मित्रो ब्लॉगर में इमेज स्लाइडर विजेट लगाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। परन्तु इसके लिए आपको दिये गये स्टेप का पालन करना होगा जिससे आपको ब्लॉगर में इमेज स्लाइडर शो कराना आसान हो सके। मित्रो आज हम आप लोगो को ब्लागर ब्लाग में इमेज स्लाइडर विजेट को लगाने बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगें। मित्रो ब्लागर ब्लाग के टेम्पलेट को स्टाइलिश लुक देने के लिए ब्लागर ब्लाग ने ब्लाग टेम्पलेट को एडिट करने का आफ्शन दे रख्खा है। जबकि ब्लागर ब्लाग में उपलब्ध टेम्पलेट में ब्लाग को स्टाइलिश लुक देने के लिए नही है। ऐसे में हमारे पास दूसरा विकल्प यह है कि हम अपने ब्लाग या वेबसाइट के लिए किसी थर्ड पाटी टेम्पलेट कम्पनी से कोई स्टाईलिश टेम्पलेट खरीद ले। या यदि हमें थोडा बहुत ब्लागिंग के एडिटिंग के बारे में जानकारी है। तो हम ऐसे में अपने ब्लाग को एक आकर्षक सटाइलिश लुक प्रदान कर सकते है। मित्रो दरअसल जब हमारे ब्लाग का टेम्पलेट आकर्षक होता है तो ऐसे में हमारे ब्लाग पर विजिटर प्रभावित होतें है और हमारे ब्लाग के ट्रैफिक में भी बृद्धि होता है। परन्तु जब हमारे ब्लाग का टेम्पलेट साधारण होता है तो ऐसे में हमारे ब्लाग पर विजिटर का प्रभाव नही पड पाता । जिससे एक तो विजिटर की कमी होता है और दूसरा सबसे बडी बात कि इससे ट्रैफिक भी नही बढ पाता है। इस लिए हमें ब्लाग बनाते समय यह विशेष ध्यान देना चाहिए कि हम अपने ब्लाग के लिए कोई अच्छा सा एक टेम्पलेट खरीद कर लगा ले या फिर थोडा बहुत ब्लाग एडिंटिंग का ज्ञान हासिल कर अपने ब्लाग को एक नया आकर्षक लुक प्रदान कर दे।
गूगल स्लाइड क्या है और इसे कब लांच किया गया
गूगल के इस निशुल्क और सुविधाजनक प्लेटफार्म को 19 मार्च वर्ष 2006 को गूगल डॉक्स के साथ ही लांच किया गया था। परंतु अब जाकर गूगल के इस बेहतरीन प्रोडक्ट के बारे में लोगों को जागरूकता आई है। गूगल स्लाइड प्रोग्राम लगभग 80 से भी ज्यादा भाषाओं में लोगों को अपनी सुविधाएं मुहैया करा रहा है और यह एक प्रकार से फ्री वेब आधारित प्रेजेंटेशन प्रोग्राम है और इसमें आप प्रेजेंटेशन तैयार करने के साथ-साथ गूगल के बेहतरीन वर्कशीट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और यहां तक की ऑफिस में नोट बना सकते हैं, स्लाइड शो बना सकते हैं, अपने मंथली बजट को भी बनाने के लिए इसमें आप एक अलग से फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे भी अधिक और आसान सुविधाओं के साथ आने वाले इस प्रोग्राम को इस्तेमाल करने पर अनेकों प्रकार के काम को ऑनलाइन माध्यम में बिल्कुल निशुल्क रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस प्रोग्राम के अंतर्गत मिलने वाले सारे चीजों का इस्तेमाल आप एक दूसरे व्यक्ति के साथ कोलैबोरेशन के रूप में कर सकते हैं।
ब्लॉगर में इमेज स्लाइडर शो कैसे कराये ?
यदि आप ब्लागर ब्लाग में ब्लॉगर में इमेज स्लाइडर शो विजेट लगाना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लाग या वेबसाइट में अ ब्लॉगर में इमेज स्लाइडर शो विजेट लगाने में आसानी हो सके।
स्टेप-01
- इसके लिए आप सबसे पहले गूगल ड्राइव में लागिंन करे।
- इसके बाद अब आप My Drive पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप Google slider पर जाये और Blank presentation पर क्लिक करे।
स्टेप-02
इसके बाद आप Insert imege पर क्लिक करके इमेज को अपलोड कर ले और माउस से खींच कर इमेज की साइज़ को सेट कर ले ।
स्टेप-03
इसके बाद आप + के बटन new slide पर क्लिक कर अपने आवश्यकता के अनुसार इमेज अपलोड कर ले ।
उदाहरण के लिए जैसे - मैंने 03 इमेज उपलोड किया है ।
स्टेप-04
- इसके बाद अब आप File पर क्लिक करे।
- इसके बाद Publish to the wab पर क्लिक करे।
स्टेप-05
- इसके बाद आप Embed पर क्लिक करे।
- अब आप Auto advance slider में समय seconds का ले ।
- Slider size में आप Custom का चयन कर width और height सेट कर ले ।
- Start slideshow as soon as the player loads में टिक मार्क कर दे ।
- Restart the slideshow after the last slide में टिक मार्क कर दे ।
- अब आप Publish पर क्लिक दे ।
- अब आप OK पर क्लिक दे ।
स्टेप-06
- इसके बाद अब आप कोड को कॉपी कर ले
ब्लागर ब्लाग में Image slider show कोड कैसे पेस्ट करे ?
यदि आप ब्लागर ब्लाग में ब्लॉगर में इमेज स्लाइडर शो विजेट लगाना चाहते है तो आपको इसके लिए दिये गये स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको ब्लाग या वेबसाइट में अ ब्लॉगर में इमेज स्लाइडर शो विजेट लगाने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लागर ब्लाग के डेशर्बोड में लागिंन करे ?
- इसके बाद अब आप ब्लाग के layout पर क्लिक करे।
- इसके बाद अब आप add a gadget पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02
- इसके बाद अब आप HTML/JavaScript पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-03
01-इसके बाद अब आपके सामने एक नया पपअप विन्डो ओपेन होगा,जिसमें आपको दो तरह के बाक्स दिखाई देगें।
- क-Title
- ख-Content
02-Content के खाली बाक्स में आप ऊपर कॉपी किये गए कोड को कापी पेस्ट कर देना है।
03-जब आपका सब कुछ कम्पलीट हो जाए तो आपको अंत में Save Arrangement सेव बाटन पर क्लिक करके सुरक्षित सेव कर लेना है।
स्टेप-संख्या-04
01-मित्रो ब्लॉगर में इमेज स्लाइडर विजेट आसानी के साथ सफलता पूर्वक ऐड हो चुका है है जिसका इमेज आप नीचे डेमो देख सकते है ।
नोट - मित्रो अब आप देखेगें की आपका blogger main Image slider show widget आसानी के साथ सुरक्षित एड हो चुका है। आप अपने सुविधा के अनुसार blogger main Image slider show widget को जहां चाहे वहा पर कोड बाक्स के लेआउट को सेट कर सकते है।
मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लॉगर में इमेज स्लाइडर शो विजेट कैसे लगाये ? यानि की ब्लॉगर ब्लाग मेंब्लॉगर में इमेज स्लाइडर शो को अच्छे से एड कर लिया होगा। परन्तु इसे आप एक बार अपने पेज को क्लिक कर ओपेन करने के उपरान्त अवश्य चेक कर ले की आपके ब्लाग में पोस्ट विजेट ठीक प्रकार से कार्य कर रहा है या नही। हां यदि आप लोगो को इस आर्टिकल से रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होता है। तो इसके लिए आप लोग हमे ईमेल के माध्यम से या ब्लाग पर कमेन्ट कर अपने समस्या को साझा कर सकते है। जिससे आपके समस्या का निदान किया जा सके। यदि आपब्लॉगर में इमेज स्लाइडर शो विजेट ऐड करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।