मित्रो आज हम आप लोगो को ब्लागर ब्लाग में इमेज को कापी पेस्ट होने से कैसे बचाये । यानि की ब्लागर में इमेज पर राइट क्लिक डिसेबल कैसे करे। जिससे कोई भी विजिटर हमारे ब्लाग आर्टिकल पर पोस्ट इमेज को चोरी होने से कैसे बचाये। हालाकिं मित्रो मैने आप लोगो को अगले पोस्ट में यह बताया था कि ब्लाग के कन्टेन्ट को कापी पेस्ट होने यानि की चोरी होने से कैसे बचाये। परन्तु हमारे बहुत से मित्रो व विजटिरो ने ब्लाग की इमेज को चोरी होने से बचाने के लिए आग्रह करते रहे। हालाकिं उस समय मुझे स्वंय इसके बारे में जानकारी नही था कि आखिर ब्लाग के इमेज को चोरी होने से कैसे बचाये। परन्तु अब मित्रो आप लोगो को इस समस्या से दो-चार नही होना पडेगा। अब आपके समस्या का समाधान हो चुका है। और आज हम आप लोगो को ब्लाग के इमेज को चोरी होने से कैसे बचाये के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायेगे।
मित्रो आजकल लोगो में पैसा कमाने की लत इस तरह हावी है कि वे किसी भी हद तक जाने को तैयार है। बहुत से ऐसे लोग होते है जो पोस्ट के कान्टेन्ट को तो कापी कर ही लेते है,साथ ही ब्लाग पोस्ट के इमेज को भी कापी पेस्ट कर लेते है यानि की एचटीएमएल कोड को भी कापी कर लेते है। जिससे हमारे ब्लाग की इमेज भी कापी हो जाता है। इससे वे बगैर मेहपत किये ही बैठे बैठाये इनकम करता है। आज के समय लोग पोस्ट ही नही बल्कि इमेज को भी कापी कर लेते है। जिससे हमारे सभी मेहनत पर बैठे बैठाये पानी फिर जाता है। जब कोई हमारा इमेज कापी कर लेता है तो गूगल उसको पेनाल्टी लगा देता है। लेकिन कभी-कभी गूगल कापीराइट को असली और हमे दोषी समझ कर हमको ही पेनाल्टी लगा देता है जिससे हमे काफी नुकसान होता है। यही नही जब हमारे ब्लागर से अधिक इमेज कापी पेस्ट होने लगता है तो इससे हमारे ब्लाग के एसईओ प्रभावित होने लगता है। जब कोई हमारे ब्लाग से कन्टेन्ट और इमेज कापी होने लगता है तो गूगल सर्च इंजन यह समझ लेगा कि हम कापीराइट से बचने की कोशिश नही करते है। जिससे वह हमारे ब्लाग को पेनाल्टी दे देगा इस लिए हमे अपने ब्लाग के कन्टेन्ट और इमेज को कापी पेस्ट होने यानि की चोरी होने से बचाना आवश्यक हो जाता है।
ब्लॉगर इमेज को कापी होने से कैसे बचाये ?
मित्रो बहुत से नये ब्लागरो के दिमाग में यह सवाल भी आता होगा कि इमेज को कापीराइट से क्यो बचाये। ऐसे में मै उन सभी नये ब्लागरो को आगाह करना चाहता हू कि जब हमारे ब्लाग का इमेज कापी करता है तो ऐसे में उसको तो नुकसान होता ही है। परन्तु साथ-साथ हमें भी इसका खामियाजा भुगतना पडता है। यदि इसे हम साधारण भाष में कहे तो जब कोई हमारे ब्लाग से इमेज कापी करता है तो इससे हमारे ब्लाग की एसईओ में नकरात्मक प्रभाव पडता है। और सबसे बडी बात गूगल जैसी कम्पनी कापी राइट के मामले में बहुत चौकन्ना रहते है। और कभी-कभी तो गूगल जो कापी करता है उसके बदले में हमे ही दोषी समझ कर सजा दे देता है। गूगल को इससे अधिक कन्फ्यूजन पैदा होता है की कौन ओरिजनल है और कौन कापीराइटर ! क्योकि जो भी कापी करता है तो वह उसमें अपना दिमाग का प्रयोग करता है। वह इमेज के डिस्क्रप्शन को बदल देता है। इस लिए गूगल को ऐसे में कन्फ्यूजन पैदा हो जाता है और वह अपराधी को छोड कर हमको ही सजा देने लगता है।
ब्लाग इमेज को कापीराइट होने से कैसे रोके ?
मित्रो इमेज को कापीराइट करने से रोकने के लिए वैसे तो कई विधियां उपयोग में लाई जाती है। परन्तु इन सभी विधियो में प्रमुख कारगर विधियो का हम नीचे उल्लेख कर रहे है।
01-डिसेबल हाट लिकिंग
मित्रो बहुत से विजिटर हमारे ब्लाग के सिर्फ पोस्ट टेक्स्ट को ही कापी करते है। परन्तु इसके कुछ जानकार कापीराइटर ऐसे होते है जो कि ब्लाग के कन्टेन्ट के स्रोत से एचटीएमएल से ही कापी कर लेते है। इससे उसे इमेज को डाउनलोड करके अपने सर्वर में अपलोड करना नही पडता है। इमेज हमारे सर्वर में ही होता है परन्तु उसके ब्लाग में डिस्प्ले होता है। इससे उसको तो बहुत फायदा होगा क्योकि इमेज उसके सर्वर में नही होगा जिससे इमेज फास्ट डिस्प्ले होगा। इससे हमें नुकसान यह होता है कि इमेज हमारे सर्वर में होगा जिससे उसको तो फायदा होगा परन्तु हमारा सर्वर धीमा हो जायेगा। जिसका ब्लाग शेयर होस्टिंग में होता है सर्वर डाउन हो जाता है। और वह ठीक प्रकार से कार्य नही करता है ,इसी को हाट लिकिंग कहा जाता है लगभग कापीराइटर इसी तरह करता है ।
ब्लाग पोस्ट के चित्रो को राइट क्लिक करके उसे कैसे निष्क्रिय करे ?
मित्रो ब्लागर ब्लाग पोस्ट के चित्रो को राइट क्लिक करके उसे कैसे निष्क्रिय करे। को करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है,बस इसके लिए आपको दिये गये कुछ आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करना होगा जिससे आपको ब्लाग पोस्ट के चित्रो को राइट क्लिक करके उसे कैसे निष्क्रिय करना आसान हो जायेगा।
दिशा-निर्देश-संख्या-01
- सबसे पहले आप ब्लागर डेशबोर्ड में लागिंन करे।
- अब आप Theme पर क्लिक करे।
- अब आप Customize पर क्लिक करे।
- अब आप EDIT HTML पर क्लिक करे इसके बाद एक नया पप अप विंडो ओपन होगा ।
दिशा-निर्देश-संख्या-02
- 01-इसके बाद अब आप कम्प्यूटर टाइप राइटर से Ctrl+F टाइप कर प्रेस करे।
- 02- इसके बाद अब आप </head> सर्च करे और इसके बाद अब आप नीचे दिये गये कोड को कापी करके </head> के ठीक नीचे पेस्ट कर दे।
नोट-यदि आप ब्लॉगर इमेज पर राइट क्लिक डिसेबल कोड को वायरस मुक्त कापी करना चाहते है। तो आप इसके लिए डाउनलोड बाटम पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले। और आप इसे सुरक्षित तरीके से अपने ब्लाग में कापी कर सकते है ।
नोट-दूसरे विधि में ब्लॉगर इमेज पर राइट क्लिक डिसेबल कोड नीचे दिया गया है आप इसे भी कापी कर सकते है। परन्तु अक्सर हमने देखा है कि इस तरह के कोड को कापी करने से अक्सर वायरस आ जाता है जिससे इन कोडो को कार्य करने में संशय होता है।
वर्डप्रेस ब्लाग पोस्ट के चित्रो को राइट क्लिक करके उसे कैसे निष्क्रिय करे ?
WordPress – ब्लॉग में Login होने के बाद Appearance ->Editor में जाएँ. उसके बाद यह style.css पर click कीजिए और last में code paste करके save changes बटन पर click करें। इस तरीके से आप बिना किसी plugin के image selection को disable कर सकते हो और अपने ब्लॉग की image को copy होने से बचा सकते हो।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक कर पढ़े -
कैसे ब्लागर या वर्डप्रेस वेबसाइट में एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट कोड पेस्ट करे ?
मित्रो अब मुझे उम्मीद है कि आप लोगो ने अपने ब्लगार ब्लाग में सफलता पूर्वक ब्लॉगर इमेज पर राइट क्लिक डिसेबल कोड को कापी पेस्ट करना अच्छी तरह से समझ गये होगें। और अब आपके ब्लाग के इमेज को कोई कापी पेस्ट नही कर पायेगा। हां यदि आपको इस रिलेटेड पोस्ट से सम्बन्धित किसी प्रकार का कोई समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है। या यदि आप चाहे तो ब्लाग पर कमेन्ट के माध्यम से भी अपने समस्या को साझा करके समस्या का त्वरित निदान प्राप्त कर सकते है। यदि आप ब्लॉगर इमेज पर राइट क्लिक डिसेबल करने के लिए दिए गये तकनीकों को सीखते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें,या दूसरों की मदद करने के लिए इस लेख को साझा करें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।