गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

सही साइज की ब्रा क्यों जरूरी, कैसे चुनें, प्रकार, फायदे और नुकसान

 
Image SEO Friendly

क्या आपको ऐसा लगता है कि एक भी ब्रा ऐसी नहीं है जो आपको पूरी तरह से फिट आती हों? अगर आप इस बारे में चिन्तित हैं कि किस माप की ब्रा खरीदें तो इन बातों के लिए परेशान होने या अनुमान के आधार पर ब्रा खरीदने के बजाए पहले घर पर हीं थोड़ा होमवर्क कर लें। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी ब्रेस्ट का सही माप लें जिससे आपकी ब्रा आपको बिल्‍कुल फिट आएं।

ब्रेस्ट साइज और ब्रा का कप साइज जानना इस लिए भी जरूरी है क्योंकि आजकल विभिन्न स्टाइल के उत्पाद बाजर में उपलब्ध है और सभी के नम्बर या साईज का माप भिन्न होता है। कप साइज का माप अलग होता है जो आपके स्तनों को सुंदर और सुडौल दिखाने के लिए आवश्यक है। तो आइये जानते है स्तनों के आकार का पता कैसे लगाया जाएँ।

सही ब्रा का चयन क्यों जरूरी है - 
महिलाओं के लिए सही ब्रा को पहनना जरूरी होता है, लेकिन ये जितना महत्वपूर्ण विषय है, उतनी ही कम इसकी चर्चा होती है।  अध्ययन से पता चला है कि 70-80% महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती हैं। इसकी वजह से गर्दन में दर्द, कंधे में दर्द, कमर में दर्द, यहाँ तक की सिरदर्द भी हो सकता है। अब कई डॉक्टर और फ़िज़ियोथेरेपिस्ट भी इस बात को मानने लगे हैं।

इसके अलावा सही ब्रा का चयन न करने से आपको सांस लेने में मुश्किल, किसी भी कार्य करने में असहजता, कंधों पर रैशेज और दर्द हो सकता है।

ब्रा पहनने से महिलाओं के स्तनों को आवश्यक सपोर्ट मिलता है, जिससे उनके स्तनों का आकार ठीक बना रहता है और पीठ पर अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ता है। कई महिलाओं का मानना है कि जिनके स्तनों का आकार बड़ा होता है, उन महिलाओं को ही ब्रा पहनने की आवश्यकता होती है। लेकिन ये भी बिलकुल गलत है - चाहे आपके स्तन का आकार कैसा भी हो, सही साइज की ब्रा अवश्य  पहननी चाहिए। 

इसके पीछे का विज्ञान क्या है?
मांसपेशियों के अलावा, स्तन एक तरह के फैट से बने ऊतकों से बने होते हैं (इस वजह से जब महिलाओं का वजन कम होता है, तो स्तन का आकार भी कम हो जाता है)। स्तनों में जो मासपेशियां होती हैं, वह काफी अंदर की तरफ होती हैं, जिसकी वजह से स्तनों को उनसे ज्यादा सहारा नहीं मिलता है। इसके अलावा, पूरे स्तन में कूपर लिगमेंट (Cooper Ligament, लिगमेंट यानी स्नायु) होते हैं, लेकिन ये ज्यादा मजबूत नहीं होते। 

अगर आपने सही साइज की ब्रा नहीं पहनती, तो ये कूपर लिगमेंट ढीले पड़ने शुरू हो जाते हैं और स्तन लटकने शुरू हो जाते हैं। और इनको ठीक करने का इलाज नहीं है। लटकने के आलावा, स्तन में दर्द भी हो सकता है।

सही ब्रा का चुनाव कैसे करेें - 
सही ब्रा का चयन करना कुछ भी नहीं है, बल्कि हर प्रकार के सटीक ब्रा आकार को जानना है। हालांकि हम इस संख्या पर सिर्फ जादुई तरीके से नहीं पहुंच सकते हैं। इससे पहले कि हम अन्य पहलुओं को मापने और समझने के तरीके को सीखे उससे पहले कुछ संकेतों के बारे में जानते हैं -
  • आपकी ब्रा को शरीर के चारों ओर फिट होनी चाहिए। यह न तो बहुत तंग होनी चाहिए और न ही ढीली होनी चाहिए। 
  • हमेशा सबसे निकटतम पिन पर अपनी ब्रा को हुक करें। जब ब्रा समय के साथ ढीली हो जाती है तब हुक नेक्स्ट पिन पर लगाएं।
  • यदि आपकी ब्रा आपकी पीठ पर घूम रही है तो इसका मतलब है कि आपको एक छोटे आकार वाले बैंड की ब्रा की आवश्यकता है।
  • आगे की ओर बेंड करें और अपनी ब्रा पहनें जिससे कि सब कुछ कप में चला जाएँ और तार के नीचे कुछ भी ना लटकें।
  • सुनिश्चित करें कि कप तना हुआ है और उसमें कोई अतिरिक्त जगह ना हों।
  • यदि आपकी ब्रा पट्टियां आपके कंधों में चुभ रही हैं तो आपको एक बड़े आकार की ब्रा की आवश्यकता है।
  • जब आप ऊपर या नीचे होते हैं (वजन कम या अधिक होना) तो आपकी ब्रा का आकार, कप का आकार भी अलग होता है। उदाहरण के लिए, यदि आपका आकार 34 बी है, तो आपके लिए एक बड़ा आकार 36 ए होगा या यदि आप एक छोटे आकार चाहते हैं तो आप 32C चुनें।
  • याद रखें कि आपके स्तन कोहनी और कंधों के बीच में होने चाहिए।
कुछ प्रकार की ब्रा हैं स्वास्थ्य के लिए लाभदायक - 
महिलाओं की सहुलियत और आरामदायक को देखते हुए ब्रा के कई प्रकार बाजार में उपलब्ध हैं। आप अपने कपड़ों और विशेष अवसर के आधार पर इन ब्रा का चयन कर सकती हैं। इनमें से ही कुछ खास ब्रा के बारे में आपको बताया जा रहा है। यह ब्रा स्वास्थ्य के लिहाज से भी आपके लिए फायदेमंद साबित होती है। जानते हैं इन ब्रा के बारे में। 

स्पोर्टस ब्रा
रोजाना पहने जाने वाली ब्रा की तुलना में स्पोटर्स ब्रा काफी मजबूत होती हैं। एक्सरसाइज और खेल के दौरान महिलाओं के स्तनों पर खिचाव न पड़े, इसलिए स्पोर्ट्स ब्रा को बनाया गया। यह ब्रा खेलकूद के दौरान स्तनों को अनावश्यक हिलने से बचाती है। इतना ही नहीं एक्सरसाइज के दौरान कड़ी मेहनत करने पर भी यह ब्रा आपको आराम पहुंचाती है।

मैटरनिटी ब्रा
विशेष रूप से गर्भावस्था के दौरान स्तनों को आराम देने के लिए मैटरनिटी ब्रा को बनाया गया। इस ब्रा को प्रेग्नेंसी में स्तनों के बदलते आकार के अनुसार फिट बैठने वाले कपड़े के प्रयोग से बनाया जाता है। प्रेग्नेंसी के बाद बच्चों को स्तनपान कराने में आने वाले समस्या को ध्यान में रखते हुए, इसके आगे के पैड को खोलने का विकल्प दिया जाता है। ताकि स्तनपान के दौरान महिलाओं को ब्रा खोलने की परेशानी का सामना न करना पड़े। मैटरनिटी ब्रा को नर्सिंग ब्रा के नाम से भी जाना जाता है। 

मास्टेक्टोमी ब्रा
स्तन कैंसर के बाद स्तन के ऊतकों को निकलवाने वाली महिलाओं के लिए मास्टेक्टोमी ब्रा को बनाया गया है। इस ब्रा को इस तरह से बनाया जाता है ताकि महिलाओं के स्तन ऊतक निकलने के बाद भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें। जो महिलाएं स्तने कैंसर के बाद स्तन प्रत्यारोपण नहीं कराती है, उनके लिए यह एक बेहतर विकल्प मानी जाती है। इसमें अंदर की तरफ कपड़े से कृत्रिम अंग की तरह आकार दिया जाता है। जिसको पहनने के बाद महिलाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है।

कैसे नापें ब्रा साइज - 
आकार के बारे में सुनिश्चित होने से पहले आपको प्रत्येक प्रकार की ब्रा की कोशिश करनी चाहिए। प्रत्येक प्रकार / ब्रांड के लिए आकारों में मूल अंतर नहीं होता है। अनुसंधान से पता चलता है कि 80% महिलाएं ग़लत प्रकार की ब्रा पहनती हैं।
  • आकार का संख्यात्मक भाग (numerical part) आपके बैंड का साइज है और वर्णानुक्रमित हिस्सा (alphabetical part) कप का आकार है। इसलिए उदाहरण के लिए, यदि आपका आकार 34 डी है - '34' आपका बैंड आकार है और 'डी' कप आकार है।
  • सटीक अंतिम संख्या पर पहुंचने के लिए आपको पहले बैंड और कप के आकार को अलग से मापने की आवश्यकता है।
  • माप करते समय बिना पैड वाली ब्रा या उस समय ब्रा ही नहीं पहनें। या टी-शर्ट की तरह हल्का कुछ पहनें और स्वेटर, जैकेट या कुछ भारी चीजों को पहनने से बचें। 
ब्रा बैंड और कप साइज कैसे मापें - 
घर पर अपने ब्रा आकार को मापने के लिए इन सरल चरणों का पालन करें -

1. बैंड साइज
  • जब आप यह करते हैं तब दर्पण के सामने खड़े होना उचित है। isse yah pata chalta hai ki टेप पूरी प्रक्रिया में तना हुआ है और आपकी कमर से फिसला हुआ नहीं है। 
  • अपनी छाती के चारों ओर टेप लपेटें, जिस जगह पर आपका बैंड आता है और सुनिश्चित करें कि यह बहुत तंग या ढीली नहीं है।
  • यदि नंबर 33 या 33.5 इंच है, तो आकार 34 होगा। या 35 के लिए, अपने कप आकार के आधार पर 34 और 36 दोनों की कोशिश करें।
  • इस अंतिम संख्या का ध्यान रखें।

2. कप साइज
  • टेप को अपने स्तन के पूरे हिस्से के आसपास ढीले से लपेटें।
  • एक सरल विकल्प है निप्पल स्तर को मापना - यह हमेशा सटीक नंबर बताता है।
  • उसे नजदीकी या अगले पूरे नंबर पर माप करें।
  • इस अंतिम संख्या का ध्यान रखें।
  • अब, बैंड आकार से कप के आकार को घटाएं। इंच में अंतर आपके कप आकार के अनुरूप होगा।
  • इसके अलावा एक और तरीका है साइज को मापने का - एक कपड़े नापने वाला टेप लें। अब अपने स्तनों के नीचे टेप को ले जाएँ और टेप के एक हिस्से को स्तन के नीचे से ले जाते हुए पीठ की ओर से ले जाकर टेप के दूसरे हिस्से की ओर मिला दें। अब जितना नंबर आए उसमें 5 और जोड़ें दें। उदाहरण के लिए आपके ब्रेस्ट नंबर 29 अब इसमें और 5 जोड़ दें तो इसका मतलब है कि आपका ब्रा साइज 34 है।
ब्रा को कितनी बार धोना चाहिए - 
दो बार पहनने के बाद (अधिकतम कम से कम तीन बार) नियमित रूप से ब्रा को धोया जाना चाहिए। ये आपकी जीन्स की तरह नहीं हैं, जहां उन्हें धुलाई के बिना एक पूरे सेमेस्टर और दो से तीन महीने के लिए पहना जा सकें।
वास्तव में, आपको उष्णकटिबंधीय (Tropical) जलवायु में हर उपयोग के बाद ब्रा को धोने की जरूरत है क्योंकि इससे डबल तेल जमा हो जाता है, साथ ही आप कुछ खतरनाक सूक्ष्मजीवों से खतरा हो सकता है।
  • आपके स्पोर्ट्स ब्रा को हर उपयोग के बाद धोया जाना चाहिए। अन्यथा, इसे रात भर सूखाएं और इसे 3 या 4 दिनों में एक बार धो लें।
  • थोड़ी देर के लिए ठंडे पानी में अपनी ब्रा भिगोए और अधिक पानी में से निकालें। फिर, इसे हवा में सूखने दें यह ब्रा की लोच या आकार के साथ छेड़छाड़ किए बिना यह धोने का एक आदर्श तरीका है। डिटर्जेंट जो कठोर रसायन हैं वे भी कपड़े की दीर्घायु को कम कर देते हैं।
  • या फिर इन्हें हाथ से एक सॉफ्ट डिटर्जेंट के साथ धो लें और सूखने के लिए डाल दें।
  • वॉशर में धोने से और अन्य कपड़ों के साथ ड्रायर में छोड़ देने से बचें क्योंकि अधिक गर्मी ब्रा के लिए अच्छी नहीं है।
  • नीचे पहनने वाले कपड़ों के लिए ब्लीच का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए।
  • विशेषज्ञ छह महीने से अधिक या एक वर्ष के लिए ब्रा का उपयोग करने के बारे में सलाह देते हैं।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"