मित्रो आज हम यूट्यूब चैनल को फेसबुक से कैसे कनेक्ट करे !How to add youtube channel video tab into facebook page जिससे फेसबुक पेज से जुडे लोग हमारे यूट्यूब वीडियो को बहुत ही आसानी के साथ फेसबुक पर ही देख सके। मित्रो आपने देखा होगा कि जो पेषेवर यूट्यूबर्स होते है यानि की जो बिजनेस मैन होता है। वह वेबसाइट या आन लाइन बिजनेसस करता है तो वह फेसबुक पर अपना पेज जरूर बनाता है। यही नही अक्सर प्रोफेषनल यूट्बर या वेबसाइट मालिक जब फेसबुक पर अपना पेज बनाता है तो वह अपने यूट्यूब और वेबसाइट के नाम से ही बनता है। यही नही वह लगभग सभी सोषल साइट्स पर एक ही नमा से अलग-अलग प्रोफाइल या पेज बना लेता है। जिससे उसके विजिटर या ग्राहक उससे इन सोषल माध्यमो से जुडे रहे। क्योकि मित्रो आज के समय सोषल माध्यम एक सषक्त माध्यम है। जिससे आप एक जगह बैठकर कही से भी कही के लोगो को आसानी के साथ जोड सकते है। परन्तु इन सब के बावजूद समस्या तब उत्पन्न होता है जब हम अपने यूट्यूब वीडियो को फेसबुक पर मैनुअली ही एड करते है। परन्तु अब आपको इन सभी समस्या से बहुत आसानी के साथ छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को ष्षुरू से अन्त तक बने रहे और पढे। आप हमारे द्वारा बताये गये विधि से बहुत ही आसानी के साथ अपने यूट््यूब चैनल वीडियो को फेसबुक पेज से कनेक्ट कर सकते है। जिससे आपके विजिटर यानि की आपके ग्राहक आसानी के साथ आपके द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किया गया वीडियो आपके विजिटर आसानी के साथ फेसबुक पेज पर ही देख सकते है। आपका यूट्यूब चैनल आटोमेटिक फेसबुक पेज पर अपडेट होता रहेगा।
फेसबुक पेज में Youtube channel वीडियो टैब को कैसे एड करे ?
मित्रो फेसबुक पेज ये यूट्यूब चैनल को जोडने के तो वैसे बहुत सारे तरीके है। परन्तु आज मै आपको उन सभी तरीको से अलग एक नया तरीका बताने जा रहा हू। जिससे आप बहुत आसानी के साथ अपने यूट्यूब वीडियो को फेसबुक पेज से जोड सकते है। परन्तु इसके लिए आपको कुछ दिये गये दिषा निर्देष का पालन करना होगा। जिससे आपका यूट्यूब चैनल आसानी के साथ फेसबुक पेज से जुड जाए।
स्टेप-संख्या-01
02-इसके बाद अब आप अपने फेसबुक के पेज में जाए जिस फेसबुक पेज में आपको यूट्यूब बटन को जोडना है। इसके लिए आप क्लिक करे facebook-com/youtubetabapp फेसबुक पेज। या आप सीधे गूगल पर सर्च करके दिये गये लिंक पर क्लिक कर Youtube Tab facebook page पर जा सकते है। इसके बाद अब आपके समाने एक नया विन्डो ओपेन होगा जिसका इमेज नीचे दिया गया है।
स्टेप-संख्या-02
- 01-इसके बाद अब आप Use app पर क्लिक करे ।
स्टेप-संख्या-03
- 01-सबसे पहले आप अपना फेसबुक पेज को सलेक्ट कर ले।
- 02-इसके बाद अब आप Add Page Tab पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-04
01-Add Tab Page पर क्लिक करते ही आप अपने फेसबुक पेज पर चले जायगे। अब आपका यहा पर एक New Add Tab Page पेज एड हो चुका है। जब आप Youtube की Tab बटन पर क्लिक करेगें तो आपको यहा पर बहुत सारे यूट्यूब वीडियो दिखाई देगे। परन्तु यहा पर हमें अब अपने यूट्यूब वीडियो को डालना है तो हमें अपने चैनल की ID को यहा पर setting सबमिट करना पडेगा। जिससे हमारे वीडियो आसानी के साथ प्रदर्शित हो सके। इसके लिए हमें यूट्यूब की ID जानना होगा। इसके लिए आप आगे के दिशा -निर्देश को फालो करे।
स्टेप-संख्या-05
यूट्यूब चैनल आई प्राप्त करने का प्रथम विधि
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने Youtube channel में लागिंन करे।
- 02-इसके बाद अब आप अब अपना Youtube channel ID
प्राप्त करने के लिए Find you channel ID पर क्लिक करे। और सबसे पहले अपने चैनल आईडी को प्राप्त करे जिसका आपको फेसबुक के Add Tab Page में सबमिट करना है। नोट-जिसका इमेज नीचे दिया गया है। आप इमेज के अनुसार अपना यूट्यूब चैनल आईडी देखकर कापी करे ले।
स्टेप-संख्या-06
यूट्यूब चैनल आई प्राप्त करने का दूसरा विधि
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने Youtube channel में लागिंन करे।
- 02-इसके बाद अब आप यूट्यूब पर टाप मेनू बार में अपने प्रोफाइल पिक्चर वाले मेनू आइकान पर क्लिक करे।
- 03-इसके बाद अब आप My channel पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-07
My channel पर क्लिक करते ही आप अपने Youtube चैनल में चले जायेगें और सबसे ऊपर आप जो URL देख रहे है वह कुछ इस तरह का होगा इसमें आप Channel के बाद जो लिखा है जिसका इमेज नीचे दिया गया है आप इमेज के अनुंसार जितना हिस्सा बाक्स के अन्दर दिखाई दे रहा है बस आपको उतना ही यूट्यूब चैनल की आईडी है जिसे आपको कापी करना है।
स्टेप-संख्या-08
01-अब आप यूट्यूब चैनल आईडी का लिंक कापी करने के बाद वापस अपने फेसबुक पेज पर जाए। और Youtube Tab पर क्लिक करे। जिससे एक नया विन्डो ओपेन होगा।
02- Application setting – Youtube account ID , Name or playlist ID What is that ? वाले बाक्स में अपने Youtube channel का लिंक ID सबमिट कर दे।
03-इसके बाद अब आप अंत में save setting के बाटन पर क्लिक करके सुरक्षित सेव कर ले।
मित्रो अब आपको वापस अपने फेसबुक पेज पर जाना है जिस नये पेज को आपने अपने यूट्यूब चैनल को फेसबुक से कनेक्ट किया है।
मित्रो अब हमें उम्मीद है की आप लोगो ने फेसबुक पेज में Youtube channel वीडियो टैब को कैसे जोडें ? How to add youtube channel video tab into facebook page अच्छी तरह से समझ कर अपने-अपने यूट्यूब चैनल को फेसबुक पेज पर अच्छी तरह से सबमिट कर लिया होगा। मित्रो यह आर्टिकल आप लोगो को कैसा लगा,यदि आप लोगो को यह आर्टिकल रोचक एंच ज्ञानवर्द्धक लगा हो तो अपने विचार अवश्य कमेन्ट के माध्यम से हमें बताये। हां यदि आप लोगो को रिलेटेड आर्टिकल से किसी प्रकार समझने में समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप लोग रिप्लाई कर अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमरा प्रयास होता है की किसी भी समस्या का त्वरित निदान करे। हां मित्रो यदि संम्भव हो सकते तो यह आर्टिकल सोषल साइट्स पर अवष्य शेयर करे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।