विशेष स्वाद के कारण दही को लोग कई तरह से खाने के लिए उपयोग में लाते हैं। वैसे क्या आप जानते हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल यह दही सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए कितना फायदेमंद है। मुमकिन है कि अधिकतर लोग दही की सभी खूबियों के बारे में नहीं जानते होंगे। यही कारण है कि इस लेख में हम आपको दही के फायदे के साथ दही के गुण भी बताएंगे, जो स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक साबित हो सकते हैं। बेशक दही कई शारीरिक समस्याओं से राहत दिला सकता है, लेकिन इसे उनका उपचार नहीं कहा जा सकता। किसी भी बीमारी के पूर्ण इलाज के लिए डॉक्टरी सलाह अनिवार्य है।
दही के फायदे –
दही के फायदों की बात करें तो इसे पेट के लिए बेहद ही फायदेमंद माना गया है। एक ओर जहां यह पाचन संबंधी कुछ समस्याओं में राहत पहुंचा कर पाचन तंत्र को मजबूत करने का काम करता है, वहीं यह शरीर में कुछ जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति भी करता है। इतना ही नहीं, दही अन्य खाद्य पदार्थों से मिलने वाले पोषक तत्वों के अवशोषण में भी मदद करता है। इसके अलावा, यह डायबिटीज, फ्रैक्चर से बचाने और हृदय रोग से राहत दिलाने में भी सहायक साबित हो सकता है। वहीं त्वचा और बालों से जुड़ी कुछ समस्याओं में भी दही के फायदे हासिल किए जा सकते हैं। इन समस्याओं में दही किस प्रकार मदद कर सकता है, इस बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
सेहत के लिए दही के फायदे –
1. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए
शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करने और उसे बढ़ाने में दही कारगर साबित हो सकता है। दरअसल, दही के स्वास्थ्य संबंधी गुणों से जुड़े एनसीबीआई पर प्रकाशित ‘एडवांस इन न्यूट्रिशन ऐन इंटरनेशनल रिव्यू जर्नल’ के एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है। शोध में इस बात को माना गया है कि दही में शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करने की क्षमता होती हैं। इन हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट कर दही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का न केवल बचाव कर सकता है, बल्कि उसे बढ़ाने में भी मदद कर सकता है । इस तथ्य को देखते हुए यह माना जा सकता है कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में सुधार के लिए दही खाने के फायदे हासिल किए जा सकते हैं।
2. पाचन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
लेख में हम पहले ही बता चुके हैं कि दही को पेट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक दही में कुछ प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं। यानी कुछ ऐसे बैक्टीरिया जिन्हें स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। यह प्रोबायोटिक्स लैक्टोज (शुगर का एक प्रकार) के पाचन में मदद करते हैं। साथ ही पाचन संबंधी अन्य समस्याओं को दूर कर पाचन स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं । ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पाचन को मजबूत करने में भी दही खाने के फायदे कुछ हद तक लाभकारी साबित हो सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी और शोध किए जाने की आवश्यकता है।
3. वजन नियंत्रित करने में मददगार
दही खाने के फायदे में बढ़ते वजन का नियंत्रण भी शामिल है। यही कारण है की वजन को नियंत्रित करने की चाह रखने वाले व्यक्तियों के लिए भी दही का उपयोग लाभकारी सिद्ध हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक दही के सेवन से लम्बे समय तक भूख का एहसास नहीं होता, जिस कारण वजन को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है। वहीं इसमें कुछ ऐसे बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो भोजन को पचाने में मदद करते हैं और खाद्य पदार्थों से मिलने वाली कैलोरी को नियंत्रित कर वजन को घटाने में सहायक साबित हो सकते हैं । ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दही के सेवन से काफी हद तक वजन को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है।
4. प्रोटीन का अच्छा स्रोत
दही खाने के लाभ में प्रोटीन की पूर्ति भी शामिल है। दरअसल, दही में अन्य पोषक तत्वों के साथ ही प्रोटीन की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है । यही वजह है कि दही का सेवन कर शरीर में प्रोटीन की पूर्ति की जा सकती है। साथ ही इससे होने वाले फायदों को भी हासिल किया जा सकता है। बता दें प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों को बॉडी बिल्डिंग फूड की श्रेणी में रखा जाता है। प्रोटीन कोशिकाओं की मरम्मत करने के साथ ही नई कोशिकाओं के निर्माण में भी मदद करता है। यही कारण है कि इसे बच्चों, किशोरों और गर्भवती महिलाओं के लिए अतिआवश्यक माना जाता है ।
5. ऑस्टियोपोरोसिस
दही का उपयोग ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों का कमजोर होना) जैसी समस्या में भी लाभकारी साबित हो सकता है। दरअसल, दही में कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम के साथ-साथ कुछ मात्रा में विटामिन डी भी मौजूद होता है। दही में मौजूद ये सभी तत्व बोन मिनरल डेंसिटी को बढ़ाकर हड्डियों को मजबूती प्रदान करने में मदद करते हैं। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित दूध उत्पादों से संबंधित एक शोध भी इस बात की पुष्टि करता है । ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दही खाने के लाभ के तौर पर ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
6. हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
हृदय स्वास्थ्य के लिए भी दही खाने के लाभ सहायक साबित हो सकते हैं। दरअसल, बोस्टन मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा दही से संबंधित एक शोध से यह प्रमाणित हुआ है कि हफ्ते में दो बार दही का सेवन करने वाले उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों में सामान्य के मुकाबले हृदय संबंधी समस्याओं का जोखिम काफी कम रहता है । इस तथ्य को देखते हुए यह माना जा सकता है कि दही के उपयोग से हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिल सकती है। फिलहाल, इस संबंध में अभी और शोध की आवश्यकता है।
त्वचा के लिए दही के फायदे –
1. नमी को रखे बरकरार
सामग्री
- चार चम्मच दही
- एक चम्मच कोको पाउडर
- एक चम्मच शहद
कैसे इस्तेमाल करें
- दही, कोको पाउडर और शहद को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिला लें।
- अब तैयार हुए पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- समय पूरा होने के बाद ठंडे पाने से चेहरे को धो लें।
कैसे है लाभदायक
दही के लाभ में से एक त्वचा को मोइस्चराइज करना भी है। रिपब्लिक ऑफ कोरिया की स्किन साइंस लेबोरेटरी द्वारा किए गए एक शोध में जिक्र मिलता है कि दही से तैयार किए जाने वाले फेस मास्क में नमी को बरकरार रखने की क्षमता पाई जाती है। साथ ही यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखने में भी मदद कर सकता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दही का चेहरे पर उपयोग त्वचा को मोइस्चराइज करने में सहायक साबित हो सकता है।
2. झुर्रियों और महीन रेखाओं को करे दूर
सामग्री
- दो चम्मच दही
- एक चम्मच ओट्स
कैसे इस्तेमाल करें
- किसी बर्तन में दही और ओट्स डालकर पांच से दस मिनट के लिए रख दें।
- कुछ देर रखने के बाद ओट्स खुद दही में घुलने लगेगा।
- अब दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- अब तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक हलके हाथों से चेहरे की मसाज करें।
- अच्छे से मसाज हो जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
कैसे है लाभदायक
चेहरे पर झुर्रियों और महीन रेखाओं से परेशान लोग भी दही के लाभ पाने के लिए इसे चेहरे पर लगा सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक दही प्राकृतिक तौर पर झुर्रियों और चेहरे पर दिखने वाली महीन रेखाओं को दूर करने में मदद कर सकता है। वहीं इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड मृत त्वचा को हटाने और त्वचा पर मौजूद रोम छिद्रों में कसाव लाने में भी सहायक साबित हो सकता है । ऐसे में यह कहा जा सकता है कि झुर्रियों की समस्या में चेहरे पर दही लगाने के फायदे हासिल किए जा सकते हैं।
3. मुंहासे से दिलाए छुटकारा
सामग्री
- एक चम्मच दही
- एक रूई का टुकड़ा
कैसे इस्तेमाल करें
- रूई के टुकड़े को दही में डुबो कर प्रभावित क्षेत्र पर अच्छे से लगाएं।
- अब इसे पूरी रात के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरे को धो डालें।
कैसे है लाभदायक
जैसा कि हमने लेख में पहले भी बता दिया है कि दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है और यह मृत त्वचा को हटा कर त्वचा पर मौजूद रोम छिद्रों में कसाव लाने का काम करता है। मृत त्वचा और रोम छिद्रों का फैलाव मुंहासों के मुख्य कारणों में शामिल है। ऐसे में मुंहासों की समस्या से राहत पाने के लिए दही का उपयोग सहायक माना जा सकता है ।
4. दाग-धब्बों को करे दूर
सामग्री
- एक चम्मच दही
- आधा चम्मच शहद
कैसे इस्तेमाल करें
- एक कटोरी में शहद और दही डालकर अच्छे से मिलाएं।
- अब तैयार हुए इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- समय पूरा होने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
कैसे है लाभदायक
चेहरे पर दही लगाने के फायदे में दाग-धब्बों से छुटकारा भी शामिल है। दरअसल, दही में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड में ब्लीचिंग प्रभाव पाया जाता है। इस कारण दही मृत त्वचा को तो हटाता ही है, साथ ही चेहरे की रंगत में भी सुधार लाने का काम करता है । इस कारण यह कहा जा सकता है कि दही में मौजूद ब्लीचिंग प्रभाव चेहरे पर नजर आने वाले दाग-धब्बों को दूर करने में भी कुछ हद तक मददगार सिद्ध हो सकता है। फिलहाल, इस विषय पर अभी और शोध की आवश्यकता है।
5. डार्क सर्कल को करे दूर
सामग्री
- एक चम्मच दही
- एक रूई का टुकड़ा
कैसे इस्तेमाल करें
- रूई के टुकड़े को दही में डुबोएं और हल्के हाथों से डार्क सर्कल्स पर लगाएं।
- 10 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें।
- समय पूरा होने के बाद इसे पानी से धो डालें।
कैसे है लाभदायक
क्लिनिकल एंड एस्थेटिक डर्मेटोलॉजी के जर्नल में इस बात का जिक्र मिलता है कि डार्क सर्कल्स को मेडिकल टर्म में पेरिऑरबिटल हाइपरपिग्मेंटेशन कहा जाता है। साथ ही इस बात का भी उल्लेख किया गया कि ब्लीचिंग इफेक्ट वाले तत्व इस समस्या से छुटकारा दिलाने के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं । वहीं लेख में हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि दही में लैक्टिक एसिड की मौजूदगी के कारण इसमें ब्लीचिंग प्रभाव पाया जाता है । ऐसे में यह माना जा सकता है कि डार्क सर्कल की समस्या से राहत पाने के लिए भी दही को उपयोग में लाया जा सकता है।
6. स्किन इन्फेक्शन में सहायक
सामग्री
एक चम्मच दही
एक पट्टी
कैसे इस्तेमाल करें
- सबसे पहले दही को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं।
- बाद में इसे पट्टी से लपेट लें।
- बेहतर प्रभाव के लिए इस प्रक्रिया को दिन में करीब दो बार दोहराया जा सकता है।
कैसे है लाभदायक
कोरियन सोसाइटी ऑफ फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड स्प्रिंगर द्वारा भैस के दूध से तैयार दही पर किए गए शोध में पाया गया कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण के साथ ही एंटीबैक्टीरियल प्रभाव भी पाया जाता है। वहीं शोध में इस बात का भी जिक्र मिलता है कि दही में मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रभाव स्यूडोमोनास एरुगिनोसा नाम के एक खास बैक्टीरिया के प्रभाव को कम करने में सक्षम है । पेसेयूडोमोनस एरुगिनोसा नामक यह बैक्टीरिया त्वचा के संक्रमण का कारण बन सकता है । ऐसे में यह माना जा सकता है कि दही त्वचा से संबंधित संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट कर त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार साबित हो सकता है।
7. सनबर्न से दिलाए राहत
सामग्री
- एक चम्मच दही
कैसे इस्तेमाल करें
- दही को चेहरे पर लगाएं और करीब 10 से 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
- अच्छे से मसाज हो जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
कैसे है लाभदायक
जैसा कि हम लेख में पहले भी बता चुके हैं कि दही मृत त्वचा को हटाने और त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को हटा उसकी रंगत सुधारने में मदद कर सकता है। वहीं सनबर्न एक ऐसी समस्या है, जिसमें त्वचा की बाहरी परत सूर्य की अल्ट्रावायलेट प्रभाव के कारण झुलस जाती है और काली पड़ जाती है । ऐसे में दही अपने ठंडे प्रभाव के कारण सनबर्न के कारण होने वाली त्वचा पर जलन व चुभन की समस्या को दूर करने के साथ ही सनबर्न के कारण मृत हुई त्वचा को हटाकर राहत पहुंचाने का काम कर सकता है । ऐसे में यह माना जा सकता है कि दही सनबर्न की समस्या में भी लाभकारी परिणाम प्रदर्शित कर सकता है।
बालों के लिए दही के फायदे –
1. डैंड्रफ की समस्या में फायदेमंद
सामग्री
- आधा कप दही
कैसे इस्तेमाल करें
- दही से स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें।
- अब करीब 15 से 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा रहने दें।
- समय पूरा होने के बाद बालों को शैम्पू कर लें।
कैसे है लाभदायक
लेख में हमने आपको पहले भी बताया कि दही में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो त्वचा से संबंधित कई संक्रमण को दूर करने में मदद कर सकता है । वहीं डैंड्रफ भी सिर की त्वचा (जिसे स्कैल्प कहते हैं) पर होने वाले संक्रमण का एक प्रभाव है । ऐसे में दही का उपयोग स्कैल्प पर कंडीशनर की तरह काम कर खुजली की समस्या को दूर करने के साथ ही डैंड्रफ को दूर करने में भी मदद कर सकता है। फिलहाल, इस विषय पर अभी और शोध की आवश्यकता है।
2. बालों को कंडीशन करे
सामग्री
- चार चम्मच दही
- दो चम्मच एलोवेरा जेल
- दो चम्मच नारियल तेल
कैसे इस्तेमाल करें
- एक बड़ी कटोरी में दही, एलोवेरा जेल और नारियल तेल को एक साथ लेकर अच्छे से मिला लें।
- अब तैयार पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और स्कैल्प की हलके हाथों से मसाज करें।
- अब इसे एक घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें।
- समय पूरा होने पर शैम्पू से बालों को धो डालें।
कैसे है लाभदायक
विशेषज्ञों के मुताबिक दही एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है। साथ ही यह स्कैल्प की स्किन को साफ करने और उसे पुनर्जीवित करने में मदद कर सकता है । ऐसे में यह माना जा सकता है कि दही लगाने के फायदे में बालों के लिए इसे एक कंडीशनर की तरह उपयोग में लाया जा सकता है। फिलहाल, इस विषय पर अभी और शोध की आवश्यकता है।
3. बालों का झड़ना रोके
सामग्री
- आधा कप दही
- तीन चम्मच मेथी पाउडर
कैसे इस्तेमाल करें
- दही में मेथी पाउडर मिलाकर इसका पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं।
- एक घंटे तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और समय पूरा होने पर शैम्पू से धो डालें।
कैसे है लाभदायक
जैसा कि हम लेख में पहले ही बता चुके हैं कि दही का उपयोग डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक साबित हो सकता है । साथ ही हमने आपको इस बात की भी जानकारी दी कि डैंड्रफ स्कैल्प से जुड़ी समस्या है। वहीं यह बाल झड़ने के मुख्य कारणों में भी शामिल है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि डैंड्रफ के कारण बाल झड़ने की समस्या को दूर करने में दही का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है।
दही का उपयोग –
दही के उपयोग की बात करें तो दिन में 6 आउंस यानी लगभग 170 ग्राम तक दही का सेवन किया जा सकता है । आइए अब हम इसे उपयोग में लाने के आसान तरीकों जान लेते हैं।
- फलों के साथ दही का उपयोग डेजर्ट बनाने के लिए किया जा सकता है। डेजर्ट के रूप में इसे नाश्ते में खाया जा सकता है।
- खाद्य सामग्रियों के साथ फ्लेवर और नमी के लिए इसे उपयोग में लाया जा सकता है।
- पनीर की सब्जी बनाने में आप इसे प्रयोग में ला सकते हैं।
- बिरयानी बनाने में आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
- वहीं आप खाने के साथ इससे तैयार रायते को इस्तेमाल में ला सकते हैं।
- आप इससे मीठी लस्सी बना सकते हैं।
- आइए अंत में अब हम दही के नुकसान के संबंध में भी बात कर लेते हैं।
दही के नुकसान –
कुछ विशेष परिस्थितियों में या अधिक सेवन के कारण दही के नुकसान देखने को मिल सकते हैं। आइए उन पर डालते हैं एक नजर।
- सोडियम की मौजूदगी के कारण अधिक दही खाने के नुकसान हड्डियों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं ।
- दूध उत्पादों से एलर्जी वाले लोगों को दही के सेवन से बचना चाहिए, नहीं तो उन्हें पेट संबंधी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल, इससे जुड़ा वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है।
- दही की तासीर ठंडी होती हैं, इसलिए इसे कमरे के सामान्य तापमान पर ही लेना चाहिए। वहीं ठंडे मौसम में रात के वक्त इसके सेवन से बचना चाहिए।
दही के गुण और उपयोग तो आप अब अच्छे से समझ गए होंगे। साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्वों से जुड़ी जानकारी भी आपको पता चल गई होगी। सेहत के लिए दही के फायदे के साथ-साथ त्वचा और बालों के लिए दही के इस्तेमाल के बारे में भी लेख में विस्तार से बताया गया है। ऐसे में अगर आप भी प्रभावित होकर दही को नियमित इस्तेमाल में लाना चाहते हैं तो पहले लेख में बताए गए इससे संबंधित सभी पहलुओं को अच्छे से जान लें। साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि लेख में बताई गई समस्याओं में दही का उपयोग राहत तो दिला सकता है, लेकिन पूर्ण उपचार डॉक्टरी सलाह पर ही निर्भर करता है। ऐसे में किसी भी समस्या के इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह लेना बिलकुल भी न भूलें।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।