मित्रो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यूट्यूब वीडियो को ब्लाग पोस्ट में कैसे एड व एम्बेड करे। मित्रो सभी ब्लागर चाहते है कि उनके ब्लाग व वेबसाइट में आर्टिकल से रिलेटेड वीडियो पब्लिश कर सके। परन्तु वह जानकारी के अभाव में अपने ब्लाग पोस्ट में यूट्ब वीडियो एड व एम्बेड नही कर पाता है। ब्लाग पोसट में यूट्यूब वीडियो पोस्ट करना बहुत ही आसानी है और आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगो को ब्लाग पोस्ट पर यूट्यूब वीडियो एड व एम्बेड करने के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है।
ब्लाग पोस्ट में यूट्यूब वीडियो कैसे एड कर पोस्ट करे ?
ब्लागस्पोट में यूट्यूब वीडियो को एड करने का आप्शन दे रखा है आप चाहे तो ब्लागर के उस आप्शन का प्रयोग करके अपने ब्लाग पोस्ट मे यूट्यूब वीडियो का यूआरएल सबमिट करने के बाद सर्च आप्शन पर क्लिक कर यूट्यूब वीडियो पोस्ट कर सकते है। परन्तु इस आप्शन में यूट्यूब की वीडियो की साइज को आप अपने हिसाब से छोटा या बडा करना चाहे तो आपको इसके लिए ब्लाग पोस्ट के एचटीएमएल सेक्शन में जाकर वीडियो को एडिट करना होता है। यदि आप इस विधि से यूट्यूब वीडियो पोस्ट करना चाहते है तो आप दिये गये स्टेप का फालो करे। जिससे आप आसानी के साथ अपने ब्लाग पोस्ट में यूट्यूब वीडियो पोस्ट कर सकते है।
स्टेप-संख्या -01
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले ब्लागर डेशर्बोड में लागिंन करे ।
- 02-इसके बाद अब आप ( NEWS POST ) न्यू पोस्ट पर क्लिक करे।
- 03-इसके बाद Insert Video वीडियो पर क्लिक करे।
- 04-इसके बाद अब आपके सामने Upload from computer का ऑफ्शन दिखाई देगा,परन्तु इस माध्यम से विडिओ पोस्ट नहीं करना चाहिए । क्योकि ब्लॉगर में इतना स्पेस नहीं होता की आप अनलिमिटेड विडिओ अपलोड कर सके ।
- 05-इसके बाद Youtube पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या -02
- 01-अब Search पर क्लिक करे।
- 02-खाली बॉक्स में Youtube video का लिंक सबमिट करें ।
- 03-अब Search बटन पर क्लिक करे।
- 04-अब Youtube video को सलेक्ट करे ।
- 05-अब Select बटन पर क्लिक करके अपना विडिओ पोस्ट करे।
Youtube video के फिक्स साइज को मन मुताबिक री -साइज कैसे करे ?
अब आपका वीडियो सफलता पूर्वक पोस्ट हो गया है,परन्तु इसका साइज़ फिक्स है । अब अगले चरण में Youtube video को एडिट करके अपने मन मुताबिक इस फिक्स साईज़ को री साइज करना है । परन्तु आपको री साइज करने के लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा ।
स्टेप-संख्या -01
- 01-इसके बाद इमेज के अनुसार क्लिक करे।
- 02- अब आप HTML VIEW पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या -02
01-अब चौड़ाई ( width ) को आप अपने हिसाब से री साइज कर दे ।
02- अब ऊंचाई ( height ) को आप अपने हिसाब से री साइज कर दे ।
03- अब Compose view पर क्लिक करे, और एक बार साइज चेक कर ले ।
नोट-अब आप अपने वीडियो को चेक करे यदि साइज़ सही न हो तो आप दोबारा इसी प्रक्रिया से री साइज कर सकते है । पोस्ट हुआ कैसा है आप नीचे देख सकते है आपका वीडियो सफलता पूर्वक एड हो गया है ।
ब्लाग पोस्ट में यूट्यूब वीडियो कैसे एम्बेड करे ?
परन्तु जब आप ब्लाग पोस्ट में यूट्यूब वीडियो को एम्बेड करते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले यूट्यूब चैनल में जाकर एम्बेड कोड को कापी करके ब्लाग स्पोट के एचटीएमएल सेक्शन में पोस्ट कर उसे अपने हिसाब से एडिट कर सकते है। जिससे वीडियो की साइज अपने मन मुताबिक कर सकते है। इसके लिए आपको दिये गये स्टेप को फालो करना होगा,जिससे आपको यूट्यूब वीडियो एम्बेड करने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या -01
01-सबसे पहले आप यूट्यूब पर जाएं और जिस वीडियो को ब्लाग में एम्बेड करना है,उस वीडियो को ओपेन करे।
02-इसके बाद शेयर बटन ( Share ) पर क्लिक करे।
03-अब आप एम्बेड ( Embed ) पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या -02
01-अब आप एम्बेड ( Embed Video ) को COPY पर क्लिक करके Embed Video कोड को COPY करे।
अब आपका यूट्यूब वीडियो का Embed Video HTML CODE मिल गया। अब आपको Embed Video HTML CODE को ब्लाग पोस्ट में Embed करना है। यदि आप चाहे तो वीडियो की साइज अपने हिसाब से बदल सकते है ,आप वीडियो के कोड में width or height को चेन्ज कर वीडियो को ब्लाग पोस्ट के HTML VIEW सेक्शन में एड कर देना है। आप ऊपर बताये गये निर्देशो के अनुसार अपने वीडियो कोड को समझ कर एड कर ले।
तो मित्रो इस तरह आप बहुत ही आसानी के साथ अपने Youtube Video Ko Blogger Post Me Kaise Add (Embed) Kare। फिर भी यदि आपको इस रिलेटेड आर्टिकल से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या हो,आप कमेन्ट करके पूछ सकते है। हाँ यदि आपको इस रिलेटेड आर्टिकल से कोई समस्या है ,आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। या हमारे ईमेल gondalivenews@gmail.com या दूरभाष 8303799009 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।