गोण्डा लाइव न्यूज एक प्रोफेशनल वेब मीडिया है। जो समाज में घटित किसी भी घटना-दुघर्टना "✿" समसामायिक घटना"✿" राजनैतिक घटनाक्रम "✿" भ्रष्ट्राचार "✿" सामाजिक समस्या "✿" खोजी खबरे "✿" संपादकीय "✿" ब्लाग "✿" सामाजिक "✿" हास्य "✿" व्यंग "✿" लेख "✿" खेल "✿" मनोरंजन "✿" स्वास्थ्य "✿" शिक्षा एंव किसान जागरूकता सम्बन्धित लेख आदि से सम्बन्धित खबरे ही निःशुल्क प्रकाशित करती है। एवं राजनैतिक , समाजसेवी , निजी खबरे आदि जैसी खबरो का एक निश्चित शुल्क भुगतान के उपरान्त ही खबरो का प्रकाशन किया जाता है। पोर्टल हिंदी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भारत में उत्तर प्रदेश गोण्डा जनपद में स्थित है। पोर्टल का फोकस राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना है और आम लोगों की आवाज बनना है जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। यदि आप अपना नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया में विश्व स्तर पर ख्याति स्थापित करना चाहते है। अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर एक नई पहचान देना चाहते है। तो ऐसे में आप आज से ही नही बल्कि अभी से ही बनिये गोण्डा लाइव न्यूज के एक सशक्त सहयोगी। अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी प्रकार की घटनाक्रम पर रखे पैनी नजर। और उसे झट लिख भेजिए गोण्डा लाइव न्यूज के Email-gondalivenews@gmail.com पर या दूरभाष-8303799009 -पर सम्पर्क करें।

बेकिंग सोडा के उपयोग,फायदे और नुकसान

Image SEO Friendly

सफेद पाउडर सा दिखने वाला बेकिंग सोडा एक गुणकारी पदार्थ है। यह कई शारीरिक समस्याओं का इलाज आसानी से कर सकता है। इसका रासायनिक नाम सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO3) है। इसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों में बेकिंग सोडा ही कहा जाता है। त्वचा संबंधी परेशानियों के लिए यह सटीक घरेलू उपाय है। इसका इस्तेमाल कर आप कील-मुंहासों से लेकर माउथ अल्सर तक से छुटकारा पा सकते हैं। इस लेख में जानिए कि बेकिंग सोडा आपके लिए किस प्रकार फायदेमंद हो सकता है। साथ ही हम इसे इस्तेमाल करने के विभिन्न तरीके और कुछ नुकसान भी बताएंगे।

बेकिंग सोडा के फायदे –
1. चमकती त्वचा
सामग्री :
  • 2 बड़े चम्मच संतरे का रस
  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा

कैसे करें इस्तेमाल :
  • बेकिंग सोडा और संतरे के रस को मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें।
  • इसे लगाने से पहले चेहरे और हाथों को अच्छे से धो लें।
  • तौलिए से चेहरे को साफ कर लें।
  • अब फेस मास्क की तरह इस पेस्ट को लगाएं।
  • 15 मिनट बाद चेहरे पर पानी की छीटें डालें और एक-दो मिनट तक धीरे-धीरे रगड़ें।
  • अब ठंडे पानी से चेहरे को धो लें और तौलिए से चेहरा साफ कर लें।
  • अंत में चेहरे पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।

कितनी बार करें :
  • सप्ताह में एक बार यह प्रक्रिया दोहराएं।

कैसे है लाभदायक :
संतरे में थोड़ी एसिडिक मात्रा होती है, जो त्वचा के पीएच संतुलन को बनाए रखने में मदद करती है। संतरा विटामिन-सी से भी समृद्ध होता है , जो त्वचा के कोलेजन को बूस्ट करने में मदद करता है। वहीं, बेकिंग सोडा में मौजूद क्लींजिंग गुण चेहरे से दाग-धब्बे और कील-मुंहासों को हटाने के काम करते हैं। इसके अलावा, यह रोम छिद्रों को खोलने का काम करता है और त्वचा को बेहतर बनाता है ।

2. कील-मुंहासे
सामग्री :
  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 चम्मच पानी

कैसे करें इस्तेमाल :
  • बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • अपने हाथों व चेहरे को धो लें और तौलिए से चेहरे की नमी को साफ कर लें।
  • कील-मुंहासों से प्रभावित त्वचा पर बेकिंग सोडा का पेस्ट लगाएं और कुछ मिनटों तक उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे त्वचा की मसाज करें।
  • मसाज के दो-तीन मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  • अब अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर का उपयोग करें।

कितनी बार करें :
  • यह प्रक्रिया आप सप्ताह में दो बार दोहरा सकते हैं।

कैसे है लाभदायक :
बेकिंग सोडा स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। यह पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और मुंहासों पर प्रभावी रूप से काम करता है। बेकिंग सोडा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को पैदा करने वाले जीवाणुओं को मारने का काम करते हैं।

3. ऑयली स्कीन
सामग्री :
  • एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक से डेढ़ चम्मच पानी

कैसे करें इस्तेमाल :
  • बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अपने चेहरे को पानी से धोएं और एक साफ तौलिए से पोंछ लें।
  • आंखों के आसपास की त्वचा को छोड़कर इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 सेकंड तक स्क्रब करें।
  • अंत में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

कितनी बार करें :
  • हफ्ते में दो बार यह प्रक्रिया दोहराएं।

कैसे है लाभदायक :
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल तैलीय त्वचा के लिए भी किया जा सकता है। बेकिंग सोडा चेहरे से मृत कोशिकाओं को हटाने और त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करता है।

सावधानी : अत्यधिक संवेदनशील त्वचा वाले लोग बेकिंग सोडा का इस्तेमाल स्क्रबिंग के लिए न करें।

4. सनबर्न
सामग्री :
  • एक कप बेकिंग सोडा
  • दो-चार कप ओट्स पाउडर
  • नहाने योग्य पानी
  • कैसे करें इस्तेमाल :
  • टब को पानी से भर दें।
  • अब उसमें बेकिंग सोडा और ओट्स पाउडर डाल दें।
  • लगभग 20 मिनट तक इस पानी में स्नान करें।

कितनी बार करें :
  • सनबर्न होने पर रोजाना बेकिंग सोडा बाथ लें।

कैसे है लाभदायक :
सोडियम बाइकार्बोनेट का इस्तेमाल सनबर्न की स्थिति में प्रयोग किया जा सकता है। बेकिंग सोडा एंटीइंफ्लेमेटरी गुण से समृद्ध होता है , जो सनबर्न से प्रभावित त्वचा को आराम पहुंचाने का काम करता है।

5. डार्क स्पोर्ट
सामग्री :
  • एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक चम्मच नींबू का रस

कैसे करें इस्तेमाल :
  • बेकिंग सोडा और नींबू के रस को अच्छी तरह मिला लें।
  • अब प्रभावित त्वचा पर इस मिश्रण को लगाएं।
  • मिश्रण को तीन-चार मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें।
  • अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  • इसके बाद किसी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

कितनी बार करें :
  • हफ्ते में तीन-चार बार इस प्रकिया को दोहराया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक :
डार्क स्पोर्ट का इलाज करने के लिए बेकिंग सोडा एक कारगर उपाय रहेगा। बेकिंग सोडा एक कारगर एक्सफोलिएटर है , जो मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है। वहीं, नींबू त्वचा की चमक बढ़ाता है।

6. चकत्ते
सामग्री :
  • एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक बड़ा चम्मच नारियल तेल

कैसे करें इस्तेमाल :
  • बेकिंग सोडा और नारियल तेल को मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं और लगभग 5 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

कितनी बार करें :
  • समस्या के दिनों में रोजाना इस प्रक्रिया को दोहराएं।

कैसे है लाभदायक :
नारियल तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होता है । यह बेकिंग सोडा के साथ मिलकर दोगुनी शक्ति से त्वचा पर काम करता है। ये दोनों सामग्रियां चकत्तों से प्रभावित त्वचा को आराम पहुंचाने का काम करती हैं।

7. दाग-धब्बे
सामग्री :
  • दो चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक चम्मच सेब का सिरका

कैसे करें इस्तेमाल :
  • दोनों सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें और प्रभावित जगह पर लगाएं।
  • पेस्ट को सूखने दें।
  • अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

कितनी बार करें :
  • समस्या के दिनों में रोजाना इस प्रक्रिया को दोहराएं।

कैसे है लाभदायक :
दाग-धब्बों को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सेब के सिरके के साथ कर सकते हैं। बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटिंग गुणों से समृद्ध होता है , जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है। वहीं, सेब का सिरका त्वचा को टोन और त्वचा के पीएच को संतुलित करता है।

8. गहरे छिद्रों के लिए
सामग्री :
  • एक चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक कप पानी

कैसे करें इस्तेमाल :
  • पानी में बेकिंग सोडा मिला लें।
  • अब चेहरे को पानी से साफ करें और तौलिए से पोछ लें।
  • अब मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब चेहरे को ठंडे पानी से धोएं और मॉइस्चराइजर लगा लें।

कितनी बार करें :
  • हफ्ते में तीन-चार बार करें।

कैसे है लाभदायक :
त्वचा के गहरे छिद्रों के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। बेकिंग सोडा एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होता है , जो त्वचा के गहरे छिद्रों को कम करने का काम करता है।

9. कारगर मॉइस्चराइजर
सामग्री :
  • एक चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक चम्मच पानी

कैसे करें इस्तेमाल :
  • बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट बना लें।
  • अपने चेहरे को धोकर साफ तौलिए से पोंछ लें।
  • आखों के आसपास की त्वचा को छोड़कर इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 सेकंड तक मसाज करें।
  • अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

कितनी बार करें :
  • यह प्रक्रिया आप हफ्ते में दो से तीन बार दोहरा सकते हैं।

कैसे है लाभदायक :
बेकिंग सोडा मॉइस्चराइजिंग गुणों से समृद्ध होता है, जो त्वचा के सूखेपन को दूर कर नमी को बरकरार रखने में मदद कर सकता है।

10. काले होंठों के लिए
सामग्री :
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा

कैसे करें इस्तेमाल :
  • शहद और बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस मिश्रण को होठों पर लगाएं और लगभग 2 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब धीरे-धीरे उंगलियों की मदद से होठों को रगड़ें।

कितनी बार करें :
  • सप्ताह में दो-तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

कैसे है लाभदायक :
बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटिंग गुण से समृद्ध होता है , जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है। वहीं, शहद त्वचा को मुलायम बनाता है। होंठों को प्राकृतिक रंग देने के लिए आप शहद व बेकिंग सोडा का यह मिश्रण अपना सकते हैं।

11. चेहरे के बाल
सामग्री :
  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 200 ml गर्म पानी

कैसे करें इस्तेमाल :
  • गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और घोल को ठंडा होने दें।
  • अब एक पट्टी को घोल में भिगोकर हल्का निचोड़ लें।
  • पट्टी को चेहरे पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें।
  • अगली सुबह पट्टी हटा दें और अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।
  • चेहरे को तौलिए से पोंछ कर मॉइस्चराइजर लगाएं।

कितनी बार करें :
  • जब तक सकारात्मक परिणाम न मिलें, इसे तब तक लगाते रहें।

कैसे है लाभदायक :
बेकिंग सोडा ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है, जो चेहरे से अतिरिक्त बालों को हटाने में मदद कर सकता है। हालांकि, संवेदनशील त्वचा पर बेकिंग सोडा जलन भी पैदा कर सकता है, इसलिए इस उपाय को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें ।

12. मस्सा (मोल्स) हटाने के लिए
सामग्री :
  • एक कप बेकिंग सोडा
  • एक कप हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • एक कप सेंधा नमक
  • एक चौथाई कप गर्म पानी
  • एक चौथाई सफेद सिरका

कैसे करें इस्तेमाल :
  • सेंधा नमक और हाइड्रोजन पेरोक्साइड के साथ बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • फिर इस मिश्रण में गर्म पानी व सिरका डालकर मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को किसी बोतल में डालकर स्टोर कर लें।
  • फिर जहां-जहां मस्से हैं, वहां-वहां इसे लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बाद में साफ पानी से त्वचा को धो लें।

कितनी बार करें :
  • अच्छे परिणाम के लिए रोजाना उपयोग करें।

कैसे है लाभदायक :
मस्से हटाने के लिए बेकिंग सोडा आपकी मदद कर सकता है। बेकिंग सोडा में मौजूद ब्लीचिंग गुण मस्से को त्वचा से हटाने का काम करता है ।

13. दांतों की चमक
सामग्री :
  • आधा चम्मच बेकिंग सोडा
  • पानी की कुछ बूंदें

कैसे करें इस्तेमाल :
  • पानी की कुछ बूंदों के साथ बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अपने टूथब्रश पर बेकिंग सोडा पेस्ट लगाएं और धीरे-धीरे दांतों को ब्रश करें।
  • तीन-चार मिनट अच्छी तरह ब्रश करने के बाद पानी से कुल्ला कर लें।

कितनी बार करें :
  • एक सप्ताह तक हर दूसरे दिन करें।

कैसे है लाभदायक :
यहां भी बेकिंग सोडा का ब्लीचिंग प्रभाव देखा जा सकता है। बेकिंग सोडा दांतों की सतह से दाग को हटाने में मदद करता है, जिससे दांतों की प्राकृतिक चमक बरकरार रहती है ।

14. अंडरआर्म्स की सफाई
सामग्री :
  • एक बड़ा चम्मच कुचला हुआ खीरा
  • दो बड़े चम्मच जैतून का तेल
  • एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • तीन चम्मच नींबू का रस

कैसे करें इस्तेमाल :
  • एक कटोरी में सभी सामग्रियों को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इस मिश्रण को 10 मिनट के लिए अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं।
  • अब गुनगुने पानी से अंडरआर्म्स को धो लें और साफ तौलिए से पोंछ लें।

कितनी बार करें :
  • हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।

कैसे है लाभदायक :
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बगल की सफाई के लिए भी किया जा सकता है। बेकिंग सोडा एंटीबैक्टीरियल गुणों से समृद्ध होता है, जो गंदगी और तन की दुर्गंध बढ़ाने वाले जीवाणुओं को दूर भगाने का काम करता है।

15. नाखूनों के फंगल
सामग्री :
  • चार-पांच चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक कप सफेद सिरका
  • पानी
  • पेपर टॉवल (आवश्यकतानुसार)
  • एक तिहाई बाल्टी पानी

कैसे करें इस्तेमाल :
  • बाल्टी को एक तिहाई पानी से भरें और इसमें सिरका मिलाएं।
  • अपने पैरों को लगभग 15 मिनट के लिए सिरके के पानी में डुबोकर रखें।
  • अब पैरों को पेपर टॉवल से सुखाएं।
  • बाल्टी से सिरके का पानी निकाल दें और उसमें फिर से एक-तिहाई साफ पानी भरें।
  • इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं और अपने पैरों को 15 मिनट के लिए डुबोकर रखें।
  • अब पैरों को पेपर टॉवल से सुखाएं।

कितनी बार करें :
  • समस्या के दिनों में दिन में दो बार करें।

कैसे है लाभदायक :
सिरका और बेकिंग सोडा दोनों एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से समृद्ध होते हैं, जो नाखुनों से फंगल और जीवाणुओं को हटाने का काम कर सकते हैं ।

16. माउथ अल्सर
सामग्री :
  • एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक चम्मच पानी

कैसे करें इस्तेमाल :
  • बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट को मुंह के अल्सर पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
  • एक बार सूख जाने पर बेकिंग सोडा पेस्ट हटा दें और पानी से गार्गल करें।

कितनी बार करें :
  • समस्या के दिनों में रोजाना एक बार।

कैसे है लाभदायक :
माउथ अल्सर में होंठों के नीचे, जीभ और मसूडों में जलन व दर्द होती है। इससे निजात पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस प्रकार इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंड सोडा एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होता है, जो आपको माउथ अल्सर से छुटकारा दिलाने का काम करता है। क्लोरहेक्सिडिन और अल्कोहल आधारित माउथ वॉश के मुकाबले बेकिंग सोडा सस्ता और प्रभावी विकल्प है ।

17. रूसी के लिए
सामग्री :
  • एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा

कैसे करें इस्तेमाल :
  • अपने बालों को हल्का गीला कर लें और बेकिंग सोडे को सीधा स्कैल्प पर लगाएं।
  • फिर उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे कुछ सेकंड तक स्कैल्प की मालिश करें।
  • अब अपने बालों को सीधा कंडीशन करें।

कितनी बार करें :
  • सप्ताह में दो बार।

कैसे है लाभदायक :
बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटिंग गुणों से समृद्ध होता है , जो स्कैल्प से मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है। रूसी को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल ऊपर बताई गई विधि के अनुसार कर सकते हैं।

18. बालों को घना करने के लिए
सामग्री :
  • तीन कप पानी
  • एक कप बेकिंग सोडा
  • 20 बूंदें अरंडी का तेल

कैसे करें इस्तेमाल :
  • सभी सामग्रियों को मिलाएं और किसी बोतल में स्टोर कर लें।
  • बालों को हल्का गीला कर लें और बेकिंग सोडे के घोल को सीधा स्कैल्प पर लगाएं।
  • इसके बाद धीरे-धीरे बालों की मालिश करें।

कितनी बार करें :
  • हफ्ते में दो-तीन बार।

कैसे है लाभदायक :
बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटिंग और एंटीबैक्टीरियल गुणों से समृद्ध होता है जो स्कैल्प से मृत कोशिकाओं को हटाने और बैक्टीरियल संक्रमण को दूर कर बालों को स्वस्थ रखता है, जिससे बालों को घना होने में मदद मिल सकती है ।

19. जलने से आराम
सामग्री :
  • एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक बड़ा चम्मच पानी

कैसे करें इस्तेमाल :
  • बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने जलने वाली जगह पर लगाएं और सूखने दें।
  • पेस्ट सूख जाने के बाद प्रभावित जगह को ठंडे पानी से धो लें।

कितनी बार करें :
  • जरूरत पड़ने पर बेकिंग सोडा से बने इस पेस्ट का इस्तेमाल करें।

कैसे है लाभदायक :
बेकिंग सोडा एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होता है , जो जलने की स्थिति में त्वचा को आराम देने का काम करता है।

20. पैरों के लिए
सामग्री :
  • 3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक तिहाई बाल्टी पानी
  • फूट स्क्रबर
  • मॉइस्चराइजिंग लोशन/तेल

कैसे करें इस्तेमाल :
  • बाल्टी में एक तिहाई गुनगुना पानी भरें और इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • पानी में अपने पैरों को लगभग 15-20 मिनट तक डुबोकर रखें।
  • प्यूमिस पत्थर या फूट स्क्रबर की मदद से धीरे-धीरे अपने तलवों और पैरों को स्क्रब करें।
  • एक बार जब आप मृत त्वचा को हटा दें, तो अपने पैरों की मॉइस्चराइजिंग लोशन या नारियल/जैतून के तेल से मालिश करें।
  • अपने पैरों को मोजे से कवर करें।

कितनी बार करें :
सप्ताह में तीन बार।
कैसे है लाभदायक :
बेकिंग सोडा कारगर एक्सफोलिएटिंग एजेंट के रूप में काम करता है , जो मृत कोशिकाओं को हटाकर त्वचा को नर्म करने का काम करता है।

21. स्किन क्लींजर
सामग्री :
  • एक चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक चम्मच पानी

कैसे करें इस्तेमाल :
  • बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं और दो-तीन मिनट तक हल्की मालिश करें।
  • अब गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें।
  • कितनी बार करें :

सप्ताह में दो से तीन बार यह प्रक्रिया दोहराएं।
कैसे है लाभदायक :
बेकिंग सोडा क्षारीय (Alkaline) प्रकृति और एक्सफोलिएट गुणों से समृद्ध होता है , जो मृत कोशिकाओं व दाग-धब्बों को हटाकर त्वचा को साफ और नर्म करने का काम करता है। एक प्राकृतिक स्किन क्लींजर के रूप में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट – बेकिंग सोडा संवदेनशील त्वचा के लिए नहीं है। इसे प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

बेकिंग सोडा के नुकसान – 
शरीर के लिए बेकिंग सोडा के कई फायदे हैं, लेकिन इसके कई दुष्परिणाम भी हो सकते हैं। नीचे जानिए बेकिंग सोडा के नुकसानों के बारे में ।
  • बढ़ाता है प्यास
  • पेट में ऐंठन
  • गैस
  • सिरदर्द
  • जी-मिचलाना
  • उल्टी
  • भूख में कमी
  • चिड़चिड़ापन
  • कमजोरी
  • बार-बार पेशाब करने की इच्छा
  • धीमी गति से सांस लेना
  • पैरों में सूजन
  • खूनी व काला मल
  • मूत्र में रक्त

अब तो आप बेकिंग सोडा के विभिन्न फायदों के बारे में जान गए होंगे। अगर आप लेख में बताई गई किसी भी समस्या से पीड़ित हैं, तो इसे प्रयोग में ला सकते हैं। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर बेकिंग सोडा के इस्तेमाल के दौरान ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं, तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद करें और त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करें। 


No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

अस्वीकरण ( Disclaimer )
गोण्डा न्यूज लाइव एक हिंदी समुदाय है जहाँ आप ऑनलाइन समाचार, विभिन्न लेख, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, हिन्दी साहित्य, सामान्य ज्ञान, ज्ञान विज्ञानं, अविष्कार , धर्म, फिटनेस, नारी ब्यूटी , नारी सेहत ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,18 + ,कृषि ,व्यापार, ब्लॉगटिप्स, सोशल टिप्स, योग, आयुर्वेद, अमर बलिदानी , फूड रेसिपी , वाद्ययंत्र-संगीत आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी केवल पाठकगणो की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दिया गया है। ऐसे में हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप किसी भी सलाह,उपाय , उपयोग , को आजमाने से पहले एक बार अपने विषय विशेषज्ञ से अवश्य सम्पर्क करे। विभिन्न विषयो से सम्बन्धित ब्लाग/वेबसाइट का एक मात्र उद्देश आपको आपके स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयो के प्रति जागरूक करना और विभिन्न विषयो से जुडी जानकारी उपलब्ध कराना है। आपके विषय विशेषज्ञ को आपके सेहत व् ज्ञान के बारे में बेहतर जानकारी होती है और उनके सलाह का कोई अन्य विकल्प नही। गोण्डा लाइव न्यूज़ किसी भी त्रुटि, चूक या मिथ्या निरूपण के लिए जिम्मेदार नहीं है। आपके द्वारा इस साइट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप उपयोग की शर्तों से बंधे होने के लिए सहमत हैं।

”go"