गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

मौत की घाटी जहाँ हजारों की संख्या में पंछी दम तोड़ देते हैं

 
sankhya-mein-panchhee-dam-tod

कुछ लोगों का कहना है कि उस खौफनाक घाटी में प्रकृति का कहर पंछियों पर मौत बनकर टूट पड़ता है। सचमुच में यह स्थान पक्षियों के लिए अभिशाप है या ऐसा लगता है़ कि इस स्थान पर किसी भूत या प्रेत का साया है जो पक्षियों की गर्दन मरोड़ देता है। बात कुछ भी हो लेकिन यह डरावना सच है। यदि इस घाटी को हम पक्षियों के लिए मौत की घाटी कहें है तो गलत न होगा।

इस घाटी में पक्षियों के आते ही उन पर मौत का साया मंडराने लगता है। यहाँ इस स्थान पर पक्षियों की मौत का कोई वैज्ञानिक कारण हो या और कुछ, लेकिन ये जो कुछ भी, अभी तक अनसुलझा है।

कुछ लोग तो कहते हैं इस घाटी में पक्षी खुद आत्महत्या करने आते हैं क्योंकि उन्हें पंछी योनि से मुक्ति पाना होता है। इसीलिए तो पक्षी यहां कर मौत को गले लगा लेते हैं ताकि इस जगह मौत के पश्चात उनको कोई ऊंची योनि प्राप्त हो।

शायद इसी चाहत में हजारों की संख्या में पंछी यहाँ आकर दम तोड़ देते हैं। यह सभी अटकलें हैं। यहाँ पंछियों की मौत के पीछे वास्तविकता क्या है़? यह अनहोनी क्यों होती है़? इस रहस्य का भेद आज कोई जान न सका है़।

पक्षियों को दर्दनाक मौत देने वाली यह मौत की घाटी कहाँ है और यहाँ बहुत सी संख्या में पक्षी क्यों जान दे देते हैं? आइए उस सच को ढूंढने का प्रयास करते हैं।

कहाँ है यह मौत की घाटी 

भारत के असम राज्य में  गुवाहाटी से लगभग 300 किलोमीटर दूर यह स्थान जतिंगा घाटी के नाम से जाना जाता है। देखने में तो यह घाटी अति सुंदर है जहाँ दूर-दूर तक नारंगी के बाग पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते हैं।

लेकिन उत्तरी कछार की पहाड़ी में स्थित इस खूबसूरत घाटी का बदसूरत सच रूह को कंपा देने वाला है। यहाँ बारिश के दिनों में इस स्थान पर आने वाले लोगों को जतिंगा घाटी में दूर-दूर तक पक्षियों का, झुंड का झुंड मृत अवस्था में पड़ा हुआ नजर आता हैं।

देखने में ऐसा लगता है की किसी शिकारी ने इतने सारे पक्षियों को अपनी बंदूक का निशाना बना दिया हो। जिसके कारण एक साथ इतने सारे पक्षी घायल होकर मर गए हैं।

जो भी व्यक्ति इस दर्दनाक दृश्य को देखने आता है उसके आंसू निकल आते हैं। वह बस यही सोचता है यह किस की बुरी नजर है जो मासूम पक्षियों पर कहर बनकर टूट पड़ती है। जिसके कारण उनकी यह हालत हो जाती है।

वैज्ञानिक जतिंगा घाटी में भारी संख्या में मरने वाले पक्षियों का कारण यह बताते हैं कि इस स्थान पर मानसूनी मौसम में लगातार तेज वर्षा होती है। जिसके साथ ही चारों तरफ गहरा कोहरा छा जाता है।

ऐसा नम भरा मौसम महीनों चलता रहता है। लगातार चलने वाली भारी वर्षा के कारण यहाँ आने वाले पक्षियों के पंख पूरी तरह पानी से भीग जाते हैं। जब भी अपने वह भीगे पंखों से उड़ने का प्रयास करते हैं तो चारों तरफ गहरी धुंघ होने के कारण इस क्षेत्र में उगने वाले बांस के ऊंचे-ऊंचे कंटीले जंगलों में उलझकर घायल हो जाते हैं।

इस प्रकार वर्षा काल में जतिंगा घाटी की तेज बारिश में भीगे पक्षियों द्वारा बार-बार उड़ने के प्रयास करने पर वह बार-बार कंटीले बांसों टकराकर लहूलुहान हो जाते हैं और दम तोड़ देते हैं।

कुल मिलाकर वैज्ञानिक यही अनुमान लगाते हैं कि बारिश के दिनों में पक्षियों के लिए यहाँ का प्रतिकूल मौसम और कंटीले बांस के ऊँचे-ऊँचे पेड़ यहां पक्षियों की मौत के लिए जिम्मेदार है। कुछ लोगों का कहना है कि यहाँ पर देश-विदेश से आने वाली पक्षियों का एकमात्र उद्देश्य आत्महत्या करना ही होता है।

इस घाटी में पक्षियों द्वारा आत्महत्या करने के पीछे यह तर्क दिया जाता है़ कि यहाँ इस जतिंगा घाटी में पक्षियों द्वारा आत्महत्या करने से वह पक्षी योनि से मुक्ति पा जाते हैं और मनुष्य योनि में प्रवेश कर जाते हैं।

असम की जतिंगा घाटी में अमावस की काली रात यहाँ के पक्षियों पर मौत का कहर बनकर टूट पड़ती है। क्योंकि अमावस्या की भयानक काली रात में पक्षियों के मरने की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। जिसके कारण कुछ लोगों का कहना है कि जतिंगा घाटी वह स्थान है जहाँ भूत-प्रेत का साया है जो पक्षियों को मौत के घाट उतार देता है।

इस घाटी में मौत का मंजर दिन ढलने के बाद शुरू होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून के मौसम में यहाँ आने वाले कोई भी पक्षी वापस जिंदा नहीं लौट पाते। फिर सभी के मन में यह सवाल उठता है कि यह जगह पक्षियों के लिए सुरक्षित जगह न होने के बाद भी ऐसा क्या आकर्षक है इस जतिंगा घाटी में, जहां बहुत संख्या में पक्षी हर वर्ष आते हैं।

ऐसी कौन सी रहस्यमय सम्मोहन शक्ति है़ जो पंछियों को अपनी ओर खींचती है़। यह बात रहस्य के परतों में छिपी हुई है। जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है़।

इस जतिंगा घाटी की अनोखी बात यह है़ कि यहाँ पक्षी झुंड के झुंड एक साथ मरते हैं। जैसे की उन्होंने साथ-साथ मरने की कसम खाई हो। लोग इस अदभुत घटना को सुनकर हैरान रह जाते हैं।

बहुत से लोगों ने पंछियों के मरने के इस खौफनाक मंजर के हकीकत को जानने के लिए इस डरावनी घटना के सच को देखने का प्रयास किया। लेकिन वे भी पक्षियों के मौत के स्पष्ट कारण को समझ न सके। उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी। उनके हाथ लगी केवल मायूसी क्योंकि कोई भी इस मौत की घाटी में पक्षियों की मौत की घटनाओं को नहीं रोक सका।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"