मित्रो आज हम इस यूट्यूब पोस्ट के माध्यम से यह जानेगें की यूट्यूब वीडियो को तेज और धीमी गति में कैसे देखे How to watch youtube videos in fast and slow motion ) क्योकि मित्रो कई बार जब हम यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे होते है। तो कुछ वीडियो महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ इतने बोरिंग व स्लो होते है की हम उसे फटाफट खत्म करने की सोचते है। जिससे की हम बचे हुए समय में कुछ और वीडियो को देख व समझ सके। परन्तु वही यूट्यूब पर कुछ वीडियो महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ इतने फास्ट होते है। की हमे उस वीडियो को समझने में परेषानी महसूस होता है और हम मन ही मन यह सोचते है कि कास यह वीडियो थोडा स्लो स्पीड में चलता। आज हम इसी समस्या के निराकरण के लिए आप लोगो के लिए यह आर्टिकल विशेष हम आज के इस आर्टिकल में आप लोगो को यूट्यूब वीडियो को तेज और धीमी गति में कैसे देखे How to watch youtube videos in fast and slow motion ) के बारे में विस्तार से समझाने जा रहा हूं।
यूट्यूब के वीडियो को हम कैसे कम या अधिक स्पीड में करे ?
यूट्यूब वीडियो की स्पीड को कम या अधिक करने के लिए आपको यह ध्यान रखना होगा की आप जिस इनटरनेट ब्राउसर का उपयोग कर रहे है। वह अपडेट होने के साथ-साथ कूकीज भी अपडेट रहे। आपको यूट्यूब के वीडियो की स्पीड को कम या अधिक करने के लिए। आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको यूट्यूब की वीडियो के स्पीड को जतज या धीमा करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
स्टेप-संख्या-01
- 01-सबसे पहले आप यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए यूट्यूब पर जाए। और आपको जिस वीडियो के स्पीड को तेज या धीमा करना हो उसे ओपेन करे।
- 02-यूट्यूब वीडियो के स्पीड को तेज या धीमा करने के लिए अब आप यूट्यूब के प्लेयर के गियर के आइकान Youtube player gear icon पर क्लिक करे। अधिक जानने के लिए आप नीचे दिये गये इमेज को देख कर समझ सकते है।
- 03-इसके बाद अब आप स्पीड Speed के आफ्शन पर क्लिक करे।
नोट- इसके बाद अब आपके सामने यूट्यूब प्लेयर गियर के आइकान पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे आफ्शन दिखाई देगें। आपको उन आफ्शनो में से स्पीड Speed के आफ्शन का चयन कर उस पर क्लिक करना है। अधिक जानकारी के लिए दिये गये इमेज को देख कर समझ सकते है।
स्टेप-संख्या-02
- इसके बाद अब आपके सामने एक नया पपअप ओपेन होगा। जिसमें कई प्रकार के आफ्शन दिखाई देगे। इसमें आप यहां पर देखेगें की Normal के आगे टिक का निशान है जिसका मतलब होता है की अभी आपके वीडियो की स्पीड Normal सेट है। जिसको आप नीचे दिये गये इमेज की सहायता से देख सकते है।
स्टेप-संख्या-03
- यहां पर आपको यूट्यूब के वीडियो के कई सारे स्पीड आफ्शन मिलेगें। youtube video speed options जैसे-
- 0.25 , 0.5 Normal ,1.25,1.5,2 यह सभी आफ्शन आप यहा पर देखेगें।
01-यूट्यूब के वीडियो के स्पीड को बढाना है-Increase the speed of YouTube videos –
यदि आपको अपने वीडियो की स्पीड को बढाना Fast करना है तो आप इन आफ्शन में से किसी एक पर क्लिक करे। आप अपने सुविधा के अनुसार 1.25,1.5,2 में किसी एक का चयन कर सकते है। जैसे-आपको 2 पर क्लिक करेगें तो आपके वीडियो की स्पीड डबल हो जायेगी।
02-यूट्यूब वीडियो की स्पीड कम करना है-To reduce the speed of YouTube videos-
01-यदि आपको अपने यूट्यूब के वीडियो की स्पीड को कम यानि की स्लो slow करना चाहते है। तो आपको यहा पर दो आफ्शन मिलेगें जैसे-0.25 , 0.5 । उदाहरण जैसे- आप यदि 0.5 पर क्लिक करेगें तो आपके वीडियो की स्पीड आधी हो जायेगी।
मित्रो अब हमें उम्मीद है की आप लोगो ने इस आर्टिकल में अपने यूट्यूब के वीडियो की स्पीड को कम या अधिक करना आसानी के साथ समझ गये होगे। आप इस आर्टिकल में बताये गये निर्देश के अनुसार किसी भी यूट्यूब के वीडियो को आसानी के साथ उसकी स्पीड को तेज या धीमा कर सकते है। हां यदि आपको यह आर्टिकल समझने में किसी प्रकार की असुविधा हो रहा हो आप इसके लिए हमें रिप्लाई कर सकते है। हमारा प्रयास होता है की किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करे। और यदि आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो इसे सोशल साइट पर अवश्य शेयर करे जिससे आपके परिचित या यूट्यूब के इस आर्टिकल के जरूरत मंद तक यह आर्टिकल आसानी के साथ पहुच से।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।