मित्रो आज हम आप लोगो को एक बहुत ही महत्वपूर्ण टानिक पर आर्टिकल लिखने जा रहा हू। यदि आप अपने परिवार के साथ कम्प्यूटर और लैपटाप या मोबाइल देखते है,तो ऐसे में आपको बच्चो या परिवार के सामने षर्मिन्दा नही होना पडेगा। क्योकि आज का समय इन्टरनेट का हे और छोटे से लेकर बडे तक लगभग अधिकांष लोग इन्टरनेट का प्रयोग भी करते है। कम्प्यूटर,लैपटाप में र्पोन वेबसाइट या एडल्ट वेबसाइट को ब्लाग करना बहुत ही जरूरी होता है। क्योकि कभी-कभी बच्चे इन्टरनेट पर कुछ भी सर्च करते हुए गल्ती से एडल्ट वेबसाइट पर चले जाते है। जो कि बच्चो के लिए बहुत ही नुकसान दायक साबित होता है। बच्चे इन्टरनेट पर क्या देखते है और क्या सर्च करते है इसके बारे में हम हमेषा उनके ाथ नही रह सकते। परन्तु हम अपने ब्राउसर में कुछ ऐसी सेटिंग्स होती है जिन्हे हम करके बहुत ही आसानी के साथ र्पोन या एडल्ट वेबसाइट को ब्लाग कर सकते है। ताकि उस ब्राउसर में कोई कुछ भी सर्च करे तो र्पोन या एडल्ट साइट ओपेन ही न हो। परन्तु इन सबमें हमे एक बात का ध्यान रखना होता है कि इस सेटिंग्स को आप जिस ब्राउसर में सेटिंग्स करेगें केवल उसी ब्राउसर में र्पोन या एडल्ट वेबसाइट ब्लाग होगा। जैसे- हम यदि क्रोम ब्राउसर का उपयोग करते है तो इस सेटिंग्स को क्रोम ब्राउसर में करेगें। परन्तु जब हम मोजेला या कोई और ब्राउसर का उपयोग करते है तो हम जिस ब्राउसर का उपयोग करते है ,उसी ब्राउसर के सेटिंग्स करके हम र्पोन या एडल्ट वेबसाइट को ब्लाग कर सकते है।
कम्प्यूटर में पोर्न या एडल्ट वेबसाइट कैसे ब्लाक करे ?
हम पोर्न या एडल्ट वेबसाइट को कम्प्यूटर के ब्राउसर में ब्लाग करके बच्चो को पोर्न या एडल्ट वेबसाइट से बचा सकते है। ताकि बच्चो को किसी भी प्रकार की कोई गलत आदत ना पडे,इस पोस्ट में आपको गूगल क्रोम ब्राउसर या मोजेला ब्राउसर में र्पोन या एडल्ट वेबसाइट को ब्लाक या बेद करने के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगें। ठीक इसी प्रकार से आप अपने मोबाइल के ब्राउसर में भी सेटिंग्स को करके र्पोन या एडल्ट वेबसाइट को ब्लाग कर सकते है।कम्प्यूटर और मोबाइल में पोर्न या एडल्ट वेबसाइट को ब्लाक या बंद करने का तरीका एक समान होता है। यदि आप मोबाइल में र्पोन या एडल्ट वेबसाइट को ब्लाग या बंद करना चाहते है। तो आपको इसके लिए मोबाइल को डेस्कटाप मोड में ओपेन करना होगा। या फिर मै जिस प्रकार से नीचे सेटिंग्स बता रहा हू आप उसी प्रकार से अपने मोबाइल में सेटिंग्स करके र्पोन या एडल्ट वेबसाइट को ब्लागक या बंद कर सकते है।
कम्प्यूटर,लैपटाप या मोबाइल में र्पोन वेबसाइट को कैसे ब्लाग करे ?
मित्रो यदि आप अपने कम्प्यूटर,लैपटाप या मोबाइल में र्पोन या एडल्ट वेबसाइट को ब्लाग करना चाहते है। तो आपको इसके लिए दिये गये कुछ विशेष स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको कम्प्यूटर,लैपटाप या मोबाइल में र्पोन वेबसाइट को ब्लाक करने में सुविधा हो सके।
स्टेप-संख्या-01-
01-सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर,लैपटाप या मोबाइल में क्रोम ब्राउसर या मोजेला ब्राउसर ओपेन करे।
01-इसके बाद अब आप इसमें कुछ भी सर्च करे क्योकि कुछ सर्च किये बगैर सर्च सेटिंग्स ओपेन नही होगा। उदाहरण के लिए जैसे-gondalivenews
स्टेप-संख्या-02-
- 02-इसके बाद अब आप Settings सेटिंग्स पर किलक करे,
- 02- इसके बाद फिर आप Search settings खोज सेटिंग्स पर क्लिक करे। इसके बाद अब एक नया विन्डो ओपेन होगा जिसका इमेज नीचे दिया गया है।
स्टेप-संख्या-03-
- 01-इसके बाद अब आप Turn on safe search को टिक मार्क करे,इसके बाद अब आप स्क्राल डाउन करके नीचे आए और save पर क्लिक करके सेटिंग्स को लाक करे।
- 02-इसके लिए आप Lock safe search क्लिक करे। इसके बाद एक नया विन्डो ओपेन होगा।
नोट- इसके बाद अब आप यदि चाहते है की आपके सिवा कोई इस सेटिंग्स को चेन्च ना कर सके। तो आप इसके लिए Lock safe search पर क्लिक करके। सेटिंग्स को लांक कर सकते है।
स्टेप-संख्या-04-
- 01-इसके बाद अब अपना E-mail Id और पासवर्ड सबमिट करके लागिंन करे।
स्टेप-संख्या-05-
- 01-इसके बाद अब आपके सामने दो आफ्शन आयेगा।
- - Lock safe search
- -Cancel
- 02-आप इन दोनो आफ्शन में - Lock safe search पर क्लिक करे।
इसके बाद अब आपको कुछ समय इन्तजार करना पडेगा,लगभग 2 से 5 मिनट तक इसके बाद अब आपके कम्प्यूटर,लैपटाप या मोबाइल पर र्पोन या एडल्ट वेबसाइट हमेशा के लिए ब्लाक या बंद हो गया। इसके बाद नीचे दिये गये इमेज के अनुसार एक पपअप विन्डो ओपेन होगा। जिसमें आप Back to search settings पर क्लिक करके अपने सर्च ब्राउसर पर वापस जा सकते है।
मित्रो अब हमें उम्मीद है की आप लोगो ने अपने कम्प्यूटर,लैपटाप व मोबाइल में र्पोन या एडल्ट वेबसाइट की सेटिंग्स करना अच्छी तरह से समझ गये होगे। ठीक इसी तरह आप अपने मोबाइल में भी सेटिंग्स करके भी र्पोन या एडल्ट वेबसाइट को बंद कर सकते है। इसके लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउसर को ओपेन करना होगा। इसके बाद अपने मोबाइल में डेस्कटाप मोड में ओपेन करना होगा। इसके बाद आप आसानी के साथ अपने मोबाइल में भी सेटिंग्स करके र्पोन व एडल्ड वेबसाइट को ब्लाग या बंद कर सकते है। हां यदि आपका यह आर्टिकल समझने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप लोग इसके लिए हमें रिप्लाई करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता है कि किसी भी समस्या का त्वरित निदान करे। हां यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और आपने इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ सीखा हो तो इसे शोशल साइट पर शेयर करना न भूले।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।