गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

दूध के उपयोग,फायदे और नुकसान

Image SEO Friendly

मुझे आज भी याद है, मैं जब भी कॉलेज जाने के लिए घर से निकलती थी, मेरी मां फट से पीने के लिए एक गिलास दूध हाथ में थमा देती थीं। मुझे दूध का स्वाद बिल्कुल पसंद नहीं था, लेकिन मां दूध पिलाकर ही भेजा करती थी। बेशक, उस समय मैं मन मारकर दूध पीती थी, लेकिन उसके फायदे आज समझ आ रहे हैं। अब वाकई में दूध पीना मेरी आदत में शामिल हो गया है, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।  इस लेख में हम दूध के दूध पीने के फायदे, दूध के नुकसान, दूध का उपयोग और दूध के पौष्टिक तत्वों के बारे में बात करेंगे।

दूध के फायदे – 
दूध आपके स्वास्थ्य को अच्छा रखता है और आपको ऊर्जा से भरपूर रखने में मदद करता है। नीचे हम आपको दूध पीने के फायदे बता रहे हैं:

1. मांसपेशियों और हड्डियों के लिए
दूध आपकी हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाने का काम करता है। यह आपको हड्डियों की समस्या से राहत दिलाता है। दूध में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों के लिए जरूरी है। इसके अलावा, दूध में प्रोटीन भी काफी मात्रा में होता है, जो आपकी मांसपेशियों के लिए फायदेमंद होता है।

2. दांतों के लिए
दूध दांतों को भी मजबूत करने का काम करता है। दूध में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस और आयोडीन पाया जाता है, जो दांतों के लिए फायदेमंद होता है। दूध में मौजूद ये सभी गुण दांतों के लिए जरूरी होते हैं। अगर आप दांत मजबूत रखना चाहते हैं, तो रोजाना दूध पिएं। दूध आपको दांतों की कई तरह की समस्याओं से बचाता है ।

3. वजन कम करे
शोध में यह बात सामने आई है कि दूध वजन कम करने में मदद कर सकता है। इसमें कैल्शियम और विटामिन-डी होता है, जो शरीर से अतिरिक्त चर्बी हटाने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें प्रोटीन होता है, जो काफी देर तक आपका पेट भरा रखता है। इसमें कंजगेटेड लिनोलिक एसिड (सीएलए) होता है, जो अधिक चर्बी से राहत दिलाता है ।

4. हृदय का स्वास्थ्य
दूध आपके हृदय के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके नियमित सेवन से हृदय संबंधी बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद मिलती है। लो-फैट मिल्क आपके शरीर में एचडीएल (अच्छा कोलेस्ट्रोल) स्तर को बढ़ाता है और एलडीएल (बुरा कोलेस्ट्रोल) को कम करने में मदद करता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है ।

5. डायबिटीज
शोध में यह बात सामने आई है कि रोजाना दूध पीने से मधुमेह का खतरा कम हो जाता है। इसमें मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम व पेप्टाइड्स शरीर में ग्लूकोज टोलरेंस और इंसुलिन सेंसटिविटी को संतुलित करते हैं ।

6. पेट की बीमारियां, अपच, एसिडिटी
दूध आपको अपच व एसिडिटी के साथ-साथ अन्य कई तरह की पेट संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है। दूध शरीर में रेटिनॉयड एसिड के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, जो पाचन तंत्र को ठीक कर अपच और एसिडिटी से राहत दिलाने में मदद करता है। इसके लिए आप ठंडे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। ठंडे दूध में प्राकृतिक एंटासिड होते हैं, जो एसिडिटी से राहत दिलाते हैं (6)।

7. नींद के लिए
कई अध्ययनों में यह बात साबित हुई है कि रात को सोने से पहले गर्म दूध पीने से नींद अच्छी आती है। दूध में एमिनो एसिड व ट्राइटोफन होता है, जो नींद लाने में मदद करता है। अगर आपको रात में नींद न आने की या नींद बीच में टूट जाने की समस्या है, तो रोजाना रात को सोने से पहले गर्म दूध का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है ।

8. रक्तचाप
दूध आपका रक्तचाप नियंत्रित रखने में भी मदद करता है। इसमें विटामिन-डी और कैल्शियम होने के कारण यह रक्तचाप को कम करने में मदद करता है। अगर आपको उच्च रक्तचाप की समस्या है, तो लो फैट दूध आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है ।

9. तनाव और डिप्रेशन
रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि लो फैट दूध तनाव और डिप्रेशन को कम करने में मदद करता है। इसमें मौजूद प्रोटीन लैक्टियम शरीर को आराम पहुंचाता है, जबकि पोटैशियम मांसपेशियों को आराम पहुंचाने में मदद करता है, जिससे तनाव और डिप्रेशन कम हो सकता है ।

10. साफ और चमकदार त्वचा
अगर आप साफ और चमकदार त्वचा की चाहत रखते हैं, तो दूध का सेवन करना शुरू कर दें। कई लोग त्वचा के लिए कच्चे दूध के फायदे जानते हैं और इसका इस्तेमाल भी करते हैं। कच्चे दूध में कैल्शियम व प्रोटीन जैसे तत्व होने के चलते यह आपकी त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में मदद करता है। इससे त्वचा में चमक आती है, त्वचा हाइड्रेट रहती है और चेहरे से ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स भी साफ हो जाते हैं ।

11. बाल सीधे करे
कुछ लोगों के बाल गोल-गोल या फिर उलझे हुए होते हैं। इन्हें सीधा करने के लिए वो केमिकल ट्रीटमेंट करवाते हैं। ऐसे में अगर आप भी सीधे बाल रखने के शौकीन हैं, तो आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध में प्रोटीन होने की वजह से बाल चिकने व स्मूद होने के साथ-साथ स्ट्रेट भी रहते हैं।

दूध का उपयोग – 
दूध के उपयोग को लेकर कई लोगों के मन में सवाल रहते हैं। दूध पीने का सही समय क्या है या खाली पेट दूध पीना सही है या नहीं। नीचे हम इन्हीं सवालों के जवाब देंगे।

दूध पीने का सही समय क्या है?
अगर आप मजबूत मांसपेशियां चाहते हैं, तो सुबह के समय दूध पीना सबसे उचित समय है, क्योंकि ज्यादातर शारीरिक श्रम दिन के समय किया जाता है। वहीं, अगर आप बेहतर नींद चाहते हैं, तो रात को सोने से पहले दूध पीना उचित रहता है।

क्या खाली पेट दूध पीना ठीक है?
हां, आप सुबह उठकर खाली पेट दूध पी सकते हैं। हालांकि, खाली पेट इसे पचाने में कठिनाई हो सकती है। अगर आपको लैक्टोज से किसी तरह की परेशानी नहीं है, तो खाली पेट दूध पीना ठीक है। वहीं, अध्ययनकर्ता दूध को पीने से पहले शरीर को डिटॉक्स यानी पेट को साफ करने की सलाह देते हैं। ऐसा करने से गैस और जलन की समस्या दूर होती है और शरीर स्वस्थ रहता है।

दूध के नुकसान – 
भले ही दूध काफी फायदेमंद होता है, लेकिन कभी-कभी दूध के नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं। नीचे हम आपको दूध के इन्हीं नुकसानों के बारे में बता रहे हैं :
  • जैसा कि हमने बताया दूध में लैक्टोज होता है, जो कभी-कभी पाचन को खराब कर सकता है। इस कारण दूध पीने से किसी-किसी को दस्त, ब्लोटिंग या गैसकी समस्या हो सकती है ।
  • कुछ लोगों को दूध से एलर्जी भी हो जाती है। इसका कारण भी लैक्टोज होता है। ऐसे में यह इम्यून सिस्टम को प्रभावित कर सकता है।

एक ओर जहां कुछ लोग मानते हैं कि दूध गैस से राहत दिलाता है, तो वहीं कुछ लोगों की राय इससे विपरीत है। उनके मुताबिक दूध में मिनरल और पैप्टाइड्स की मौजूदगी के कारण गैस्ट्रिक की समस्या बढ़ सकती है।
इस लेख में हमने आपको दूध के फायदे और नुकसान दोनों ही बताएं। दूध के गुण होते ही ऐसे हैं, जो आपको तंदुरुस्त रखने में मदद करते हैं। बस आपको इस बात पर ध्यान देना है कि कहीं दूध पीने से आपको किसी तरह की समस्या तो नहीं हो रही। उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"