मित्रो आज हम आप लोगो को यूट्यूब में मुद्रीकरण को सक्षम करके YouTube चैनल को Adsense से कैसे जोड़ा जाए? इस सम्बन्ध में आप लोगो को जानकारी उपलब्ध करायेगे। मित्रो यूट्यूब दुनिया का सबसे बडा वीिडयो प्लेटफार्म है जहां पर करोडो लोग अपने वीडियो को प्रतिदिन अपलोड एंव षेयर करते है। यही नही लोग आज यूट्यूब चैनल की मदद से घर बैठे लाखो कमा रहे है। ऐसे में आपके मन में भी यह विचार आ रहा होगा की यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाये। परन्तु आप जितना सोच रहे है उतना आसान भी नही है यूट्यूब चैनल से पैसा कमाना। क्योकि जब तक आप अपने यूट्यूब वीडियो का मुद्रीकरण monetize नही करेगें तब तक आप यूट्यूब चैनल से पैसा नही कमा सकते है।
यूट्यूब वीडियो monetize क्या है ?
मित्रो monetization का हिन्दी में मतलब होता है मुद्रीकरण,अब आप सोच रहे होगें की मद्रीकरण क्या होता है। तो इसे आप आसान षब्दो समझ सकते है कि जब हम youtube videos monetize यानि मुद्रीकरण करते है तो इसके बाद आपके यूट्यूब वीडियो में विज्ञापन Avertisement प्रदर्शित होने लगता है। जिससे हम अपने यूट्यूब पर अपलोड किये गये वीडियो की मदद से आसानी के साथ पैसे कमा सकते है। परन्तु इसके लिए आपको कुछ सावधानी पूर्वक कार्य करने होते है। जैस-
टिप्स-01-
कभी भी यूट्यूब चैनल बनाने के बाद तुरन्त एकदम से मुद्रीकरण नही षुरू करना चाहिए। होता क्या है अक्सर बहुत से लोग जैसे ही यूट्यूब चैनल बनाते है और उनके चैनल पर जैसे ही 500-1000 व्यू आने शुरू हुए क्या कि वे तुरन्त अपने यूट्यूब चैनल को मुद्रीकरण के बारे में सोचने लगते है। जबकि किसी भी कार्य को हडबडाहड में नही करना चाहिए यदि आपको यूट्यूब चैनल से पैसा कमाना है तो आपको इसके लिए बहुत ही सावधानी पूवर्क कार्य करने होगें आप कभी भी ऐसी गलती न करे।
टिप्स-02-
आप अधिकतम प्रयास करे कि यूट्यूब चैनल पर अच्छे वीडियोस अपलोड करे जो बहुत पापुलर हो जाए। क्योकि इसी से आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यू बढेगें जो की आपके लिए बहुत जरूरी है।
टिप्स-03-
आप हमेषा यह ध्यान रखे कि आप जब भी यूट्यूब चैनल पर वीडियोस को अपलोड करे,वीडियो की क्वालिटी उन्नत होना चाहिए। क्योकि यदि आपके यूट्यूब चैनल के वीडियो क्वालिटी नही होगा तो उसे कोई पसन्द नही करेगा। इस लिए आप यूट्यूब वीडियो को बनाने के लिए अच्छे मल्टीमीडिया मोबाइल या कैमरा का प्रयोग करे। साथ ही वीडियो को अपलोड करने से पहले उसे अच्छी प्रकार से चेक करके जितना जरूरी हो उतना ही एडिट कर वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करे।
टिप्स-04-
और आपका प्रयास होना चाहिए कि सप्ताह में कम से कम एक वीडियो यूट्यूब चैनल पर जरूर अपलोड करे। साथ ही आप यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड हो जाने के बाद उसे सोशल साइट्स जैसे-फेसबुक,टिविटर,वाट्स एप, लिंकडेन,इन्स्ट्राग्राम आदि पर जरूर शेयर करे। क्योकि इससे आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढने के साथ-साथ व्यू भी बढेगे।
टिप्स-05-
और सबसे अन्त में आप जब भी यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए कोई वीडियो बनाये। उसे विजिटर से अवष्य कहे कि वह आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे। क्योकि आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब व व्यू बढना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योकि यूट्यूब गाइड लाइन के अनुसार आपके यूट्यूब चैनल पर एक वर्ष के अन्दर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंन्टे वाच टाइम होना आवष्यक है। 4000 घंन्टे का मतलब यह है कि आपके 240000 मिनट वाच टाइम लान होगा। इसके बाद ही आप यूट्यूब चैनल को monetize इनेबल कर सकते है। हालाकि यह कोई बहुत बडी बात नही आपके पास यूट्यूब के गाइड लाइन को फालो करने के लिए 01 साल का समय जो मिलता है। वह कम नही आप यदि धैर्य पूर्वक कार्य करे तो यूट्यूब के गाइड लाइन को आसानी के साथ फालो करके अपने यूट्यूब चैनल को मुद्रीकरण कर सकते है।
यूट्यूब चैनल को monetization Enable कैसे करे ?
मित्रो यदि आप अपने यूट्यूब चैनल का monetization Enable करना चाहते है। है तो आपको इसके लिए दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा। जिससे आपको अपने यूट्यूब चैनल का monetization Enable करना आन हो सके।
स्टेप-सख्या-01-
01-इसके लिए आप सबसे पहले Youtube Channel में लागिंन करे।
02-इसके बाद अब आप यूट्यूब पर टाप मेनूबार में अपने प्रोफाइल पिक्चर वाले मेनू आइकान पर क्लिक करे।
03-इसके बाद अब आप Creator Studio पर क्लिक करे।
04-इसके बाद अब आप Creator Studio Classic पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-02-
01-इसके बाद अब आप SKIP बाटन पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-03-
- 01-इसके बाद अब आप CHANNEL पर क्लिक करे।
- 02-इसके बाद अब आप दाहिने साइट में "Monetization" पर जाकर "Enable" पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-04-
- 01-इसके बाद अब एक नया पपअप विन्डो ओपेन होगा,जिसमें आप Apply for monetization में START पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-05-
- 01-इसके बाद अब आपके सामने एक नया विन्डो ओपेन होगा यूट्यूब पालिसी के बारे में बतायेगा। आप उस पालिसी को पढ कर सभी terms पर tick करके I accept पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-06-
- 01-इसके बाद अब आप Sign up for Adsense आफ्नश में START पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-07-
- 01-इसके बाद अब आपके सामने एक नया विन्डो ओपेन होगा,जिसमें आपको "NEXT" का आफ्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-08-
- 01-इसके बाद अब एक नया विन्डो ओपेन होगा जिसमें आपको एडसेन्स अकाउंट पर ले जायेगा,आप "Sign in" पर क्लिक करे।
स्टेप-सख्या-09-
- 01-इसके बाद अब आप जो नया विन्डो ओपेन होगा,उसमें आप अपनी भाषा language select करे।
- 02-इसके बाद अब आप Continue button पर क्लिक कर दे।
स्टेप-सख्या-10-
अब इसके बाद आपके सामने एडसेन्स का एक फार्म ओपेन होगा,जिसमें आपसे मांगी गयी जानकारी,आपको फार्म में सबमिट करना होगा।
- 01-Country इसमें आप अपने देष का नाम सलेक्ट करे। मै भारत का हूं इसलिए मैने "India" सलेक्ट किया।02-Time Zone टाइम जोन में आप (UTC+05:30) Kolkata सलेक्ट करे।
- 03-Account Type अकाउंट टाइप में आप "Individual" सलेक्ट करे। नोट-यदि आप एडसेन्स अकाउंट को बिजनेस प्रयोग मे लेना चाहते है तो फिर आप Business सलेक्ट कर सकते है यह आपके ऊपर निर्भर है।
- 04-Name and Address नाम और पता में आप अपना पूरा एड्रेस सबमिट करे,आपके बैंक अकाउंट में जो नाम और एड्रेस दर्ज है। क्योकि बाद में आपको इसी से पैसे लेना है।
- 05-Address आप इस आफ्शन में भी एड्रेस सबमिट करे,यदि आपका पहले में नही हो पाता तो। यदि पहले में हो जाता है तो आप इसे खाली ही रखे।
- 06-City इसमें आप अपने शहर का नाम सबमिट करे।
- 07-Postal Code पोस्टल एड्रेस में आप अपने जनपद में जिस जगह रहते है उस जगह का पिनकोड सबमिट करे।
- 08- State आप किस प्रदेश में निवास करते है। आप अपना प्रदेश सलेक्ट करे।
- 09- Phone No इसमें आप अपना फोन नम्बर सबमिट करे जो हमेशा कार्य करता हो।
- 11- इसके बाद अब आप एडसेन्स अकाउंट किस लिए बना रहे है,उसे सलेक्ट करे।
- 12-"Adsense Emial Preferences" इस आफ्नश मिलेगा। आपको उस बाक्स में आपको दो आफ्नश मिलेगा। YES – NO आप सभी आफ्शन को YES में सलेक्ट करे।
- 13-इसके बाद अब आपको "Submit My Application " पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।
- 14-इसके बाद अब आपको अपना फोन नम्बर वेरिफिकेशन कराना होगा,आटो आपका फोन नम्बर एड हो जायेगा। आपको तुरन्त "Send Verification Code " पर क्लिक कर दे।
- 15-इसके बाद आपके फोन नम्बर पर एक मैसेज आयेगा आप उस मैसेज को खाली बाक्स में सबमिट करके अपना फोन नम्बर वेरिफाई कर ले। आप जैसे ही अपना फोन नम्बर वेरिफाई करेगें आपके सामने एक बाक्स ओपेन होगा। जिसमें आप "Yes I have read and accept the agreement" को चेकमार्क करके सलेकट कर ले।
- 16-इसके बाद अब आप "Accept" बाटन पर क्लिक कर दे।
नोट-मित्रो अभी तक आपने जो कुछ किया आपने सही तरीके से किया है तो आपके चैनल के लिए एडसेन्स अप्लाई हो गया है। अभी एडसेन्स टीम आपके चैनल को वेरिफाई करेगा,यदि एडसेन्स टीम को लगता है कि आपके चैनल पर एडसेन्स अकाउंट इनेबिल करना ठीक है तो आपके यूट्यूब चैनल पर एडसेन्स अकाउंट एक दिन के इन्तजार के बाद चालू हो जायेगा।
स्टेप-सख्या-11-
01-मित्रो अभी तक आपने सिर्फ दो ही आफ्नश कम्पलीट किया है,अभी भी आपके सामने दो आफ्नश बाकी है। चलिए अब हम monetize on करने के लिए तीसरे आफ्नश Set monetization preferences के "START" पर क्लिक करते है।
स्टेप-सख्या-12-
01-इसके बाद अब आपके सामने एक नया विन्डो ओपेन होगा,उसमें आपको सभी Ads format को सलेक्ट करके "Save" बाटन पर क्लिक कर दे। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये इमेज का सहयोग ले सकते है।
नोट-
मित्रो अभी तक आपने सही तरीके से कुल तीन आफ्षन को सफलता पूर्वक कर चुके है। इसके बाद अब जो अन्तिम व महत्वपूर्ण आफ्नश है जो पहले यूट्यूब में नही था। यह यूट्यूब द्वारा एक नया आफ्नश एड किया गया है,यदि आपका एडसेन्स अकाउंट वेरिफाई हो जाता है ,,तथा आपके यूट्यूब वीडियो पर monetize on हो जाता है। तब भी आपके वीडियो पर विज्ञापन प्रदर्शित नही होगा। क्योकि यूट्यूब ने जो नियम लागू किया है उसके अनुसार आपके यूट्यूब चैनल पर जब तक एक वर्ष के अन्दर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 हजार वाच टाइम पूरा नही हो जाता। तब तक आपके यूट्यूब चैनल पर एडसेन्स के enable option नही मिलेगा। मित्रो यदि आपको अपने यूट्यूब वीडियो पर एडसेन्स के विज्ञापन प्रदर्शित करवाना है तो आप इसके लिए सबसे पहले एक वर्ष के अन्दर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 हजार वाच टाइम कम्पलीट करे ।
स्टेप-सख्या-13-
यदि आपके यूट्यूब चैनल पर एक वर्ष के अन्दर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 हजार वाच टाइम कम्पलीट कर लेते है तो फिर आपको 4 No option में भी आपको सबसे पहले Channel under review में आपको "START" बाटन दिखाई देगा। उस पर आप क्लिक कर सकते है। क्लिक करते ही यूटृयूब कुछ टाइम लेगा आपके चैनल को रिव्यू करने के लिए। उसके बाद आपके यूट्यूब चैनल के सभी वीडियो में विज्ञापन ads के दिखाई देना शुरू हो जायेगा। और इसके बाद अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो से आसानी के साथ पैसा कमा सकते है।
नोट- मित्रो जब आपको 1000 हजार सब्सक्राइबर और 4000 हजार वाच टाइम पूरा हो जायेगा तब आपको एडसेन्स के विज्ञापन भी मिलना शुरू हो जायेगा। और जब आपके एडसेन्स अकाउंट में 10 डालर पूरा हो जायेगा तो फिर आपको एडसेन्स अकाउंट को वेरिफाई करना होगा। जिसमें आपको एडसेन्स एक पिन कोड आपके एड्रेस पर भेजेगा। जिसे आप सबमिट करने के बाद आपको एडसेन्स अकाउंट वेरिफाई हो जायेगा। और जब आपका 100 डालर पूरा हो जायेगा तभी आप एडसेन्स अकाउंट से अपना पैसा अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है।
नोट -इसके बाद आप गूगल एडसेन्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। या गोण्डा लाइव न्यूज में नीचे दाहिने तरफ एडसेन्स लिखा हुआ है । आप उस पर क्लिक करके एडसेन्स के बारे में और भी कुछ विस्तार से जान सकते है।
- क्लिक कर जाने-गूगल एडसेन्स अकाउंट में एड्रेस और पिन कैसे वेरिफाई करे ?
- क्लिक कर जाने-गूगल एडसेन्स अकाउंट में एड्रेस को बगैर और पिनकोड कैसे वेरिफाई करे ?
- क्लिक कर जाने-ससपेन्ड यूट्यूब चैनल को रिकवर कैसे करे ?
मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने 01-यूट्यूब चैनल को monetization Enable करके Adsense से आसनी के साथ कनेक्ट करना समझ गये होगें। हां यदि आप लोगो को यह आर्टिकल समझने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो। आप लोग इसके लिए हमें रिप्लाई करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता है कि हम किसी भी समस्या का त्वरित निदान करे। हां यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो आप लोग इसे सोशल साइट पर जरूर शेयर करे जिससे किसी नये यूट्यूबर को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।