गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

Gzip compression enable कैसे करे ? लोडिंग स्पीड फास्ट के लिए

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम वर्डप्रेस ब्लाग की लोडिंग स्पीड को बढाने के लिए Gzip compression enable कैसे करे के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। क्योकि गूगल ने ब्लाग या वेबसाइट की स्पीड को अपने रैकिंग फैक्टर में शामिल कर लिया है। इससे सभी ब्लागरो को अपने ब्लाग की लोडिंग स्पीड को फास्ट करने की चिंता बना रहता है। और हमे वर्डप्रेस ब्लाग पर सबसे बडी सुविधा मिला हुआ है। हम वर्डप्रेस ब्लाग में Gzip compression enable  करके अपने ब्लाग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढा सकते है। परन्तु यदि आपने इस तरफ ध्यान नही दिया तो ऐसे में आपका ब्लाग गूगल सर्च कन्सोल में रैंक प्राप्त नही कर पायेगा। और इस वजह से आपका पोस्ट भी गूगल में प्रदर्शित नही होगा। इस लिए हमें इसे अनदेखा नही करना चाहिए बल्कि इसे गंम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही कर अपने ब्लाग की लोडिंग स्पीड को बढा देना चाहिए। क्योकि आपके ब्लाग की लोडिंग स्पीड जितना ही फास्ट होगा उतना ही तेजी के साथ आपके पोस्ट गूगल में प्रदर्शित होगें। 

Gzip compression  क्या है और यह कैसे कार्य करता है ?

मित्रो यह एक डिफाल्ट एल्गोरिथम पर बना हुआ प्रोग्राम होता है। जिसमें LZ77 और Huffman coding  का प्रयोग किया जाता है। जिसे आप सर्वर के लिए फाइल कम्प्रेस भी कह सकते है। जब हम वर्डप्रेस ब्लाग पर इसकी सेटिंग्स करते है तो यह हमारे बहुत से फाइल को कम्प्रेस करके उसका साइज बहुत कम यानि की छोटा कर देता है। इससे जो विजिटर ब्लाग को ओपेन करने के लिए सर्वर को रिक्वेस्ट भेजते है। उसके ब्राउसर को एक कम्प्रेस किया हुआ फाइल सेन्ट कर देता है। जिसके फलस्वरूप् ब्लाग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड फास्ट हो जाता है।  यदि किसी ब्लाग पर Gzip compression enabled ना हो तो आप ऐसे में जब अपने ब्लाग या वेबसाइट का स्पीड चेक करेगें तो उसमें आपको एक आवश्यक चीज दिखाई देगा कि उसमें सर्वर रिक्वेस्ट बहुत अधिक होता है। और यह जाहिर सी बात है कि जिस किसी ब्लाग या वेबसाइट की सर्वर रिक्वेस्ट अधिक होगा उसके ब्लाग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड भी बहुत कम होगा। 

Gzip compression enabled  करने के हमें क्या-क्या फायदे हो सकते है ?

  • 01- इससे आपके सर्वर पर लोड बहुत कम पडता है।
  • 02-इससे आपके होस्टिंग सर्वर की बैंडविथ की बहुत बचत होता है। 
  • 03-सर्वर और ब्राउसर के बीच डाटा पैकेट्स बहुत तेजी के साथ फ्लो होता है जिसके आपके साइट की लोडिंग स्पीड इम्प्रूव होता है। 
  • 04-जब आपके साइट की स्पीड फास्ट होगा तब आपके साइट के प्रति लोगो का उत्साह बढेगा।
  • 05- ब्लाग की स्पीड अच्छा होने की वजह से ब्लाग के गूगल रैकिंग में सुधार होता है।
  • 06- Gzip compression  से साइट की लोडिंग स्पीड फासट होता है। जिससे साइट के बाउंस रेट कम हो जाते है। क्योकि प्रत्तेक यूजर कम समय में जानकारी प्राप्त करना चाहता है। 
  • 07-यदि आपके ब्लाग का साइज 01 एमबी का है तो आप उसे इसके द्वारा 300-400 केबी का कर सकते है। जिसके वजह से आपके साइट का सर्वर रिक्वेस्ट बनता है और इससे पेज आसानी के साथ लोड हो जाता है। 

नोट-Apache server  हमें दो प्रकार का compression आफ्शन प्रदान करता है। 
जिसमें एक होता है मोड डिफाल्ट जिसे कोई भी बहुत आसानी के साथ इसे सेट कर सकता है। और दूसरा होता है मोड जिप इसका सेटिंग्स करना आसान नही होता। सभी होस्टिंग कम्पनियो के साथ लेकिन ये डिफाल्ट से अधिक शक्तिशाली होता है। जिससे आपके साइट पर प्री कम्प्रेस कन्टेन्ट बन जाता है।  और आज के समय में मोड डिफाल्ट को ही शेयरिंग होस्टिग के लिए सभी वेबमासटर अपने ब्लाग या वेबसाइट को फास्ट करने के लिए प्रयोग करते है। 

Gzip compression टेस्ट कैसे करे ?

Image SEO Friendly
अक्सर वर्डप्रेस ब्लागर अपने ब्लाग पर कोई ना कोई कैच प्लगिंग का प्रयोग करते है। और मै इन सब में वर्डप्रेस फास्टेस्ट कैच प्लगिंग का उपयोग करता हू। 

इस प्रकार के प्लगिंग में पहले से ही Gzip compression  के आफ्शन मौजूद होते है। जिन्हे हम इनेबल करके सर्वर रिक्वेस्ट को कम कर सकते है। हालाकिं कैच प्लगिंग से उतना अधिक फायदा नही हो पाता है जितना आपके लिए आवश्यक होता है। इस लिए इसे सक्रिय करने के लिए Gzip compression code  का प्रयोग करके आप अपने ब्लाग या वेबसाइट का पेज की साइज को आसानी के साथ छोटा कर सकते है। इससे आप यह अनुभव करेगें कि आपके साइट का सर्वर रिक्वेट पहले की तुलना में काफी कम हो जाता है। जिसका परिणाम यह होता है कि आपके साइट का पेज का लोडिंग स्पीड भी फास्ट हो जाता है। 

नोट-यदि आप कैच प्लगिंग या किसी अन्य प्लगिंग का प्रयोग कर रहे है तो आप इसके लिए अपने ब्लाग का Gzip compression यदि चाहे तो आप इसे चेक करके देख सकते है। कि यह ठीक प्रकार से कार्य कर रहा है या नही। इसे चेक करने के लिए Gzip compression checker tools का उपयोग करके आप चेक कर सकते है। यदि आपका इनेबल होगा तो वह नीचे दिये गये इमेज के अनुसार प्रदर्शित होगा। 

इस इमेज में आपको यह स्पष्ट दिखाई दे रहा होगा कि साइट का वर्जिनल साइज 35734 बाइट्स है। और कम्प्रेस साइज 8555 बाइट्स है इसका मतलब यह है कि 27 केबी का अन्तर हुआ है जिसके वजह से फाइल 76 प्रतिशत कम्प्रेस हुआ है। 

वर्डप्रेस ब्लाग में Gzip compression htaccess method  से कैसे इनेबल करे ?
फिरहाल इसके लिए वैसे तो प्लगिंग भी फ्री में उपलब्ध होता है। परन्तु इसके लिए किसी भी तरह का प्लगिंग का प्रयोग करना उचित नही। आप यदि चाहे तो इस कार्य को बगैर प्लगिंग के ही आसानी के साथ कर सकते है। आप संम्भवतः Yoast seo plugin  का प्रयोग अवश्य करते होगें। आप यदि चाहे तो आप इसी के द्वारा htaccess file में एक कोड को एड कर सकते है जिसकी जानकारी हम आपको उपलब्ध करायेगें।  

इसके लिए आपको कुछ दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। जिससे आपको Gzip compression enable  करने में सुविधा  हो सके। 
दिशा-निर्देश-संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने वर्डप्रेस ब्लाग के डेशर्बोड को लागिंन करे।
02-इसके बाद आप SEO पर जाये।
03-इसके बाद आप Tools पर क्लिक कर दे। 
04- इसके बाद अब आप file editor  पर क्लिक कर दे और नीचे की तरफ जहा आपको htaccess file  दिखाई देगा। 

नोट-आप अधिक जानकारी के लिए htaccess file  कैसे इडिट किया जाता है आप क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
दिशा-निर्देश-संख्या-02
01-इसके बाद अब आप नीचे दिये गये कोड को अपने htaccess file  में  सबसे नीचे कापी करके पेस्ट करने के बाद उसे सुरक्षित सेव कर ले।

नीचे दिये गये Gzip compression enable कैसे करे ? की कोड को क्लिक कर डाउनलोड कर ले-
नोट-इस कोड में text compression , css compressor, js compressor, के साथ-साथ image,fonts  के लिए भी दिशा-निर्देश सेट किया गया है। इस तरह का फाइल को Gzip compression में शामिल किया गया है। 

मित्रो अब हमें उम्मीद है कि आप लोगो ने अपने ब्लाग या वेबसाइट में wordpress optimization gzip compression enable  करना अच्छे से समझ गये होगें। फिर भी यदि आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई समस्या उत्पन्न होता है तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल भेज कर या दूरभाष पर सम्पर्क करके या कमेन्ट के माध्यम से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा करके इस पोस्ट से सम्बन्धित समस्या का निदान प्राप्त कर सकते है। 

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"