गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

Youtube चैनल को डिलीट कैसे करे ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम आप लोगो को यूट्यूब चैनल डिलीट क्यो और कैसे करे के बारे में जानकारी उपलबध कराने जा रहे। मित्रो सबसे पहले बात की आज के इन्टरनेट के जमाने में लगभग सभी इन्सान पैसे कमाना चाहते है। जिसका नतीजा यह है की आज अनगिनत चैनल यूट्यूब पर बन चुके और बनते ही जा रहे है। यूट्यूब चैनल बनाने का उद्देष्य कुछ लोगो को समाज की बात जनता तक पहुचाने,व कुछ लोग अपनी बात जनता तक पहुचाने,ओर कुछ लोग अपने कला,कौशल या टेक्नालोजी सम्बन्धित जानकारी आदि देने के लिए बनाते है। कहने का मतलब सभी का उद्देश्य  यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कुछ न कुछ होता है। और कुछ लोग तो यूट्यूब पर चैनल सिर्फ इस लिए बनाते है क्योकि उनका मकसद सिर्फ पैसा कमाना होता है। अब ऐसे में प्रश्न  यह उठता है कि आखिर आप अब अपना यूट्यूब चैनल डिलीट करना कयो चाहते है ? आपने जब अपना यूट्यूब पर चैपल बनाया होगा तो आपका भी कुछ न कुछ उद्देश्य  जरूर रहा होगा। खैर जब आपने अपना यूट्यूब से  अपना चैनल डिलीट करने की सोच ही ली है तो कोई बात नही। फिर भी मेरा इस सम्बन्ध में विचार यह है कि आप अपना यूट्यूब चैनल को डिलीट करने से पीले एक बार स्वस्थ्य मस्तिक से विचार जरूर कर ले। क्योकि एक बार यदि आपका यूट्यूब चैनल डिलीट हो गया तो आप इसके बाद चाहे लाख कोशिश कर ले आप अपना यूट्यूब चैनल दोबारा नही प्राप्त कर सकते। यदि आप इन सभी विचारो से सहमत है तो चलिए हम आपको यूट्यूब चैनल डिलीट करने के सम्बन्ध में जानकारी उपलबध करा ही दे रहे है। 

यूट्यूब चैनल को डिलीट कैसे करे ?

मित्रो यूट्यूब चैनल डिली करने के लिए आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपका यूट्यूब चैनल आसानी के साथ डिलीट हो सके। 
स्टेप-संख्या-01
Image SEO Friendly
  • 01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल में ईमेल आईडी और लागिंन पासवर्ड सबमिट कर लागिंन करे।
  • 02-इसके बाद आप आप यूट्यूब पर टाप मेनूबार में अपने प्रोफाइल पिक्चर वाले मेनू आइकान पर क्लिक करे।
  • 03-इसके बाद अब आप Setting पर क्लिक करे। 

स्टेप-संख्या-02-
Image SEO Friendly
  • 01-इसके बाद अब एक नया पपअप विन्डो ओपेन होग जिसमें आप Advanced पर क्लिक करे। 
  • 02-इसके बाद अब आप स्क्राल नीचे डाउन करके Delete channel  पर क्लिक करे। 

स्टेप-संख्या-03-
Image SEO Friendly
  • 01-इसके बाद अब आप ईमेल आईडी और पासवर्ड सबमिट करके लागिंन करे। 

स्टेप-संख्या-04-
Image SEO Friendly
  • इसके बाद अब आपसे पूछा जाये Iwant to hide my channel  क्या आप चैनल को छुपाना  चाहते है। 
  • और इसी के बाद फिर नीचे आप से पूछ रहे है I Want To Permanently Delete My  इसका मतलब है कि क आप मेरी सामग्री को स्थायी रूप से हटाना चाहते हैं । आपको इसी पर क्लिक कर देना है। 

स्टेप-संख्या-05-
आप जैसे ही क्लिक करेगें फिर आपके सामने दो आफ्शन आयेगे।
Image SEO Friendly
  • 01- आफ्शन में आप बता रहे है की आपके यूट्यूब वीडियो कमेन्ट जो भी है सब हटा दिये जायेगें। 
  • 02- आफ्शन में आप को बता रहा है की इससे आप गूगल प्रोफाइल को कोई असर नही होगा। 

नोट-आपको इन दोनो को चेकमार्क करके Delete My Content  पर क्लिक करना है। 
स्टेप-संख्या-06-
इसके बाद अब आपको अपने Youtube channel  का नाम कन्फर्म करना है अपने Youtube channel  का नाम सबमिट करे फिर इसके बाद आप  Delete My Conteny पर किलक करे। इसके बाद अब आपका चैनल डिलीट हो गया। 

मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो ने यूट्यूब चैनल को डिलीट करना आसानी के साथ समझ गये होगें। हां यदि आप लोगो को इस रिलेटेड आर्टिकल को समझने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा हो। तो आप लोग इसके लिए हमें रिप्लाई कर अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता है कि किसी भी समस्या का त्वरित निदान करे। हां यदि आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो आप इसे सोषल साइट पर अवश्य शेयर  करे,जिससे आपके जानने वाले या इन्टरनेट पर मौजूद अन्य जरूरत मंद लोगो तक यह पोस्ट आपकी सहयोग से पहुच जाए। 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"