मित्रो आज हम आप लोगो को जानकारी उपलब्ध करायेगें कि कैसे नेम सर्वर क्या होता है। और इसे किसी भी डोमेन पर होस्टिंग नेम सर्वर को कैसे प्वाइंट करते है यानि की हम सेट करते है। मित्रो वर्डप्रेस ब्लाग बनाने के लिए हमें कई चरणो से गुजरना होता है,इसके बाद ही हमारा वर्डप्रेस ब्लाग बन पाता है। जिनमें क्या क्या करना प्रमुख है हम आपको विस्तार से इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करायेगें। मित्रो ब्लागर ब्लाग की अपेक्षा वर्डप्रेस पर ब्लाग बनाने की प्रक्रिया थोडा जटिल होता है। दरअसल ब्लागर ब्लाग में क्या होता है कि यदि आपके पास एक ईमेल एड्रेस है तो आप आसानी के साथ ब्लागर ब्लाग पर अपना अकाउंट बनाने के बाद उसके आवश्यक सेटिंग्स को करके अपना ब्लाग शुरू कर सकते है। परन्तु वर्डप्रेस ब्लाग या वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया को हम सम्पन्न करने के लिए आवश्यक 07 चरणो से होकर गुजरने के बाद ही हम वर्डप्रेस ब्लाग बना सकते है। मित्रो यदि आप वर्डप्रेस ब्लाग की दुनिया में अभी नये है तो यह पोस्ट आपके सभी प्रश्नो के जबाब पढने के बाद स्वतः प्राप्त हो जायेगा और आपका वर्डप्रेस ब्लाग बनाने की कन्फ्यूजन भी समाप्त हो जायेगा। इस लिए हमें सबसे पहले वर्डप्रेस ब्लाग बनाने के लिए क्या-क्या करना प्रमुख रूप से आवश्यक है इसे समझना जरूरी है। यदि आप इसे नही समझे तो आपको वर्डप्रेस ब्लाग बनाने के लिए अंत तक कन्फ्यूजन के शिकार रहेगें।
वर्डप्रेस ब्लाग कैसे बनाये ?
मित्रो वर्डप्रेस ब्लाग बनाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है इसके लिए आपको नीचे दिये गये निम्न स्टेप को फालो करना आवश्यक होता है। मित्रो बहुत से लोग इन्टरनेट पर अलग-अलग पार्ट में वर्डप्रेस ब्लाग बनाने की प्रक्रिया को समझाते है। जिससे यह कन्फ्यूजन उत्पन्न हो जाता है कि आखिर कितने स्टेप और चरणो के बाद हमारा वर्डप्रेस पर ब्लाग बन पायेगा। परन्तु अब आपको परेशान होने की जरूरत नही हम आपको सबसे पहले इसके कितने स्टेप व प्रक्रिया होता है आपकोेेे इसे ही समझाते है।
- 01-जी मेल अकाउंट होना आवश्यक है।
- 02-डोमेन नेम खरीदना आवश्यक होता है।
- 03-वेबहोस्टिंग खरीदना आवश्यक होता है।
- 04-डोमेन पर होस्टिंग नेम सर्वर को कनेक्ट यानि की प्वाइंट करना होता है।
- 05-होस्टिंग पर डोमेन को कनेक्ट और प्वाइंट करना होता है।
- 06-इसके बाद आपको सी पैनल ओपेन करके होस्टिंग सर्वर पर वर्डप्रेस को इन्स्टाल करना पडता है।
नोट-जब आपके ऊपर दिये गये सभी कार्य सम्पन्न हो जाए तो आपको सबसे लास्ट में वर्डप्रेस ब्लाग में अन्य आवश्यक सेटिंग्स को कम्पलीट करने के बाद ही आपका वर्डप्रेस ब्लाग पूरी तरह से आपरेट होने की स्थित में हो पाता है।
नेम सर्वर क्या है और यह कैसे कार्य करता है ?
मित्रो नेम सर्वर एक प्रकार से आईपी एड्रेस होता है। और प्रत्तेक साइट को आईपी एड्रेस के द्वारा भी याद रखना थोडा मुश्किल कार्य होता है। इस लिए इसे हम आसान बनाने के लिए आईपी एड्रेस की जगह डोमेन नेम का उपयोग करते है। और नेम सर्वर डीएनएस डोमेन नेम सिस्टम का ही एक पार्ट होता है। डीएनएस एक डाटाबेस है जो कम्प्यूटर के लिए कन्टेक्ट लिस्ट का कार्य करता है। यह आपके डोमेन नेम जैसे-(www-example-com) को यह प्रक्रिया आईपी एड्रेस जैसे-(22.235.115.65) के रूप में बदल देता है। इस लिए हम जब भी ब्राउसर में कोई डोमेन नेम टाइप करते है तो नेम सर्वर आपके ब्राउसर को डोमेन का आईपी एड्रेस प्रदान करता है।
डोमेन में वेब होस्टिंग के नेम सर्वर को कैसे प्वाइंट करे ?
मित्रो इसके बाद हम वर्डप्रेस ब्लाग बनाने की प्रक्रिया के तहत सबसे पहले अपना डोमेन नेम रजिस्टर करते है। इसके उपरान्त हम होस्टिंग को रजिस्टर कर लेते है। जब हम वेब होस्टिंग को रजिस्टर करते है तो ऐसे स्थित में हमारे ईमेल पर वेब होस्टिंग कम्पनिया दो नेम सर्वर ईमेल पर भेजती है। जिसे हमे अपने खरीदे गये डोमेन में लागिंन करने के बाद उसकेे डीएनएस सेटिंग्स में जाना होता है। इसके बाद हम कस्टम नेमसर्वर आफ्शन में वेब होस्टिंग कम्पनी द्वारा प्राप्त हुआ दोनो नेम सर्वर को एड कर देते है।
होस्टिंग में डोमेन नेम को कैसे कनेक्ट करे ?
मित्रो यह स्थित तब उत्पन्न होता है जब आप डोमेन किसी और कम्पनी से खरीदते है और होस्टिंग किसी और कम्पनी से खरीदते है। ऐसे स्थित में हम डोमेन को वेबहोस्टिंग से कनेक्ट करते है। इसके लिए हमें वेब होस्टिंग के सी पैनल में लागिंन होना होता है। इसके बाद हम सी पैनल के addon domain पर क्लिक करके अपने डोमेन को होस्टिंग में एड करते है। यदि हम वेब होस्टिंग के सी पैनेल में डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट नही करेगें तो यह कार्य नही करेगा। इस लिए हमें अपने डोमेन को होस्टिंग अकाउंट से कनेक्ट करना आवश्यक होता है। जब आपकी यह सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाए, आप आसानी के साथ अपने खरीदे गये होस्टिंग पर वर्डप्रेस ब्लाग को इन्स्टाल कर सकते है।
Godaddy डोमेन में होस्टिंग के नेम सर्वर को कैसे प्वाइंट करे ?
मित्रो यदि आप Godaddy डोमेन में वेब होस्टिंग के नेम सर्वर को प्वाइंट यानि कनेक्ट करना चाहते है तो यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है। बस इसे लिए आपको कुछ दिये गये स्टेप को फालो करना होगा ।
स्टेप संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने Godaddy वेबसाइट पर क्लिक करके जाए।
स्टेप संख्या-02
01-इसके बाद अब अपने godaddy अकाउंट में यूजरनेम सबमिट करे।
02-इसके बाद अब आप अपना पासवर्ड सबमिट करे।
03-इसके बाद अब आप sign in बाटम पर क्लिक करे।
स्टेप संख्या-03
03-इसके बाद अब आप manage पर क्लिक कर दे।
स्टेप संख्या-04
01-इसके बाद अब आप अपने डोमेन नेम के सामने ड्राप डाउन आईकान में क्लिक करे।
02-अब आप इसके बाद Set Nameservers पर क्लिक कर दे। इसके बाद एक नया पेज ओपेन होगा।
स्टेप संख्या-05
01-इसके बाद अब आप Custom सलेक्ट करे।
02-इसके बाद अब आप Add Nameserver की बाटम पर क्लिक कर दे।
स्टेप संख्या-06
01-इसके बाद आप कापी किया हुआ nameserver 1 सबमिट कर दे।
02- इसके बाद आप कापी किया हुआ nameserver 2 सबमिट कर दे।
03-इसके बाद अब आप ok बाटम पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपका नेमसर्वर एड हो जायेगा।
04-इसके बाद अब आप लास्ट में SAVE बाटम पर क्लिक करके सेव कर ले।
नोट-मित्रो अब आपका डोमेन में सर्वरनेम सफलता पूर्वक एड हो चुका है। और अब सर्वर को अपडेट होने में 01-24 घंटे तक का समय लगता है। अब आप इसके बाद वेबहोस्टिंग में जाकर Addon Domain मे डोमेन को कनेक्ट कर ले इसके बाद आप अपने होस्टिंग में वर्डप्रेस इन्स्टाल कर सकते है।
Bigrock डोमेन में होस्टिंग के नेम सर्वर को कैसे प्वाइंट करे ?
मित्रो यदि आप Bigrock डोमेन में वेब होस्टिंग के नेम सर्वर को प्वाइंट यानि कनेक्ट करना चाहते है तो यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है। बस इसे लिए आपको कुछ दिये गये स्टेप को फालो करना होगा ।
स्टेप संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले Bigrock वेबसाइट में क्लिक करके जाए।
02-इसके बाद आप Bigrock वेबसाइट में यूजर नेम और पासवर्ड सबमिट करके लागिंन करे।
03-इसके बाद अब आप manage order>>list/search order के ऊपर क्लिक करे।
स्टेप संख्या-02
01-इसके बाद अब आप अपने domain name के ऊपर क्लिक करे। जिसमें आपको अपने होस्टिंग का नेमसर्वर सेट करना है।
स्टेप संख्या-03
01-इसके बा अब आपको name servers के ऊपर क्लिक करे।
स्टेप संख्या-04
01-इसके बाद अब आप Bigrock के डिफाल्ट नेमसर्वर को रिमूव करके। अपने होस्टिंग के दोनो नेमसर्वर को कापी करके name server 1 और name server 2 पेस्ट कर दे।
02-इसके बाद अब आप Update name server के ऊपर क्लिक कर दे।
नोट-मित्रो अब आपका डोमेन में सर्वरनेम सफलता पूर्वक एड हो चुका है। और अब सर्वर को अपडेट होने में 01-24 घंटे तक का समय लगता है। अब आप इसके बाद वेबहोस्टिंग में जाकर Addon Domain मे डोमेन को कनेक्ट कर ले इसके बाद आप अपने होस्टिंग में वर्डप्रेस इन्स्टाल कर सकते है।
Namecheap डोमेन में होस्टिंग के नेम सर्वर को कैसे प्वाइंट करे ?
मित्रो यदि आप Namecheap डोमेन में वेब होस्टिंग के नेम सर्वर को प्वाइंट यानि कनेक्ट करना चाहते है तो यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है। बस इसे लिए आपको कुछ दिये गये स्टेप को फालो करना होगा ।
स्टेप संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने Namecheap वेबसाइट पर क्लिक करके जाए।
02-इसके बाद अब अपने Namecheap अकाउंट में यूजरनेम सबमिट करे।
03-इसके बाद अब आप अपना पासवर्ड सबमिट करे।
04-इसके बाद अब आप sign in बाटम पर क्लिक करे।
स्टेप संख्या-02
01-इसके लिए आप सबसे पहले Domain list पर क्लिक करे।
02-इसके बाद अब आप Domain के सामने Manage बाटन पर क्लिक करे।
स्टेप संख्या-03
01-इसके बाद अब आप नीचे की तरफ Nameservers पर जाइये और Namecheap Basic DNS पर क्लिक करे।
02-इसके बाद अब आप Custom DNS पर क्लिक करे।
स्टेप संख्या-04
इसके बाद अब आप सामने दो नेम सर्वर के आफ्शन ओपेन हो जायेगें।
01-इसके बाद अब आप nameserver 1 में कापी किया हुआ पेस्ट कर दे।
02-ठीक इसी तरह आप अपने होस्टिंग के nameserver 2 को भी कापी करके पेस्ट कर दे।
03-इसके बाद अब आप Right (✓) के निसान पर क्लिक करे सेव कर दीजिए।
नोट-मित्रो अब आपका डोमेन में सर्वरनेम सफलता पूर्वक एड हो चुका है। और अब सर्वर को अपडेट होने में 01-24 घंटे तक का समय लगता है। अब आप इसके बाद वेबहोस्टिंग में जाकर Addon Domain मे डोमेन को कनेक्ट कर ले इसके बाद आप अपने होस्टिंग में वर्डप्रेस इन्स्टाल कर सकते है।
मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने Godaddy , Bigrock , Namecheap डोमेन पर होस्टिंग नेम सर्वर को कनेक्ट करने के तरीके को अच्छी तरह से समझ गये होगें। और आप लोगो ने सफलता पूर्वक अपने खरीदे गये डोमेन में होस्टिंग के नेम सर्वर को कनेक्ट भी कर चुके होगें। हा यदि आप लोगो को इस पोस्ट से सम्बन्धि किसी भी प्रकार का कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से ब्लाग पर कमेन्ट करके या दूरभाष पर सम्पर्क कर अपने समस्या को साझा करके उत्पन्न हो रहे समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।