मित्रो आज कल आपको प्रत्तेक ब्लाग या वेबसाइट में सोशल प्लगिंग,शेयर और लाइक बाटन जरूर देखने को मिल जायेगे। आप इस बात से बखूबी अन्दाजा लगा सकते है कि आज के समय ब्लागर सोशल प्लेटफार्म का जमकर फायदा उठा रहा। और यदि देखा जाए तो ट्विटर और फेसबुक दुनिया में सबसे अधिक प्रयोग होने वाला प्लेटफार्म है,और इन सब में फेसबुक सबसे बडा प्लेटफार्म है। आज हम आपको इन सबसे अलग हट कर जानकारी देने जा रहा हूं फेसबुक पेज फीड विजेट के बारे में। जैसा कि आप सभी जानते है कि ब्लागर ब्लाग या वेबसाइट हो लगभग अधिकांश लोग अपने फेसबुक अकाउंट का फायदा उठाते हुए ब्लाग या वेबसाइट में फेसबुक पेज फीड विजेट लगाते है। जिससे समाने वाला विजिटर प्रभावित हो सके और साथ ही साथ फेसबुक पर पेज लाइक की संख्या में भी बढोत्तरी हो सके। यह तो आप सभी जानते है कि फेसबुक पेज जितना ही लाइक होता है। उतना ही हमारे ब्लाग का जमकर प्रमोशन भी होता है।
फेसबुक पेज फीड विजेट क्या है ?
फेसबुक पेज फीड विजेट एक छोटा सा बाक्स होता है जिसके एचटीएमएल कोड हमारे ब्लाग गैजेट में एड करने के बाद आटोमेटिक ब्लाग या वेबसाइट में प्रदर्शित होता है। ब्लाग या वेबसाइट विजिटर इस एम्बेड बाक्स में सभी ट्विट्स स्क्राल करके पढ सकता है। और इसी के साथ वह इसे लाइक और शेयर और लाइक भी कर सकता है। यही नही विजिटर लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट फेसबुक पेज प्रोफाइल पर भी जा सकता है।
फेसबुक पेज फीड विजेट लगाने के क्या फायदा है ?
इस विजेट को हमारे ब्लाग या वेबसाइट में लगाने से विजिटर वेबसाइट पर ही हमारे ब्लाग फेसबुक पेजमें हिस्सा ले सकता है। जिससे हमे ज्यादा से ज्यादा लाइक,शेयर मिलने के चांस होते है। आप तो अच्छे से जानते होगें कि जब किसी के बारे में कोई चर्चा करता हो रहा हो तो उसमें अधिकांश लोग भागीदार होते है। यदि हमे अपने ब्लाग या वेबसाइट को बहुत कम समय में पापुलर होना है तो सोशल प्रोफाइल को अपने ब्लाग या वेबसाइट में लगाना आवश्यक होता है।
ब्लाग या वेबसाइट में फेसबुक पेज फीड प्लगिंग कैसे एड करे ?
मित्रो इसके लिसए आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा,जिससे आपको अपने ब्लाग या वेबसाइट में फेसबुक पेज फीड प्लगिंग लगाने में आसानी हो सके।
स्टेप-संख्या-01-
ब्लाग या वेबसाइट पर फेसबुक पेज प्रदर्षित करने के लिए सबसे पहले आपको कोड जनरेट करने की जरूरत होगा। जो आपको डेवलेपर फेसबुक पर जाकर आसानी के साथ अपने फेसबुक पेज का कोड जनरेट कर अपने ब्लाग या वेबसाइट पर लगा सकते है। इसके लिए आपको दिये गये कुछ स्टेप को फालो करना होगा।
01-इसके लिए आप सबसे पहले developers-facebook-page-plugin पर क्लिक करके जाना होगा।
02-इसके बाद अब आप फेसबुक पेज क्रिएट करने के लिए page-plugin बाटन पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02-
इसके बाद फेसबुक डेवलेपर का एक पपअप विन्डो ओपेन होगा,जिसमें आपको अपने पेज क्रिएट करने के लिए यूआरएल टैब ऊचाई और चैडाई को सेट करना होगा।
- 01- Facebook Page URL - इसमें आप अपने फेसबुक पेज का URL सबमिट करे।
- 02-इसके बाद अब आप Tabs में अपने फेसबुक पेज का timeline सबमिट करे।
- 03-इसके बाद अब आप अपने फेसबुक पेज का चैडाई Width की साइज को सबमिट करे।
- 04-इसके बाद अब आप अपने फेसबुक पेज का ऊचाई Height सेट करे।
- 05-इसके बाद अब आप Adapt to plugin container width [?] को टिकमार्क कर दे।
- 06-इसके बाद अब आप Show Friend's Faces [?] को टिकमार्क कर दे।
- 07-इसके बाद अब आप Get Code बाटन पर क्लिक करे।
स्टेप-संख्या-02-
आप जैसे ही Get Code बाटन पर क्लिक करेगें एक नया पपअप विन्डा ओपेन होगा जिसमें आपके फेसबुक पेज का जनरेट कोड दो प्रकार का ओपेन होगा। जिसे आप अपने ब्लाग या वेबसाइट में लगाकर अपने ब्लाग या वेबसाइट के पेज पर प्रदर्शित कर सकते है।
01- चरण 1-इसे आपको अपने ब्लाग या वेबसाइट में एक बार अपने बॉडी पर जावास्क्रिप्ट एसडीके को शामिल करें, ओपनिंग बॉडी टैग के ठीक बाद आदर्श रूप से।
Step 1: Include the JavaScript SDK on your page once, ideally right after the opening body tag.
02- चरण 2- इसके आपको अपने ब्लाग या वेबसाइट में इस कोड को जहाँ भी आप चाहते हैं कि प्लगइन आपके पेज पर दिखाई दे वहा पर इस कोड को एड कर दे। वैसे फिर हाल अधिकतर इस कोड को ब्लाग या वेबसाइट के साइडबार में एड किया जाता है।
Step 2: Place this code wherever you want the plugin to appear on your page.
नोट-दिये गये इन दोनो कोड को अलग-अलग कापी करके सुरक्षित रख ले
ब्लाग या वेबसाइट में फेसबुक पेज कोड कैसे एड करे ?
इसके लिए आप दिये गये स्टेप को फोलो करे या इमेज के अनुसार कार्य करे आपके ब्लाग या वेबसाइट में आसानी के साथ फेसबुक पेज एड हो जायेगा।
स्टेप-संख्या-01-
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लाग या वेबसाइट में लागिंन करे।
- 01-इसके बाद अब आप लेआउट layout पर क्लिक करे।
- 02-इसके बाद अब आप add a gadget बाटन पर क्लिक करे।
- 03-इसके बाद अब आप HTML/java script बाटन पर क्लिक करे।
- 04-इसके बाद अब आप खाली बाक्स में स्टेप-01-कोड code सबमिट करे।
- 05-इसके बाद अब आप SAVE बाटन पर क्लिक करे।
- 06-इसके बाद अब आप व्यवस्था सेव करे save arrangement पर क्लिक करके इस कोड को सुरक्षित सेव कर ले।
- 07-इसके बाद इस कोड को कम्प्यूटर के माउस से खीच कर step-01-code के स्थान पर कर दे और save arrangement पर क्लिक करके इस कोड को सुरक्षित सेव कर ले।
नोट-इसके बाद अब आपको अपने फेसबुक पेज का दूसरा कोड ऊपर बताये गये प्रक्रिया के अनुसार लगाना है। और जब आपका कोड सेट हो जाये तो इसे भी अपने कम्प्यूडर के माउस से खीच की ब्लाग के साइड विजेट 08- पर खीच कर सेट कर दे। इसके बाद अब आप फिर व्यवस्था सेव करे save arrangement पर क्लिक करके इस कोड को सुरक्षित सेव कर ले।
लीजिए मित्रो अब आपका ब्लागर ब्लाग में facebook page widget कैसे लगाये ? सफलता पूवर्क बनकर तैयार हो गया। मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने ब्लागर ब्लाग में facebook page widget कैसे लगाये ? How to put facebook page widget in blog? करने का तरीका समझ लिया होगा । हां यदि आपको रिलेटेड आर्टिकल समझने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रहा हो। आप इसके लिए हमें रिप्लाई करके अपने समस्या से अवगत करा सकते है। हमारा प्रयास होता है कि हम किसी भी समस्या का त्वरित निदान करे। यदि आप ब्लॉगर ब्लॉग में फेसबुक पेज विजेट लगाने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें, या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।