मित्रो हम जब भी वर्डप्रेस ब्लाग पर कोई ब्लाग बनाते है तो उसके लिए हमें सबसे पहले उसके आवश्यक संटिंग्स को करना होता है। यदि आपने अपने वर्डप्रेस ब्लाग की बेसिक सेटिंग्स नही किया तो ऐसे में आपका ब्लाग गूगल सर्च कन्सोल में परफार्मेस नही कर पायेगा। इस लिए हम वर्डप्रेस पर जब भी अपना ब्लाग बनाते है तो सबसे पहले उसी बेसिक सेटिंग्स को करते है। जिससे हमारा ब्लाग गूगल सर्च कन्सोल के योग्य बन सके। बगैर सेटिंग्स कियो यह संम्भव नही। आज हम नये ब्लागरो के लिए विशेष तौर से जानकारी देने जा रहे है। वर्डप्रेस ब्लाग की बेसिक सेटिंग्स प्रत्तेक ब्लागर के लिए आवश्यक है। इसका अनदेखा आपके लिए एक समस्स्या पैदा कर सकता है।
वर्डप्रेस ब्लाग का जनरल सेटिंग्स करना क्यो आवश्यक है ?
जब हम वर्डप्रेस पर ब्लाग बनाते है तो ऐसे में हमे तुरन्त उस पर पोस्ट को प्रकाशित नही करना चाहिए। हमें सबसे पहले इसके महत्वपूर्ण बेसिक सेटिंग्स को करना आवश्यक होता है। जैसे- साइट विवरण, साइट का नाम, ग्राहक की भूमिका, दिनांक प्रारूप, समयक्षेत्र, समय प्रारूप, भाषा सेटिंग आदि-site description ,site name ,subscriber role , date format ,timezone,time format language setting etc यदि आपने वर्डप्रेस ब्लाग को बनाने के बाद यह आवश्यक सेटिंग्स नही किया है तो इसे आपको सबसे पहले कर लेना चाहिए। इससे गूगल सर्च इंजन के साथ ब्लाग या वेबसाइट का संचार तंन्त्र मजबूत हो जाता है। और गूगल एल्गोरिथम आपके साइट को आसानी से समझ जाता है। यदि आप वर्डप्रेस ब्लाग के बेसिक सेटिंग्स अभी तक नही किया है तो आप इसे कर ले।
वर्डप्रेस ब्लाग की बेसिक सेटिंग्स कैसे करे ?
यदि आप बेसिक सेटिंग्स करना चाहते है तो इसके लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिन्हे आप फालो करके आसानी के साथ अपने वर्डप्रेस ब्लाग में बेसिक सेटिंग्स कर सकते है।
दिशा-निर्देश-संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने वड्रप्रेस ब्लाग के डेशर्बोड का लागिंन करे।
02-इसके बाद सेटिंग्स पर जाए।
03-इसके बाद आप General सेटिंग्स पर क्लिक करे।
दिशा-निर्देश-संख्या-02
इसके बाद अब आपके सामने जनरल सेटिंग्स का एक नया पप विन्डो ओपेन होगा जिसमें बहुत से आफ्शन दिये होगें जिनको आपको सेट करना होगा।
01- Site Title -में यदि आपके ब्लाग का नाम प्रदर्शित हो रहा हो तो उसमें अपने ब्लाग का नाम जरूर सबमिट कर दे। फिरहाल यह वर्डप्रेस पर ब्लाग बनाते समय ही सबमिट कर दिया जाता है। इस लिए इसकी आवश्यकता नही होता यह आटोमेटिक ही प्रदर्शित होने लगता है।
02-Tagline इसमें आप अपने ब्लाग का टैग लाइन सबमिट करे उदाहरण के लिए जैसे-हमारे साइट का नाम “ gondalivenews ” है। तो इसका टैगलाइन में मैने ‘‘ गोण्डा लाइव न्यूज पर आप ऑनलाइन समाचारों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ’’ जिस प्रकार से हमने आपको उदाहरण देकर समझाया है आप भी अपने ब्लाग के आइटिल के हिसाब से कुछ भी सोच कर सबमिट कर सकते है।
03-Membership - में आप Anyone can register को आप अनचेक ही रखे। क्योकि इससे आपके ब्लाग पर स्पैम रजिस्ट्रेशन अधिक होगा जो की आपके ब्लाग के लिए नुकसान दायक हो सकता है।
दिशा-निर्देश-संख्या-03
01-Site language में आप अपनी भाषा भी सलेक्ट कर सकते है। उदाहरण के लिए जैसे हिन्दी इत्यादि। परन्तु यह आपके समझ में नही आयेगा इस लिए इसे आप English(united states) ही रहने दे।
02-Timezone -इसमें यदि आप india है तो UTC+05:30 सलेक्ट कर ले।
03-Date format इसमें आप d/m/y वाले आफ्शन को सलेक्ट कर दीजिए जिससे date,17/08/2017 इस तरह से सेट हो जायेगा।
04- Time format में g:I A वाले आफ्शन को आप क्लिक कर दे। जिससे time,9:36 AM इस तरह से सेट हो जायेगा।
दिशा-निर्देश-संख्या-04
01-Week starts on में आप Monday select कर ले।
02-इसके बाद अब आप अंत में सेव बाटम पर क्लिक करके सुरक्षित सेव कर ले।
मित्रो मुझे अब उम्मीद है कि आप लोगो ने वर्डप्रेस ब्लाग की बेसिक सेटिंग्स को सफलता पूवर्क कर लिया होगा। फिर भी यदि आप लोगो को वर्डप्रेस ब्लाग के बेसिक सेटिंग्स के बारे में किसी भी प्रकार का समस्या उत्पन्न होता है। तो आप लोग इसके लिए हमें ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क करके या कमेन्ट के माध्यम से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा करके उत्पन्न हो रहे समस्या का निदान प्राप्त कर सकते है।
मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।