बुखार को ज्वर भी कहा जाता है। जब भी शरीर का तापमान सामान्य तापमान से अधिक हो जाता है वह ज्वर या बुखार कहलाता है। आमतौर पर बुखार कीटाणुओं के संक्रमण के कारण फैलता है। बुखार मष्तिष्क के केंद्र को बहुत अधिक प्रभावित करते हैं। बुखार के कई प्रकार होते हैं। और कई कारणों से बुखार होना संभव है। कई बार सर्दी और जुखाम के बाद बुखार आ जाता है और कई दिनों तक यह बुखार बना रहता है। खाँसी के साथ भी बुखार बना रहता है। इस प्रकार के बुखार का इलाज करवाना बहुत ही जरुरी है। अगर ज्यादा समय तक बुखार में लापरवाही बरती जाती है तो कई बार यह जानलेवा भी साबित होता है. इसलिए बुखार और खाँसी को कभी भी नज़रअंदाज न करें।
कभी-कभी ज्यादा शारीरिक रूप से कार्य करने पर भी शरीर का तापमान बढ़ जाता है लेकिन उसे हम बुखार नहीं कह सकते क्योंकि रात भर में वो तापमान सामान्य हो जाता है। इसके लिए आप बुखार को मापने वाली मशीन का प्रयोग कर सकते हैं। कुछ बुखार ऐसे होते हैं जिनका घरेलु उपचार संभव होता है लेकिन कुछ बुखार का घरेलु उपचार संभव नहीं है जैसे मलेरिया, टायफाइड इत्यादि। इनके लिए चिकित्सक की सलाह अनुसार ही दवाओं का सेवन करना होता है और यह जरुरी भी होता है।
बुखार के प्रकार:
बुखार के भी कई प्रकार होते हैं एवं इन बुखार को पहचान कर इनका इलाज संभव होता है। बुखार को उसकी प्रकृति और टेम्प्रेचर के अनुसार ही जाना समझा जाता है। वैसे तो बुखार को कई श्रेणियों में विभाजित किया गया है। और इसी से यह समझने में आसानी होती है कि बुखार किस प्रकार का है।
- 99 से 100 डिग्री फॉरेनहाईट तक जब शरीर का तापमान हो जाता है तो वह कम बुखार की श्रेणी में आता है।
- 100 से 103 डिग्री फॉरेनहाईट तक जब शरीर का तापमान जाता है तो वह मध्यम श्रेणी का बुखार होता है।
- जब शरीर का तापमान 103 डिग्री से ज़्यादा होता है तो वह तेज़ श्रेणी का बुखार होता है।
- इन तीनों का ही उपचार करवाना जरुरी होता है। सभी बुखार में शरीर पूर्ण रूप से टूटने लगता है। और सर दर्द, चिड़चिड़ापन, शरीर में दर्द होना, उलटी, दस्त आदि भी बुखार के साथ होना संभव है। इसके अल्वा बुकर इस प्रकार के लक्षणों के साथ भी होता है। जैसे:
कपकपी के साथ होने वाला बुखार:
कई बार ऐसा होता है कि अचानक ठण्ड लगते हुए शरीर में कपकपी महसूस होती है और शरीर का तापमान अचानक बढ़ने लगता है। यह बुखार मलेरिया, मूत्र मार्ग संक्रमण या पीपवाला संक्रमण के कारण होता है। यह बुखार 2-3 घंटों में भी कम हो सकता है या पूरे एक दिन में भी कम हो सकता है।
निरंतर या उतार चढाव वाला बुखार:
निरंतर या उतार चढाव वाला बुखार मतलब कि अचानक से बुखार आना और अचानक से बुखार का कम हो जाना। और यह बुखार लगातार कई दिनों तक चढ़ता और उतरता रहता है। यह बुखार टायफॉईड की वजह से भी होना संभव है। इसलिए अगर यह बुखार 2 से 3 दिन तक निरंतर बना रहता है तो डॉक्टर की सलाह लें और खून की जाँच अवश्य करवायें।
लम्बे समय तक चलने वाला बुखार:
कुछ बुखार लम्बे समय तक चलने वाले बुखार होते हैं जो कई हफ़्तों या महीनों तक ठीक नहीं होते। इन्हें चिरकारी बुखार भी कहा जाता है। इन बुखार को ठीक होने में बहुत समय लग जाता है और व्यक्ति का शरीर बहुत ही कमजोर हो जाता है। इसका उदहारण मलेरिया और एड्स हैं।
ये कई प्रकार हैं जो बुखार के हो सकते हैं इन्हें हम बुखार के लक्षण के रूप में भी ले सकते हैं। तो अगर इस प्रकार का कोई बुखार आपको है या ऐसे कोई भी लक्षण आपको दिखाई दे रहे हैं तो उनका इलाज तुरंत ही करवाना चाहिए। इनका घरेलु इलाज संभव नहीं है। कुछ बुखार ऐसे होते हैं कि सर्दी, जुखाम और खांसी के कारण हो जाते हैं उनको घरेलु इलाज से ठीक किया जाना संभव है।
सामान्य बुखार के लिए घरेलु उपाय:
अगर बुखार सामान्य है तो उसके लिए आप घरेलु उपाय अपना सकते हैं जैसे:
तुलसी और अदरक का काढ़ा:
तुलसी शरीर के लिए बहुत ही गुणकारी होती है। अगर आपको सर्दी, जुखाम या सामान्य बुखार है तो आप उसके लिए तुलसी एवं अदरक वाला काढ़ा पी सकते हैं। इससे कई प्रकार के फायदे होते हैं। और कम तापमान वाला बुखार इसके द्वारा ठीक किया जा सकता है।
हल्दी और अदरक वाली चाय:
हल्दी और अदरक सेहत के लिए बहुत उम्दा माने जाते हैं। अगर सर्दी, खांसी, जुखाम और सामान्य बुखार में हल्दी और अदरक वाली चाय ली ली जाए तो उससे इन सभी में आराम मिलता है। साथ ही लम्बे समय तक सर्दी, बुखार और जुखाम नहीं होता। आप अगर चाय नहीं पीना चाहते तो हल्दी एवं अदरक वाला दूध भी पी सकते हैं। तीन दिन के सेवन में ही आपको फायदा समझ आ जायेगा।
नीम के पत्तों का सेवन:
नीम के अनगिनत गुण हैं। नीम के पत्तों के सेवन से कई प्रकार के रोग नष्ट होते हैं साथ ही सर्दी, खांसी एवं सामान्य बुखार में भी इससे राहत मिलती है। अगर आप रोजाना नीम की कोपलों का सुबह खाली पेट सेवन करते हैं तो आपको इससे मलेरिया, और भी अन्य बुखार नहीं होंगे और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।
ये सभी उपचार सामान्य बुखार से निजात दिला सकते हैं लेकिन अगर आपका बुखार बहुत अधिक है और नियमित बना हुआ है तो आपको खून की जाँच जरूर करवाना चाहिए और चिकित्सक की सलाह अनुसार दवाओं का सेवन करना चाहिए। बुखार का कम ज्यादा होना कई बार हमें विचलित कर देता है और समझ नहीं आता कि इस स्थिति में क्या करना चाहिए। इसके लिए जाँच करवाना बहुत ही आवशहयक होता है। कई बार व्यक्ति इस प्रकार के बुखार को नज़रअंदाज भी कर देता है जो बाद में तकलीफ दायक बन जाता है। इसलिए अगर आप बुखार से पीड़ित हैं तो आप चिकित्सक के पास जरूर जायें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।