गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

अंगूर की उन्नत बागवानी कैसे करें ?

Image SEO Friendly

यह विश्व की बहुत प्रसिद्ध फसल है और अधिकतर देशों में व्यापारिक तौर पर उगाई जाती है। यह एक सदाबहार बेल है जिसके पत्ते साल में एक बार झड़ते हैं।  यह विटामिन बी और खनिज पदार्थ जैसे कैल्शियम, फासफोरस और आयरन का अच्छा स्त्रोत है। अंगूर, खाने के लिए और विभिन्न पदार्थ जैसे जैली, जैम, किशमिश, सिरका, जूस, बीजों का तेल और अंगूर के बीजों का अर्क बनाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। अंगूर की खेती मुख्य तौर पर फ्रांस, यू एस ए, टर्की, दक्षिण अफ्रीका, चीन, पुर्तगाल, अर्जेनटीना, इरान, इटली और चाइल में की जाती है। इसके साथ ही चीन अंगूर की खेती करने वाला सबसे बड़ा देश है। इसके स्वास्थ्य लाभ भी हैं जैसे शूगर को नियंत्रित करने, अस्थमा, हृदय रोग, कब्ज, हड्डियों के स्वास्थ्य आदि के लिए लाभदायक होती है।। यह त्वचा और बालों से संबंधित समस्याओं के लिए भी लाभदायक है।

अंगूर रसदार फलों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फल हैं. अंगूर के रस को माँ के दूध के समान बताया गया है. क्योंकि अंगूर के अंदर बहुत सारे तत्व पाए जाते हैं. जो मनुष्य के शरीर के लिए बलवर्धक और सौन्दर्यवर्धक होते हैं. अंगूर के फल को ज्यादा टाइम तक भंडारित करके नही रखा जा सकता, ये बाजार में सिमित समय के लिए उपलब्ध होता है.

अंगूर बीमार व्यक्ति के लिए सबसे अच्छा फल माना जाता है. अंगूर का इस्तेमाल खाने के अलावा दवाइयों और शराब बनाने में भी किया जाता है. अंगूर के फल को सुखाकर इससे किसमिस बनाई जाती है. अंगूर का इस्तेमाल ह्रदय रोग, रक्त चाप, पेट फूलना, बदहजमी जैसी और भी कई तरह की बीमारियों में लाभदायक साबित होता है.

अंगूर की खेती शुष्क जलवायु में अच्छी पैदावार देती हैं. इसकी खेती के लिए जमीन में पानी का भराव नही होना चाहिए. अंगूर की खेती के लिए जमीन का पी.एच. मान 6 से 8 के बीच होना चाहिए. अंगूर की खेती के लिए सामान्य तापमान अच्छा होता है. इसकी खेती के लिए ज्यादा बारिश की जरूरत भी नही होती. भारत में इसकी खेती उत्तर भारत में अधिक की जाती है. जिसमें अब लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है.

अगर आप भी इसकी खेती करने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसके बारें में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं.

उपयुक्त मिट्टी
अंगूर की खेती के लिए किसी ख़ास तरह की मिट्टी की जरूरत नही होती. इसकी खेती किसी भी तरह की अच्छी जल निकासी और उच्च उर्वरक क्षमता वाली मिट्टी में आसानी से की जा सकती है. इसकी खेती के लिए जमीन  का पी.एच. मान 6 से 8 के बीच होना चाहिए. इसकी खेती ज्यादा अम्लीय और क्षारीय दोनों तरह की मिट्टी में नही की जा सकती है. लेकिन फिलहाल कुछ किस्में तैयार कर ली गई हैं जिन्हें उचित देखरेख से लवणीय भूमि में भी उगाया जा रहा है.

जलवायु और तापमान
अंगूर की खेती शुष्क जलवायु में अधिक पैदावार देती हैं. शुष्क जलवायु में इसका पौधा अच्छे से विकास करता हैं. इसकी खेती के लिए 900 मिलीमीटर वर्षा काफी होती है. अधिक टाइम तक होने वाली बारिश इसकी खेती के लिए हानिकारक होती है. क्योंकि इससे पौधे को कई बीमारियाँ हो जाती हैं. और बारिश फल आने के दौरान हो तो फल बहुत बड़ी मात्रा में खराब हो जाते हैं.

अंगूर के पौधे के लिए सामान्य तापमान सबसे उपयुक्त होता है. लेकिन इसका पौधा 15 से 40 डिग्री तापमान पर भी अच्छे से विकास करता हैं. 14 डिग्री से कम तापमान होने पर इसकी कलियों को नुक्सान पहुँचता है. और 40 डिग्री से अधिक तापमान होने पर इसके फलों का आकार और गुणवत्ता दोनों प्रभावित होते हैं.

उन्नत किस्में

अंगूर का फल कई रंगों और आकार में पाया जाता है. इनके आधार पर ही ज्यादातर किस्मों का निर्धारण किया गया है.

परलेट
अंगूर की ये किस्म जल्दी पकने वाली किस्मों में शामिल है. इसकी ज्यादातर खेती उत्तर भारत में की जाती है. इस किस्म के पौधे पर गुच्छे आकार में बड़े और और गठीले कठोर होते हैं. इस किस्म के अंगूर सफेदी लिए हरे रंग के होते हैं. जिनका आकार गोलाकार होता हैं. इस किस्म के गुच्छों में छोटे फलों का होना सबसे बड़ी समस्या है.

पूसा नवरंग
अंगूर की ये एक संकर किस्म है. जिसको हाल में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली ने मेडी लाइन ज्वाइन और रुबीरेड के संकरण द्वारा तैयार किया है. इसके गुच्छे माध्यम आकार के होते हैं. इसके गुच्छों में फल अधिक मात्रा में पाए जाए हैं जो बीज रहित होते हैं. इस किस्म को भी जल्दी तैयार होने वाली किस्मों में शामिल किया गया है.

ब्यूटी सीडलेस
अंगूर की इस किस्म के फल भी जल्दी पककर तैयार हो जाते हैं. इस किस्म के फल आकार में अधिक मोटे और बैंगनी रंग में पाए जाते हैं. इस किस्म को उत्तर और मध्य भारत में उगाया जाता है. इसके फल रस बनाने में सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाते हैं. इसके रस से वाइन बनाई जाती है.

पूसा सीडलेस
अंगूर की इस किस्म के फल जून के तीसरे सप्ताह में ही पककर तैयार हो जाते हैं. इस किस्म को उत्तर भारत के हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में अधिक मात्रा में उगाया जाता है. इस किस्म को जल्द अधिक पैदावार देने के लिए विकसित किया गया है. इसके गुच्छों का आकार बड़ा होता है. इसके फल बीज़ रहित हरे रंग के होते हैं. जिनके गुदे का स्वाद बड़ा रसीला होता है.

पूसा उर्वशी
अंगूर की ये एक संकर किस्म है. जिसको भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली ने हर और ब्यूटी सीडलेस के संकरण के माध्यम से तैयार किया है. इसके पौधे बहुत जल्द पककर तैयार हो जाते हैं. इस किस्म के पौधे पर गुच्छों की मात्रा अधिक पाई जाती है. जो आकार में मध्यम और को खुले हुए होते हैं. जिन पर हरे पीले बीज रहित फल पाए जाते हैं. पीला रंग इनके पकने के बाद बनता है.इसकी प्रति हेक्टेयर पैदावार 30 टन के आसपास पाई जाती है.

पर्लेट
अंगूर की ये एक विदेशी किस्म हैं. जिसको उतर भारत में उगाने के लिए कैलिफोर्निया से लाया गया है. इस किस्म के फल बीज रहित और जल्दी पकने वाले मध्यम प्रबल होते हैं. इसके फल पर आने वाला छिलका बिलकुल पतला और हरे रंग का होता है. अंगूर की ये किस्म जून के दूसरे सप्ताह में ही पैदावार देना शुरू कर देती है.

सुल्ताना ( थॉमसन सीडलेस )
इस किस्म को दक्षिण पश्चिमी राज्यों के लिए तैयार किया गया है. इस किस्म की बेल का आकार बड़ा होता है. जिनके गुच्छे लम्बे और खुले हुए होते हैं. इनके फलों का आकार अंडाकार गोल होता हैं. इस किस्म के फल हल्की सफेदी लिए हुए हरे रंग के होते है. इसका फल बीज रहित पाया जाता है. इसकी प्रति हेक्टेयर औसतन पैदावार 20 से 25 टन पाई जाती है.

फलेम सीडलेस
फ्लेम सीडलेस भी एक संकर किस्म है. जिसको अधिक उत्पादन देने के लिए तैयार किया गया है. इसके गुच्छे लम्बे और गुथे होते हैं. जिन पर लगने वाले फलों का रंग हल्का जामुनी होता है. इस किस्म के फल बीज रहित और और छिलका कठोर होता है. इस किस्म के पौधों पर फल जून के दूसरे सप्ताह में पककर तैयार हो जाते हैं.

अरका कृष्णा
अंगूर की ये एक संकर किस्म है, जिसको ब्लैक चंपा और थॉम्पसन सीडलेस के संकरण से तैयार किया गया है. इस किस्म के फल बीज रहित काले रंग के होते हैं. इस किस्म के पौधों पर लगने वाले गुच्छे आकार में बड़े और गुथे हुए होते हैं. इसका प्रति हेक्टेयर उत्पादन 33 टन के आसपास पाया जाता है.

इसके अलावा और भी कई किस्में हैं. इनमें अरका कंचन, भोकरी, शरद सीडलेस, परलेटी और काली शाहबी जैसी कई किस्में मौजूद हैं. जिन्हें अधिक उत्पादन के लिए तैयार किया गया है.

खेत की जुताई

अंगूर की खेती के लिए शुरुआत में खेत में मौजूद सभी तरह के अवशेषों को काटकर खेत से अलग कर दें. उसके बाद खेत में रोटावेटर चलाकर खेत की अच्छे से जुताई करें. इससे खेत की मिट्टी बिलकुल भुरभुरी हो जायेगी. और खेत समतल हो जाएगा.

खेत समतल होने के बाद खेत में 3 से 4 मीटर की दूरी रखते हुए गड्डों की पंक्तियाँ तैयार करें. पंक्तियों में गड्डे बनाते टाइम प्रत्येक गड्डों के बीच दो से तीन मीटर की दूरी रखे. सभी गड्डों को एक से डेढ़ फिट को चौड़ाई और एक फिट की गहराई रखते हुए तैयार करें. जब गड्डे तैयार हो जाएँ तो इनमें उर्वरक की उचित मात्रा को मिट्टी में डालकर उसे अच्छे से मिला दें. उसके बाद इन गड्डों में पानी डालकर इनकी सिंचाई कर दे. जिससे गड्डे की मिट्टी अच्छे से जम जाती हैं.

बेलों की रोपाई का टाइम और तरीका

अंगूर के बीज सीधे खेत में नही उगाए जाते. इसकी खेती के लिए नर्सरी में से पहले से तैयार की हुई एक साल पुरानी पौधों को खरीदकर गड्डों में लगाया जाता है. अंगूर की पौध नर्सरी से खरीदते वक्त ध्यान रखे की हमेशा स्वस्थ और एक साल पुरानी पौध ही खरीदे. क्योंकि एक साल पुरानी पौध जल्द फल देना प्रारम्भ कर देती है. और पौध हमेशा कलम से तैयार की हुई ही खरीदे. क्योंकि कलम से तैयार पौध जल्दी फल देती है. और इसके फल गुणवत्ता में भी अच्छे होते हैं.

नर्सरी से खरीदी गई इन पौध को खेत में बनाए गए गड्डों में एक और छोटा गड्डा बनाकर उसमें लगाये. गड्डों में बेल लगाने से पहले गड्डों की खरपतवार निकालकर उन्हें उपचारित कर लेना चाहिए. ताकि पौधों को किसी तरह का रोग ना लगे. पौध लगाने के बाद उसे चारों तरफ से मिट्टी से अच्छे से दबा दें. पौधों की खेत में रोपाई दिसम्बर माह के लास्ट या जनवरी माह में करनी चाहिए.

पौधों की सिंचाई

अंगूर के पौधे की सिंचाई बेल लगाने के तुरंत बाद ही कर देनी चाहिए. सर्दियों के मौसम में इसके पौधे की 10 से 15 दिनों के अंतराल में सिंचाई करनी चाहिए. और गर्मियों के मौसम में इसकी सिंचाई तीन से चार दिन के अंतराल में करनी चाहिए. जबकि बारिश के वक्त इसे सिंचाई की जरूरत नही होती. लेकिन अगर बारिश टाइम पर ना हो और पौधे को पानी की जरूरत हो तो आवश्यकता के अनुसार पौधों को पानी देना चाहिए.

अंगूर के पौधों की सिंचाई के लिए ड्रिप पद्धति सबसे उपयुक्त होती है. क्योंकि इससे पौधों को उचित मात्रा में पानी मिलता है. जिससे पौधा अच्छे से विकास करता हैं. और फल भी अच्छे प्राप्त होते हैं.

उर्वरक की मात्रा

अंगूर की खेती रासायनिक उर्वरक की सहायता के बिना की जा सकती है. इसके लिए खेत में बनाए गए गड्डों के भराव के वक्त गड्डों में देशी गोबर का खाद 20 से 25 किलो मिट्टी में मिलाकर भर दें. उसके बाद खेत में 5 से 6 महीने बाद फिर से पौधे की हलकी नीलाई गुड़ाई कर उसकी ऊपरी मिट्टी को हटाकर उसमें फिर से गोबर की खाद डाल दें. जिससे पौधे को किसी और रसायनिक खाद की जरूरत नही होती. लेकिन अगर कोई किसान भाई रसायनिक खाद का इस्तेमाल करना चाहे तो इसके लिए पहले खेत की मिट्टी की जांच करा कर पता लगा लें की खेत को कौन से पौषक तत्वों की जरूरत है.

रसायनिक खाद के लिए प्रत्येक गड्डों में एन.पी.के. की आधा किलो मात्रा को गड्डों में डालकर उसे मिट्टी में मिला दें. इसके अलावा अगर मिट्टी में जींक और आयरन की कमी दिखाई दे तो पौधे में 20 ग्राम प्रति गड्डे के हिसाब से जिंक डालकर उसकी सिंचाई कर दें.

बेल की देखरेख

अंगूर की खेती के लिए बेल की देखरेख करना सबसे उपयुक्त है. बेल पर शुरुआत में तीन से चार फिट तक कोई शाखा ना बनने दें. ऐसा करने से पौधे की नीचे से उचित देखभाल की जा सकती है. अंगूर की बेल को फैलने के लिए किसी सहारे की जरूरत होती हैं. इसके लिए लोग कई तरह की विधियाँ अपनाते हैं. लेकिन इसके लिए Y विधि सबसे उपयुक्त होती हैं.

Y विधि में लोहे की एंगल को Y आकार में बना लें. इन लोहे की एंगल को खेत में अंगूर के गड्डों के पास 15 से 20 फिट की दूरी पर जमीन में अच्छे से गाड़ दें. और इसके दोनों सिरों पर 5 से 6 इंच की दूरी बनाते हुए छेद कर दें. इन छेदों में से लोहे के तार को डालकर एक जाल तैयार कर लें.

यह विधि इस फसल के लिए सबसे लाभदायक और सस्ती होती हैं. इस विधि से अंगूर के गुच्छों को तेज़ धुप नही लगती जिससे पैदावार अच्छी होती है. और फलों में गुणवत्ता भी बनी रहती है. इसके अलावा ट्रेलिस सिस्टम, हैड सिस्टम, बॉवर, परगोला और पंडाल सिस्टम से भी अंगूर की बेल की सुरक्षा की जाती हैं.

खरपतवार नियंत्रण
अंगूर के पौधे को खेत में लगाने के बाद गड्डों की उचित टाइम पर नीलाई गुड़ाई कर खरपतवार नियंत्रण करना चाहिए. इसके लिए पौध लगाने के लगभग 20 दिन बाद गड्डों की हल्की नीलाई गुड़ाई करनी चाहिए. उसके बाद पौधे की हर महीने एक बार गुड़ाई करना अच्छा होता हैं. बारिश के मौसम के बाद पौधे के बीच बची हुई जमीन की जुताई कर उसमें मौजूद सभी खरपतवार को नष्ट कर दें.

पौधों में लगने वाले रोग और उनकी रोकथाम
अंगूर के पौधों में कई तरह के रोग पाए जाते हैं. जो अंगूर के पौधे और फल दोनों को नुक्सान पहुँचाते हैं.

हानिकारक कीट और रोकथाम
भुंडियां : 
Image SEO Friendly
ये कीट ताजे पत्तों को खाती है और बेलों को पत्ते रहित बना देती है। उपचार : इसके लिए मैलाथियोन 400 मि.ली. को 150 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें।

थ्रिप्स और तेला : 
Image SEO Friendly
ये कीट पत्तों और फलों का रस चूसते हैं। तेला पत्तों की निचली सतह से रस चूसता है जिसके कारण ऊपरी सतह पर सफेद रंग के धब्बे पड़ जाते हैं। उपचार : इसके लिए मैलाथियोन 400 मि.ली. को 150 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें।

पत्ता लपेट सुंडी : 
Image SEO Friendly
ये सुंडियां पत्तों को लपेट देती हैं और फूलों को भी खाती है। उपचार : इसके लिए लिए क्विनलफॉस 600 मि.ली. को 150 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें।

पीला और लाल ततैया : 
Image SEO Friendly
ये कीट पके फलों में छेद करके उन्हें खाते हैं। उपचार : इसके लिए क्विनलफॉस 600 मि.ली. को 150 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें ।

बीमारियां और रोकथाम
पत्तों के ऊपरी धब्बा रोग : 
Image SEO Friendly
पत्तों के दोनों तरफ और फूलों के गुच्छों पर सफेद रंग के धब्बे देखे जा सकते हैं पत्ते मुरझाना शुरू हो जाते हैं जो कि अंत में सूख जाते हैं। उपचार : कार्बेनडाज़िम 400 ग्राम या घुलनशील सल्फर 600 ग्राम की स्प्रे फूलों के विकसित होने से पहले और फलों के विकसित होने के समय करें।

पत्तों के निचली ओर धब्बे : 
Image SEO Friendly
पत्तों के ऊपर की ओर अनियमित आकार के पीले रंग के धब्बे देखे जा सकते हैं और निचली परत पर सफेद रंग की फंगस देखी जा सकती है। उपचार : कटाई और छंटाई के दौरान मैनकोजेब 400-500 ग्राम की पहली स्प्रे करें, दूसरी स्प्रे पहली स्प्रे के 3-4 सप्ताह बाद करें, उसके बाद तीसरी स्प्रे टहनियों के विकसित होने से पहले और चौथी स्प्रे गुच्छों के विकसित होने के शुरू में करें।

एंथ्राक्नोस: 
Image SEO Friendly
फलों, तनों और टहनियों पर कोढ़ के गहरे धंसे हुए धब्बे / जख्म देखे जा सकते हैं और पत्तों पर भूरे रंग के धब्बे देखे जा सकते हैं। उपचार: इसके लिए कॉपर ऑक्सीक्लोराइड या एम-45@400 ग्राम को 150 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें।

फलों की कटाई
अंगूर के फल कभी भी तोड़ने के बाद नही पकते इस कारण इन्हें पेड़ो से तभी तोड़े जब इसके फल पूरी तरह से पक जाए. अंगूर की कटाई हमेशा शाम के वक्त करनी चाहिए. इससे फल अगले दिन बाज़ार में पहुचने तक ताज़ा दिखाई देते हैं. कटाई के बाद गुच्छों से टूटे हुए और खराब हुए फलों को अलग कर लेना चाहिए.

पैदावार और लाभ
अंगूर की अलग अलग किस्मों की पैदावार अलग अलग पाई जाती है. इसके प्रत्येक पौधे से पहले साल में 10 किलो के आसपास पैदावार पाई जाती है. जबकि एक साल बाद इसकी पैदावार में लगातार वृद्धि होती रहती है. एक हेक्टेयर में अंगूर की खेती से औसतन पैदावार 30 से 50 टन तक हो जाती है. जिससे किसान भाई एक बार में 5 लाख से ज्यादा की कमाई कर लेता है. जो पौधे की वृद्धि के साथ बढती हैं. क्योंकि एक बार पौध लगाने के बाद पौधा कई साल तक फल देता है और उसकी देखरेख पर खर्च बहुत कम होता है.

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"