग होता है। इसको मिटाने के लिए आपको यूट्यूब चैनल में लागिंन करके उसको यूट्यूब से ही डिलीट करना पडता है। यूट्यूब पर हम जो वीउियो देखते है वह यूट्यूब अपनी वाच हिस्ट्री में स्टोर करता रहता है। और जो भी हम यूट्यूब सर्च बाक्स में टाइप करते है उसको वह अपने सर्च हिस्ट्री में स्टोर कर लेता है। वह इस जानकारी को इसलिए स्टोर करता है ताकि वह हमारे इन्टरनेट के हिसाब से सजेस्ट किये गये वीडियो को दखा जा सके और recommended वीडियो को भी देखा जा सके। खैर अब मित्रो हम आप लोगो के इसी समस्या को ध्यान में रख कर अब आप लोगो को विस्तार से जानकारी उपलबध कराने जा रहा हू।
यट्यूब के सर्च हिस्ट्री और वाच हिस्ट्री कैसे डिलीट करते है ?
मित्रो यदि आपको -यट्यूब के सर्च हिस्ट्री और वाच हिस्ट्री कैसे डिलीट करना है तो आपको इसके लिए दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको यू्यूब पर सर्च हिस्ट्री और वाच हिस्ट्री कैसे डिलीट करने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले youtube-com पर क्लिक करे जाए । और इसके बाद आप अपना ईमेल आईडी पासवर्ड डालकर लागिंन करे।
- 02-जब आप यूट्यूब में लागिंन हो जायेगें तो आप इसके बाद बाई तरफ देखेगें की History लिखा हुआ है। आप यूट्यूब के हिस्ट्री को देखने के लिए सबसे पहले History पर क्लिक करे। अधिक जानकारी के लिए इसका इमेज नीचे दिया हुआ है आप इमेज में देख सकते है।
यूट्यूब वाच हिस्ट्री को कैसे डिलीट करे ?
स्टेप-संख्या-02
- 01-सबसे पहले आप wath history पर क्लिक कर।
- 02-इसके बाद यदि आपको wath history के वीडियो को एक-एक करके डिलीट करना चाहते है तो आप इमेज के अनुसार एक-एक कर वीडियो को डिलीट कर सकते है।
- 03-यदि आप wath history के सभी डाटा यानि वीडियो को एक साथ डिलीट करना चाहते है। तो आप इसके लिए इमेज के अनुसार Clear all wath history पर क्लिक कर दे।
स्टेप-संख्या-03
आप जैसे ही Clear all wath history पर क्लिक करेगें वैसे ही आपके सामने एक पापअप आयेगा जिसमें यूट्यूब आपसे कन्फर्म करने को कहेगा। की क्या आप अपने यूट्यूब हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है। या आप अपने यूट्यूब हिस्ट्री को अन्डू cancel यानि की यूट्यूब से डिलीट हो गई तो वापस नही आयेगा।
नोट-इसके लिए हमें अपने यूट्यूब के वाच हिस्ट्री को डिलीट करना है तो हम इसके लिए Clear all wath history के बटन पर क्लिक कर देगें।
मित्रो इस तरह आपकी यूट्यूब की वाच हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है ( Delete youtube watch history ) कर सकते है। इसे देखने के लिए आप दिये गये नीचे इमेज को देख सकते है इसमें अब स्पष्ट रूप से लिखा है की This list no videos इसके बाद हमें देखना है की यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलीट करे।
यूट्यूब सर्च हिस्ट्री Search History को कैसे डिलीट करे ?
यूट्यूब सर्च हिस्ट्री को डिलेट करने के लिए सबसे पहले आप सर्च हिस्ट्री पर क्लिक करे। इसके लिए आप नीचे दिये गये इमेज को देख कर समझ सकते है।
स्टेप-संख्या-01
- 01-इसके बाद अब आप Search History पर क्लिक करे।
- 02-इसके बाद अब आपको कोई सर्च हिस्ट्री को हटाना है तो आप सर्च कीवर्ड के आगे 3 डाट पर इमेज के अनुसार क्लिक करके उसे डिलीट कर सकते है।
- 03-इसके बाद अब आप Clear search history पर क्लिक कर दे।
स्टेप-संख्या-02
आप जैसे ही Clear all Search history पर क्लिक करेगें वैसे ही आपके सामने एक पापअप आयेगा जिसमें यूट्यूब आपसे कन्फर्म करने को कहेगा। की क्या आप अपने यूट्यूब हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है। या आप अपने यूट्यूब हिस्ट्री को अन्डू cancel यानि की यूट्यूब से डिलीट हो गई तो वापस नही आयेगा।
नोट-इसके लिए हमें अपने यूट्यूब के वाच हिस्ट्री को डिलीट करना है तो हम इसके लिए Clear all Search history के बटन पर क्लिक कर देगें।
मित्रो अब हमें उम्मीद है की आप लोगो ने अपने यूट्यूब चैनल के वाच हिस्ट्री और सर्च हिस्ट्री को आसानी के साथ डिलीट करना समझ गये होगें। हां यदि आप लोगो को इस रिलेटेड आर्टिकल को समझने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न् हो रहा हो तो आप लोग इसके लिए हमें रिप्लाई करके अपने समस्या को अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास यह होता है की किसी भी समस्या का त्वरित निदान करे। हां तो मित्रो हमारा यह आर्टिकल आप लोगो को कैसा लगा। यदि आप लोगो को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो आप लोग इसे सोशल साइट पर शेयर करे जिससे हम आप लोगो के लिए नये -नये यूट्यूब से रिलेटेड आर्टिकल लेकर आते रहे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।