गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

वर्डप्रेस ब्लाग को हैकर्स से कैसे सुरक्षित बचाये ?

Image SEO Friendly

मित्रो आज हम आपको वर्डप्रेस ब्लाग में बगैर प्लगिंग लिमिट लागिंन समय सीमा कैसे सेट करे इसके बारे में आपको जानकारी उपलब्ध करायेगे। क्योकि मित्रो ब्रूट फोर्स अटैक से हमें अपनी सुरक्षा करने के लिए इसके सेटिंग्स को करना आवश्यक होता है। वर्डप्रेस ब्लाग बनाना तो बहुत आसान होता है। परन्तु इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारा ही होता है। यह आपको मालूम ही होगा की बहुत से हैकर ब्लाग या वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करने के लिए ब्लाग या वेबसाइट पर ब्रूट फोर्स अटैक करते रहते है। और वे जैसे ही इसमें सफल होते है आपकी वेबसाइट तुरन्त हैक हो जाती है। परन्तु यदि आप अपने सुरक्षा के प्रति सतर्क है तो आप इसके रोकथाम के लिए अपने ब्लाग या वेबसाइट में कुछ आवश्यक कोड की मदद से अपने ब्लाग या वेबसाइट की सुरक्षा कर सकते है। परन्तु यदि आप चाहे तो अपने ब्लाग या वेबसाइट की सुरक्षा करने के लिए प्लगिंग का भी सहारा ले सकते है। परन्तु आवश्यकता से अधिक किसी भी वर्डप्रेस ब्लाग में प्लगिंग करने से ब्लाग या वेबसाइट की स्पीड प्रभावित होता है। इस लिए हमें हमेशा वर्डप्रेस ब्लाग में कम से कम बहुत आवश्यक प्लगिंग का ही प्रयोग करना चाहिए। वैसे यदि आप प्लगिंग के माध्यम से अपने वर्डप्रेस ब्लाग या वेबसाइट की सुरक्षा करना चाहते है। तो इसके लिए नीचे दिये गये लिंक पर आप क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

लिमिट लागिंन समय सीमा क्या होता है ?

मित्रो यह डब्लू पी लागिंन से रिलेटेड होता है। जिसमें हम अपने वर्डप्रेस ब्लाग के डेशर्बोड को लागिंन करने के लिए लागिंन समय-सीमा सेट कर सकते है। इसका मतलब यह है कि कोई विजिटर को डेशर्बोड को लागिंन करने में कितनी बार गलती करके लागिंन कर सकता है। डिफाल्ट में र्वउप्रेस में इसकी कोई सेटिंग्स नही होता है। इस लिए हम इसमें कुछ स्पेशल कोड को अपने साइट में एड करने के बाद लागिंन समय-सीमा सेट कर सकते है। इसका मतलब आप चाहे तो डब्लू पी लागिंन समय-सीमा को 1,2,3 या इसे ज्यादा बार के लिए भी सेट कर सकते है। यदि इसे सीधे शब्दो में कहा जाए तो आप डब्लू पी एडमिन लागिंन करने के लिए समय-सीमा की लिमिट सेट कर सकते है। वर्डप्रेस ब्लाग में लिमिट लागिंन समय-सीमा क्यो सेट करे ?

यह सेटिंग्स वर्डप्रेस ब्लाग की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करता है। और जो हैकर ब्रूट फोर्स अटैक के द्वारा डब्लू पी साइट का हैक करने की कोशिश करते है। यह उन्हे रोकने में कामयाब रहता है। परन्तु यदि कोई हैकर आपके साइट पर अटैक करता है तो वह सबसे पहले आपके यूजर पासवर्ड को क्रैक करने की कोशिश करता है। परन्तु इसके लिएब्रूट फोर्स अटैक करना होता है जिसे वह आपके क्रेडेंशियल को प्राप्त कर सकते है। और आपको इसके लिए उसे बार-बार कुछ टूल्स की मदद से लागिंन करना होता है। जिसे वह एक बार लागिंन करने में वह आपके यूजर पासवर्ड का एक अच्छा चार्ट प्रापत कर लेता है। और वह इस तरह से अनेक टाईम में असफल होने के बाद भी आपके सभी क्रेडेंशियल को प्राप्त कर लेता है। और वह इसके मदद से आपके वर्डप्रेस ब्लाग या वेबसाइट में लागिंन करके कुछ भी कर सकता है। 

इसलिए हम हैकर की इस मैथेड को नाकाम करने के लिए हम लिमिट लागिंन समय-सीमा को सेट करने के लिए हमें 1 या अधिकतम 2 रखना चाहिए। इससे वह सिर्फ एक या दो बार ही लागिंन समय-सीमा कर पायेगा। और यदि वह इससे अधिक करने का प्रयास करेगा तो ऐसे में उसका आईपी एड्रेस आटोमेटिक ब्लाक हो जायेगा। और इससे वह आपके लागिंन यूआरएल को प्रयोग नही कर पायेगा। इस इरर को हम लाकडाउन डब्लू एडमिन कहते है। 

वर्डप्रेस लिमिट लागिंन समय-सीमा सेटिंग्स कैसे करे ?

मित्रो इसके लिए आपको दिये गये कुछ दिशा-निर्देश को फालो करना होगा। जिससे कि आपको अपने वर्डप्रेस ब्लाग में लिमिट लागिंन समय-सीमा को सेटिंग्स करने में आसानी होगा। 

दिशा-निर्देश-संख्या-01
01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने वर्डप्रेस ब्लाग के डेशर्बोड लागिंन करे।
02-इसके बाद आप Appearance  पर क्लिक करे। 
03-इसके बाद आप Editor एडिटर पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-02
इसके बाद अब आपके सामने एक कोड एडिट करने वाला पेज खुलेगा। जिसमें आपके ब्लाग की बहुत सारी फाइल दिखेगा जिससे हेडर पीएचपी,सिंगल पीएचपी इत्यादि। इन पर क्लिक करके इनके कोड को ओपेन करके आप एउिट कर सकते है। परन्तु लिमिट लागिंन समय-सीमा वर्डप्रेस में सेट करने के लिए सिर्फ फक्शन पीएचपी का ही उपयोग किया जाता है। 

01-दाहिने तरफ साइड में Dunction.php फाइल पर क्लिक करे। 

Image SEO Friendly

02-इसके बाद अब आप Proceed पर क्लिक करे। 
Image SEO Friendly

दिशा-निर्देश-संख्या-03
01-इसके बाद अब आपके सामने ब्लाग के फंक्शन की फाइल का सभी कोड ओपेन हो जाऐगा। जिसमें आप सबसे पहले नीचे स्क्रोल डाउन करके पहुंच जाए और ? > इसके पहले नीचे दिए  गये कोड को कापी करके पेस्ट कर दे। 

02-इसके बाद अब आप अपडेट फाइल पर क्लिक कर दे। 
Image SEO Friendly

नोट- मित्रो यदि आप आपने कोड को पेस्ट करने में कही गलती कर दी तो आपकी ब्लाग या वेबसाइट डाउन हो सकता है। इस लिए आप इस सेटिंग्स को सावधानी पूवर्क ही करे। 

आवश्यक नोट- मित्रो जो इसमें ऊपर कोड दिया गया है। यदि आप चाहे तो उस कोड में अपने हिसबा से कुछ बदलाव भी कर सकते है। जैसे-लाइन नम्बर-08 में failed_login_limit=3  की जगह आप 1 या 2 रख सकते है।

और आप लाइन नम्बर 09 में lockout_duration=1800  की जबह आप 43200 या आपने हिसाब से इसे एडिट कर सकते है। क्योकि यह सेकेण्ड दिया गया है। 1800 =30  मिनट, 43200 = 12  घंटा है। इस तरह से आप इस टाइम को कैलकुलेट करके अपने हिसाब से failed login  वाले आईपी को कितने समय के लिए ब्लाक करना चाहते है।  Stop authentication process for 30 minutes 60*30=1800 इसमें आप बदल कर आप 60*720=43200  सकते है। और यदि आप कुछ भी बदलना नही चाहते है तो आप दिये गये कोड को डायरेक्ट ही कापी करके पेस्ट कर सकते है। 

मित्रों आशा है की आपको यह  लेख  बहुत पसंद आया होगा ? यदि  हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज   की हर नई जानकारी आप देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए  !!  हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी । 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"