मित्रो आज हम आपको जानकारी देगें की कैसे अपने ब्लागर ब्लाग के सभी पोस्टो में गूगल एडसेन्स के विज्ञापन लगाये। बहुत ऐसे नये ब्लागर होते है जिनका ब्लाग ब्लागस्पोट पर बना हुआ है। और उन्होने अपने ब्लाग में गूगल एडसेन्स के विज्ञापन लगाने के लिए अपना गूगल एडसेन्स पर अकाउंट भी बना रखा है। और गूगल एडसेन्स ने उनके अकाउंट को अप्रूवल भी दे दिया है। परन्तु वे ब्लागर पर गूगल एडसेन्स के विज्ञापन को सभी पोस्ट में लगाना नही जानते है। आज यह पोस्ट विशेष कर उन्ही ब्लागरो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यदि आप दिये गये दिशा-निर्देश को फालो करते है तो इससे आपको अपने ब्लाग के सभी पोस्टो में गूगल एडसेन्स के विज्ञापन लगाना आसान हो सकता है। इससे आपको सभी पोस्टो में लगाने के लिए मैन्युअल रूप से अलग-अलग एड करने की समस्या से छुटकारा दिलाता है। जिसे आप थोडे से मेहनत कर इस समस्या से निजाद पा सकते है।
ब्लाग के सभी पोस्टो में गूगल एडसेन्स के विज्ञापन कैसे लगाये ?
इसके लिए आपको बहुत कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही। बस आप थोडे से दिये गये दिशा-निर्देश को फालो करके अपने ब्लाग के सभी पोस्टो में विज्ञापन लगा सकते है।
दिशा-निर्देश संख्या 01
- 01-इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लागर डेशर्बोड में लागिंन करे।
- 02-इसके बाद टेम्प्लेट पर क्लिक करे।
- 03-इसके बाद आप इडिट एचटीएम पर क्लिक करे जिससे सभी कोड ओपेन हो जाये।
दिशा-निर्देश संख्या 02-
इसके बाद आप नीचे अलग-अलग दिये गये दोनो कोड में एडसेन्स की आई की जगह अपना आईडी सबमिट करना है। जैसा की नीचे दिये गये इमेज में प्रदर्शित हो रहा है।
नोट-दिये गये इस कोड में बस आपको एडसेन्स आईडी को हटाकर अपने ब्लाग के एडसेन्स आई को सबमिट कर देना है। जिसका इमेज नीचे दिया गया है इसे ध्यान से बदलना है आप लोगो को।
कोड संख्या 01-
क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। अपने HTML में विज्ञापन कोड कहां पेस्ट करें (विज्ञापन यूनिट)
दिशा-निर्देश संख्या 03-
इसके बाद आप CTRL+F दबाकर <data:post.body/> को सर्च करे। यदि यह कोड आपको नही मिले तो आप इसे मैन्युअली रूप से भी खोज सकते है।
नोट-यदि आपको यह कोड न मिले तो आप सबसे पहले नीचे दिये गये इमेज के अनुसार ब्लाग के सभी फोल्ड कोड को इनफोल्ड कर दे।
दिशा-निर्देश संख्या 03/01-
01-इसके बाद आप CTRL+F दबाकर <data:post.body/> को सर्च करे।
02-इसके बाद अब नीचे दिया गया code को <data:post.body/> के ठीक ऊपर और नीचे दोनों जगह paste कर दीजिये।
दिशा-निर्देश संख्या 04
01-इसके बाद अब आपका जो adsense ads code है उसे आपको अपने template में add करने से पहले उसे Convert या Parsed करना होगा तभी आपके ads show होंगे। तो Adsense code convert करने के लिए Parsed tool पर जाएँ और अपना code convert करके copy कर लें।
02-इसके बाद अब आप अपना convert किया हुआ adsense code paste कर दीजिये।
03-अब Save template पर क्लिक कर दीजिये।
Congratulation ! अब आपके ब्लॉग की all post में post title के नीचे और post के last में adsense ads show होने लगेंगे।
आवश्यक सूचना- कुछ Blogger template में <data:post.body/> एक से ज्यादा बार दिया गया होता है, यदि आपके template में भी <data:post.body/> एक से ज्यादा बार दिया गया है तो आप सबसे पहले second वाले <data:post.body/>के ऊपर नीचे code लगाकर check करे, यदि ads space blank दिखाई ना दे या ads show होते दिखाई ना दें तो other <data:post.body/> के ऊपर नीचे code को लगाकर देखें कोई ना कोई जरुर कार्य करेगा।
मित्रो अब मै आशा करता हू कि आप लोगो को ब्लॉगर ब्लॉग के सभी पोस्ट में गूगल एडसेंस विज्ञापन कैसे लगाये ? हां यदि आ आप लोहोगा यदि इस समम्बन्ध में कोई भी समस्या उत्पन्न हो रहा हो तो आप मुझे ईमेल के माध्यम से या दूरभाष पर सम्पर्क करके या कमेन्ट के माध्यम से सूचित कर जानकारी ले सकते है। मित्रों आशा है की आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा ? यदि हां, तो ...अभी से आप इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !! गोण्डा लाइव न्यूज की हर नई जानकारी आप टिप्स जावा पे देख सकते है और अपने मेल-बॉक्स में भी मुफ्त मंगाइए !! हाँ एक और बात आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक जरुर पहुचाये जिससे हम आपको फिर से एक नई जानकारी दे सके । हाँ यदि आपको कोई भी समस्या आता है तो आप हमसे संपर्क भी कर सकते है ! E-mail-news101gonda@gmail.com पर या 8303799009 मोबाईल नम्बर पर भी ।
No comments:
Post a Comment
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।
अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।