Facebook Instant Articles क्या है :भारत में फेसबुक के करीब 213 Million users है। जिसमें से बहुत सारे लोग अपनी मोबाईल में भी Facebook app का प्रयोग करते है। परन्तु क्या आप को पता है, आप फेसबुक से पैसे भी कमा सकते है। जी हा दोस्तों अगर आप के पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है। तो आप उन्ही ब्लॉग या वेबसाइट के आर्टिकल के पोस्ट को फेसबुक में प्रकाशित करके पैसे कमा सकते है! वैसे भी अगर आप के पास फेसबुक पेज है। तो उस पेज पर आप ने Facebook Instant Articles feature को जरुर देखा होगा। परन्तु यदि आप ने अभी तक Facebook Instant Articles के बारे में नहीं सुना है। तो आज में आप लोगो को इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराएँगे Facebook Instant Articles क्या है और इसे वेबसाईट में कैसे Enable करे?
Facebook Instant Articles एक ऐसा फ्यूचर है। जिस की मदद से आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को, अपने फेसबुक पेज पर direct publish करके पैसे कमा सकते हो। आप ने देखा होगा की जब हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट का पोस्ट, अपने फेसबुक पेज पर प्रकाशित करते है। और जब कोई विजिटर उस पोस्ट के उपर क्लिीक करता है। तो उस ब्लॉग के पोस्ट का लिंक एक ब्राउसर में ओपन होता है। लेकिन Facebook Instant Articles feature के जरिये, कोई भी विजिटर उस ब्लॉग के content को, उसी पेज पर देख सकता है। आप को बता दे की ये फ्यूचर केवल फेसबुक के mobile application users के लिए ही है।
फेसबुक ने इस फ्यूचर को 12 May, 2015 को लांच किया था। उस समय यह फ्यूचर कुछ सलेक्ट publisher को ही दिया गया था। लेकिन फेसबुक ने इस फ्यूचर को अब सभी प्रकाशक के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। तब यह फ्यूचर केवल फेसबुक के iOS application के लिए ही उपलब्ध था। परन्तु अब यह सभी Android users के लिए भी उपलब्ध हो गया हैं। अब कोई भी प्रकाशक इसे अपने फेसबुक पेज में add कर सकता है। जब एक बार कोई भी publisher Facebook Instant Articles को अपने फेसबुक पेज में enable कर देता है, तो facebook आप के ब्लॉग के हर एक न्यू पोस्ट को instant article के रूप में automatically ही आप के फेसबुक पेज पर पोस्ट करता रहेगा।
फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल के फीचर्स-
इस फ्यूचर से हर एक प्रकाशक को फायदा मिलेगा। अगर आप का फेसबुक पेज में इस के लिए approve हो जाता है। तो आप इस फ्यूचर से बहुत सारे फायदे का लाभ उठा पाएंगे। चलिए मै आप को इसके कुछ फायदों के बारे में बता देता हु।
विज्ञापन : Instant article में आप विज्ञापन दिखा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसके लिए फेसबुक आपसे किसी भी तरह का कोई कमीशन भी नहीं लेगा। विज्ञापन कैसे लगाना है, इस के लिए आप फेसबुक के guideline को जरुर पढ़ ले। ताकि विज्ञापन लगाने में आप को आसानी हो।
एनालिटिक्स : फेसबुक ने बताया है की instant articles, Google Analytics और ऐसे ही कुछ famous online activity tracking tools को सपोर्ट करता है। जिसके द्वार आप जान पायंगे की आप के किस पोस्ट पर कितने विजिटर हुए, कौन से देश से आये, इस के अलावा आप और भी बहुत कुछ देख पायेगे। फेसबुक का कहना है की आपको एक अलग से टूल दिया जाएगा जिससे आप अपने पोस्ट को track कर पायेगे।
लोड होने का समय : फेसबुक टीम का कहना है की instant articles पहले से 10 गुना जल्दी लोड होंगे। जिस के कारण अब कोई भी मोबाईल users, अपने स्मार्टफोन पर किसी भी content को जल्दी से पढ़ पाएंगे। इससे readers और प्रकाशक दोनों को ही फायदा मिलेगा।
केवल मोबाइल के लिए : Facebook Instant Articles features सिर्फ mobile users के लिए ही है यह सिर्फ और सिर्फ मोबाइल में ही कार्य करेगा।
स्वरूपण- Formatting : Instant Articles को आप अपने हिसाब से customize कर पायेगे। जैसे की आप के पोस्ट का text, logo, link color, background और भी बहुत कुछ।
फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल को कैसे इनेबल करें?
अगर आप यह सोच रहे है की आपके विजिटर आपके फेसबुक के पोस्ट को बिना इंतजार किये ही पढ़े। तो उसके लिए आपको Facebook Instant Articles feature को enable करना होगा। और जैसे ही इसे अपने फेसबुक में enable कर देते है। तो इससे आप अपने ब्लॉग के लिए बहुत सारे traffic भी ला पाएंगे। क्यों की ये आपके ब्लॉग के feed को automatically आपके पेज में add कर देता है। जिससे आपके विजिटर उसे जल्दी से पढ़ पाते हैं। तो चलिएअब जानते है की Facebook instant articles को अपने फेसबुक पेज पर कैसे enable करे?
जब आप इस फ्यूचर के लिए अप्लाई करेगे। तो फेसबुक आपके पेज को manually verify करेगा, और यह चेक करेगा की आप इसके लिए योग्य eligible है या नहीं। चलिए अब हम इसके बारे में जान लेते है।
स्टेप-01: सबसे पहले आप अपने ब्राउसर में https://instantarticles.fb.com लिंक को ओपन करके Sign Up कीजिये।
स्टेप-02 : Sign Up करते ही आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ से आप वो फेसबुक पेज सलेक्ट कर सकते हैं जिसके लिए आप instant articles tool को enable करना चाहते हैं.
स्टेप-संख्या 01 :
01-अपने फेसबुक पेज में instant articles को enable करने के बाद, आप फेसबुक पेज में जाकर settings पर क्लिक करे ।
02- इसके बाद आप स्क्रॉल करें Instant Articles में जाकर configuration page को हमेशा access कर पाएंगे। इसके लिए आप instant articles पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा ।
03-इसके बाद अब Connect Your Site का चयन कर क्लिक करें चयन कर क्लिक करें।
स्टेप-संख्या 02 :
01-इसके बाद आप स्क्राल करके नीचे जाए और Connect your site में नीचे एक एचटीएमएल HTMLकोड दिया हुआ है। आप html कोड को कापी करे । इसके बाद आप html कोड को ब्लॉग ओपन करके ब्लॉग के <head> पेस्ट कर दे।
नोट- परन्तु यदि आप वर्डप्रेस user है तो आप Instant Articles for WP plugin का use करे।
01-अपने फेसबुक पेज में instant articles को enable करने के बाद, आप फेसबुक पेज में जाकर settings पर क्लिक करे ।
02- इसके बाद आप स्क्रॉल करें Instant Articles में जाकर configuration page को हमेशा access कर पाएंगे। इसके लिए आप instant articles पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा ।
03-इसके बाद अब Connect Your Site का चयन कर क्लिक करें चयन कर क्लिक करें।
स्टेप-संख्या 02 :
01-इसके बाद आप स्क्राल करके नीचे जाए और Connect your site में नीचे एक एचटीएमएल HTMLकोड दिया हुआ है। आप html कोड को कापी करे । इसके बाद आप html कोड को ब्लॉग ओपन करके ब्लॉग के <head> पेस्ट कर दे।
नोट- परन्तु यदि आप वर्डप्रेस user है तो आप Instant Articles for WP plugin का use करे।
02-कोड paste करने के बाद आप अपने ब्लॉग का URL डाले ।
03-इसके बाद अब आप सबमिट URL की बटन के उपर क्लिक करें।
नोट- Blog successfully claim हो जाने के बाद आपको अपने ब्लॉग का RSS Feed URL add करना है।
03-इसके बाद अब आप सबमिट URL की बटन के उपर क्लिक करें।
नोट- Blog successfully claim हो जाने के बाद आपको अपने ब्लॉग का RSS Feed URL add करना है।
स्टेप-संख्या 03 :
01- इसके बाद अब आप “Production RSS feed” पर क्लिक करे ।
02-इसके बाद अब आप अपने ब्लॉग के RSS feed URL को खाली जगह में सबमिट कर दे ।
03-इसके बाद अब आप सबमिट URL की बटन के उपर क्लिक कर दे ।
नोट :यदि आप अन्य यूजर है तो अब आप अपने हिसाब से instant articles की style select कर जैसे logo, color etc. और save कर दे।
नोट : परन्तु यदि आप एक ब्लॉगर user है तो आप इसके लिए अपने ब्लॉग के deshboard >> Settings >> Others >> Site feed पर जाये और Allow Blog Feed के सामने “Full” को Select कर सुरक्षित सेव कर ले।
तो मित्रों इस तरह से आप
Facebook instant articles के लिए apply कर सकते है। अप्लाई करने के बाद आप को कम से कम 4 से 5 दिन का इंतजार करना होगा। यदि अप्रूवल हो जाता है, तो फेसबुक आपके ब्लॉग के आर्टिकल को आपके फेसबुक पेज पर दिखा शुरू कर देगा। इसी के साथ अब मै उम्मीद करता हूँ की अब आप लोगो को फेसबुक Instant Articles क्या है और इसे कैसे Enable करे“। यदि फिर भी इसे enable करने में कोई समस्या आती आती है। तो आप इसके लिए हमें कमेन्ट के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते है ।
Facebook instant articles के लिए apply कर सकते है। अप्लाई करने के बाद आप को कम से कम 4 से 5 दिन का इंतजार करना होगा। यदि अप्रूवल हो जाता है, तो फेसबुक आपके ब्लॉग के आर्टिकल को आपके फेसबुक पेज पर दिखा शुरू कर देगा। इसी के साथ अब मै उम्मीद करता हूँ की अब आप लोगो को फेसबुक Instant Articles क्या है और इसे कैसे Enable करे“। यदि फिर भी इसे enable करने में कोई समस्या आती आती है। तो आप इसके लिए हमें कमेन्ट के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते है ।
फेसबुक Instant Article WordPress plugin को configure कैसे करे ?
01-इस plugin को use करना शुरू करने के लिए आपको Facebook App ID और APP secret को add करना है। इसके लिए, आपको एक Facebook एप बनानी होगी, जोकि बहुत आसन है. इसके लिए नीचे दिए गए steps को follow कीजिये और ये सब 5 minutes में हो जायेगा।02-इसके लिए आप इस पेज पर जाईये और फिर “Add a New App” के button पर click कीजिये बाद एक नया पप अप विंडो ओपन होगा ।
03इसके बाद नीचे दिये गये इमेज के अनुसार सब कुछ सबमिट कर ले। इसके बाद अब आप अन्त में “Create App ID” बाटन पर क्लिक करे इसके बाद आप से कैप्चा कोड को वेरिफाई करे और सब,आईटी कर दे इसके बाद आप अगले पेज में पहुच जायेगें जहां पर आपको
04-इसके बाद अब आप अपने वेबसाइट के URL को बिना “HTTP://” के enter कीजिये,“Next” पर click कीजिये और फिर “Skip quick start guide” पर click कीजिये page पर आपको App ID और App Secret दिखेगा। आप इसके लिए इमेज के अनुसार सब कुछ सबमिट कर ले ।
05-आपको अपनी नयी app को live भी करना होगा। App Review पर click कीजिये और फिर toggle को “yes” में बदल दीजिये इससे आपकी app live हो जाएगी।
06-Facebook Instant Article WordPress plugin में वापिस जाईये. App ID और App Secret को WordPress plugin में copy कीजिये।
07-“Next” पर click कीजिये और आपको Facebook में login करने का option दिखेगा। उस पर click कीजिये, अपनी login को validate कीजिये और drop-down में से अपना Facebook fan page select कीजिये। और इसके बाद आप “Next” पर click कीजिये ।
मित्रों अब आपकी मेहनत सफल रहा आप बधाई के पात्र है। अब आपके GFacebook Instant Articles क्या है और इसे वेबसाईट में कैसे Enable करे? अब आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी । यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो आप कमेन्ट के माध्यम से अवगत करा सकते है । मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।