गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

बुखार और खाँसी के लिए घरेलू उपाय

Image SEO Friendly

कई बार ऐसा होता है कि बुखार आता है और उसे हम सामान्य बुखार समझ लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं वह बुखार सामन्य है या फ्लू है या फिर कुछ और। शायद नहीं लेकिन आप फिर भी अपने अनुसार कोई भी बुखार कम करने की दवा ले लेते हैं। जिससे उस समय के लिए तो हमें आराम मिल जाता है लेकिन वह बुखार फिर से लौट कर आ जाता है और भयानक रूप से वापस आता है। इसलिए यह जानना बहुत ही जरुरी है कि बुखार किस प्रकार का है। वैसे तो सामान्य बुखार से निजात पाने के कई घरेलु उपचार हैं लेकिन अगर फ्लू, मलेरिया या फिर कुछ अन्य प्रकार का बुखार है तो इसके लिए खून की जाँच बहुत ही जरुरी साथ ही सही इलाज भी जरुरी है।

पहली बात तो आपको पता होना चाहिए कि आपको बुखार किस प्रकार है उसके बाद उसका उपचार शरू करना चाहिए और इसके लक्षण दिखते ही इसके प्रति सचेत हो जाना चाहिए। बुखार के कुछ विशेष लक्षण होते हैं उन्हें ध्यान में रखें:
  • ठण्ड लगना और अचानक ही शरीर का तापमान बढ़ जाना।
  • सर्दी, जुकाम के साथ शरीर का तापमान बढ़ जाना।
  • थोड़ा सा काम करने पर अत्यधिक थकान होना।
  • सिर में दर्द होना और घबराहट होना।
  • जीभ का स्वाद बदलना और उलटी का मन होना।

बुखार आने के समय ऐसे कई लक्षण आपको दिखाई देने लगते हैं। और इनके बाद 90% आपको बुखार आ ही जाता है। इसलिए इसके प्रति सचेत रहना चाहिए कि यह सामान्य लक्षण हैं या इनके पीछे कोई अन्य कारण है। इसके लिए आप एक बार खून की जाँच जरूर करवाएँ, जिससे आपको पता चल जाये कि बुखार किस प्रकार का है। कई बार बुखार के साथ ही आपको खाँसी की समस्या भी होती है। इसलिए इसकी जाँच जरुरी है। वैसे तो इनका घरेलु इलाज संभव है। इसलिए अगर आप बुखार और खाँसी से पीड़ित हैं तो आप ये घरेलु उपचार कर सकते हैं।

तुलसी का काढ़ा:
तुलसी के पत्ते हर बीमारी को दूर करने में सक्षम होते हैं। आयुर्वेद में तुलसी के पत्तों को विशेष स्थान प्राप्त है। इसलिए सर्दी, जुकाम, खाँसी और बुखार में तुलसी का काढ़ा बनाकर पीने से इनसे बहुत ही जल्दी निजात मिलता है। अगर तुलसी के पत्ते इन बीमारी में फायदा नहीं पहुँचायेंगे तो इसके कोई दुष्परिणाम भी नहीं है। वैसे भी तुलसी का काढ़ा सेहत के लिए अच्छा माना जाता है।

मुनक्का:
मुनक्का में काला नमक मिलाकर खाने से हड्डियों का बुखार और सामान्य बुखार गायब हो जाता है। वैसे तो मुनक्का हर प्रकार के बुखार के लिए उपयोगी है लेकिन अगर इससे बुखार नहीं जा रहा तो आपको किसी अच्छे चिकित्सक के पास जाना चाहिए और बुखार का कारण पता करना चाहिए। मुनक्का खाने से भूख भी अच्छी लगती है और पाचन तंत्र भी सुधरता है।

हल्दी सेककर खाएँ:
अगर बुखार के साथ खाँसी भी है तो इसमें आप दूध में तुलसी और हल्दी डालकर पियें या फिर हल्दी सेककर खाएँ और ऊपर से गुनगुना पानी पी लें इससे आपको बहुत राहत मिलेगी। खाँसी में तो हल्दी बहुत ही फायदेमंद साबित होती है। साथ ही इससे बुखार में भी राहत मिलती है। यह बहुत ही आसान सा उपचार है।

पोदीना की चाय:
पोदीना की चाय पीने से खाँसी, सर्दी, जुकाम और बुखार से राहत मिलती है। इससे शरीर का तापमान भी सामान्य हो जाता है। इसलिए यह बहुत ही फायदेमंद घरेलु उपचार है। इससे भी पाचन तंत्र सुधरता है। आप सामान्य तौर पर भी पोदीना की चाय पी सकते हैं इसके किसी भी प्रकार के नुकसान नहीं हैं।

चिरायता:
चिरायता कई जड़ी बूटियों को मिलाकर बनता है। और आप अगर बुखार और खाँसी, जुकाम में इसका काढ़ा बनाकर पियें तो बुखार से निजात मिलता है और बुखार लौट कर वापस नहीं आता। चिरायता आयुर्वेद में बुखार, सर्दी और खाँसी का सबसे पुराना और लाभदायक उपचार है।  इससे आप कई और भी बिमारियों से बचाव कर सकते हैं।

ज्वरनाशक क्वाथ:
ज्वरनाशक क्वाथ बाबा रामदेव की बहुत ही उम्दा दवा है इसके सेवन से सर्दी, खाँसी, जुकाम और बुखार बहुत ही जल्दी नष्ट हो जाते हैं और इससे शरीर में ताकत भी आती है। इसका सेवन आप रोज कर सकते हैं। इसके अनगिनत फायदे हैं। यह आसानी से उपलब्ध होने वाली दवा है जो घरेलू उपचार में ही शामिल है।

तुलसी का रस:
तुलसी के 10 से 15 पत्ते लीजिये और उनका रस निकाल लीजिये। उस रस को पीने से किसी भी प्रकार की खाँसी, जुकाम और बुखार में राहत मिलती है। यह एक बहुत ही उम्दा और आसान घरेलु उपचार है। इसका असर भी बहुत  ही जल्दी दिखाई देने लगता है। आप अगर रोजाना भी इसका सेवन करते हैं तो उसके अनगिनत फायदे हैं जैसे चर्म रोगों से मुक्ति, गले की परेशानियों से निजात इत्यादि।

बुखार आने के कारण:
बुखार आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे मौसम के परिवर्तन के कारण, जब शरीर जरुरत से ज्यादा मेहनत करे या फिर वायरल के कारण, मछ्हर के काटने से, गंदगी के कारण इत्यादि। तो बुखार आने की कई वजह हो सकती हैं। और इसकी जानकारी आपको होना चाहिए कि आपको बुखार क्यों आ रहा है तब ही आप इसका इलाज करवा सकते या घर पर इसका इलाज कर सकते हैं। और ध्यान रखें कि कोई भी दवा न लें जिससे कि बाद में आपको नुकसान उठाना पड़े।

कभी-कभी खाँसी, जुकाम और बुखार का कारण असंतुलित आहार भी होता है। इलसिए जब भी आप इसका इलाज करवाते हैं आपको संतुलित आहार लेने की सलाह दी जाती है जिससे आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़े और आप बीमारी से लड़ पायें। बुखार शरीर को तोड़ कर रख देता है इसलिए आपको इससे लड़ने के लिए संतुलित आहार पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है। वैसे तो कोई भी बीमारी हो उसमें शरीर को तकलीफ उठानी ही होती है। तो अगर आप बिमारियों से बचना चाहते हैं तो तुलसी और नीम की पत्तियों का सेवन प्रतिदिन करें। इससे कई फायदे होंगे और कई बिमारियों से आप स्वयं को बचा पाएंगे।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"