गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

वज़न घटाने के लिए एक्‍सरसाइज

 
Image SEO Friendly

बिगड़ी आहार शैली और दिनचर्या के कारण आज अधिकतर लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं। यही मोटापा भविष्य में कई गंभीर रोगों का कारण बनता है। इस मोटापे को कम करने के बारे में हर इंसान सोचता है, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद वजन कम नहीं कर पाता। दरअसल, खान-पान पर नियंत्रण मोटापा कम करने के लिए जरूरी माना गया है, जो एक सीमा तक ही संभव है। वहीं, एक्सरसाइज के लिए जिम में घंटों बिताना भी सभी के लिए संभव नहीं है। यही कारण है कि इस लेख में हम कुछ चुनिंदा वजन घटाने की एक्सरसाइज बता रहे हैं, जिन्हें घर में ही आसानी से किया जा सकता है। ध्यान रहे कि नियमित रूप से एक्सरसाइज के साथ-साथ संतुलित आहार का सेवन करना भी जरूरी है।

वज़न घटाने के लिए एक्‍सरसाइज –  
1. टहलना
Image SEO Friendly



वजन घटाने की एक्सरसाइज में सबसे आसान है टहलना। जानकारों की माने तो वजन घटाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए टहलना सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसके लिए घर के आसपास के क्षेत्र में कुछ देर टहला जा सकता है। यहां तक कि घर की छत पर भी करीब 30 मिनट तक तेज कदमों के साथ चला जा सकता है। ऐसा करने से शरीर की कैलोरी घटेगी और वजन को नियंत्रित रखने में मदद मिल सकती है)। विशेषज्ञों के मुताबिक, तेज चलकर एक इंसान सामान्य तौर पर एक घंटे में करीब 371 कैलोरी तक घटा सकता है।

2. दौड़ना
Image SEO Friendly

अगर कोई पहली बार वजन कम करने का प्रयास कर रहा है, तो शुरुआत में कुछ दिन सिर्फ टहलने की प्रक्रिया को अपनाना चाहिए, जिसके बारे में लेख में ऊपर बताया गया है। जब कुछ दिन बाद टहलने का अभ्यास हो जाए, तो दौड़ने की क्रिया (रनिंग/जॉगिंग) को अपनाया जा सकता है। बताया जाता है कि वजन घटाने की एक्सरसाइज में दौड़ना भी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। दौड़ने की प्रक्रिया पूरे शरीर पर व्यापक प्रभाव डालती है और तेजी से कैलोरी को कम कर वजन घटाने में मदद मिल सकती हैं। आंकड़ों की मानें तो सामान्य रूप से आधे घंटे की दौड़ करीब 295 कैलोरी तक कम कर सकती है ।

3. साइकिल चलाना
Image SEO Friendly

वजन घटाने के लिए व्यायाम में साइकिल चलाने की प्रक्रिया भी बेहतरीन विकल्प है। साइकिल चलाना एक ऐसी क्रिया है, जिसमें इस बात का तनिक भी एहसास नहीं होता कि वजन घटाने के उद्देश्य के लिए कोई परिश्रम भरा काम किया जा रहा है। यही कारण है कि इसे मध्यम शारीरिक गतिविधियों में गिना जाता है। बताया जाता है कि 30 मिनट साइकिल चलाकर करीब 145 कैलोरी घटाई जा सकती है। इस कारण यह कहा जा सकता है कि नियमित रूप से साइकिल चलाकर वजन को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है ।

4. तैरना
Image SEO Friendly

वजन कम करने के लिए तैरने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। तैरना अपने आप में एक तीव्र आवेग वाला व्यायाम है, जिसका असर सिर से लेकर पैर तक सभी हिस्सों पर पड़ता है और 30 मिनट की तैराकी करीब 255 कैलोरी तक घटाने में मदद कर सकती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि तैराकी के माध्यम से बढ़ते वजन को न केवल नियंत्रित किया जा सकता है, बल्कि कुछ हद तक कम भी किया जा सकता है । इस कारण यह माना जा सकता है कि मोटापा कम करने के लिए एक्सरसाइज में तैराकी को शामिल करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

5. प्लैंक
Image SEO Friendly

प्लैंक एक ऐसी क्रिया है, जिसमें शरीर को लगभग पुश अप्स की स्थिति में कुछ मिनट के लिए रोकने की कोशिश की जाती है। इस प्रक्रिया का नियमित अभ्यास शरीर की सभी मांसपेशियों को मजबूत करने के साथ-साथ कैलोरी को भी कम करने में भी मददगार साबित होता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस संबंध में किए गए अध्ययन में पाया गया है कि वजन घटाने में प्लैंक का अभ्यास फायदेमंद परिणाम दे सकता है । इस कारण यह कहा जा सकता है कि वजन घटाने के लिए व्यायाम में प्लैंक का अभ्यास लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

करने का तरीका:
  • सबसे पहले जमीन पर योग मैट बिछाएं और पुश-अप की स्थिति में आ जाएं।
  • अब अपने हाथों को कोहनियों से मोड़ते हुए जमीन से ऐसे सटा दें कि शरीर के ऊपरी हिस्से का भार हाथों पर रहे।
  • साथ ही पैरों के पंजों पर शरीर के निचले हिस्से का भार होना चाहिए।
  • इस स्थिति में शरीर का पूरा भार हथेलियों और पैरों के पंजों पर होगा।
  • इस स्थिति में आने के बाद यह सुनिश्चित करना होगा कि कमर और गर्दन एक सीध में रहें।
  • अब इस अवस्था में 4 से 5 मिनट तक बने रहने का प्रयास करें।
  • कुछ दिन अभ्यास करने के बाद इस एक्सरसाइज के समय को क्षमता व इच्छा के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है।
6. जम्पिंग जैक्स
Image SEO Friendly

मोटापा कम करने के लिए एक्सरसाइज में जम्पिंग जैक्स को भी शामिल किया जा सकता है। जैसा कि लेख में पहले भी बताया जा चुका है कि तीव्र आवेग वाले व्यायाम शरीर में मौजूद कैलोरी को तेजी से कम करने में मदद करते हैं। ऐसे में जम्पिंग जैक जोकि एक तीव्र आवेग वाली एक्सरसाइज है और हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी मानी जाती है, वजन कम करने में भी सहायक मानी जा सकती है।

करने का तरीका: 
  • सबसे पहले सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाएं।
  • अब शरीर को जमीन से थोड़ा उछालते हुए दोनों पैरों को जितना हो सके फैलाएं और नीचे आते वक्त पैरों को जमीन पर जमाएं।
  • ध्यान रहे कि पैरों को फैलाने के साथ आप अपने दोनों हाथों को ऊपर की ओर उठाएं।
  • अब दोबारा उछलते हुए वापस प्रारंभिक स्थिति में वापस आ जाएं।
  • शुरुआती समय में इस प्रक्रिया को करीब 10 से 15 मिनट तक करने का प्रयास करें।
  • बाद में इस अभ्यास को 30 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है।
7. रस्सी कूदना
Image SEO Friendly

वजन घटाने के लिए व्यायाम के तौर पर रस्सी कुदने की प्रक्रिया को भी अपनाया जा सकता है। रस्सी कूदना एक तीव्र आवेग वाला व्यायाम है, जिसे एरोबिक्स में शामिल किया जाता है। इस व्यायाम को 30 मिनट करके करीब 240 कैलोरी को घटाया जा सकता है। जैसा कि लेख में ऊपर बताया गया है कि कैलोरी को घटाकर वजन को कम किया जा सकता है। इस कारण यह माना जा सकता है कि वजन घटाने के प्रयास में रस्सी कूदना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है ।

करने का तरीका: 
  • कूदने वाली रस्सी को हाथ में लेकर सावधान मुद्रा में खड़े हो जाएं।
  • इस अवस्था में अपनी जांघों की मांसपेशियों में कसाव बनाए रखें और घुटनों को सीधा रखने की कोशिश करें।
  • अब रस्सी को अपने सिर से पीछे ले जाएं और झटके से रस्सी को अपने दोनों हाथों की सहायता से घुमाते हुए आगे की ओर फेकें और जमीन से थोड़ा ऊपर अपने शरीर को उछालें।
  • उछलते वक्त आपको इस बात पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि रस्सी आपके पैरों के नीचे से निकल कर पीछे की ओर जाए।
  • इस प्रक्रिया को करीब 10 से 15 मिनट तक लगातार करने का प्रयास करें।
  • अभ्यास हो जाने के बाद इसकी समय सीमा को धीरे-धीरे बढ़ाया जा सकता है।
8. पुश-अप्स
Image SEO Friendly

वजन घटाने के लिए व्यायाम में पुश-अप्स को भी शामिल किया जा सकता है। मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ पुश-अप्स को हृदय स्वास्थ्य और मोटापे की समस्या के लिए भी फायदेमंद माना गया है (7)। इस कारण यह कहा जा सकता है कि इस प्रक्रिया का नियमित अभ्यास वजन कम करने के प्रयास में सकारात्मक परिणाम दे सकता है।

करने का तरीका: 
  • सबसे पहले योग मैट बिछाकर पुश-अप की स्थिति में आ जाएं।
  • ध्यान रहे कि इस स्थिति में आपकी दोनों हथेलियां छाती के समानांतर और सीधी रहें।
  • साथ ही पैरों के पंजे की सहायता से शरीर का पिछला हिस्सा जमीन से ऊपर उठा रहे।
  • आप इस बात को भी सुनिश्चित करें कि शरीर का पूरा भार आपकी हथेलियों और पैरों के पंजों पर रहे।
  • अब अपने दोनों हाथों पर जोर देते हुए शरीर के अगले हिस्से को धीरे-धीरे जमीन से ऊपर की ओर उठाएं।
  • ऐसा करते वक्त आपकी कमर और गर्दन एक सीध में रहनी चाहिए।
  • कुछ सेकंड इस अवस्था में रुकने के बाद वापस आप शरीर के अगले भाग को नीचे तक ले जाएं।
  • इस प्रक्रिया को करीब 10 से 15 बार दोहराएं और कुछ देर आराम के बाद इस प्रक्रिया को दो अंतरालों में फिर से दोहराएं।
9. स्क्वाट जम्प
Image SEO Friendly

वजन कम करने के लिए की जाने वाली तीव्र आवेग एक्सरसाइज में स्क्वाट जम्प का नाम भी शामिल है। इसका नियमित अभ्यास शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा कैलोरी को कम करके न केवल शरीर के वजन को नियंत्रित रखने में मदद करता है, बल्कि शरीर के वजन को कम करने में भी सकारात्मक परिणाम प्रदर्शित करता है । इस कारण यह माना जा सकता है कि मोटापा कम करने के लिए एक्सरसाइज में स्क्वाट जम्प को शामिल कर काफी हद तक मोटापे की समस्या से राहत पाई जा सकती है।

करने का तरीका: 
  • सबसे पहले जमीन पर सीधे खड़े हो जाएं।
  • अब अपने पैरों के बीच की दूरी को थोड़ा बढ़ाएं।
  • ध्यान रहे कि दोनों पैरों को इतना ही फैलाएं जितने विश्राम की अवस्था में रह सकें।
  • अब घुटनों को हल्का मोड़ते हुए थोड़ा बैठने वाली मुद्रा में कूल्हों को थोड़ा नीचे लाएं।
  • ध्यान रहे कि ऐसा करते वजन जांघों पर आएं और छाती सामने की ओर तनी हुई रहे।
  • अब पैरों पर जोर देते हुए जमीन से थोड़ा उछलें और फिर वापस प्रारंभिक स्थिति में आएं।
  • जमीन पर वापस पैर जमाते वक्त शरीर का जोर घुटनों पर न आए, बल्कि जांघों की मांसपेशियों पर रहे।
  • इसके लिए घुटनों को मुड़ा रखना होगा और पंजों के जमीन छूते ही कूल्हों को बैठने की मुद्रा में धीरे-धीरे नीचे लाना होगा।
  • इस प्रक्रिया को करीब 10 से 15 बार दोहराएं और फिर कुछ मिनट का आराम लेकर इस प्रक्रिया को दो अंतरालों में ऐसे ही पूरा करें।
10. योग
Image SEO Friendly

मोटापा घटाने की एक्सरसाइज के तौर पर कई योगासनों को भी फायदेमंद माना जाता है। योग का नियमित अभ्यास घर या घर के बाहर दोनों ही जगह किया जा सकता है। साथ ही योगाभ्यास करने के लिए अधिक समय भी नहीं खर्च करना पड़ता है। इस संबंध में किए गए एक शोध में भी इस बात को प्रमाणित किया गया है कि योग वजन कम करने में सहायक साबित हो सकता है । वजन कम करने के लिए योग के कई आसान हैं, जिनका अभ्यास किया जा सकता है। फिलहाल, यहां हम वजन घटाने के लिए कपालभाति के बारे में बता रहे हैं ।

कपालभाति करने का तरीका:
  • सबसे पहले योग मैट बिछाकर सुखासन में बैठ जाएं।
  • अब दोनों आंखों को बंद करके आराम की अवस्था में आ जाएं।
  • पहले लंबी गहरी सांस लेकर धीरे-धीरे छोड़ दें।
  • इसके बाद मुंह को बंद रखते हुए नाक से सांस छोड़ें। ऐसा करते समय पेट अंदर की ओर जाए।
  • साथ ही इस प्रक्रिया में सिर्फ सांस छोड़ने पर ध्यान केंद्रित करना है।
  • सांस लेने की प्रक्रिया सांस छोड़ने के बाद खुद-ब-खुद हो जाएगी।
  • शुरुआती अभ्यास में करीब 10 से 15 मिनट तक इस प्रक्रिया को दोहराएं।
  • फिर थोड़ा विराम लेने के बाद अपनी क्षमता के अनुसार जितना हो सके दोबारा पांच से दस राउंड में इस प्रक्रिया को फिर से दोहराएं।
  • अभ्यास हो जाने के बाद इसके समय को बढ़ाया भी जा सकता है।
11. डेडलिफ्ट्स
Image SEO Friendly

मोटापा कम करने के लिए एक्सरसाइज में डेडलिफ्ट्स को भी शामिल किया जा सकता है। दरअसल, डेडलिफ्ट्स को वेट लिफ्टिंग भी कहा जाता है। इस प्रक्रिया में वजन को दोनों हाथों से जमीन से उठाकर छाती तक लाया जाता है। इस एक्सरसाइज से शरीर की मांसपेशियों पर तो असर पड़ता ही है, साथ ही वजन को कम करने में भी मिलती है। इस कारण यह माना जा सकता है कि वजन कम करने के प्रयास में डेडलिफ्ट्स फायदेमंद साबित हो सकती है।

करने का तरीका: 
  • इसके लिए एक वेट लिफ्टिंग रॉड और वेट प्लेट्स की जरूरत है।
  • अपनी क्षमता के हिसाब से वजन का चुनाव कर वेट प्लेट्स को रॉड के दोनों ओर लगाकर जमीन पर रखें।
  • अब दोनों पैरों के बीच थोड़ी दूरी छोड़ते हुए खड़े हो जाएं।
  • फिर अपने घुटनों को बिना मोड़े जमीन की ओर झुकें और दोनों हाथों की मदद से वेट रॉड को बराबर दूरी से पकड़ें।
  • अब वेट को उठाते हुए धीरे-धीरे सीधे खड़े हो जाएं।
  • कुछ देर इसी स्थिति में रुकते हुए वापस नीचे की ओर झुकें और वेट को जमीन तक ले जाएं।
  • इस प्रक्रिया को करीब 10 से 15 बार दोहराएं, बाद में कुछ देर का विराम लेकर दो अन्य अंतराल में इस पूरी प्रक्रिया को फिर से करें। 
इस लेख की सहायता से आप उन आसान एक्सरसाइज के बारे में जान गए होंगे, जो वजन कम करने में सहायक साबित हो सकती हैं। तो फिर देर किस बात की, आज ही से लेख में सुझाई गई मोटापा घटाने की एक्सरसाइज में से किसी एक का चुनाव कर उसे नियमित अभ्यास में लाएं और वजन घटाने की प्रक्रिया की ओर अपना पहला कदम बढ़ाएं। लेख में हमने वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज को करने के तरीके भी विस्तार से बताएं हैं, जिनसे आपको सही ढंग से एक्सरसाइज करने में मदद मिलेगी। साथ ही आप बताई गई सभी एक्सरसाइज का उचित लाभ भी उठा पाएंगे। इतना ही नहीं, आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि एक्सरसाइज वजन घटाने का एक विकल्प मात्र नहीं है। इसके साथ खाने-पीने पर नियंत्रण और डॉक्टरी सलाह भी जरूरी है। इस विषय से जुड़ा और कोई सवाल आपके मन में हो, तो आप उसे नीचे दिए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"